9 फरवरी : नवादा की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण कचरा उठाव ठप

नवादा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को भी जारी रही। फलस्वरूप शहर में सफाई का कार्य बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। सड़कों पर जहां-तहां गंदगी पसरी हुई है। हड़ताल के चलते सड़कों पर न तो झाड़ू लगाया जा रहा है और न ही कूड़े का उठाव हो रहा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
अपने आवश्यक काम और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग गंदगी के बीच चलने को मजबूर हैं। नगर विकास विभाग के आदेश के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने दोबारा अपनी हड़ताल शुरू किया है। इसके पहले 29 जनवरी को भी आउटसोर्सिंग से काम कराने और दैनिक कर्मियों की सेवा नहीं लिए जाने के आदेश को लेकर हड़ताल किया गया था। एक सप्ताह बाद सरकार के आदेश पर दैनिक कर्मियों की सेवा लेने का काम शुरू किया गया। लेकिन नगर विकास विभाग के नए आदेश के बाद सफाईकर्मी पुन: हड़ताल पर चले गए। पिछले चार दिनों से यह हड़ताल जारी है। जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
नगर के मेन रोड पुरानी बाजार, अस्पताल रोड, कलाली रोड समेत कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कई दिनों से जमे कूड़े से सड़ांध निकलने लगी है। शहरवासियों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर

नवादा : वारिसलीगंज नगर पंचायत की सिमरीडीह निवासी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक राम किशुन सिंह की जयंती के मौके पर शनिवार को वारिसलीगंज बाइपास में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सेनानी के पुत्र सह स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रखंड अध्यक्ष बद्री सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में डॉ. कृष्ण किशोर, जेनरल फिजिशियन व साईंनाथ नेत्रालय पटना की टीम द्वारा रोगियों का मुफ्त इलाज के साथ-साथ ब्लड शूगर व बीपी आदि की जांच की गई।
साईं नाथ नेत्रालय पटना के द्वारा आंख जांच व विभिन्न इलाज कराने के लिए क्षेत्र के लगभग दो सौ से अधिक रोगी शिविर में पहुंचे। जिसमें 60 रोगियों को मोतियाबिद होने की शिकायत मिली। जिसे नेत्रालय कर्मी अपने साथ ऑपरेशन के लिए पटना लेकर चले गए। आयोजकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी मोतियाबिद के रोगियों को पटना जाने आने रहने के साथ हीं ऑपरेशन आदि की मुफ्त व्यवस्था किया गया है। मौके पर अवधेश प्रसाद ,राजनीति सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

swatva

होटल में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान

नवादा : नवादा नगर थाना के तीन नंबर स्टैंड के निकट अहले सुबह काली मंदिर के पास चमत्कार होटल में। अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। अग्निकांड की घटना में लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना नगर थाने को दी गयी है।
होटल संचालक जित्तू कुमार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, बावजूद आग से लाख रुपया की संपत्ति जलकर खाक होने से फिलहाल वे बेरोजगार हो गये हैं। सुबह आग लगने की सूचना उन्हें स्थानीय लोगों से मिली। फिलहाल जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है ।

दुकान का ताला तोङ दो दुकानों में चोरी

नवादा : अकबरपुर बाजार कस्बा पचरूखी मुहल्ले में बजरंगबली मंदिर के पास चोरों ने दो दुकानों का शटर तोङ चोरी को अंजाम दिया। सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।
राकेश कुमार पिता अरुण कुमार बर्मा पचरुखी कोठी का निवासी हैं। इनकी सोना चांदी की दुकान है। शनिवार रात को कुछ चोरों ने शटर तोड़कर चोरी कर ली। चोरो ने कुल दो ढाई हजार का सामान का चोरी किया है। चोरी की यह दूसरी घटना है।
चोरों ने मुन्ना कुमार किराना दुकान का दो ताला तोड़ने के बाद छोड़ दिया । चोरी की घटना के बाद दुकानदार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर दुकानदारों को परेशान करने का काम किया है । वैसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भाजपा सिरदला प्रखंड कार्य समिति का गठन

नवादा : सिरदला प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष रामविलाश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष अशोक राम,मंजू देवी,रामसेवक स्वर्णकार,प्रमोद कुमार, भारती देवी, कमलेश मांझी महामंत्री, कुमार राज गुप्ता संजय कुमार मंत्री पद के लिए नीरज कुमार, रीना कुमारी,चन्देश्वर राजवंशी,सरिता देवी,अनिल राजवंशी और कौशल्या देवी तथा कोषाध्यक्ष महेश शर्मा का चयन किया गया है।
वही प्रखण्ड क्षेत्र के 207 वार्ड से 61 कार्य समिति सदस्यों का गठन किया गया है। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता समेत सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वाॅट जवानों ने तोड़ी शराब भट्ठियां, हिरण बरामद

