9 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

नरकटियागंज से भारी मात्रा शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

  • भाड़े के मकान में करता था शराब का स्टाॅक, सहायक पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में शराब का कारोबार परवान पर है। जिसमें बड़े छोटे कौन कौन शामिल हैं, कहना बड़ी मुश्किल है। यूं कहें कि सरकार की सख्त नीतियों व पुलिस की पहरेदारी के बावजूद शराब की खेप बाहर से गांवों व शहरों की दहलीज़ पर पहुंच रही है। बिहार पुलिस के कप्तान की नसीहत भी जगजाहिर है। ऐसे में बेतिया पुलिस के सहायक अधीक्षक की कार्रवाई सराहनीय है। शिकारपुर थानाक्षेत्र के नगर परिषद नरकटियागंज वार्ड 16 कोड़ार मुहल्ला स्थित किराया के मकान का उपयोग शराब स्टॉक व बिक्री कार्य में किये जाने का पर्दाफाश हुआ है। इससे स्पष्ट है कि चौकीदार कर्त्तव्य विमुख हो थानेदार को ऐसी गतिविधियों की सूचना नहीं दे रहे हैं।

एएसपी बेतिया ने बेतिया एसपी को मिली गुप्त सूचना पर उपर्युक्त कार्रवाई को अंज़ाम दिया। एसपी बेतिया निताशा गुड़िया की पहल पर एएसपी अभियान शिकारपुर पुलिस टीम के साथ छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। बिहार में शराबबंदी के बावजूद, इस कोरोना काल मे इतनी मात्रा में शराब का बरामद होना सरकार व पुलिस की कर्त्तव्यनिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। एएसपी अभियान के हवाले से खबर है कि किराये का मकान अंजाना देवी पति स्वर्गीय मधुमेश प्रसाद वार्ड नंबर 16 कोड़ार मुहल्ला घर के उतर दिशा में है। किराए के मकान से शराब बरामद किया गया है। एएसपी अभियान ने बताया कि रॉयल स्टेज, बैग पाइपर, 8 पीएम, कैन बियर समेत कुल 530 बोतल विदेशी शराब बरामद के साथ कारोबारी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कारवाई से शराब कारोबारियों में हड़कम्प है।

swatva

अवधेश कुमार शर्मा

ऑल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, किया प्रदर्शन

  • सेविका-सहायिका, आशा व रसोईया बढ़ चढ़ कर आंदोलन में लिया भाग

चंपारण : बेतिया, आंल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान, दूसरे दिन भी पश्चिम चम्पारण में आंदोलन जारी रहा। जिसमें सेविका-सहायिका, आशा व रसोईया बढ़ चढ़ कर शामिल हुई। आंदोलन के दौरान बेतिया के बलिराम भवन में तीनों संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना देकर कर्मियों के प्रति सरकार की उदासीनता के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

भारत में करोड़ों लोग स्कीम वर्कर के रूप में देश में विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। जिन्हें परिवार का पेट भरने लायक भी मानदेय नहीं मिल रहा है। सरकार इनके जनतांत्रिक अधिकारों को बेरहमी से कुचल रही है। सेविका, सहायिका, आशा व रसोईया को इस महंगाई में दो सौ रुपए भी प्रतिदिन की दर से सरकार मानदेय नहीं दे रही है। सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश है कि सभी स्कीम वर्कर को अठारह हजार रुपए कम से कम मानदेय मिले। लेकिन सरकार तो स्कीम ही समाप्त कर कर्मियों को छांटने की साज़िश कर रही है। कोरोनावायरस काल में जान जोखिम में डालकर काम करने वाली सेविका, सहायिका, आशा व रसोईया को मानदेय नहीं दिया जा सका। इसलिए आंल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान पर पूरे देश की सेविका सहायिका आशा रसोईया दो दिनों से हड़ताल पर हैं।

