मिशाल पेश कर रहा पोषण पुनर्वास केंद्र
सारण : छपरा जिले में अति-कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी) केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र द्वारा बच्चों का उपचार एवं पौष्टिक आहार देने के साथ उन्हें अक्षर ज्ञान का भी बोध कराकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा की अनूठी मिशाल पेश की जा रही है। सारण जिले के सदर अस्पताल में पिछले आठ वर्षों से पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों के लिए यहां 3 वार्ड बनाए गए हैं, जहां उपचार के साथ उन्हें अक्षर ज्ञान का भी बोध कराया जाता है। पोषण पुनर्वास केंद्र पर कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं को आवासीय सुविधा प्रदान किया जाता है। जहां उसके पौष्टिक आहार की व्यवस्था है। यहां कुपोषित बच्चों व उनकी माताओं को 21 दिन तक रखने का प्रावधान है। मार्गदर्शिका के अनुसार जब बच्चे के वजन में बढ़ोतरी होना आरंभ होने लगता है तो उसे 21 दिन के पूर्व ही छोड़ दिया जाता है
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को ही भर्ती किया जाता है। कुपोषित बच्चों के पहचान के लिए तीन स्तर पर उनकी जांच की जाती है। तीनों जांच के बाद ही बच्चे को कुपोषण की श्रेणी में रखा जाता है। सर्वप्रथम बच्चे का हाइट के अनुसार वजन देखा जाता है। दूसरे स्तर पर एमयूएसी जांच में बच्चे के बाजू का माप 11.5 से कम होना तथा बच्चे का इडिमा से ग्रसित होना शामिल है। तीनों स्तर पर जांच के दौरान बच्चे कुपोषित की श्रेणी में रखकर उसे भर्ती कर 1 महीने तक उपचार के साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है।
लियो क्लब के बैनर तले युवक ने किया रक्तदान
सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले आदर्श ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद आदर्श इंग्लिश पाठशाला कोपा निवासी आदर्श ने फिरोज खां को ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाई और उनका कहना है कि अपने लिए तो सब लोग जीते हैं, जो दूसरे के लिए जीता है वही असल इंसान होता है मैने भी जरूरतमंद को रक्तदान करने की ठानी। यह सुनहरा मौका मिला एवं इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। अध्यक्ष अमरनाथ सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि आज लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आए रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, लियो प्रकाश मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ की हुई जाँच
सारण : छपरा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ देखभाल के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले भर में मनाया गया। अभियान के तहत जिला सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। अभियान का उद्देश्य मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय मुहिम चलाकर गर्भवती महिलाओं को विशेष मुफ्त प्रसव पूर्व देखभाल मुहैया कराई जा रही है।सदर अस्पताल के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नीला सिंह ने बताया कि इस अभियान में सरकारी चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी। चिकित्सकों के पास दिनभर स्वास्थ्य समस्या बताने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा। जिले के सदर अस्पताल, नगरा, गड़खा, रिविलगंज, सोनपुर, मढौरा, इसुआपुर, तरैया, जलालपुर, बनियापुर समेत सभी प्रखंडो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैकड़ो महिलाओं को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। अभियान के तहत प्रशिक्षित स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं के रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरीन टेस्ट, वजन, गर्भ में बच्चे की बढ़त आदि जांच की। इसी के साथ उन्हें खानपान और सरकारी निशुल्क सेवाओं के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए हर महीने की 9 तारीख को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों में कैंप लगाए जाते हैं। संबंधित महिलाएं अपना कार्ड दिखाकर इन कैंपों में जांच आदि करा सकती हैं।
विद्यालय परिसर में घुस शिक्षिका से छेड़खानी, प्राथमिकी
सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगड़हा मध्य विद्यालय में घुसकर शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद शिक्षिका ने धनगड़हा गांव निवासी मुनमुन ओझा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वह सुबह विद्यालय पहुंची तो युवक ने विद्यालय परिसर में आकर दुर्व्यवहार और छेड़खानी की। शिक्षिका के द्वारा शोरगुल मचने पर आसपास के लोग तथा दूसरे शिक्षक भी पहुंच गए। बाद में युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखते ही युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
भूमि विवाद में युवक को मारी गोली
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सतघरवा मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में गोलियां भी चली। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक चंद्रिका राय के पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है, जहां घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते हैं भगवान बाजार थाना प्रभारी एसडीएम तथा एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। तथा घटना का जायजा लेते हुए मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है तथा गंभीर रूप से घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में करवाया।
तीसरे दिन पहुंचा इमरजेंसी एंबुलेंस चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
