Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

9 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

सारण में जदयू महिला कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

सारण : पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में आज बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर सारण जदयू की हजारों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बिहार सरकार ने बहुत बड़ी कदम उठाई है, उन्होंने बताया कि सारण में जितनी भी महिला कार्यकर्ता हैं सभी अपने-अपने घर आंगन में एक पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस के संकल्प को पूरा करेंगी।

उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य 20 हजार पौधा लगाने का है। माधवी सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि सारण के सभी प्रखंड में एक एक पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दे दिया गया है। सभी अपने अपने स्तर से पौधा लगाएंगे और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत को तालाब, कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर तरह से कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक शहर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा। नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ पर्यावरण के बारे में भी उतने ही गंभीर हैं।

बाढ़ के पानी में डूबने से इंजीनियर की हुई मौत

सारण : मशरक प्रखंड के पचखण्डा में बाढ़ के पानी डूबने से इंजीनियर सतीश कुमार की मौत हो गई। पचखण्डा निवासी अनिल कुमार चौधरी के दो पुत्रों में बड़ा सतीश कुमार कलकता से बीटेक कर 6 माह पूर्व अमेरिका की कम्पनी में बंगलोर 90 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर कैम्पस लिया था जिससे गरीब किसान परिवार में खुशियां लौटी थी एक सप्ताह पूर्व बंगलोर से गांव लौटा इंजीनियर सतीश गांव में बाढ़ आने से परिवार संग बाढ़ के पानी मे फंसा था शनिवार को पानी भरे टूटे सड़क से होकर बाजार में दुकान पर जा रहा था तभी पानी के तेज करंट में पाँव डगमगाया और फिसल कर गिर गया।

आसपास के लोगो ने शोर मचाया फिर उत्साही युवको ने पानी मे तैरते हुए सतीश को निकाल अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । बाढ़ के पानी ने परिवार के होनहार एवं गांव में सबको प्रिय सतीश की जिंदगी छीन ली । सतीश के चचेरे भाई जिला भाजपा नेता रविरंजन सिंह उर्फ मंटु से घटना की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने मशरक पीएचसी जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जदयू प्रत्याशी बनियापुर वीरेंद्र ओझा ,वरिष्ठ भाजपा नेता बनियापुर बृजमोहन सिंह , भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार सिंह , मुखिया अजीत सिंह, बीरबल प्रसाद, जनार्दन सिंह सहित अन्य ने पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकार से मिलने वाली सहायता शीघ्र दिलाने की बात कही। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुकदेव मांझी ने कबीर अंत्येष्टि का तीन हजार रुपया दिया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आईसीडीएस बच्चों के लिए बाँट रहा दूध का पाउडर

सारण : जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बच्चों के बीच आईसीडीएस की ओर से सुधा दूध पाउडर का वितरण किया जा रहा है। आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा बाढ़ प्रभावित बच्चों के बीच सुधा दूध पाउडर का वितरण किया। साथ ही साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित समुदायिक किचन में काम करने वाले कामगारों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया तथा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए दूध का वितरण किया जा रहा है।

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि जिले के तरैया इसुआपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 225 बच्चों के बीच सुधा दूध पाउडर का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण और बाढ़ के इस संकट में विभाग लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है ।बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए दूध का वितरण किया जा रहा ह। उन्होंने कहा कि दूध पाउडर की खासियत यह है कि इसमें विटामिन मिनरल समेत पौष्टिकता के सभी अवयव उपलब्ध है। बच्चों का कुपोषण दूर कर उन्हें सेहतमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविर में माताओं के लिए बच्चों को स्तनपान कराने के लिए विशेष सुरक्षित जगह की व्यवस्था की जा रही है जिससे नवजात बच्चों को स्तनपान कराने में सुविधा हो।

स्तनपान एवं ऊपरी आहार पर काउंसलिंग:

डीपीओ ने कहा कि बाढ़ राहत शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गर्भवती एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण भी करवाया जा रहा है। साथ ही नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माताओं की विशेष काउंसिलिंग की जा रही है । स्तनपान एवं ऊपरी आहार को जारी रखने के लिए लगातार सलाह दी जा रही है। स्तनपान से नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। 6 माह तक सिर्फ स्तनपान से ना केवल शिशु को फायदा होता है बल्कि माता को भी इससे कई तरह के रोगों से बचाव होता है।

बच्चों को दिया जा रहा है पौष्टिक आहार:

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेविकाओं द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार जैसे दलिया खिचड़ी हलवा तैयार करने में सहयोग किया जा रहा है। कम उम्र के बच्चों को उम्र आधारित आहार दिया जा रहा है। किशोरियों के बीच आयरन की गोली भी स्वास्थ विभाग के द्वारा वितरण किया जा रहा है। शिविरों तथा सामुदायिक रसोई में हाथ धोने साफ-सफाई साबुन का प्रयोग आदि व्यवहारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दी जा रही जानकारी:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इससे बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथों की धुलाई, आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इन बातों का रखें खास ख्याल:

• चापाकल के पानी को सेवन के पूर्व इसे अवश्य गर्म करें।
• चापाकल में क्लोरीन की गोली डाले आसपास ब्लीचिग का छिड़काव करें।
• सर्दी जुकाम व बदन दर्द की शिकायत पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें
• लंबे समय तक बुखार रहने पर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार जांच करवाएं
• बिना चिकित्सक के सलाह के दवा व एंटीबायोटिक की खुराक न लें
• आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखें
• पानी जमा होने वाले स्थान पर डीडीटी व किरोसिन का छिड़काव करें।
• जलजमाव वाले क्षेत्र का पानी पीने से परहेज करें।

पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण

सारण : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 6,00,000 पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि पर्यावरण शुद्ध और अनुकूल रहे।

इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों का भी विशेष सहयोग है उन लोगों के माध्यम से भी पौधे लगाए जा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी, डीसीएलआर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पर्व के रूप में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस

सारण : अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर छपरा तथा अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल कार्यालय परिसर में पेड़ लगाया गया तथा पेड़ो को लगाये जाने से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक दुरी के नियमो का पूर्णत: पालन किया गया तथा उपस्थित सभी कर्मी मास्क लगाये हुए थे। उक्त अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब ने किसानों के बीच वितरित किए 200 पौधे

सारण : इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत धरती पर हरियाली के महत्व को समझते हुए रचनात्मक कार्य कर रही है क्लब के प्रेसीडेंट वीना शरण ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद को तत्पर रहा है। हमे प्रकृति ने जल और हरियाली के रूप में जीवन दिया और हम मनुष्यों ने उसका दुरूयोग किया अतः अपनी गलती को सुधारने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा।

सरकार के पौधे लगाने को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत हमारे क्लब का यह छोटा सा प्रयास है। जिसके तहत क्लब की अध्यक्षा वीना शरण ने किसानों को 200 पौधे दिए। लाभान्वित किसान कुंदन कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू कुमार एवम् धनंजय कुमार छोटकी संवरी गांव के निवासी को लगाने तथा उसका देख भाल करने को दी। जिसमें कुछ फलदार वृक्ष जैसे आम, जामुन तथा नीम मोहंगनी के पौधे सामिल है। वहीं पौधे पाकर किसान बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि आगे की पीढ़ी को इससे बहुत फायदा होगा। यह जानकारी क्लब सचिव डॉक्टर मधुलिका तिवारी ने दी।

हम आत्मनिर्भर होंगे तो देश खुद ही आत्मनिर्भर हो जाएगा : राधा मोहन सिंह

सारण : युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत आज महुआ विधानसभा का सफल कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह थेl कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदरणीय मिथलेश तिवारी ने कियाl भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा, हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक अवधेश सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया भैया, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा भैया, प्रदेश मंत्रीसह क्षेत्रीय प्रभारी हिमांशु यादव भैया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय जयसवाल जी, जिला प्रभारी रंजन यादव जी, प्रदेश सोशल मीडिया के संयोजक अंकेश सक्सेना भैया, प्रदेश प्रवक्ता सीमांत शेखर भैया, आईटी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी आशू मिश्रा भैया का गरिमामय उपस्थिति रहा l

मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह ने कहा कि यदि हम सभी आत्मनिर्भर बन जाए तो देश तो अपने आप आत्मनिर्भर जाएगाl उन्होंने कृषि, डेयरी एवं मछली उत्पादन के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के बारे में बतायाl प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा भैया ने हर बूथ पर 10 युथ बनाने को कहाl हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक अवधेश सिंह जी जी ने महुआ के युवाओं से कहा कहा कि बैंक ऋण या कोई तरह की समस्या हो तो तो बेझिझक उनसे मिले l उन्होंने बिजली क्षेत्र में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा अद्भुत काम के बारे में बतायाl प्रदेश मंत्री हिमांशु यादव जी एवं जिला उपाध्यक्ष संजय जयसवाल जी ने लोकल फौर वोकल पर जोर दियाl अंत में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वैशाली जिले के प्रभारी रंजन यादव जी ने संकल्प पत्र पढ़कर सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प करवाया। धन्यवाद ज्ञापन करता जिला कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश कुमार जी ने कियाl

