9 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सारा मल्टी शॉप एंड एमके ट्रेडर्स मॉल में अनोखा ऑफर

  • 1000 रुपए की खरीदारी पर एक किलो प्याज मुफ्त

नवादा : जिले क़े हिसुआ स्थित थाना क़े पास बने वर्मा मार्केट क़े सारा मल्टी शॉप एंड एमके ट्रेडर्स के तरफ से एक अनोखा पहल बिहार में बढ़ती मंहगाई को लेकर किया है। जिसको लेकर यह मॉल चर्चा का विषय बना हुआ है।

मॉल संचालक अमन वर्मा ने अपने शॉपिंग मॉल में 1000 की खरदारी पर एक किलो प्याज फ्री देने का ऑफर निकाला है। उन्होंने कहा कि जब तक प्याज लोगों के आँसू बहाते रहेगी अर्थात जबतक प्याज क़े दाम बढ़े रहेंगे तबतक यह ऑफर यहां चलता रहेगा।

swatva

उन्होंने कहा यह कदम हमने वर्तमान सरकार क़ी बढ़ती मंहगाई क़ो दिखाने क़े लिए निकाला है। मॉल क़े इस पहल का लाभ लेने क़े लिए गृहणियों की काफी भीड़ देखने क़ो मिल रहा है। कुछ शौकिया तो कुछ प्याज क़े बढ़े दाम क़ो देखते हुए खरीदारी क़े लिए पहुंच रहे हैं।

ग्राहकों क़ो सामान देते हुए दुकानदार मनीष कुमार ने कहा ऑफर से दुकान का सेल बढ़ा है औऱ लोग खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं।

गौरतलब हो कि प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में प्याज गृहणियों क़े रसोईघर से गायब हो गए हैं। ठंड क़े मौसम में जहां प्याज का खपत बढ़ जाता है वहीं मंहगाई क़े कारण प्याज की खरीदारी से लोग परहेज करने लगे हैं।

मॉल में खरीदारी कर रही महिला ग्राहक अंजली कुमारी एवं मनीषा देवी ने कहा यह ऑफर से हमें काफी फायदा हुआ है। मैंने 2 हजार की खरीदारी किया औऱ मुझे 2 किलोग्राम सेल्समैन द्वारा प्याज दिया गया। पहले तो मैं सोंच में पड़ गयी कि कहीं यह मजाक तो नहीं किया गया लेकिन जब ऑफर क़े बारे में पता चला तो काफी खुश हुई। अमन वर्मा ने कहा हम ऐसे भी विंटर ऑफर में प्रतिवर्ष कुछ न कुछ ग्राहकों क़े लिए निकालते थे,  इस बार प्याज का ऑफर ग्राहकों क़ो काफी भा रहा है। ऑफर क़े वजह से शाम में मॉल क़े अंदर खरीदारी क़े लिए काफी भीड़ देखा जा रहा है।

छिटपुट घटनाओं के साथ पैक्स चुनाव में 52 प्रतिशत मतदान

नवादा : जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण में उग्रवाद प्रभावित रजौली, अकबरपुर व गोविंदपुर प्रखंड के 37 पैक्स अध्यक्ष के लिए 42 बूथों पर मतदान कराया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

रजौली के अमावा पश्चिम के दो प्रत्याशियों के बीच झङप के बाद दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। बीडीओ सह चुनाव प्रभारी प्रेमसागर मिश्र ने 61 प्रतिशत मतदान की सूचना दी है।

अकबरपुर पखड के बलिया बुजुर्ग पैक्स के बाजार बूथ पर दो प्रत्याशी समर्थको के बीच झङप में एक सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गया। दोनों प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले चुनाव कार्य को आगे बढ़ाया। परतोकरहरी बूथ से हंगामा खड़ा कर रहे अंशु कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बीडीओ सह चुनाव प्रभारी नौशाद आलम सिद्दीकी ने 52 प्रतिशत मतदान की सूचना दी है।

सर्वाधिक मतदान गोविंदपुर प्रखंड में हुआ जहां 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें महिलाओ की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक रही। बुधवारा पैक्स में दो गुटों के बीच झङप हुई जिसे बाद में शांत करा मतदान कराया गया। कुल मिलाकर छिटपुट घटनाओं को छोड़ पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

