नव निर्मित परिवहन के भवन का मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्धघाटन
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शनिवार को मधुबनी जिला के नवनिर्मित परिवहन भवन तथा जिला निर्वाचन कार्यालय मधुबनी के वीवीपीएटी वेयर हाउस का ऑनलाइन उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी प्रखण्डो में निर्मित होने वाले कुल 23 बस स्टाॅप का शिलान्यास एवं जिला के विभिन्न प्रखण्डो से मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अन्तर्गत चयनित 52 लाभूको को भी वाहन की चाभी एवं सेनेटाइजर एवं मास्क भी वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मधुबनी जिला से गुड सेमेटेरियन के रूप में चयनित श्री रूपेश कुमार पिता- श्री देवकृष्ण मंडल, प्रखण्ड फुलफरास, श्री अमित कुमार पूर्वे, पिता- श्री अरूण पूर्वे, अररिया संग्राम ओ0पी0 मधुबनी, मो0 अकरम आजाद, पिता- श्री अलीमुद्वीन आजाद अररिया संग्राम, मधुबनी, श्री जीतेन्द्र सहनी ओ0पी0 थाना प्रभारी मधुबनी को पुरस्कृत किया गया।
उक्त अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, अवधेश राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर अनुमंडल, सुनील सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुनील कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी,जिला भुअर्जन पदाधिकारी मो राजीक, भूमि सुधार उप समाहर्ता शिव कुमार पंडित, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,बेनीपट्टी,किशोर कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर निधि राज, वरीय उप समाहर्ता अमेत विक्रम बेनामी, कुमारी आरती एवम् साहेब रसूल उपस्थित थे।
जिला के प्रभारी मंत्री ने की कोविड 19 व बाढ़ की स्थिति की समीक्षा
मधुबनी : बाढ़ 2020 एवं कोविड-19 की समीक्षा के लिए आज रविवार को सभा कक्ष में कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आरक्षी अधीक्षक, मधुबनी, अपर समाहर्ता अवधेश राम, मधुबनी उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, झंझारपुर के अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, एन0एच0 के अभियंता आदि ने भाग लिया।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर परजिला समाहरणालय परिसर मे एक पेड़ लगाया गया। तदोपरांत जिला सभागार में मंत्री महोदय ने सभी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सर्वेक्षण करा कर जी0आर0 का लाभ देने हेतु प्रभावित परिवारों की सूची शीघ्र तैयार करने हेतु निदेशित किये। सभी तटबंधों पर कड़ी निगरानी रखने तथा जहाॅ कहीं भी कटाव की संभावना बने उस पर तुरन्त कार्रवाई करने का निदेश दिये। साथ ही उन्होंने बाढ़ का मुख्य कारण शहरी एवं ग्रामीण अतिक्रमण को बताते हुए इसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी ,बेनीपट्टी को दिया ताकि जल निकासी जल्दी किया जा सके।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जिला के बाढ़ प्रभावित चारो प्रखण्डो मधेपुर, मधवापुर, बिस्फी एवं बेनीपट्टी के 8 पूर्ण तथा 48 आंशिक प्रभावित पंचायत के 264805 आबादी के 57515 परिवार को जी0आर0 देने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ
माननीय मंत्री ने बताया कि राज्य को चालू वित्तिय वर्ष में किसानों को यंत्रीकरण करने हेतु 100 करोड़ रूपया केन्द्र सरकार से प्राप्त हुआ है।जिला कृषि पदाधिकारी से जिला के फसल प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे विवरणी शीघ्र विभाग को भेजने का निदेश दिया ताकि लाभूको को शीघ्र मुआवजा का भुगतान की जा सके।
माननीय मंत्री द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डो के पशुओ को उच्च स्थान पर रखने हेतु स्थल चयनित कर वहाॅ पर चिकित्सक, दवा एवं चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
कोविड-19 की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन, मधुबनी के द्वारा जिला का आंकड़ा दिया गया।सिविल सर्जन के अनुसार कोविड संबंधी अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन इस प्रकार है।
1. अद्यतन लिये गये कुल सैम्पल:- 22981
2.अब तक पोजेटिव केश की संख्या:- 1983
3. निगेटिव केश की संख्या:- 19189
4. सैम्पल पेंडिग:- 477
5.एक्टिव केश की संख्या:- 798
6.रिकवर केश की संख्या:- 1010
7. मृत की संख्या:- 02
8. टूनेट मशीन:- 05
9.कोविड केयर सेन्टर पर बेड:- 1100
इस पर माननीय मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवम् पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया तथा मास्क चेकिंग को सख्त करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा जिला में उपलब्ध चिकित्सको की संख्या एवम् एम्बुलेंस को अप्रर्याप्त बताते हुए अतिरिक्त उपलब्ध कराने का अनुरोध माननीय मंत्री से किया गया।
माननीय मंत्री ने सकरी के पास सड़क की जर्जर स्थिति का चर्चा करते हुए एनएचएआई अभियंता को इसे शीघ्र मरम्मती कराने का आदेश दिया। अन्त में अपर समाहर्ता ने माननीय मंत्री का धन्यवाद ज्ञापन कर समीक्षा बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी माँगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
मधुबनी : अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्णयनुसार कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या जैसे पुरानी पेँसन व्यवस्था को लागु रखते हुये नई पेँसन निती को वापस लेते हुये रिक्त पदों पर नियुक्ति,सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बेचने की साजिश को रोकने,अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को छब्बीस हजार का मासिक मानदेय का भुगतान,आशा,ममता,कूरियर,आंगनबाड़ी एवं अन्य को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य माँगों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मधुबनी इकाई के गणपति झा जिला मंत्री एवं आनंद मोहन चौधरी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया!
यह प्रदर्शन मधुबनी जिला न्यायालय के पास स्थित महासंघ के कार्यालय से निकलकर समाहरणालय गेट के पास समाप्त हुआ जहाँ अपनी माँगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलापदाधिकारी को सौपा! प्रदर्शन मे महासंघ के अन्य पदाधिकारियों के अलावे कई कर्मचारी उपस्थित थे और केँद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे!
जल निकासी विवाद में दो पक्षों में झड़प, एक की मौत
मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के बसौली पंचायत के सुगौना गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जल निकासी को लेकर मारपीट हुई।इस घटना में बटोही यादव के 38 वर्षीय पुत्र विजय यादव की मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि पानी के निकासी को लेकर मृतक के घर के सामने पड़ोसी से कहासुनी होते जमकर मारपीट हो गई।इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने मृतक को लोहे के राँड से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।मृतक के परिजन ने बताया कि वर्षा होने पर पानी बहाव स्वतः हो जाता था।पड़ोसी का आरोप था कि जानबूझकर हमारे घर की ओर गंदा पानी बहाता है।इस जल निकासी को लेकर कई बार दोनों पक्षों में नोकझोंक होने से तनातनी होता था।सुबह में पड़ोसी ने गालीगलौज शुरू कर दिया।इसी बीच मृतक भी पड़ोसी से उलझ गया।पड़ोस के लोगों ने जानलेवा हमला कर जमीन पर गिरा दिया।पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है।पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है।इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा एवं तनाव व्याप्त हो गया है मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सुमित राउत