9 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

28 अगस्त को होगी लेखापाल-सह-आईटी सहायकों की काउंसलिंग

मधुबनी : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत लेखापाल-सह-आईटी सहायकों के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु पूर्व में किए गए काउंसलिंग को रद्द किया गया है। विभागीय निदेश के आलोक में पुनः काउंसलिंग दिनांक 28 अगस्त, 2019 की निर्धारित की गयी है।

आरक्षण के प्रावधानानुसार कोटिवार अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर मधुबनी के वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी स्व अभिप्रमाणित फोटो, सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों (शैक्षणिक, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र आदि) की मूल प्रति के साथ काउंसिलिंग हेतु निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक स-समय स्वयं उपस्थित रहेंगे।

swatva

झुमकलाल महिला महाविद्यालय में सेल्फी विथ कैंपस का आयोजन

मधुबनी : झुमकलाल महिला महाविद्यालय में एबीवीपी ने सेल्फी विथ कैंपस कार्यक्रम का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई मधुबनी के जिला संयोजक अशोक कुशवाहा की  अध्यक्षता में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट कार्यक्रम के तहत महिला महाविद्यालय में इकाई का गठन किया गया।

एबीवीपी जिला संयोजक अशोक कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम सेल्फी विद केंपस यूनिट को लेकर मधुबनी जिले के सभी +2 एवं सभी महाविद्यालय में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट कार्यक्रम चलाया जाएगा। ये कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक पूरे देश के कालेज कैम्पस में चलेगी। जिसमे कॉलेज अध्यक्ष-आंचल कुमारी, कॉलेज मंत्री-शारदा झा, कोषाध्यक्ष-शिल्पी कुमारी, उपाध्यक्ष-रक्षा कुमारी, सोमिया जवी, शिल्पी चौधरी, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य-रितु कुमारी को बनाया गया। इस मौके पर राधिका कुमारी, निशा कुमारी, शशी भूषण कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

सीपीआई(एम) ने बाढ़ रहत राशि घोटाले का लगाया आरोप

मधुबनी :  जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में सीपीआई(एम) ने बाढ़ पीड़ितो के लिए सरकार द्वारा रहत सामग्री नहीं उपलब्ध कराए जाने पर धरना प्रदर्शन किया।

पार्टी के शशिभूषण प्रशाद ने शाशन-प्रशासन एवं जयनगर सीओ  पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारे लोग बदरबाँट कर रहे है। बाढ़ पीड़ितो की राशि और सामान सही तरीके से नहीं दे रहे है। जयनगर ब्लॉक के दलाल और बिचौलियों की मदद से घोटाला किया जा रहा है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं।

वहीं धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जयनगर अंचलाधिकारी संतोष कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी ने दलालों और बिचौलियों की मदद से घोटाला कर रहे हैं। इस तरह सही लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। पार्टी ने चेतावनी दी कि अब इसपर कोई करवाई नहीं हुई तो घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा और मधुबनी जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के मनाया स्थापना दिवस

मधुबनी : शुक्रवार को मधुबनी जिला युवा कांग्रेस ने स्थानीय ललित भवन में अपना 56व़ा स्थापना दिवस मनाया  साथ ही शपथ लिया की देश के संविधान की रक्षा के साथ-साथ देश मे बढती आराजकता बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

इस मौके मधुबनी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शितलाम्बर झा, अनुरंजन सिंह, पवन यादव, ललन सिंह, सितेश पासवान, मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, औम जी एवं अन्य कांग्रेस परिवार के साथी उपस्थित रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here