ट्रक से पीडीएस का 150 बोरा चावल जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर-गोविंदपुर पथ पर फतेहपुर मोड़ के पास शिबू साव के दुकान के पास पीडीएस का 150 बोरा चावल जब्त किया है। सूचना रजौली एसडीएम व आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई है। पदाधिकारी ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को शिबू साव के दुकान के पास ट्रक नंबर एचआर 55 एल 6331 पर पीडीएस का चावल कालाबाजारी के लिए तैयार रहने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में चालक से पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जब्त कर थाना लाया गया। जब्ती की सूचना तत्काल रजौली एसडीएम व आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई।

आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि जब्त चावल नरहट प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर गांव के व्यवसायी मुकेश कुमार का बताया जाता है लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पैक्स चुनाव में व्यस्त रहने के कारण अबतक जांच पूरी नहीं हो सकी है।

बता दें अकबरपुर में पीडीएस खाद्यान्न जब्त किए जाने का यह चौथा मामला है। इसमें तीन में प्राथमिकी दर्ज कर चार पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल मामले से पर्दा उठना शेष है।

पिस्तौल का भय दिखाकर मांगा जा रहा वोट

नवादा : सिरदला क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत की कर्माटांड निवासी युवराज यादव ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि पिस्तौल का भय दिखाकर पैक्स चुनाव में वोट मांगा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दो लोग मिलकर रविवार की देर संध्या घर पर आया। पक्ष में मतदान नही करने पर परिणाम भोगने की चेतावनी दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच के बाद दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ किया जायगा।

चुनाव को लेकर महुआ व अंग्रेजी शराब की बढ़ी डिमांड

नवादा : शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी सिरदला थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव का समय नजदीक आते ही देशी और विदेशी शराब की डिमांड बढ़ गयी है।

सूत्रों की माने तो क्षेत्र में इन दिनों शराब के कारोबार में काफी इजाफा हुआ है। पैक्स चुनाव को लेकर उम्मीदवार खुद ही मतदाताओ को रिझाने को लेकर देशी ओर विदेशी शराब की खपत में बढ़ोतरी कर दिया है। क्षेत्र के धीरौंध, बांधी, घघट, खटांगी, और सिरदला पंचायत में सर्वाधिक शराब की बिक्री काफी बढ़ गया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आम जनता एवं जनप्रतिनिधियो का सहयोग अपेक्षित रहने के कारण कारोबारी पर नकेल ढीली पड़ जा रही है। सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के अधिकारी एवम कर्मियों के सहयोग से शराब कारोबारी के विरुद्ध अभियान पैक्स चुनाव से पूर्व चलाया  जाएगा।

डीएलएड में नामांकन के लिए होगी परीक्षा, 14 से करे आवेदन

नवादा : बिहार के विभिन्न सरकारी व निजी कॉलेजों में डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए छात्रों को परीक्षा से गुजरना होगा। इस वर्ष पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा आयोजित कर रही है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तक है। इस बावत गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज इंस्टीट्यूशंस बिहार पटना के महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि पूर्व से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स में नामांकन मेरिट सूची के आधार पर ली जाती थी। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना सत्र-2020-22 से नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 आयोजन कर रही है। एसोसिएशन के महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर करना होगा।

इस कोर्स में नामांकन की चाहत रखने वाले छात्र अति शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर दें। अन्यथा इंटर पास विद्यार्थी प्रारंभिक शिक्षा (डीएलएड) कोर्स सत्र 2020-22 में नामांकन से वंचित रह जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं के समय का नुकसान सहना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि दिनांक 4-12-19 को कई दैनिक समाचार पत्रों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा विज्ञप्ति संख्या पीआर 459-2019 प्रकाशित किया गया है। विशेष जानकारी समिति की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

बदमाशों ने छीने ज़ेवर व मोबाइल

नवादा : नगर के प्रजातंत्र चौक के समीप बदमाशों ने एक महिला से ज़ेवर और मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। इस बाबत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

न्यू एरिया मोहल्ले की खुशबू कुमारी ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि वह सोने की अंगूठी और चेन खरीदकर वापस घर लौट रही थी। तभी प्रजातंत्र चौक के समीप बदमाशों ने जेवरात व मोबाइल छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए रुपये