सारण : छपरा डायल 102 इमरजेंसी चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन इमरजेंसी एंबुलेंस चालक तकनीकी संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों व चालकों ने सदर अस्पताल से एक जुलूस मार्च निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए अपने सात सूत्रीय मांगों का मेमोरेंडम जिलाधिकारी को सौंपी। जिसमें 8 घंटे की ड्यूटी, समय से भुगतान और अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए तकनीकी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुबाशिर हुसैन ने अपने मांगे रखी वही इस अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के छपरा इकाई के कर्मचारियों अधिकारियों ने संगठन की आवाज बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जहां मुख्य रूप से इकराम खान, शशि भूषण, चुन्नी लाल, लाल बाबू राय, नीतीश कुमार, विजय कुमार, मंगल राय, रंजीत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किए।
पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सारण : छपरा जल जीवन हरियाली अभियान जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार ने पटना स्थित बापूधाम सभागार से वेब ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जो छपरा के स्थानीय एकता भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष श्याम मीणा अरुण, विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, मेयर प्रिया सिंह, जीविका दीदी व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने तथा सरकार द्वारा पृथ्वी दिवस संकल्प के 11 बिंदुओं का संकल्प लिया। नदी, तलाब, पोखरा को सुरक्षित रखना तथा प्रदूषण मुक्त रखना जल और बिजली को सुरक्षित रखना कूड़ा दान का ही प्रयोग करना पॉलिथीन मुक्त बिहार बनाना पशु पक्षियों से प्रेम करना साइकिल का इस्तेमाल करना जैसे बिंदुओं पर संकल्प लिया गया तथा व्यापक रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना ताकि शुद्ध हवा और सही पर्यावरण की रक्षा हो सके संकल्प लिया गया जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।
जदयू सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा बैठक
सारण : जिला जदयू की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सीटी गाडेन छपरा में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की बूथ एवम पंचायत स्तर पर अध्यक्ष एवम सचिव बनाये जायेंगे सभी विधानसभाओं मे कार्यकर्ता सम्मेलन कराये जायेंगे बूथ जीतों चुनाव जीते का नारा दिया 2020 का विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ी जायेगी तथा माननीय नीतीश कुमार के नीतूरत मे होगी उन्हों ने कहा की पंद्रह अगस्त को सभी कार्यकर्ता कम से कम दो पेर लगाये रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की संगठन से हि पार्टी चलता है कार्यकता हि पार्टी के रीढ़ है राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह ने कहा की सारण जिला मे अबतक 3961 क्रियाशील सदस्य बन चुके है जो एक सराहनीय कार्य है नो साथी क्रियाशील सदस्य बनेंगे वही साथी पार्टी के किसी पद पर मनोनीत किये जायेगे जिला प्रवेक्षक श्री बिनोद राय ने कहा की सदस्यता अभियान सारण जिला का संतोष जनक है तथा आगे भी सदस्यता अभियान ऑफ लाइन या ऑन लाईन चलती रहेगी राज्य मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार ने कहा की सभी वर्तमान एवम पूर्व विधायक विधानपर्षद को काम से कम पचीस हजार प्रारमभीक सदस्य बना ने का लक्ष्य माननीय प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिये हँ बैठक को सम्बोधित करने वालो मे संगठन प्रभारी श्री मनजीत सिंह, विधायक धूमल सिंह ,विधानपार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक छोटे लाल राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य कामेसवर सिंह, बैजनाथ प्रसाद विकल, जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, संतोष महतो, राघो प्रसाद, तपेस्वर सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, मुरारी सिंह, जयप्रकाश यादव, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नीरज राम, कुसुम रानी, माधवी सिंह, प्रियदर्शी चौरसिया रमेश चौरसिया, ईम्तेयाज परवेज, कमाल अशरफ, जदयू मीडिया सेल के संयोजक मोहम्मद फिरोज एवम पार्टी के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे धन्यवाद विज्ञापन छात्र नेता राकेश भारती ने की।
अगस्त क्रांति दिवस को शिक्षकों ने मनाया मांग दिवस
सारण : छपरा शिक्षकों के सामान कार्य के लिए सामान वेतन को लेकर सरकार के साथ न्यायिक संघर्ष के बाद शिक्षकों द्वारा राज्यव्यापी हड़ताल के तहत पटना में किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर सरकार द्वारा की गई अनुचित कार्रवाई पर बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर क्रांति दिवस के अवसर पर मांग दिवस के रूप में मनाया। वही इस अवसर पर जिला सचिव राजा जी राजेश ने सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने संगठन के प्रति निष्ठावान और कर्तव्य निष्ठा होकर संघर्ष करने की बात कही आगे उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपना मुकाम हासिल करेंगे। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, संगठन के कार्यशैली पर भरोसा जताया जबकि संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, पुनीत कुमार, रंजन सुजीत कुमार, सहित कई नेताओं ने शिक्षकों को लेकर सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। इस अवसर पर राम अयोध्या प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिंह, रामजीवन सिंह, जीवन प्रियंका कुमारी, नागेंद्र राय, कमलेश्वर प्रसाद, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, विश्वजीत चंदेल, अरुण पांडे, दीनबंधु माझी सहित हजारों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
सारण : छपरा राष्ट्रीय जनता दल की छपरा इकाई ने शहर के थाना चौक के समीप कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाएं जहां हजारों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की वही मौके पर मढौरा विधायक जितेंद्र राय ने नए सदस्यों को पार्टी की महत्ता को बताते हुए सदस्यता ग्रहण कराई इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ने पौधारोपण का किया आयोजन
सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा प्रभुनाथ नगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस मौके पर वकील राकेश सिंह ने लगाए गए वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रोटरी सचिव रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। इस अवसर पर रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह,रोटेरियन हिमांशु कुमार ,रोटेरियन सुमेश कुमार, रोट्रेक्टर आजाद, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं और इसमें रोटरी क्लब भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
