Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

9 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

नव पदस्थापित बीडीओ ने पद भार संभाला

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित बीडीओ रवि जी ने पदभार ग्रहण किया। मौके पर निवर्तमान बीडीओ भरत कुमार सिंह ने उन्हें विभिन्न योजनाओं से संबंधित संचिका का प्रभार सौंपते हुए कल्याणकारी और विकास योजनाओं के सफल संचालन की कामना की।

उन्होंने कहा कि अपने अनुभव और कार्यक्षमता के बूते रवि जी प्रखंड क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर ले जाएंगे । मौके पर प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह , प्रखंड नाजिर मनोज कुमार , कार्यालय सहायक अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आहर में डूबने से महिला की मौत

नवादा : जिले के कादिर गंज सहायक थाना क्षेत्र के हरला गांव में शनिवार को आहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उसी गांव के सुखदेव मांझी की पत्नी धानो देवी के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि वह स्नान करने आहर में गई थी इसी बीच वह पानी भरे गड्ढे में फंस गई। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर समाजसेवी श्रवण मुखिया ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर दस हजार रुपये दिए।

बिहार पृथ्वी दिवस पर किया जायेगा 2.50 करोड़ पौधरोपण

नवादा : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सूबे में 2.50 करोड़ पौधरोपण का उत्सवी आयोजन रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर होगा। भीड़-भार से पड़े मनाए जाने वाले इस उत्सव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। उत्सवी आयोजन के बीच हर ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया जाएगा। जीविका की दीदिया रंगोली बनाएंगी और पौधरोपण करेंगी। वन विभाग द्वारा वनक्षेत्रों के गांवों में लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी जाएगी।

लक्ष्य से आगे गया नवादा

नवादा जिले में करीब 14 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारियां की गई थी। इसकी अपेक्षा 15 लाख से ज्यादा पौधे वन विभाग अपनी नर्सरी से वितरित कर चुका है। इनमें से अधिकांश पौधे लगाए जा चुके हैं। पिछले दो माह से यह काम जारी था। पृथ्वी दिवस पर रविवार को इसका समापन होना है। इस दिन हर गांव व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाए जाएंगे।

गोनावां पंचायत में होगा मुख्य आयोजन

जिला प्रशासन द्वारा मुख्य आयोजन गोनावां पंचायत की जंगल बेल्दारी गांव में होगा। जहां 11 बजे पंचायत द्वारा खोदे गए तालाब के बांध पर पौधे लगाए जाएंगे। डीएम,एसपी, डीडीसी, डीएफओ आदि पदाधिकारी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रखंड व पंचायतों को अपना कार्यक्रम होगा। रॉटरी क्लब को मुख्य कार्यक्रम जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, पटवासराय में होगा। जहां पौधरोपण होगा। वन प्रमंडल के नए कार्यालय परिसर में भी पौधरोपण किया जाएगा।

निशुल्क दिए गए पौधे

मिशन 2.5 करोड़ के अभियान में जरूरत के अनुसार वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए। मनरेगा, जीविका, शिक्षा, कृषि, पुलिस, पशुपालन विभाग द्वारा पौधा लगाने में रूचि दिखाई गई। शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत हिसुआ इस कार्य के लिए आगे आया। स्वयं सेवी संगठनों में रॉटरी क्लब आगे रहा। सभी को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा एसएसबी, सीआपीएफ, रेलवे आदि विभागों में भी पौधे लगाए गए। बिजली विभाग का हाल बुरा रहा।

निजी भूमि के लिए 10 रुपये पौधे

निजी भूमि पर पौधरोपण करने वालों के लिए वन विभाग 10 रुपये में पौधा उपलब्ध कराई। हालांकि, इस राशि को पौधा का शुल्क की बजाय जमानत राशि बताई गई। डीएफओ एके ओझा कहते हैं कि प्रति पौधा 10 रुपये जो किसानों या निजी भूमि वालों से लिया गया है, वह सुरक्षति रहेगी। तीन साल बाद राशि वापस कर दी जाएगी। तब पौधे की गिनती की जाएगी। जितने पौधे बचेंगे उसपर 60 रुपये संबंधित व्यक्ति को अतिरिक्त दिए जाएंगे। अर्थात कुल 70 रुपये प्रति पौधे दिए जाएंगे।

उत्सव में बच्चों की नहीं होगी सहभागिता

पृथ्वी दिवस समारोह में कहीं भी बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बच्चों को कार्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने से मना कर दिया गया है। बच्चों के काम को जीविका दीदियां संभालेंगी। 67 स्थानों पर जीविका दीदियां उत्सव को सेलीब्रेट करेंगी। पौधे लगाएंगी, रंगोली बनाएंगी और लोगों को पौधे को संरक्षित करने का संकल्प दिलाएंगी।

वन क्षेत्र में बुजुर्ग होंगे सहभागी

वन क्षेत्र में गांव के बुजुर्ग उत्सवी माहौल का हिस्सा बनेंगे। वन विभाग द्वारा जिले के जगंली इलाके में जिल 13 प्लॉट पर पौधरोपण किया गया है, वहां के ग्रामीण, मुखिया, बुजुर्ग आदि को उत्सव में शामिल कराया जाएगा। प्रतीकात्मक रूप से पौधे लगाए जाएंगे। मिठाईयां भी बांटी जाएगी।

कहते हैं अधिकारी

कोरोना संकट के बीच बिहार पृथ्वी दिवस समारोह को उत्सवी बनाने की पूरी तैयारियां की गई है, कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा, बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। नवादा जिले में पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अवधेश कुमार ओझा , वन प्रमंडल पदाधिकारी, नवादा:

गृह कलह से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय थाना के पास 35 वर्षीय दो बच्चे की मां नीलम देवी ने गृह कलह से तंग आकर फांसी लगा खुदखुशी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है । उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है ।

बताया जाता है कि भागीरथ मालाकार के पुत्र छोटू मालाकार शराबी के साथ जुआ के खेल में अपनी दुकान की पूंजी गंवा चुका था। नवादा के फल व्यवसायी के दो लाख रूपये उधार चुकाने के लिए घर गिरवी रखने की साजिश चल रहा था। पत्नी उसका विरोध कर रही थी। अक्सर शराब के नशे में धुत्त हो पत्नी के साथ मारपीट किया करता था ।

पत्नी पटना की रहने वाली थी। पहली पत्नी भी इसके व्यवहार से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी जिसके तीन संतान थे। पति के व्यवहार व प्रताङना से तंग आ अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । मुखिया अफरोजा खातुन ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3500 रूपये की राशि उपलब्ध करायी है। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है । उनके आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

अनियंत्रित ट्रक ने एंबुलेंसमें मारी ठोकर, बाल बाल बचे मरीज व चालक

नवादा : जिले के सिरदला स्टेट हाईवे 70 सिरदला- फतेहपुर गया मुख्य मार्ग पर शनिवार की संध्या शाहपुर मोड़ के समीप सिरदला अस्पताल से मरीज लेकर परनाडावर जा रही एंबुलेंस को गया से रजौली विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर एंबुलेंस में ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने गस्ती पुलिस टीम को जानकारी देकर ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक को जमुगांय से बरामद किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख ट्रक चालक व उप चालक दोनों वाहन लगाकर फरार हो गये। इस दौरान ट्रक नंबर बी आर टू जी ए/9539 को जप्त कर परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई आरम्भ किया गया है। इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस को मुड़ने के दौरान ठोकर हल्के गति में मारा है। काश तेज रफ्तार से ठोकर मारता तो एंबुलेंस पर बैठे चालक समेत सभी लोगो के लिए बड़ा खतरा बन सकता था। बुद्धिजीवियों ने स्टेट हाईवे पर लगातार गस्ती कराने की मांग प्रशासन से किया है।

लोहानीपुर गांव में दो पक्षों में जमकर, रोड़ेबाजी 5 जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लोहानीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई रोङेबाजी की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना का कारण सायकिल से ठोकर लगना बताया जा रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस वहां कैम्प कर रही है । स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया गया है ।

बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में लोहानीपुर गांव में बच्चे के विवाद में आपस में दो समुदाय के लोग भिड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना प्रभारी मुंन्ना कुमार दल बल के साथ लोहानीपुर गाँव में घटनाटस्थल पर कैम्प किये हुए है ।

घटना के संदर्भ में सुगन राम पिता राजेंद्र राम ने बताया कि कल संध्या रागिनी कुमारी अपने घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थी। इसी दरम्यान साइकिल पर सवार एक युवक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। बात तू तू मै तक पहुच गयी।

आज सुबह दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के घरों पर रोडेवाजी कर दी जिसमे 5 लोगों चोटें आई हैं। घटना की सूचना के उपरांत थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा सहित दर्जनों पुलिस के जवान गांव में कैंप किए हुए हैं और दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता और सहज व्यवहार करने हेतु थाना प्रभारी एक बैठक बुलाई है ।

थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि किसी भी तरह से शांति सद्भाव व आपसी सौहार्द बिगड़ने नहीं देंगे जो दोषी है उसके वि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आहर में डूबने से बालिका की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लखमोहना गांव के आहर में डूबने से 13 वर्षीय महादलित बालिका की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

उप प्रमुख पति सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदय सिंह ने बताया कि कर्कु मांझी की 13 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी आहर में स्नान करने गयी थी । इस क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह पानी में डूब गयी जिससे उसकी मौत हो गयी । कुछ देर बाद शव के पानी के उपर आने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला । उदय सिंह के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस क्रम में मृतक के आश्रित को संस्कार के लिए उदय सिंह ने दो हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी है।

पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधारोपण

नवादा : हरित जीविका हरित बिहार के अंतर्गत उड़ान जीविका महिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र नवादा के प्रांगण में पेड़ लगाने का कार्य किया गया । 50 पौधों को जीविका कर्मी एवं डीएफओ नवादा के द्वारा तथा, आज जीविका नवादा के द्वारा विभिन्न पंचायतों में भी जीविका दीदियों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर हरित जीविका हरित बिहार को सफल बनाने के लिए अभी तक कुल 151526 पौधे लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

जीविका के द्वारा दीदियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी पौधे आपके द्वारा लगाए जा रहे हैं उन को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ से घेरा बनाने का कार्य अपने घर में उपलब्ध संसाधनों के द्वारा किया जाना है, ताकि पौधों को जानवरों से एवं बच्चों से सुरक्षित रखा जा सके, ताकि वातावरण को शुद्ध हवा उपलब्ध हो सके एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

इस अवसर पर डीएफओ नवादा अवधेश कुमार ओझा, पंचम कुमार दांगी डीपीएम जीविका, पंकज कुमार प्रबंधक सामाजिक विकास, धर्मेंद्र कुमार , प्रशिक्षण अधिकारी आदित्य सिन्हा, चितरंजन प्रसाद, दिलीप कुमार एवं रचना कुमारी तथा डॉ सौरभ सुमन ने भाग लिया।

दूसरी ओर पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय नवादा परिसर में प्रभारी जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने पौधारोपण किया । मौके पर जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे ।

पृथ्वी दिवस पर अकबरपुर में किया गया पौधारोपण

नवादा : पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण किया गया। जेई सुनील कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में एक एक यूनिट मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया है।

उन्होंने बताया कि बलिया बुजुर्ग में खुरी नदी किनारे नया सड़क किनारे पौधा लगाया गया हैं। जिसमें शीशम, गम्हार, सांगवान, एकलिप्टस जैसे पौधे शामिल हैं। इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए।

पौधा लगाने से पर्यावरण संतुलित रहता हैं। अकबरपुर में मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में एक यूनिट 200 पौधे लगाये गये हैं। मौके पर पीटीए नीरज कुमार, मुखिया बिन्नी कुमारी, कांति देवी, नरेश कुमार मालाकार, उपमुखिया विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

वार्ड सदस्य समेत चार कोरोना पाजीटिव मिलने से सनसनी

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में कोरोना मरीजों की संख्या में ईजाफा होने से बाजारबसियों में हड़कंप व्याप्त हैं। जैसे जैसे जांच की संख्या बढ़ रही हैं मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रहा हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अकबरपुर हाटपर स्थित सत्येंद्र फ्रेंड्स क्लब के समीप लोगों का कोरोना स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें वार्ड सदस्य समेत चार लोग कोरोना पाजीटीव पाये गये हैं ।

कोरोना पाजीटिव मामला मिलने से लोगों में भय का माहौल है। बता दें इसके पूर्व बाजार में कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि पैजुना गांव में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है ।