जिला उपाध्यक्ष विद्यानंद चौरसिया, कुमार राजन प्रिया भारती, अखिलेश कुशवाहा, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, जिला मंत्री मंजीत शेखर, सरोज सिंह, राजेश शर्मा, सरिता कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल के संयोजक निखिल कुमार बंटी, जिला प्रवक्ता घनश्याम सिंह, जिला आईटी सेल के सहसंयोजक अभिषेक सुमन, जिला युक्ति प्रमुख ममता कुमारी, स्वच्छता एवं रचनात्मक के जिला सहसंयोजक विशाल सिंह, कार्यसमिति सदस्य नीरज तिवारी जी एवं अन्य देवता तुल्य कार्यकर्ता गण ने बैठक में हिस्सा लियाl

महुआ विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष प्रियांशु उर्फ अमित रंजन, रविचंद्र राय, मुकेश कुशवाहा एवं मुकेश सिंह ठाकुर का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहाl

गरीबों के उत्थान में अहम् भूमिका निभा रहा सहयोगी संस्थान

सारण : गरीबी दूर करने के प्रयासों को लेकर सरकारी महकमा चाहे जितनी भी अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन आज भी समाज में वंचित एवं गरीब परिवार फूस की छत के नीचे ही बसर करते आपको दिख जाएंगे. वंचित एवं गरीब समुदाय के लोगों के पास संसाधनों की कमी एवं रोजगार के सिमित अवसर होने के कारण उनके सामने रोजगार के तौर पर मजदूरी के अलावा कोई और दूसरा विकल्प शेष नहीं बचता. विकास और प्रगति की बातें उन गरीबों के लिए महज मजाक बन जाती है, जब उनके सामने अपने पेट भरने की चुनौती खडी होती है. ऐसे दौर में सहयोगी संस्था इन वंचित एवं गरीब परिवारों के सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक उत्थान में सहयोग कर रही है. सहयोगी संस्था के सहयोग का ही नतीजा है कि जिले के बाघमारा गाँव के 45 वर्षीय अनूप लाल इंट के भट्टे को छोड़कर आज सब्जी बेचने के सपने को साकार कर पाए हैं. उनके इस काम में उनके बेटे भी सहयोग कर रहे हैं और अच्छी आय सृजित कर पा रहे हैं.

बैठक में शामिल होने से मिला सहयोग:

अनूप लाल ने बताया सहयोगी संस्था द्वारा आयोजित बैठक में उन्हें शामिल होने का मौका मिला. बैठक में शामिल होने से पता चला कि सहयोगी संस्था उनके जैसे गरीबों के रोजगार को बेहतर करने में सहयोग करते हैं. इस पर उन्होंने सहयोगी संस्था से सब्जी बेचने के व्यवसाय को लेकर मदद माँगी. सहयोगी संस्था ने अनूप लाल की आर्थिक मदद की ताकि वह स्थानीय स्तर पर सब्जी की खरीदारी कर इसे बाजार में अच्छे दामों में बेच सके. अनूप लाल बताते हैं कि वह इंट के भट्टे पर कार्य करते थे एवं उनकी पत्नी अंजो देवी भी अपने परिवार के सहयोग करने के लिए पास के खेतों में काम करती थीं. लेकिन धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ने से वह कार्य करने में असमर्थ हो रहे थे. इसलिए उन्होंने सब्जी की खेती करने की बात सोची थी.

लौट आई है मुस्कान:

अनूप लाल कहते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति इस लायक नहीं थी कि वह सब्जी के व्यवसाय शुरू कर पाते. लेकिन आज सहयोगी के आर्थिक सहयोग से वह सब्जी के व्यवसाय कर रहे हैं एवं अच्छी आमदनी भी कमा रहे हैं. उन्होंने बताया वह मौसमी सब्जियों को उत्पादकों से तुलनात्मक रूप से सस्ते मूल्य पर खरीदते हैं और स्थानीय बाजारों में अधिक कीमतों पर बेचते हैं. अच्छी आमदनी करने के बाद उन्होंने सब्जियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए अपनी गाड़ी में ओवर-टॉप कवर भी लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी आय का प्रबंधन करते हैं जिससे वह अपने परिवार का सहयोग करने में सक्षम हो सके हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. वह अपने काम को साकार करने में सहयोगी संस्था को धन्यवाद देते कहते हैं कि आज उनके साथ उनका पूरा परिवार खुश एवं स्वस्थ है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी अब उचित पोषण सुनिश्चित करने के लिए अपने भोजन में ताजी सब्जियों का उपयोग करते हैं.