कांग्रेस ने अगस्त क्रांति पर शहीदों को किया याद
सारण : छपरा सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शहर के दहियावा स्थित पार्टी कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस के 77 वें वर्षगांठ पर सारण के शहीदों को याद किया गया जहा तैलीय चित्र पर पुष्पां माला पहनाया गया वह इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सुमन पाठक, परशुराम त्रिपाठी, अशोक कुमार जैसवाल, प्रोफेसर जयराम सिंह, सुरेश कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, रामस्वरूप राम, फिरोज इकबाल, डॉ शंकर चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
देशी कट्टे के साथ तीन गिरफ्तार
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गरखा डोरीगंज रोड पर डोरीगंज पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा, दो गोली और दो मोबाइल के साथ बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
कुख्यात अपराधी ललन सिंह के साथ एक गिरफ्तार
सारण : छपरा रसूलपुर थाना पुलिस ने अंतर जिला कुख्यात अपराधी ललन सिंह सहित एक अपराधी को अपराध योजना बनाने के क्रम में रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के बगीचे से गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। जहां अपराधी के पास से एक हथियार मोटर साइकिल तथा कुछ नगद प्राप्त हुए जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी।
राष्ट्रीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता में मोहित कुमार सोनी रहे उप विजेता
सारण : छपरा जम्मू में चल रहे राष्ट्रीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन सातवें चक्र समाप्ति के बाद बिहार के मोहित कुमार सोनी उप विजेता घोषित किये गए। जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू के हालात को देखते हुए आयोजकों और निर्णायकों ने प्रतियोगिता को सात चक्रों में ही समाप्त करने का निर्णय लिया। मोहित सोनी छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं। इसके उपरांत आज खेले गए मुकाबले में बोर्ड नंबर तीन पर खेल रहे मोहित सोनी ने महाराष्ट्र के स्पर्श खंडेलवाल को पराजित कर छह अंक अर्जित कर लिए। शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे तेलंगना के सयपुरी श्रीतं ने राजस्थान के यश भारदीय को और तमिलनाडु के एस कुमार ने गुजरात के आदित्य मेलानी को पराजित कर कुल छह अंक बटोरें। इस तरह छह अंको के साथ कुल तीन खिलाडी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के लिए निकल कर आये। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ने बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर तमिलनाडु के एस कुमार को प्रथम, बिहार के मोहित सोनी को द्वितीय और तेलंगना के सयपुरी श्रीतं को तृतीय स्थान पर घोषित किया। लम्बे समय बाद बिहार के खाते आये इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना और सचिव धर्मेंद्र कुमार के साथ-साथ छपरा जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक डॉ एस के पाण्डेय, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्वेतांक कुमार पप्पू, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनजय कुमार, कमलेन्द्र नाथ, सह सचिव कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह सहित कई शतरंज पदाधिकारी, खिलाड़ियों शतरंज प्रेमियों ने मोहित सोनी को बधाई दी है छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि छपरा पहुंचने पर मोहित सोनी को सम्मानित किया जाएगा।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइकसवार युवक को रौंदा
सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पियनो पोखरा के पास छपरा-सीवान नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। जिससे घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, पर रस्ते में ही युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान एकमा निवासी शिव कुमार महतो के पुत्र राजू महतो(35वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बाइक से अकेले छपरा से एकमा जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई।
राजद प्रखंडों एवं नगर पंचयत मुख्यालयों में चलाएगी सदस्यता अभियान
सारण : छपरा जिला राजद की बैठक विधायक जितेन्द्र कुमार राय के छपरा स्थित आवास पर गुरूवार को हुई। जिसमें 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर राजद का सदस्यता अभियान जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर पंचयतो के मुख्यालयों में शिविर लगा कर चलाये जाने का निर्णय लिया गया। सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायतों में सदस्यता प्रभारियों की नियुक्ति प्रदेश राजद कार्यालय से कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथों पर राजद के 4 क्रियाशील सदस्य बनाये जाएंगे। सदस्य्ता अभियान के दौरान समाज के अतिपिछड़े, पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों के साथ साथ नवयुवक वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजद कार्यकर्ता सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर कार्य कर रहे हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सपनों को पूरा करने करने का कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद महाशक्ति बन कर उभरेगी। बैठक में भोला राय, श्यामजी प्रसाद, राधे कृष्ण प्रसाद, कयूम अंसारी, लक्षमण राम, अरुण तांती के अलावा सभी प्रखंडों के प्रभारी व अध्यक्षों ने भाग लिया।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के माझी स्टेशन के समीप माझी थाना अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी लाल बाबू यादव के पुत्र अजीत कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह प्लेटफॉर्म पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई।