Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

9 जनवरी : सारण की प्रमुख ख़बरें

पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान

सारण : छपरा सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वर्ष 2019 में 419 कुपोषित बच्चों का इलाज कर सुपोषित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया अति-कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी) केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र द्वारा बच्चों का उपचार एवं पौष्टिक आहार देने के साथ उन्हें अक्षर ज्ञान का भी बोध कराकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा की अनूठी मिसाल पेश की जा रही है।

क्या है आंकड़ा( वर्ष 2019 में ):
• जनवरी- 39
• फरवरी- 30
• मार्च- 32
• अप्रैल -32
• मई -31
• जून – 30
• जुलाई- 37
• अगस्त- 48
• सितंबर- 30
• अक्टूबर- 43
• नवंबर- 32
• दिसंबर- 35

8 वर्षों से चल रहा है पुनर्वास केंद्र

सारण जिले के सदर अस्पताल में पिछले आठ वर्षों से पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों के लिए यहां 3 वार्ड बनाए गए हैं, जहां उपचार के साथ उन्हें अक्षर ज्ञान का भी बोध कराया जाता है।

क्या-क्या मिलती है सुविधएं:

पोषण पुनर्वास केंद्र पर कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं को आवासीय सुविधा प्रदान किया जाता है। जहां उसके पौष्टिक आहार की व्यवस्था है। यहां कुपोषित बच्चों व उनकी माताओं को 21 दिन तक रखने का प्रावधान है। मार्गदर्शिका के अनुसार जब बच्चे के वजन में बढ़ोतरी होना आरंभ होने लगता है तो उसे 21 दिन के पूर्व ही छोड़ दिया जाता है।

डाइट प्लान तैयार की जाती है। अवधि में बच्चों को एफ-100 मिक्स डाइट की दवा दी जाती है। एनआरसी में भर्ती बच्चों को आहार में खिचड़ी, दलिया, सेव, चुकंदर,, अंडा दिया जाता है।

20 बेड का है एनआरसी

एनआरसी केंद्र में तीन वार्ड बनाये गये हैं। जिसमें कुल 20 बेड लगे हुए है। इस वार्ड में एक साथ 20 बच्चों को भर्ती कर उनका प्रॉपर उपचार के साथ पौष्टिक आहार भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। यहां भर्ती किए जाने के बाद बच्चे 10 से 30 दिनों में पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को वापस जाते हैं।

तीन स्तर पर कुपोषित बच्चों की होती है पहचान

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया पोषण पुनर्वास केंद्र में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को ही भर्ती किया जाता है। कुपोषित बच्चों के पहचान के लिए तीन स्तर पर उनकी जांच की जाती है। तीनों जांच के बाद ही बच्चे को कुपोषण की श्रेणी में रखा जाता है। सर्वप्रथम बच्चे का हाइट के अनुसार वजन देखा जाता है। दूसरे स्तर पर एमयूएसी जांच में बच्चे के बाजू का माप 11.5 से कम होना तथा बच्चे का इडिमा से ग्रसित होना शामिल है। तीनों स्तर पर जांच के दौरान बच्चे कुपोषित की श्रेणी में रखकर उसे भर्ती कर 1 महीने तक उपचार के साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है।

उपचार के साथ अक्षर ज्ञान के लिए स्कूल की तरह सजा है एक कमरा

एनआरसी केंद्र में बच्चों को उपचार एवं पौष्टिक आहार के साथ अक्षर ज्ञान का भी बोध कराया जाता है। यह कार्य वहां मौजूद एएनएम के द्वारा बखूबी निभाया जाता है। यहां दीवारों पर अक्षर ज्ञान के साथ कुछ तस्वीरें भी बनवाई गई हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को अक्षर का बोध कराया जाता है।

भर्ती बच्चों की मां को दी जाती है प्रोत्साहन राशि

एनआरसी केंद्र में भर्ती बच्चों के माता को प्रतिदिन 150 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। भर्ती होने वाले बच्चे शून्य से 5 वर्ष तक के होते हैं। इसके लिए बच्चों की देखभाल के लिए मां को भी साथ रहना पड़ता है। जहां उनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था के साथ उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 150 रुपए का भुगतान भी किया जाता है।

आशा एवं सेविका को भी 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि

आगंनबाड़ी की सेविका व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व करके कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है और बच्चों को बेहतर उपचार के लिए एनआरसी लाती हैं। इसके लिए आशा एवं सेविकाओं को 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ताकि वह गांव गांव में घूमकर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करवा सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू ने की बैठक

सारण : छपरा शहर के स्थानीय म्युनिसिपल चौक स्थित हरिमोहन गली में लाल कोठी पर सारण ज़िला युवा जदयू की जिला कार्यकरणी की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता सारण ज़िला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने किया और संचालन महासचिव पवन कुमार ने किया।

यह बैठक 10-01-2020 को छपरा विधानसभा सम्मलेन में सभी बूथ अध्यक्ष और सचिव को एकता भवन तक समय पर पहुँचाने और उसे ऐतिहासिक सम्मलेन बनाने के लिये आयोजित की गयी थी। बैठक को संबोधित करते हुये ज़िलाध्यक्ष राठौर ने कहा युवा जदयू पूरी मजबूती के साथ सारण में आयोजित हर एक कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी और जहां से हमारे युवा साथी को आने में साधन की किल्लत होगी युवा जदयू उन्हें साधन भी उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।

बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आने वाले दिनाँक 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में जितने भी प्रखंड अध्यक्ष है अपने अपने क्षेत्र में जिला जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के साथ अपने पूरे टीम के साथ इसमें भाग लेंगे और जिला के जितने भी पदाधिकारी है वो ज़िला कमिटी के साथ छपरा के म्युनिसिपल चौक पर मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।इस अवसर पर जदयू कार्यकरणी के सदस्य प्रभास शंकर,राकेश कुमार सिह, हिमांशु कुमार सिंह,अमजद अली,अभिनन्दन कुमार ,राज आर्यन,पवन उपाध्याय,सुनील कुमार उर्फ बबलू शर्मा,सचिव राजीव कुमार इत्याद मुख्य रूप से थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव युवा जदयू प्रभास शंकर ने किया।

शराब के साथ सात गिरफ्तार

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर लगभग 100 लीटर विदेशी शराब तथा 50 लीटर देसी शराब के साथ सात धंधेबाजों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दी। बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में धंधेबाजो का एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया।

ट्रैन से शराब बरामद

सारण : छपरा पूर्वोतर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान पुलिस ने लावारिश स्थिति में 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में एक बैग बरामद किया गया. बैग को खोला गया तो उसमें से 84 बोतल अंग्रेजी शराब निकला. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हरियाली योजना नहीं घरियाली योजना है

सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की यह हरियाली योजना नहीं घरियाली योजना है। घड़ियाल की तरह योजना का राशि घटक जाना है और यह एक चुनावी फंड व्यवस्था करने का नीतीश कुमार जी लगे हैं जिस जिला में हरियाली योजना का आगमन हो रहा है नीतीश कुमार जी का उस जिला में केवल एनडीए के कार्यकर्ता को हरियाली योजना की विकास की राशि दिया जाता है काम करने के लिए जिला प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ता मिलकर दिखावा के लिए कुछ कार्य कराते हैं और रुपए की दोनों बंदरबांट करते हैं यह नीतीश कुमार जी का चुनावी फंडा है पूरा बिहार की जनता जान चुकी है कि चुनाव के समय ही आपको हरियाली योजना दिखाई दिया है।

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं कि भूमिहीनों को जमीन दिया जाएगा उनको उजाला नहीं जाएगा लेकिन इसके विपरीत पूरे बिहार में हो रहा है हरियाली के नाम पर भूमिहीनों व्यक्तियों को हटाया जा रहा है बिना उनकी भूमि दिए जबरन जिला प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है या कहां का न्याय है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एक तरफ आप भूमिहीनों को बसाने की बात कहते हैं अब दूसरी तरफ आप ही के अफसर साहू गरीबों को उजाड़ने का काम करती है यही भूमिहीन एवं गरीब जनता 2020 के विधानसभा चुनाव में आपकी सरकार की जमानत जब्त करेगी।

25 जनवरी को मनाया जाएगा मतदाता दिवस

सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने कहा कि 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्र सहित जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे और नव पंजीकृत मतदाताओं का स्वागत करते हुए उन्हे बैच लगाया जाएगा।

मतदान केन्द्र से बच्चों द्वारा रैली निकाली जाएगी तथा संबंधित विद्यालय के शिक्षक राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य एवं महत्व पर गोष्ठी का आयोजन करेंगे। उस दिन नव निबंधित मतदाताओं को रंगीन ईपिक वितरित कराया जाएगा। जिला स्तर पर राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डीसीएलआर सदर संजय कुमार, डीसीएलआर मढ़ौरा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कमान्डेंट एनसीसी, जिला सचिव स्काउट एण्ड गाईड, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अमित शाह के रैली को लेकर सांसद और विधायक की बैठक