नवादा : साइबर अपराधियों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार लोगों के बैंक खाते से रुपये गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के भदौनी की निर्मला झा के एसबीआइ के खाते से 27 नवंबर को अपराधियों ने 32 हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं नरहट थाना क्षेत्र के बड़ी पाली की बेबी देवी के एक्सिस बैंक के खाते से छह दिसंबर को 50 हजार रुपये गायब कर दिया। दोनों मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त

नवादा : उत्पाद विभाग द्वारा रजौली द्वारा रविवार को चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे एक अंबेसडर कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में पश्चिम बंगाल नंबर की अंबेसडकर कार से इंपीरियल ब्लू का 750 एमएल के 60 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया।

कार पर सवार चालक समेत दो धंधेबाजों नवादा नगर थाना के मंगर बिगहा निवासी महेश कुमार के बेटे कुंदन कुमार व झारखंड के कोडरमा जिले के मेघातरी दिबौर निवासी जीतू राम के बेटे राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों धंधेबाजों ने बताया कि वह कोलकाता से विदेशी शराब लाकर नवादा में सद्भावना चौक पर मो चांद नाम के एक धंधेबाज को विदेशी शराब की आपूर्ति करता है। जांच टीम में अजय कुमार अनिल कुमार समेत होमगार्ड के जवान शामिल थे।

उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे एक बाइक का पीछा कर एनएच-31 पर सिमरकोल के पास से  एयरबैग में रखे 30 पीस झारखंड निर्मित 200 एमएल का देसी शराब का पाउच बरामद कर लिया। साथ ही 20 लीटर देसी महुआ शराब भी जब्त किया गया। वहीं धंधेबाज बाइक लेकर भागने में कामयाब रहा। उत्पाद एसआई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया जाएगा।

सीएम के आगमन को ले समीक्षा करने रजौली पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त

नवादा : सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रजौली में उनके संभावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त रजौली पहुंचे।

सीएम के आगमन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने अन्य अधिकारियों के साथ रजौली के प्राणचक गांव का दौरा किया।

मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नदी, तालाब के जीर्णोद्धार का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीएम के सात निश्चय योजनाओं को धरातल पर लाने और पंचायत में शत-प्रतिशत लागू कराने को लेकर सीएम स्वयं स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नवादा के रजौली में सीएम नीतीश कुमार के 20 दिसंबर को आगमन होने की संभावना जताई जा रही है। प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने डीएम कौशल कुमार समेत कई अधिकारियों से प्राणचक गांव में विकास व कृषि योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डीएम व अन्य अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने गांव में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के दौरान का जल जीवन हरियाली सम्मेलन को संबोधित करने के लिए हरदिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रांगण में बनाए जाने वाले मंच के निर्माण कार्य एवं हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया।

आयुक्त ने प्राणचक गांव के हरेक घरों में जाकर विकास के लिए चल रहे कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने सभी को जवाबदेही के साथ कार्यों को पूरा  करने का निर्देश दिया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

आयुक्त ने मुख्यमंत्री केे आगमन से पूर्व हरदिया स्थित फुलवरिया जलाशय में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लिया। इस दौरान जिंदल कंपनी के अधिकारियों को कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि राजीव गांधी बहुद्देश्यीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। इस योजना से रजौली प्रखंड के 10 पंचायतों के लगभग 90 गांव के लोगों को शुद्ध पेयजलापूर्ति की जाएगी।

मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रेमसागर मिश्र,सीओ संजय कुमार झा आदि उपस्थित थे। रजौली के बाद उन्होंने गोविंदपुर के शीतल जलप्रपात ककोलत का जायजा लिया।

नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पिता-पुत्र पर प्राथमिकी

नवादा : नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में रजौली के दत्तीटिल्हा  गांव निवासी देवशंकर प्रसाद व उसके पिता नंद किशोर प्रसाद पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग ने बताया कि जब वह रविवार की सुबह साढ़े 6 बजे अपने घर में झाड़ू लगा रही थी, उसी समय देवशंकर प्रसाद व उसके पिता नंद किशोर प्रसाद उसके घर में आ घुसे और दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर उसके घर-परिवार के लोगों के साथ जमकर गाली-गलौज की। इसी बीच देवशंकर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब वह चिल्लाई तो उसकी मां और पिताजी उसे बचाने आए तो उक्त दोनों ने उसके मां और पिताजी के साथ भी अभद्रता से बर्ताव किया।