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली में पुलिस के स्वाट जवानों के सहयोग से शनिवार को थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के जंगलों में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की गई।
इस छापेमारी के क्रम में अवैध शराब की दो भट्ठियों को तोड़ा गया। छापेमारी टीम को देखते हुए शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गए। लेकिन छापेमारी टीम ने भट्ठी तोड़ने के क्रम में जंगल में ही भट्ठी के पास बांधे गए हिरण के एक बच्चे को बरामद कर लिया गया। जंगली क्षेत्र से लाए गए हिरण के बच्चे को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने वन विभाग को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसआई कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गई स्वाट जवानों द्वारा छापेमारी के क्रम में अवैध शराब की दो भट्ठियां तोड़ी गई है। इस क्रम में मिले हिरण के बच्चे को वन विभाग के रेंजर विवेकानंद स्वामी को सौंपा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब धंधेबाजों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

धर्म परिवर्तन के विरुद्ध बजरंग दल की बैठक

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत में कराए जा रहे धर्म परिवर्तन को ले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राज शिवाला मंदिर में की गई बैठक में प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने हिन्दू धर्म के लोगों को जबरन ईसाई धर्म में कराए जा रहे धर्म परिवर्तन का जबरदस्त विरोध किया ।
बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई कि रजौली के सवैयाटांड़ पंचायत के ताराटांड़ टोला में कुछ लोग जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, जो हिंदू होकर ईसाई धर्म अपना रहे हैं और उस गांव में महज तीन या चार व्यक्ति ऐसे हैं जो हिंदू धर्म के हैं और सभी लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। यह गांव चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है। यहां शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। यहां गैरकानूनी ढंग से धर्मांतरण किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
वन विभाग की जमीन पर वहां गैरकानूनी रुप से विद्यालय चल रहा है। लेकिन वहां पर किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है ।
आयोजित बैठक में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि क्षेत्र में जाकर सभी लोगों से अनुरोध कर अपने धर्म के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाएगा। सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह ने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व के लोग ऐसा कर रहे हैं, उसको बख्शा नहीं जाएगा। उस पर कानूनी कार्रवाई कराया जाएगा।
मौके पर जयराम सिंह, आनंद कुमार, संदीप वर्मा, सूरज कुमार समेत बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, स्वजनों के साथ मारपीट

नवादा : नवादा के पुरानी जेल रोड में एक निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत के बाद शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मृतका के स्वजनों के साथ मारपीट की गई। मृतका आरती देवी रजौली थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी मिथुन दास की पत्नी बताई गई है।
मृतका के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे आरती को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल नवादा में दाखिल कराया गया था। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
इसी दौरान एक आशा कार्यकर्ता ने बहला-फुसलाकर महिला को प्रसव के लिए पुरानी जेल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में पहुंचा दिया। जहां शुक्रवार की रात महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसी बीच महिला की मौत हो गई। प्रसव के दौरान परिवार के कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे। क्लीनिक संचालक ने जबरन वापस गांव भेज दिया। घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद शनिवार को शाम में एक स्कूल वैन से शव लेकर क्लीनिक पहुंचे थे। इसी बीच क्लीनिक संचालकों ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। स्कूल वैन का शीशा भी तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार के पुरुष सदस्य जान बचाकर भागे। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस और पैंथर जवान वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला।

भाजपाइयों ने मनाई रविदास जयंती

नवादा : माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की जयंती मनायी गयी । रजौली बजरंगबली चौक पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जी का 643 वी जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता गौरव शाण्डिल्य उर्फ गगन ने किया।
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि संत रविदास भारत में 15 वीं शताब्दी के एक महान संत,दर्शनशास्त्री, कवि,समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे।वे निर्गुण संप्रदाय अर्थात संत परंपरा में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध व्यक्ति थे। तथा उत्तर भारतीय आँदोलन को नेतृत्व देते थे।ईश्वर के प्रति अपने असीम प्यार और अपने चाहने वाले,अनुयायी,सामुदायिक और सामाजिक लोगों मे सुधार के लिये अपने महान कविता लेखनी के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार की अध्यात्मिक और सामाजिक संदेश देने का काम किया ।
मौके पर गणमान्य वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं रंजय कुमार बब्लू, सुबोध कुमार, दीपक कुमार,कविन्द्र कुमार बुल्लू,सुरेन्द्र सिंह, नुनू राजवंशी, सीताराम प्रसाद, गौरव कुमार, राजाराम सिंह, नवीन कुमार,मनोज कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, मानदेव तूरिया,मनोज राजवंशी,धीरज मोदी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रविदासीया समाज द्वारा भी रविदास जयंती का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here