9 फरवरी : मधुबनी की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

विधायक ने सड़क का किया शिल्यानास

मधुबनी : राजनगर प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर सड़क मरमत्ती योजना अंतर्गत पथ निर्माण कार्य शिलान्यास शून्यकाल सभापति सह विधायक रामप्रीत पासवान ने नारियल फोर कर फीता काट कर किया।

इस मौके पर उपस्थित राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ एवं स्थानीय गणमान्य बुद्धजीवियों, समाजसेवियों, एवं राजनैतिक लोगो को मिथिला के परम्परा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।

swatva

सम्मान का कार्य वरिष्ठ समाजसेवी अनु सिंह ने किया, वहीं शिल्यानस की कार्यक्रम मंच संचालन की अध्य्क्षता अमित सिंह ने किए।

यह सड़क सुभाष चौक से कशियौना तक पीसीसी सड़क जिसकी कुल लम्बाई एक किलोमीटर तक किया जाएगा, जिसकी प्राकक्लन राशि ₹68 लाख 56 हजार 600सौ रुपया से निर्माण कार्य कराया जाना है।

वही दूसरी सड़क की जलधारी चौक से रांटी रोड तक कालीकरण मरम्ती कार्य निर्माण  जिसकी लम्बाई  2km है, एवं इसकी प्राकक्लन राशि कुल 1 करोड़ 97लाख 51हजार 7सौ की लागत से मरम्ती निर्माण कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल मधुबनी के किया जाएगा।

विधायक रामप्रीत पासवान ने अपने सम्बोधन कहा जब चुनाव लड़ रहे थे, उस वक्त मुख्य मुदा सड़क एवं बिजली था। जिसको मेरे द्वारा राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 90%सड़क का कार्य पूरा कर दिए गए। कुल 51सड़क का शिल्यानास किए हैं, एव बिजली का 80%कार्य पूरा हो चूका हैं। 20%कार्य में अभी काम चल रहा हैं। वहीं,

राजनगर सुभाष चौक सड़क को लेकर हमारे प्रति काफी दुखी थे, जिसे आज मैने उसको भी शिल्यानास कर पूरा किया है।

इस मुहल्ले वासियो एव इस सड़क से गुजरने बाले व्यक्तियों के चहरे पर मुस्कान एवं ख़ुशी की लहर है।साथ ही उन्होंने कहा जल जीवन हरियाली योजना के तहत गाँव के तलाबो की उड़ाही की जाएगी।

इस मौके उपस्थित युवा मुखिया  राजेश भंडारी, अनु सिंह, ओम सिंह, जगदीश देव, मुन्ना गुप्ता, अरुण गुप्ता, महेंद्र पासवान, राजीव झा, अन्य समाजसेवी, बुद्धिजीवीयों की उपस्थित रही।

तिरंगा यात्रा कमिटी के सदस्यों को किया गया सम्मानित

जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में पिछले दिनों आयोजित तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु आयोजन कमिटी के सदस्यों को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर खरगा के द्वारा किया गया सम्मानित।
आज जयनगर के वरिष्ठ भाजापा नेता सुधीर खरगा के आवास पर उनके द्वारा एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मंच संचालन का दायित्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सूरज महासेठ ने किया।
इस मौके पर इस कमिटी के सदस्य कैलाश पासवान(एनडीए नगर संयोजक सह मुख्य पार्षद नगर पंचायत,जयनगर), अमरेश झा(संयोजक,सीमा विकास मंच), किशुनदेव साहनी(जयनगर प्रखंड अध्यक्ष,भाजपा), राजकुमार साह(भाजपा नगर अध्यक्ष,जयनगर), उद्धव कुंवर(मधुबनी जिला संयोजक आईटी सेल,भाजपा), सुधीर खरगा(वरिष्ठ भाजपा नेता), राजकुमार सिंह(जयनगर प्रखंड अध्यक्ष, जदयू), गंगा साह(वरिष्ठ भाजपा नेता), अरविंद तिवारी(वरिष्ठ भाजपा नेता), पुरुषोत्तम गुप्ता(वरिष्ठ भाजपा नेता), आनंद पूर्वे(भाजपा नेता), अमित मांझी(भाजपा नेता), सूरज गुप्ता, दिनेश पूर्वे, राजकुमार गुप्ता, राजू पंजियार, राजा गुप्ता, अनिल बैरोलिया(महासचिव, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स), गिरधारी सराफ(समाजसेवी सह प्रमुख व्यापारी,जयनगर), गणेश पासवान(वार्ड पार्षद,जयनगर), पवन सिंह(पैक्स अध्यक्ष, जयनगर बस्ती), सचिन सिंह(प्रखंड प्रमुख,जयनगर) को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए कैलाश पासवान (एनडीए नगर संयोजक सह मुख्य पार्षद नगर पंचायत,जयनगर) ने बताया कि हमलोगों के द्वारा जो य3 CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाला गया था, जो अभूतपूर्व तरीके से सफल रहा। हजारों की संख्या लोग स्वतः इस यात्रा में शामिल हुए और इस नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में हाथों में तिरंगा लेके लोगों को संदेश दिया कि ये कानून देशहित में है, और इससे किसी भी भारत के नागरिक का किसी तरह से भी नागरिकता छीना नही जाएगा, बल्कि जो कुछ देशों के अल्पसंख्यक समुदाय हैं उनको इस देश ने इज्जत से रहने के लिए नागरिकता दिया जाना है।

आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बद से बदतर

बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में कई आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत बदतर हो गयी है। सरकार एक आंगनवाड़ी केंद्र पर महीने में हजारो रुपए खर्च करती है लेकिन यहां न समय पर इसे खोलने का पालन होता है न ठीक से संचालन का। सिर्फ खानापूर्ति कर कमिशन पर ही कार्य चल रहा है।
जब पत्रकारों की टीम बिस्फी सिंहासो पंचायत के केंद्र संख्या-90 और 92 पहुंची तो देखा कि वहां पर सेविका केवल एक से दो बच्चों के साथ बैठ कर समय पास कर रही थी। पूछे जाने पर बताई कि सभी बच्चे उपस्थित थे। अभी पोखर में स्नान करने के लिए गए हैं। कुछ देर में आ जाएंगे। लेकिन एक घंटे बाद भी वहां कोई और बच्चा नहीं पहुंचा। जब बाल विकास परियोजना पदाधिकरी से इस बाबत सवाल किया गया तो वह भी चुपी साध गईं। वहीं नूरचक पंचायत के केंद्र संख्या 199 पर सीडीपीओ से बार बार शिकायत करने के बाबजूद भी जाँच कर कोई कार्रवाई नहीं की गईं।

मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने तीसवें सप्ताह किया पौधरोपण

जयनगर : जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में इस रविवार को सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी सीमांत चौकी बैतोन्हा ,जयनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर अग्रणी दास (ASI/GD) बीओपी कमांडेंट ने कहा कि  मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं, जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाये तो प्रति वर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएगें। वृक्ष हें तो हम हैं, इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बनें। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग 06 महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, और आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा तीस सप्ताह से किया जा रहा है। पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है, क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है।
इस अवसर पर जयनगर के अग्रणी दास (ASI/GD) बीओपी कमांडेंट, चंदन कुमार ठाकुर (HC/GD), पप्पू कुमार राय, दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष कुमार, दिलीफ़ कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, मनीष रोहिता, प्रिंस कुमार अन्य लोग मौजूद थे।

मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति ने स्थापना दिवस मनाया

मधुबनी : मैथिली भाषा और साहित्य को जन जन तक पहुंचाने की जरुरत है। मैथिली भाषा सर्वहारा समूह की भाषा है। संभ्रान्त लोगो ने तो अंग्रेजी एवं हिन्दी मे अपनी पैठ बना ली है। परंतु मिथिला के आमजन सिर्फ़ मैथिली बोलते है, इसलिये मैथिली भाषा के उन्नयन और संवर्द्धन पर सरकार विशेष ध्यान दे।
ये बातें प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर जय नारायण गिरी ने मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के 12वाँ स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
संस्था के स्थापना दिवस की शुरुआत छात्रा नैना के गाये स्वागत गान से हुई। इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये जों काफी सराहे गये।
समारोह मे प्रसिद्ध हिन्दी व मैथिली के कवि एवं उपन्यासकार द्वारा रचित पुस्तक के स्टॉल भी लगे थे, जो लोगो को आकर्षित कर रहे थे। प्रसिद्ध पत्रकार प्रोफेसर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि समिति पिछले 12 वर्षो के दरम्यान मैथिली भाषा और साहित्य के लिये अनेको उल्लेखनीय कार्य किया है। स्थापना दिवस के मौके पर कई शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूहो को संबोधित किया।

तालाब में गुम हुई छात्रा का शव मिला, घर में कोहराम

रहिका : मधुबनी के रहिका थानाअंतर्गत पंचायत जगतपुर के गाँव मिठौली वार्ड नम्बर-02 की रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजनो के घर कोहराम मच गया। घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शव की पहचान मिठोली गांव के निवासी संजीव कुमार सिंह की 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी के रुप में हुई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते बताया कि 6 फरवरी को बच्ची के गुमशुदा होने के संबंध में पिता ने सनहा दर्ज किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि 5 फरवरी को रात में मोबाइल से मृतक के पिता ने स्कूल से घर नही पहुंचने की जानकारी दिया था। पुलिस ने बताया कि छात्रा के घर नहीं लौटने की सूचना के आधार पर खोजबीन की गई।
घटना के संबंध में मृतक छात्रा के पिता का कहना है कि पुलिस ने तत्परता से हमारी बेटी को खोज की होती तो वह जिंदा होती। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मिठोली में राम जानकी मंदिर के समीप मधुबनी से सौराठ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया।
जाम करनेवाले लोगों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाने के साथ प्रशासन के ढीलेपन के कारण मासूम बच्ची को अपराधियों ने मार कर पानी में शव को फेक दिया है। शनिवार को जगतपुर के मोइन बांध के समीप एक तालाब के किनारे बच्ची के ओढना एवं चप्पल को लोगों ने देखा। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास जमा हो गई। लोगों ने घटना की संदिग्धता को देखते हुए मल्लाह को जाल से गहरे पानी में खोजने का प्रयास किया। कुछ ही देर के बाद मृतक छात्रा की लाश जाल के सहारे निकाला गया।

NH-57 पर पलटा ट्रक, दमकल ने बुझाई आग

झंझारपुर : आज मधुबनी जिले के झंझारपुर के NH-57 के पास चनौरगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गयी, जिसको की फायर ब्रिगेड की मदद से लगी हुई आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में ट्रक के कंडक्टर और ड्राइवर को मामूली चोट आयी।
स्थनीय लोगों के सहयोग से घायल हुए लोगों को झंझारपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल इस बाबत पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को जब्त कर लिया है, और आगे की करवाई कर रही है।

कर्मचारी संघ ने मनाई संत रविदास जयंती

मधुबनी : अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ बिहार जिला इकाई मधुबनी के तत्वावधान मे जिला अध्यक्ष देवनारायण राम के अध्यक्षता मे संत शिरोमणि गुरु रविदास की 643वी जयंती जिला सचिव घनश्याम पासवान के संचालन मे नगर के बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर भवन मे मनाई गई।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला अध्यक्ष देवनारायण राम ने कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास महान समाज सुधारक, महान दार्शनिक, कवि एवं समाज के पथ प्रदर्शक थे। संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज मे नई चेतना पैदाकर जीवन को सुखमय बनाने के गुर सिखाये।
जिला सचिव घनश्याम पासवान ने कहा संत रविदास की गणना केवल भारत मे ही नही अपितु विश्व के महान संतो मे की जाती है, जिन्हे शिरोमणि गुरु रविदास से नवाजा गया है। संत रविदास उस समाज मे पैदा हुआ हुये थे, जो उस समय बौद्धिकता और ज्ञान के नाम से पूर्णतः अछूत था।
जिला संयुक्त सचिव कामेश्वर पासवान ने कहा पावन और मानवता के उद्धारक सदगुरु रविदास का संदेश निःसंदेह दुनियाँ के लिये बहुत ही कल्याणकारी तथा उपयोगी है।
इस जयंती के मौके पर कई संघ के कई लोगो ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के तैलचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

कोचिंग सेन्टर में बोर्ड परीक्षार्थियों का हुआ फेयरवेल

मधुबनी : मधुबनी नगर के युनिवर्स कोचिंग सेंटर, गांधी चौक में संस्थान के बोर्ड परीक्षार्थियों के विदाई के अवसर पर संस्थान द्वारा फेयरवेल का आयोजन किया गया।
बच्चों के विदाई समारोह मे संस्थान के सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएँ भावुक दिखें| इस संस्थान के निर्देशक बब्लु राउत सहयोगी शिक्षक- ललन यादव, राजकुमार प्रसाद, रमाकार झा, फेकनाथ झा, अमृता कुमारी, सन्नी राज एवं कैलाश कुमार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, आगामी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी।
साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में डा० कुमार इंफोटेक से शेषनारायण सर, रिषीकेश कर्ण, मुनिन्द्र कुमार एवं मनोज कुमार भी उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्थान के द्वारा छात्रवृत्ति जांच परीक्षा मे सफल छात्रों को भी पुरूस्कृत भी किया गया।

पेड़ से लटका मिला राजमिस्त्री का शव

खजौली : शनिवार को खजौली के रसीदपुर गांव में एक राजमिस्त्री का शव अहले सुबह पेड़ से लटका मिला जिससे सनसनी मच गई। शव रसीदपुर गांव के फुलचनियां चौक स्थित आम के एक बगीचा में आम के पेड़ से झूलते मिला। शव की पहचान रसीदपुर गांव निवासी बृजदेव राय(45) के रूप में हुई है। मृतक राय की हत्या हुई है या आत्महत्या? इसकी खुलासा नहीं हो सकी है। घटना को ले जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक अपने पत्नी शकुंतला देवी से शुक्रवार की शाम रोटी-सब्जी बनाने की बात कह निकला जो पुनः घर वापस नहीं आया। रात में परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन भी की लेकिन वह नहीं मिलां पाया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीण ने पेड़ से लटकते हुए शव को देख हतप्रभ हो गये। परिजनों को घटना की सूचना सुबह में मिली।
वहीं खजौली थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। मजे की बात ये है घटना स्थल से करीब पचास मीटर दूरी पर स्थित फुलचनिया चौक पर शनिवार की सुबह खजौली थाना के तीन-तीन चौकीदार मौजूद होते है। इसके बावजूद भी घटना से खजौली थानाध्यक्ष अनभिज्ञ है, ये लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

सुमित कुमार राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here