09 अगस्त 2020 क्रांति दिवस पर “रोजगार बचाओ देश बचाओ” नारा के साथ जेल भरो अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। समान काम के लिए समान वेतन लागू करो, सभी स्कीम वर्कर की सेवा स्थायीकरण करो, कोरोनावायरस काल में सभी स्कीम वर्कर को अतिरिक्त मानदेय का भुगतान करो, मजदूरों की छंटनी बंद करो, रोजगार के नये नये अवसरों का सृजन करो, गरीबों के लिए संचालित स्कीम को बंद करने की साज़िश बंद करो, बकाया मानदेय का भुगतान करो, कोरोनावायरस काल में सबके सुरक्षा एवं इलाज की गारंटी करो, कोरोनावायरस काल में लगे लॉक डाउन की स्थिति में सभी स्कीम वर्करों को मुफ्त में छः माह का खाद्यान्न की आपूर्ति जैसी मांगों को लेकर, देश के स्कीम वर्करों की हड़ताल एवं आंदोलन जारी है।

इस अवसर पर एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, बबलू दूबे, आशा संध की लक्ष्मीना देवी, साधना देवी, वेणु देवी, सरोज देवी, कुमुद देवी, रसोईया संघ के लाल बाबू राम, वीणा देवी, शंभू नाथ मिश्र, रामाश्रय हजरा, मीरा देवी, कुसुम देवी, हीरा देवी, फुलसेहरा खातून, जैसून नेशा, इन्दू देवी, सेविका-सहायिका संघ की सीमा देवी अजय वर्मा सुमन देवी, गोदावरी दे व माला कुँवर मुख्य रूप से शामिल हुई।

अवधेश कुमार शर्मा

रेल बचाओ देश बचाओ के नारे से निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

चंपारण : मोतिहारी, आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूर्वी चंपारण शाखा रेल बचाओ- देश बचाओ के नारे से निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम मोतीहारी में सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के समक्ष रेल कर्मचारियों ने की। इस दौरान केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री दिलीप कुमार ने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी के आह्वान पर अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू हुआ था। उसी प्रकार कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर कारपोरेट के विरोध आज से आंदोलन आरंभ किया गया।

आंदोलन सरकार की मंशा पर पानी फेर देगा तथा निजी कंपनियों को हमलोग रेल से खदेड़ कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि रेल के निजीकरण से रेलकर्मियों को जितना घाटा होगा उससे ज्यादा आम लोगों को घाटा होगा। क्योंकि रेल यूजर्स को हर चीज के लिए पेमेंट देना होगा जिसका दबाव उनके जेब पर पड़ेगा। नए लोगों को रेल में नौकरी नहीं मिल पाएगी। क्योंकि सरकार कर्मचारियों की संख्या घटाने पर शिद्दत से विचार कर रही है। रेल सबसे बड़ा नियोक्ता है । लेकिन सरकार के इस कदम से बेरोजगारों की फौज में इजाफा होगा। जिसपर आम जनता को सोचने की जरूरत है। सारे कर्मचारियों ने शाखा मंत्री के आवाज में आवाज मिलाकर शिव गोपाल मिश्रा का साथ निभाने का शपथ लिया। मौके पर धीरज तिवारी, विनोदानंद भारती, संजय शर्मा, अनिल कुमार समेत काफी ट्रैक मैन, बुकिंग क्लर्क, सिगनल कर्मचारी, परिचालन कर्मचारियों ने भाग लिया।

राजन दत्त द्विवेदी

बिहार पृथ्वी दिवस पर रेड क्रॉस परिसर बेतिया में किया पौधरोपण

  • वक्ताओं ने कहा मानव सभ्यता के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्राम प्रगति संस्था के उपलब्ध कराये पौधों का रेड क्रॉस परिसर में रोपण किया। पौधरोपण करने वालों में रेड क्रॉस के वाईस-चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य लालबाबु प्रसाद, जगदेव प्रसाद, विनय कुमार, क्षितिज व्यास ने कहा कि मानव सभ्यता के लिए पर्यावरण संरक्षण, उसके लिए पौधा रोपण बहुत आवश्यक है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य व पर्यावरणसाथी संजय कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हमारी आवश्यकता हैं, हमारे जीवन के आधार हैं। इसी से हमें फल, सब्जियाँ, अनाज, कपड़े, औषधि, लकड़ी के साथ जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है। इस अवसर पर बैरिया के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार की विशिष्ट उपस्थिति रही। पौधरोपण कार्यक्रम के सफल संपादन में रेड क्रॉस के सक्रिय स्वयंसेवक इमरान कुरैशी, विकास कुमार, राकेश कुमार व कर्मी महेन्द्र चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here