पानी की टैंकर से मिली शराब दो गिरफ्तार
सारण : मांझी थाना की पुलिस ने चकिया गांव के समीप शक के आधार पर एक पानी टैंक की तलाशी की तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्र में शराब मिली।
पुलिस ने कार सवार लाइनर को भी गिरफ्तार कर ली। लाइनर स्थानीय रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी कुणाल कुमार सिंह बताया जाता है। जबकि, ट्रैक्टर-टैंकर चालक सोनू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस ने जांच में लगभग 3000 लीटर शराब टैंक में होने की संभावना बतायी। टैंकर को सिवान के कई जगहों पर तथा छपरा के कई जगहों पर सप्लाई देना था। यहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों गिरफ्तार कार चालक तथा ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।
लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
सारण : तरैया में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ऑल्टो गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम देने पहुँचे अपराधियों को पुलिस गश्ती टीम ने वाहन जाँच के लिए ऑल्टो गाड़ी को रोका, पुलिस को देखते ही ऑल्टो पर सवार दो अपराधी कूदकर भाग गये। पर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी मुश्फिल थाना के बड़ा तेलपा गाँव निवासी सुरेशी राय का पुत्र सोनू कुमार (20वर्ष), को पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि फरार अपराधी मुश्फिल थाना के छोटा तेलपा निवासी राजू कुमार राय का पुत्र मनु कुमार और बड़ा तेलपा गाँव निवासी शंकर साह का पुत्र रंजन कुमार है।
गिरफ्तार सोनू ने पुलिस को अपनी स्वीकृति ब्यान में बताया कि वह और उसके तीनो दोस्त छपरा से ऑल्टो गाड़ी से चार चक्का गाड़ी लूटने की योजना बनाकर तरैया पहुँचे थे। तब-तक पुलिस के गिरफ्त में आ गये।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुरलीपुर नहर होते हुए रामबाग की तरफ एक ऑल्टो गाड़ी जा रही थी। जिसे शक के आधार पर पीछा कर जाँच के लिए रोका गया तो पुलिस को देखते ही पीछे बैठे दो व्यक्ति भागने लगे। जबकि चालक सोनू पकड़ा गया जो पूछताश में बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने आये थे। गिरफ्तार सोनू के पास से चोरी का एक ऑल्टो, पाँच एसबीआई का एटीएम तथा कमड़ में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों की योजना विफल हो गया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
लोक अदालत में 524 मामलों का हुआ निष्पादन
सारण : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय छपरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार एडीजे प्रथम उदय कुमार उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष मिश्रा, एडीजे द्वितीय बृजेश कुमार, एडीजे-6- नूर सुल्ताना, एडीजे सप्तम अनुराग कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम पंचम आकांक्षा कश्यप, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी संजय कुमार सरोज, अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन, अशोक सिंह ,सहायक अरविंद कुमार एवं नजरे इमाम सहित बैंक कर्मी तथा अधिवक्ता एवं मौकिल उपस्थित थे।
कुल 3 करोड़ 45 लाख राशि की समझौता विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया जिसमें एक करोड़ 54 हजार रुपए की वसूली हुई। कुल विभिन्न बैंकों एवं दीवानी तथा फौजदारी सहित 12 हजार 218 मामले आए जिसमें 524 मामलों का निष्पादन हुआ। बैंकों में सबसे अधिक पंजाब नेशनल बैंक के 2076 मामले आए जिसमें 189 मामलों का निष्पादन हुआ दूसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 158 तीसरे नंबर पर इलाहाबाद बैंक के 52 चैथे नंबर पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 43 पांचवे नंबर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 20 तथा छठे नंबर पर भूमि विकास बैंक के 12 मामलों का निष्पादन हुआ।
फौजदारी वाद के 148 मामले आए जिसमें 13 मामला का निष्पादन हुआ। क्लेम के 44 मामले आए जिसमें 7 मामलों का निष्पादन हुआ बिजली के 5 मामले आए जिसमें 4 मामलों का निष्पादन हुआ दीवानी के दो मामले आए जिसमे एक का फैसला हुआ आया बिभिन्न वादों के निष्पादन हेतु छह बेंच बनाए गए थे जिस पर एक-एक न्यायिक पदाधिकारी तथा दो-दो अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया था इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी तथा कर्मचारी राष्ट्रीय लोक अदालत में सहायता कर रहे थे।
कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्षों की हुई बैठक
