Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

9 जनवरी : नवादा के प्रमुख समाचार

होमगार्ड जवानों की समस्याओं का होगा शीघ्र होगा समाधान : डीजी

नवादा : होमगार्ड के जवानों की समस्याओं का शीघ्र ही निदान होगा। य़ह एलान होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने नवादा में होमगार्ड जवानों के साथ हुई बैठक के दौरान किया। पुरानी जेल स्थित फायर विभाग कार्यालय में गुरुवार को होमगार्ड डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने होमगार्ड जवानों के साथ बैठक की। इस दौरान वे गृहरक्षकों की समस्याओं से भी अवगत हुए।

जवानों की समस्याओं से अवगत होने के बाद डीजी ने कहा कि होमगार्ड जवानों की समस्या के निष्पादन के लिए प्रखंड स्तर पर संगठन को पुनर्गठित किया गया है। प्रखंड स्तर पर कंपनी का गठन किया जा रहा है प्लाटून कमांडर समस्यों की जानकारी सेक्शन कमांडर से करेंगे। सेक्शन कमांडर इसकी जानकारी कंपनी कमांडर को देंगे । उन्होंने कहा कि पहले का बकाया एक-एक होमगार्ड का सुनिश्चित हो जाएगा। सरकार का नियम है कि किसी होमगार्ड का छुट्टी के दौरान निधन होता है तो उनके परिवार को दो हजार रुपये आजीवन पारिवारिक पेंशन भी मिलेगा और चार लाख का अनुदान सरकार देगी।

उन्होंने बताया कि मृतक होमगार्ड का पुत्र जो इंटर पास हो उसको अनुकंपा के आधार पर होमगार्ड में नौकरी मिलेगी। सरकार के इस आदेश को हम लोग 15 दिनों के अंदर पूरा कर लेंगे। मिश्रा ने कहा कि हमने ठाना है कि 15 दिनों के अंदर यह तीनों काम हो जाएगा। पहले इस तरह के कई मामले लंबित थे, जिसे अब सरल बनाते हुए निष्पादन का अधिकतम समय 15 दिन का रखा गया है।

डीजी ने कहा कि फरवरी से गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को भी अत्याधुनिक हथियारों एसएलआर की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश में करीब एक हजार होमगार्ड जवान बैंकों में करेंसी चेस्ट की ड्यूटी में कार्यरत है। ऐसे जवानों को स्पेशल बटालियन बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर एसपी हरिप्रसाथ एस, सदर डीएसपी विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

अपने अनुपम कला से चर्चा में है सगी बहनें अमृता और काजल

नवादा : हिसुआ नगर स्थित वार्ड नम्बर 6 के बढ़ही बिगहा निवासी दो सगी बहनें अपने अनुपम कला से सुर्खियां बटोर रही हैं। बङही बिगहा निवासी नवीन पंडित एवं गायत्री देवी की दो पुत्रियां अमृता कुमारी और काजल कुमारी इन दिनों सरस्वती की प्रतिमा में अपनी कला क़ो प्रदर्शित कर रही हैं। उनके द्वारा बनाए जा रहे मूर्तियों क़ो देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है।

बताते चलें कि बड़ी बहन अमृता कुमारी 12वीं कक्षा की छात्रा है जो हिसुआ स्थित दिलीप दशरथ मुखिया महिला कॉलेज की छात्रा है वहीं छोटी बहन काजल कुमारी 5वीं कक्षा की छात्रा है जो हिसुआ में ही संत थॉमस इंग्लिश स्कूल में पढ़ती है।

बात करने पर दोनों बहनों ने बताया कि यह हमारे परिवार का पेशा है। हमारे पापा जी मूर्तियां बनाने का काम करते थे। उन्हें इस कार्य क़ो अकेले करने में काफी दिक्कत होती थी। उन्हें इस पेशा से हमलोगों क़ो पढ़ाई समेत अन्य पालन -पोषण का खर्चा उठाना पड़ता था। इसी क़ो देखते हुए हम बहनें उनका हाथ बटाने के लिए बचपन से धीरे-धीरे प्रतिमा बनाने का काम करने लगे। अब हम अभ्यस्त हो गए हैं और हमलोग अब किसी भी देवी देवताओं का प्रतिमा बना लेते हैं। जिससे पापाजी क़ो मदद भी मिल जाता है और घर की आमदनी भी बढ़ जाती है ।

उनके पिता ने कहा कि बेटियों ने हमें बढ़ -चढ़कर सहायता किया है । आज मेरे बिजनस में भी आगे आकर हमारी मदद कर रही है , मुझे अपनी इन बेटियों पर गर्व है ।

मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम में डीलरों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : गुरुवार को सिरदला प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी की देखरेख में पाॅस मशीन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना से आये प्रशिक्षक सुभाष कुमार ने ई पाऊस मशीन से खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया।

राशन कार्ड नम्बर डालते ही कई लाभुक का नम्बर नॉट एवेलवल कह देता है और इंट्री नही हो पाता है, वहीं घर के सदस्य जिसकी विवाह कही और जगह हो चुकी है उसका भी राशन उठा लाभुक ले जा रहे हैं। जिसका चिन्हित कर लेने के बाद उसे स्थानिय कार्यालय को सूचित करें। इस तरह किसी भी राशन कार्ड के वृद्ध मेम्बर की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी है बावजूद लाभुक उक्त मृत ब्यक्ति का खाद्यान उठाव कर लेते हैं। जिसको चिन्हित कर स्थानीय आपूर्ति कार्यालय को जानकारी दें ताकि अग्रेतर कार्रवाई हो सके। आधार सीडिंग में आधार नम्बर डालने के बाद ही स्पष्ट हो जाता है।

पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ शराब कारोबारी फरार

नवादा : गुरुवार को सिरदला थाना के ए एस आई सतेंद्र सिंह ने इन्द्रदेव राय एवं डी ए पी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के खरौन्ध ठेकाही में सघन छापेमारी किया। इस दौरान महुआ शराब का कारोबारी शराब के साथ वाइक को छोड़कर फरार हो गया।

ए एस आई सतेंद्र सिंह ने बताया कि जे एच 12 के/6246 हीरो होंडा गलैम्बर काले रंग का बाइक के साथ डिक्की में रखे पांच प्लास्टिक में रखे शराब को ठेकाही मोड़ स्थित मध्य विद्यालय के समीप से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वाइक समेत अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है।