9 फरवरी को नवादा के प्रमुख समाचार

0

20 लाख का विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

नवादा : नवादा में पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेघिपुर गांव में छापामारी कर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेघिपुर के एम्बुलेंस चालक गौतम कुमार के घर में विदेशी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आलोक में पुलिस ने एक टीम गठित की जिसमें एसआई अजय कुमार, कमलेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा के अलावा महिला कांस्टेबल पिंकी व मेनका के साथ डीएपी के जवान शामिल थे। इस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की। पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने घर की सघन तलाशी के दौरान अनाज की कोठी, बक्से सहित कमरे में रखी अंग्रेजी शराब की छोटी-बड़ी लगभग 2 हजार बोतलें बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से एम्बुलेंस चालक गौतम कुमार की पत्नी कविता देवी को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में अबतक की बरामद विदेशी शराब की यह सबसे बड़ी खेप है। उन्होंने बताया कि उक्त मामलें में गिरफ्तार महिला पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही उसके पति की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार महिला का पत्ति शेखपुरा जिले में एम्बुलेंस चलाता है। बता दें कि गिरफ्तार महिला के पति इसके पूर्व पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में ही एम्बुलेंस चलाता था। जानकारों की मानें तो एम्बुलेंस की आड़ में यह धंधा फल-फूल रहा है।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, परीक्षार्थियों को परेशानी

नवादा : शुक्रवार से रूक—रूक कर हो रही बेमौसम की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया वहीं इंटर की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पङा।
इस दौरान सरकारी व निजी कार्यालय के साथ विद्यालय खुले, लेकिन वहां भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। विद्यालयों में भी कम उपस्थिति के कारण सन्नाटा छाया रहा। पथों पर भी वाहन कम चलने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङा। सर्वाधिक परेशानी पशुओं को हुई। उन्हें हरा चारा मिलना मुश्किल हो गया तो दिन-रात खूंटे में बंधे रहने के कारण दूध का उत्पादन कम हुआ ।
बारिश से गेहूं की फसल को जबर्दस्त लाभ हुआ है। वैसे माघ की बारिश से फसलों को ड्योढा लाभ का प्रमाण है। बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी कमी आयी है। इसके साथ ही सरस्वती पूजा की तैयारी में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। कुल मिलाकर बेमौसम की बारिश से जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है जिससे किसान को छोड़कर हर कोई परेशान है।

swatva

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

नवादा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार के कलाकारों द्वारा गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में कलाकारों ने पकरीबरावां प्रखंड के धमौल, तुर्कवन,श्यामदेव आदि गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कलाकारों ने बाल विवाह, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, लोक सेवाओं के अधिकार, लोक शिकायत निवारण, नल-जल, नली-गली आदि योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकारों ने बाल-विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए इससे होनेवाले नुकसान के बारे में बताया। बताया कि लड़कियों के कम उम्र में विवाह कर देने से जल्दी मां बन जाती है। कम उम्र होने के कारण लड़कियां मानसिक तौर पर पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती जिसके दुष्परिणाम बाद में देखने को मिलते हैं। कलाकारों ने लोगों से शराब व दहेज को ना कहने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here