सारण : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज रविवार को कांग्रेस भवन में जिले के सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पार्टी को धारधार एवं सांगठनिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में वर्तमान चुनौतियों का सामना करने तथा पार्टी को मजबूत करने हेतु प्रखंडों एवं पंचायतों में कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाना होगा। प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष को उन्होंने निर्देश दिया कि शीघ्रताशीघ्र प्रखंड कांग्रेस कमिटी अपने पंचायतों के कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक आहूत कर वर्तमान चुनौतियों की जानकारी देते हुए नागरिक समस्याओं पर चर्चा की जाए इसके साथ ही प्रखंडों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने मार्गदर्शन देने की आवश्यकता बताया। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से तरुण तिवारी, अरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, किशन सिंह, मेहंदी हसन, विनय कुमार तिवारी, ममता देवी, उदय प्रताप सिंह, अखिलेश्वर मिश्रा, सुमन पाठक, शैलेंद्र कुमार सिंह, परशुराम त्रिपाठी, अशोक जयसवाल, लालबाबू गिरी, राजेश कुमार शर्मा, सुधीर कुमार राय, सुरेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में 122 को मिला रोजगार
सारण : गढखा रेवा मुख्य मार्ग स्थित थाना के समीप केजीएन आईटीआई में शनिवार को रोजगार मेला शिविर आयोजित किया गया। जिसमे कई कंपनियों ने शरीक हो एक सौ से जदा युवाओं को रोजगार दिया गया।
सभी युवाओं के चेहरे पर ख़ुशी छायी हुई थी सभी काफी उत्साहित थे आंखो में खुशियाँ झलक रही थी। इस शिविर में मिन्डा फुरूकावा और श्रीराम पिस्टल कम्पनी शरीक हुए। दोनो कंपनी के अधिकारीयो ने इकठ्ठे हुए। सैकड़ो युवाओं में से 122 युवाओं को सिलेक्ट किया और पत्र दिया गया। इस अवसर पर सलाउदीन खान, धर्मेन्द्र गिरी, जयराम पंडित, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनाई गई लाटू महाराज की जयंती
सारण : शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में लाटू महाराज की जयंती अद्भुतानंद आश्रम में धूमधाम विधिवत पूजा अर्चना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया।
वही आश्रम के सचिव स्वाम अति देवानंद जी महाराज ने कहा कि लाटू महाराज छपरा के धरती के रहने वाले थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क ख ग इत्यादि कुछ भी नहीं जानते थे लेकिन भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति से उनके अंदर सभी ज्ञान प्राप्त था। इस अवसर पर उपस्थित थे डॉ बाल्मीकि, समाजसेवी अरुण पुरोहित, प्रोफ़ेसर एचके वर्मा, शालिग्राम विश्वकर्मा, आचार्य मुकुंदनंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रोटरेक्ट क्लब द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
सारण : रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार और रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, रोटेरियन डॉ एम शरण ने किया।
वही रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने मंच संचालन किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया गया। अतिथियों का स्वागत रोट्रैक्टर आजाद ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरेक्टर आजाद ने कहा कि छपरा में पहली बार पेंटिंग की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्लब द्वारा किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है।
छात्र छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े पेंटिंग भी बनाया साथ ही देश भक्ति से जुड़े पेंटिंग को भी लोगों ने जमकर सराहा। सभी पेंटिंग को जजो द्वारा देखकर चयनित किया जाएगा जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ 10 प्रत्येक ग्रुप से पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर करुणा सिन्हा डॉ राजेश रंजन, डॉ मंजेश कुमार, कब्बडी सचिव पंकज सिंह, सुशील सिंह,आर्टिस्ट्स पंकज ओझा,आर्टिस्ट्स अशोक,
रोट्रैक्टर फैज मतीन, रोट्रेक्टर इरफान आलम, रोट्रेक्टर फजले रब, रोट्रेक्टर रितिका कुमारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट्रेक्टर सृष्टि प्रिया और रोट्रेक्टर अमृता राज, प्रोजेक्ट को चैयरमैन रोट्रेक्टर सोनम सिंह, रोट्रेक्टर संकेत रवि, रोट्रेक्टर मोहम्मद शहजाद, रोट्रेक्टर मसूद आलम, रोट्रेक्टर आशीष तिवारी, रोट्रेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र सिंह ने किया और कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को आगामी 16 फरवरी को एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता सीपीएस हत्या आरोपी गिरफ्तार
सारण : पिछले हफ्ते हुई भेल्दी में सीएसपी संचालक से लूट व हत्या में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस घटना में हत्या के मुख्य आरोपी सहित अन्य पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या व लूट में प्रयुक्त हथियार दो देशी कट्टा, दो कारतूस, 89 हजार नगद सहित कई मोबाइल जब्त कर लिया। वही मुख्य आरोपी भेल्ली थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव निवासी विकास कुमार, दिघवारा के बसंतपुर गांव निवासी गुड्डू पासवान, संजय कुमार, दरियापुर निवासी विभीषण कुमार सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया।