वार्ड, पंच सदस्यों ने अपनी मांग के लिए किया अनशन
अरवल: बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य पंच सदस्य संघ यह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति जिला इकाई के तत्वाधान में 23 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय अनशन और भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया, संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बढ़ती महंगाई में वार्ड सदस्यों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी, पेन्शन, मुखिया सरपंच का एकल पद समाप्त करने की मांग की। इसके लिए जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। जिसको लेकर संघर्ष लगातार करना पड़ रहा है। इन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना में मुखिया और पंचायत सचिव की मनमानी से वार्ड सदस्य परेशान हैं। जिसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। अनशन और धरना समाप्ति के बाद अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें 23 सूत्री मांगों का जिक्र किया गया। इस अवसर पर पार्वती देवी, सोनू कुमार, विजय पासवान, बिगन, राजवंशी देव, लगन रविदास, उमेश पासवान, राहुल कुमार, रामदेव राजवंशी, के अलावे अन्य लोगों ने संबोधित किया जबकि अन्य दर्जनों वार्ड और पंच सदस्य सभा में शामिल हुए।
सीनियर बच्चों के विदाई में समारोह
अरवल: डीएवी स्कूल बैदराबाद के प्रांगण में सीनियर बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधायक चितरंजन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन, जिला परिषद आनंद चंद्रवंशी, भाजपा नेता विकेट शर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस जिले में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। बस इसको सही दिशा दिखाना है और इसको डीएवी स्कूल बखूबी कर रहा है। जिस तरह से जिले में बच्चे शिक्षा संगीत विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। कार्यक्रम के संचलान में कुमारी आराध्या, कुमारी नेहा, रिमझिम, पल्लवी, शिवम्, प्रकाश एवं सुधांशु का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन शिक्षक विनय यादव ने किया इस मौके पर उपप्राचार्य अजय कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।
इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण
अरवल: जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी ने चल रहे इंटर परीक्षा के केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र अधीक्षक को कई कड़े निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय एवं उमैराबाद उच्च विद्यालय में चल रहे इंटर परीक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि जो भी विक्षक कदाचार करते पकड़े जाएंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में परीक्षा केन्द्रों के अंदर या बाहर कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सुनिश्चित करें कदाचार मुक्त परीक्षा लेना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसमें कोताही बरतने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा। निरिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा योगदान के तुरंत बाद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किये जाने से सभी केंद्र अधीक्षकों से लेकर विक्षक में हड़कंप मच गई है।
अधिवक्ता संघ अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर आन्दोलन करेगा
अरवल: जिला अधिवक्ता संघ अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर ग्यारह और 12 फरवरी को आंदोलन करेगा। पहले दिन न्यायालय परिसर से विरोध प्रदर्शन निकला जायेगा जो समाहरणालय जाकर डीएम को ज्ञापन सौपगा। 12 फरवरी को अधिवक्ताओं की टीम पटना जाएगी। जहां बिहार भर के अधिवक्ता उपस्थित होंगे। वह विरोध मार्च निकालकर राजभवन को ज्ञापन सौंपेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। उन्होंने बताया कि देश के सभी वकीलों के लिए अधिवक्ता संघ हेतु न्यायालय परिसर में भवन, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, शौचालय, मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था हो। नए वकीलों को प्रतिमाह 10000 रुपये की व्यवस्था 5 वर्षों तक के लिए हो। देश के सभी अधिवक्ताओं के असामयिक मृत्यु पर 50 लाख रूपये उनके परिजनों को मिले। बीमारी की स्थिति में मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था हो। सभी वकीलों को परिवारिक पेंशन की व्यवस्था किया जाए। प्रेस वार्ता में अधिवक्ता योगेन्द्र सिह, निसार अख्तर अंसारी, शैलेश कुमार, रामउदय उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
अरवल को मिला नया जिलाधिकारी
अरवल: जिले के 17वें जिलाधिकारी के रुप में रवी शंकर चौधरी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। अधिकारियों के साथ पहली बैठक में उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी योजनाओं को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कह सीएम के सात निश्चय के साथ ही शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह जैसे महत्वाकांक्षी योजना को बेहतर तरीके से लागू कराने का प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि अरवल जिले का डीएम बनाये जाने से पहले वे पटना में भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव थे। उप विकास आयुक्त राजेश कुमार तथा अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा ने पुष्प्गुछा देकर नए जिलाधिकारी को स्वागत किया ।
2017 से गायब लड़की हुई बरामद
अरवल: करपी थाना द्वारा अपहृत लड़की को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय ने अपहृता को बालिग मानते हुए स्वेच्छा से जाने की बात कह मुक्त कर दिया। मालूम हो कि मदन मोहन सिंह नरंगा निवासी ने करपी थाना कांड संख्या 69 / 17 में आरोप लगाया था कि उसकी पोती संध्या कुमारी बीएससी पार्ट 3 का फार्म भरने 21 मार्च 2017 को निकली थी जो लौट कर घर नहीं आई खोजबीन के बाद भी नहीं मिली तब उन्होंने अभिषेक सिंह सहित तीन व्यक्तियों पर अपहरण का मुकदमा किया था। स्थानीय थाना द्वारा अपहृता को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां अपहृता पर दफा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया जिसमें उसने अभिषेक सिंह उर्फ प्रवीण कुमार ग्राम रघु बिगहा संसा थाना दाउदनगर के निवासी से स्वेच्छा से शादी करने की बात कही तथा न्यायालय ने अपहृता को बालिक मांगते हुए मुक्त करने का आदेश दिया जिसके बाद वह अपने पति प्रवीण कुमार के रिश्तेदार यहां खुशी खुशी गई।
निवर्तमान डीएम को दी गई विदाई, नए का स्वागत
अरवल : परीसदन में निवर्तमान डीएम सतीश कुमार सिंह की विदाई एवं नए डीएम रविशंकर चौधरी के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी विचार मंच एवं मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की। कार्यक्रम में निवर्तमान डीएम को बुके एवं चादर, फूल—माला पहनाकर विदाई दी गई। जबकि नए डीएम को चादर मोमेंटो एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान डीएम ने कहा कि अरवल जिले में जो भी संसाधन उपलब्ध था उसके बदौलत जहां तक हो सका, जिले के विकास को गति देने का प्रयास किया। लेकिन जो कार्य अधूरे हैं उसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के मुताबिक नए डीएम साहब और उन्होंने पूरा करने का आशा व्यक्त किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह भूमि सुधार उप समाहर्ता राकेश कुमार जदयू के प्रदेश नेता कामाख्या नारायण सिंह पंचायत मुखिया दिलीप कुमार जिले के आइकॉन राम ध्यान सिंह सकरी पंचायत के मुखिया उधो सिंह विकास कुमार आशुतोष कुमार अधिवक्ता अनिल शर्मा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार राम उदय उपाध्याय आयुष रंजन पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद अमरेंद्र कुमार रामकिशोर वर्मा हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा श्रमिक नेता अजय कुमार जिले के सभी पत्रकार देवेंद्र कुमार आशुतोष कुमार अनिरुद्ध कुमार भुवनेश्वर कुमार सुशील कुमार संजय रंजन राजू कुमार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया
अरवल : जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन डी एम रविशंकर चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की जवाहर नवोदय विद्यालय में आने वाले हर समस्याओं के समाधान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की पृष्ठभूमि अच्छे और होनहार विद्यार्थियों से जुड़ा है। यहां से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर छात्र-छात्रा देश और दुनिया में नाम रोशन करते हैं। नवोदय विद्यालय के छात्र होने का मतलब ही अपने आप में विशेष रूप से टैलेंट है। आप लोग मेहनत से ही यहां पहुंचे हैं और आप लोग आगे बढ़े यही हमारी कामना है। इन्होंने द्वादश वर्ग के छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वर्ष 17- 18 में प्रथम स्थान लाने वाले छठे वर्ग के सृष्टि कुमारी सितंबर के श्वेता कुमारी अष्टम वर्ग की खुशी कुमारी नवम के नेहा कुमारी एवं 11वीं कक्षा के गुड्डू कुमार को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय चैंपियनशिप विजेता उदयगिरि सदन को विद्यालय चैंपियनशिप विजेता नीलगिरी सजन को विद्यालय स्वच्छता विजेता पदक बालिका सदन को कप देकर सम्मानित किया गया।
एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों के पेंच कसे
अरवल : बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने अपराध गोष्ठी में थानेदारों के पेंच कसे। कहा कि एक साल से लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए। थाने आने वाले प्रत्येक पीड़ित से मधुर व्यवहार कर उसकी समस्या सुने और निस्तारण करें। जिससे पीड़ित को अफसरों की चौखट तक न पहुंचना पडे़।
कार्यालय में बुधवार को एसपी उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें निरोधात्मक कार्रवाई मासिक एवं वार्षिक का परिशीलन करने, आपरेशन हैण्डओवर के तहत शत-प्रतिशत निस्तारण करने, थाने पर लंबित मामलों का सत्यापन कर शत-प्रतिशत निस्तारण करने, इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी करने, एनबीडब्ल्यू का शत-प्रतिशत तामील करने, फुट पेट्रोलिंग के समय संदिग्ध्य व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने आदि के निर्देश दिए। कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अपराध बढेग़ा उसका जिम्मेवार थाना प्रभारी होगा। इसलिए थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ बैठक कर सामांजस्य बनाकर काम करें। जिससे अपराधों पर नकेल कसते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों में पहुंचाया जा सके। गोष्ठी में एसपी अभियान अयोध्या सिंह डीएसपी शैलेंद्र कुमार सदर थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता सहित सभी थाने के थानेदार मौजूद थे।
(राहुल हिमांशु)