देवशंकर के पिता नंद किशोर प्रसाद ने उसके पैर पर लाठी से वार किया। जिससे उसका पैर टूट गया। साथ ही थाना जाकर शिकायत करने पर परिणाम बुरा होगा की धमकी दी। नाबालिग ने बताया कि विगत 6 वर्षों से आपसी रंजिश में उक्त सभी लोग उसके परिवार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते रहे हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

ट्रक पलटने से मवेशी की मौत, चालक व पशु तस्कर गिरफतार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के मंझौली मोड़ के समीप गया जिला के नगवाँ से स्टेट हाइवे 70 सिरदला रजौली के रास्ते अररिया   टैंकर से दर्जनों मवेशी को ले जाने के क्रम में  मंझौली मोड़ के समीप अचानक दुर्घटना ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में तीन मवेशी की मौत हो गयी।

घटना शनिवार की रात्रि करीब दस बजे हुआ जिसकी जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने  एस आई  जितेंद्र कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और कल्लू कुरैसी को शराब के हालत में गिरफ्तार किया। जिसे जांच के बाद करीब 90 प्रतिशत अल्कोहल पाए जाने एवम पशु को तस्करी करने के मामले में  जेल भेज दिया है। घटना स्थल से चालक और उप चालक पुलिस को पहुंचने से पूर्व ही घायल अवस्था मे फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि  नगवाँ निवासी मो राजू कुरैसी ही मुख्य  पशु तस्कर है जिसके निर्देश वाहन पर दर्जनों मवेशी लोड किया गया था।

दुर्घटना के बाद पुलिस को झांसा देकर करीब 40 बैल भैंस और गाय को वाहन से चुरा लिया गया है। इस मामले में मुख्य कारोबारी मो राजू कुरैसी एवं वाहन न0 एच आर55के/3698 के वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर मृत तीनो मवेशियों को पोस्टमार्टम के बाद  एस आई जितेंद्र कुमार के माध्यम से जमिदोज कर दिया गया।

बताते चले कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मवेशी की तस्करी में काफी बढ़ोतरी हुआ  है। पुलिस को काफी दिनों के बाद तस्करो के विरुद्ध कार्रवाई का मौका मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु कुरुरता अधिनियम 1960 के अनुसार सभी कारोबारी के विरुद्ध कांड संख्या 462/019 दर्ज कर सात लोगो को आरोपी बनाया गया है।

नवोदय विद्यालय की शिप्रा ने किया जिले का नाम रौशन

नवादा : जिले के पकरीबरावां जवाहर नवोदय विद्यालय नवादा की कक्षा छह की छात्रा शिप्रा सिंह को पश्चिम बंगाल के वर्दवान में आयोजित नॅशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस के क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिजेज इन जे एन वी विषय पर अपना मोडल का शानदार प्रेजेंटेशन दी। उक्त प्रदर्शन के बाद उनका चयन 27 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम में होनेवाली नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुई।

शिप्रा ने अपने साइंस शिक्षक नीरज पांडे को इसका श्रेय दिया है। चयन पर प्राचार्य टी एन शर्मा ,दुलाल साह,सीसीए प्रभारी अरूण कुमार साह,काकोली हांसदा,मुकेश कुमार आदि सभी शिक्षकों ने शिप्रा को बधाई दी है। शिप्रा के चयन से जिले के छात्र अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उसने जिले का नाम रौशन किया है।

निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती

नवादा : तीसरे चरण के तहत 13 दिसम्बर को जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड में होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती होगी। खासकर नक्सल प्रभावित पंचायतों में चुनाव कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के कई पंचायतों में पैक्स प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा किसी तरह मतदान प्रक्रिया,मतदाताओं तथा माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि इससे इतर पैक्स मतदाताओं ने अभी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है और इस चुप्पी के कारण प्रमुख प्रत्याशियों के खेमे में बेचैनी भी साफ साफ देखी जा रही है। ऊपर-ऊपर भले ही सब कुछ शांत दिखाने की कोशिशें हो रही हों,पर अंदर-अंदर इन संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है कि मतदान से ठीक पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति पर हरसंभव काम हो। पुलिस प्रशासन के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती भी यही होगी कि प्रत्याशियों के अाक्रामक समर्थकों पर हर हाल में लगाम लगाई जाए।