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण की बैठक एसडीएस पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया। जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार से रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओ को जिला के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सह जिला संगठन प्रभारी मिथलेश तिवारी ने नागरिकता संशोधन कानून पर जिला में चलाएं जा रहे जन संपर्क अभियान, हस्ताक्षर अभियान एवं सभी विधान सभा में सीएए पर जनता के बीच परिचर्चा का समीक्षा लिए एवं आगामी 16 जनवरी को वैशाली में लोकतंत्र के जननी स्थान पर एक विशाल रैली आयोजित किया गया है, जो देश के गृहमंत्री अमित शाह सीएए पर जनता को सम्बोधित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 16 जनवरी को रैली के तैयारी बैठक है, जिसमें सारण जिला के सभी बूथों से कार्यकर्ता एवं आम जनता को रैली में जाना तय हुआ। 9 जनवरी को सभी विधान सभा के प्रभारी विधान सभा में जाकर बैठक लेंगे जिसमें बूथ स्तर से लेकर उस विधान सभा के सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता तय करेंगे कि किस बूथ से कितनी संस्था जाएगी। इसमें सभी कार्यकर्ता को लगना है। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बैठक में कहा कि वैशाली के पावन धरती पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह के 16 जनवरी के रैली में सारण जिला का भागीदारी अभूतपूर्व रहेगा।

जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि हम 16 जनवरी रैली के लिए सम्पर्क अभियान में ही जनता से सीएए कार्य पर हस्ताक्षर भी कराते चलना है एवं बचे हुए विधान सभा में परिचर्चा भी कार्यक्रम करते रहना है। बैठक में विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, वंशीधर तिवारी, कामेश्वर मुन्ना, प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, निवर्तमान महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, सुदामा तिवारी आदि शामिल रहे।

खेलो इंडिया के लिए टीम रवाना

सारण : छपरा दिनांक 9 जनवरी 2020 से 14 जनवरी 2020 तक गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में बिहार कबड्डी टीम की रवाना हो गई है।बिहार टीम में सारण जिला के आशुतोष कुमार का चयन किया गया है।आशुतोष सारण से एकमात्र खिलाड़ी है जो खेलो इंडिया में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे ।आशुतोष मूल रूप से सारण के ब्रह्मपुर के निवासी है । उनके पिता मोख्तार राय ने बेटे के खेलो इंडिया में चयन पर खुशी व्यक्त किया ।

आशुतोष के कोच पंकज कश्यप ने बताया कि आशुतोष की मेहनत एवं कबड्डी के प्रति उसके समर्पण ने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां पर प्रत्येक खिलाड़ी जाना चाहता है। खेलो इंडिया भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली तथा खेल को प्रमोट की जाने वाली सबसे अच्छी प्रतियोगिता के रूप में स्थापित हो चुकी है और इतने बड़ी प्रतियोगिता में आशुतोष के चयन होने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया है।

बताते चलें इसी वर्ष राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में आशुतोष कुमार ने बिहार अंडर-17 की तरफ से खेलते हुए राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त किया था ।आशुतोष कुमार शहर के प्रतिष्ठित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं का छात्र है ,उनके चयन होने पर संस्था के निदेशक तथा सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, रामाकांत सिंह सोलंकी, डॉक्टर प्रोफेसर एच के वर्मा, डॉक्टर देव कुमार सिंह, डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, राणा प्रताप सिंह ,समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, जीनत जरीन, राठौर नितांत, अमरेंद्र सिंह ,संजीव सिंह गुरुकुल, सौरभ पांडे,रिंकी मिश्रा, सभापति बैठा ,राकेश सिंह ,राजेश सिंह, सुशील सिंह , सूरज कुमार ,डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, भंवर किशोर ,नीरज तिवारी, कुमार कौशलेंद्र सहित कबड्डी संघ के सभी सम्मानित सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।

चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा युवा दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह के लिए आज दिनांक 9 जनवरी 2020 गुरुवार को निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में संपन्न हुई जिसमें छपरा के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी और रेड क्रॉस सचिव जिन्नत जरीना मसीह थी । अतिथि के रूप में प्राचार्य मदेश्वर राय, लायंस क्लब छपरा के स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी, स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा,जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री आलोक रंजन,रेड क्रॉस सदस्य श्री अभिजीत मसीह शामिल हुए।

सभी विजेताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस समारोह जो कि आशीर्वाद पैलेस में होना है उसमें सम्मानित किया जाएगा ज्ञात हो कि पहली कबड्डी प्रतियोगिता 5 जनवरी को शिशु पार्क में कराया गया जिसमें छपरा और बिजला तेलपा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिचला तेलपा की जीत हुई। उसमें भी विजेता और उपविजेता टीम को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।इसकी विस्तृत जानकारी डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने दी।इसके अलावे भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा भी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा सभी आगत अतिथियों का स्वागत युवा जिला अध्यक्ष आलोक राज के नेतृत्व में सभी युवा सदस्यों के द्वारा किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन युवा जिला सचिव अमन राज के द्वारा किया गया।

जितेंद्र