जिले के मनिहारी प्रखंड में चलाया जा रहा सुपोषण कार्यक्रम:

आईजीएसएसएस के सहयोग से जिले के मनिहारी ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में सहयोगी संस्था द्वारा सुपोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत समुदाय के वंचित एवं बहिष्कृत समुदायों को लक्षित करते हुए प्राकृतिक संसाधनों की स्थिरता के साथ पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को सृजित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. यह कार्यक्रम गरीबों एवं वंचितों के लिए सहायक साबित हो रही है. सहयोगी संस्था ने पोषण, स्वास्थ्य और रोजगार की उनकी खराब स्थिति को दूर करने के लिए विभिन्न तरीकों को तैयार किया है. साथ ही विभिन्न हितधारकों के सहयोग के साथ वंचित समुदायों के भी बीच जागरूकता फैला रही है. इसके लिए स्थानीय संसाधनों के उपयोग के साथ आय सृजन के बारे में विशेषज्ञों के सहयोग से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर चिन्हित समुदायों का कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है. बैठक एवं प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोगी स्थानीय स्तर पर आसानी से उगने वाली फसलों अर्थात सब्जियों, मक्का, मखाना आदि के भ के कार्यकर्ताओं से संपर्क भी स्थापित कर रहे हैं।

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिगनित जाति कल्याण संघ की हुई अहम बैठक

सारण : बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिगनित जाति कल्याण संघ के सभागार में एक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में स्वर्गीय धर्मनाथ राम जो इस संस्था के अध्यक्ष थे उनकी मृत्यु के उपरांत नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी के गठन को ले आम सभा की बैठक हुई। इस आम सभा की अध्यक्षता श्री जगदीश कुमार रजक के द्वारा की गई जिसमें संस्था को आगे चलाने हेतु एक सुयोग्य अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें प्रोफेसर डॉ रामानंद राम को अध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्तावित किया गया जिसे आम सभा में आए हुए तमाम लोगों ने समर्थन किया और उन्हें सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष घोषित किया गया।सभा के प्रारंभ में सभी सदस्यों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आम सभा में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे प्रो डॉ रामानंद राम, डॉ धनंजय आजाद, संजय कुमार राम, राजीव कुमार, चंद्र भूषण पंडित ,सत्य प्रकाश यादव, बालमुकुंद चौहान, रामलाल माझी, जगदीश रजक ,ओमप्रकाश बैठा, दीपक बैठा ,ईश्वर राम, चरण दास, डॉक्टर दीनबंधु मांझी, रमेश चंद्र, रमन जी ,सुरेंद्र राम ,व्यास मांझी, रविंदर बैठा, प्रमोद कनौजिया अपने विचार व्यक्त किया। सभी ने संस्था के विकास पर जोर दिया।

संस्था के वर्तमान अध्यक्ष डॉ रामानंद राम ने ने कहा कि संघ के पूर्व के कार्यकाल में जो भी आर्थिक अनियमितता हुई है उसकी जांच कराई जाएगी और मैं संस्था के प्रति पूरी तरह समर्पित रहूंगा और इसके विकास के लिए मैं भरपूर प्रयास करूंगा। संस्था का रजिस्ट्रेशन भी कई वर्षों से लंबित है जिसे मैं जल्द ही इसका निबंधन करवा कर संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई कार्यकारिणी के साथ संकल्प लेता हूं।

अपने जीवन में एक पौधा निश्चित रूप से लगाए : रामदयाल शर्मा

सारण : बिहार पृथ्वी दिवस महोत्सव पर पेड़ लगा कर इसकी शुरुआत की गई। शहर के प्रसिद्ध आरएन पब्लिक कॉलेज में इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ निश्चित रूप से लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में कॉलेज के प्रबंधक और भाजपा सारण जिला के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शांतनु सिंह मंत्री सत्यानंद, बलवंत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।