सूत्रों की मानें तो प्रखण्ड  के नक्सल प्रभावित महुडर,लालपुर,पहाड़पुर,दरावां, छबैल एवं संवेदनशील सोखोदेवरा,पाण्डेयगंगौट,केवाली,नावाडीह,खड़सारी,मंझिला,देवनगढ़ आदि पंचायतों में उम्मीदवार मतदाताओं को प्रभावित करने में जी जान से जुटे हुए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों से इतर उमीदवारों द्वारा चुनाव में जमकर फिजूलखर्ची और अनैतिक तरीके अपनाए जा सकते हैं। जिस पर भी काबू पाना प्रशासन की कड़ी चुनौती होगी।

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा का कहना है कि हर हाल में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।

चुनाव में धन और बाहुबलियों के मंसूबे पर प्रशासन पानी फेर देगी। उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्च पर भी आयोग निगरानी रख रही है।

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ उडाए दो लाख रुपए

नवादा : जिले में अपराधियों का मनोबल कमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्तीबिगहा बाजार का है जहां उच्चको ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ दो लाख रुपए निकाल लिए। मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि पाचूबिगहा गांव के सुधीर कुमार हिसुआ भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख रुपए की निकासी कर अपने पुत्र को रूपए देकर घर जाने को कहा। वह मोटरसाइकिल से घर जाने के क्रम में बस्तीबिगहा बाजार में हरिओम आइटीआइ के पास एक किराना दुकान में मोटरसाइकिल लगा साबुन लाने चला गया। वापस लौटा तो डिक्की टूटा व रुपए गायब पा उसके होश फाख्ता हो गए। तत्काल सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

पॉकेट मनी जमाकर स्कूली बच्चों ने गरीबों के बीच बांटें गरम कपड़े

नवादा : गरीब और लाचार लोगों को सहयोग करने की उम्र नहीं होती और ना ही बहुत पैसे की जरूरत होती है। चाह हो तो खुद ही राह निकल जाता है। जी हां, ठीक ऐसा ही काम कर दिखाया है संत जोसेफ स्कूल के 6 छात्र।

अभिभावकों से मिले पॉकेट मनी को जमा करके ऐसे छात्रों ने नवादा स्टेशन परिसर में रहने वाले गरीब लाचार लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया।

संत जोसेफ स्कूल का छात्र अयान रंजन, अमृत नारायण, शाहिद नवाज़, ताइफ़ उज्जमा, आयुष कुमार और आदर्श कुमार धोनी रविवार को नवादा स्टेशन परिसर पहुंचकर गरीबों के लिए खरीदे गए कम्बल, स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया।

ऐसे छात्रों ने कहा कि गरीबों की सेवा करके हम लोगों को बड़ा ही सुकून मिलता है। हम लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, तो किसी तरह मां पिताजी से कहकर जाड़े से निपटने के लिए गर्म कपड़े पहनते हैं। परंतु , ऐसे लाचार लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।

उनकी ठंड कैसे कटेगी ? इसके लिए हम लोगों ने अपने पॉकेट मनी जमा कर गरीबों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। हम लोग हमेशा से कभी भोजन, कभी कपड़े, तो कभी पढ़ाई की सामग्री भी वितरण करते हैं। इससे हम लोगों को बहुत ही सुकून मिलता है। कोई करें या ना करें। हम छह मित्र इस काम में सदा आगे रहेंगे।

स्कूली छात्रों के इस कार्य से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। जो खुद को समाजसेवी कह कर बड़े-बड़े पोस्टर ,बैनर लगाकर नाम छपवाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को भी इन बच्चों से सीख लेने की जरूरत है। गरीबों की सेवा , अक्षम लोगों की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है। क्योंकि खुद का किया काम समाज सेवा नहीं, बल्कि दूसरों की भलाई करना ही सबसे बड़ी समझदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here