Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

9 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

वाहन पास बनाने में व्यवसाइयों को हो रही परेशानी

  • कुरियर से नहीं आ रही दवाइयां

चंपारण : मोतिहारी, जिला केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन ने जिला औषधि नियंत्रक से आग्रह किया है कि जिले में कुरियर से आने वाले वैक्सीन सहित कई जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिये वाहनों का पास निर्गत कराया जाय। जिले में ट्रांसपोर्ट तो चालू हो गया लेकिन कोरियर नहीं आने के कारण वैक्सीन एवं फ्रीज से संबंधित दवाओं के अलावे कई जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति नही हो रही है। इस कारण भविष्य लोगो को परेशानी हो सकती है।

इस कार्य हेतु कुछ दवा व्यवसाई गाड़ी का पास बनवाने के लिए तीन दिनो से औषधि विभाग व समाहरणालय में डीटीओ ऑफिस से लेकर एसडीओ ऑफिस का चक्कर लागाते- लगाते थक गए है। लेकिन, कोई भी इनकी समस्या को सुनने के लिये तैयार नहीं है। लिहाजा सम्भव है कि भविष्य में इसको लेकर मुश्किल आ सकती है। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना व्यवसाइयों की ही नही अपितु प्रशासन व विभाग की भी महत्ती जिम्मेवारी है।

इस संदर्भ में संगठन ने सहायक औषधि नियंत्रक मोतिहारी से आग्रह किया है कि गाड़ियों के पास से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाय। इधर गुरुवार को दोपहर बाद डीटीओ कार्यालय से कुछ दवा व्यवसाइयों का वाहन पास निर्गत किया गया है। उक्त जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष असफाक करीम के हवाले से श्रीनिवास मिश्रा ने दी है।

कोरोना से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर भेजी गई राशि

चंपारण : मोतिहारी, संस्कृति एवं कला मंत्री प्रमोद कुमार ने लोगों से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना जैसे महामारी की रोकथाम के लिए भारत के प्रयासों का विश्व स्तर पर तारीफ़ हो रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक्शन प्लान की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रत्येक कार्ड धारी को अप्रैल माह के प्रति यूनिट 5 किलो चावल, पुनः 5 किलो चावल, प्रति यूनिट 1 किलो दाल की जनवितरण प्रणाली के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। इसे स्थानीय जनप्रतिनिधि,मुखिया,वार्ड पार्षद के साथ ही स्थानीय अधिकारी के माध्यम से लगातार इसकी देखरेख की जा रही है। साथ ही जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड प्रखंड कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया परंतु उन्हें अनुमंडल स्तर से प्राप्त नहीं हुआ या किन्ही कारणों से अस्वीकृत हो गया वैसे भी व्यक्तियों का राशन कार्ड इसी सप्ताह उपलब्ध कराने का सरकार का निर्देश जिला प्रशासन के पास चला गया है।

साथ ही राज्य के सभी पंचायतों के मुखिय को 375.28 करोड़,पंचायत समिति को 53.60 करोड़ एवं जिला परिषद को 92.19 करोड़ रुपये उनके खातों में पहुँच चुका है।

उपरोक्त राशि को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मि, सफाई कर्मी एवं अन्य सरकारी कर्मियों जो बचाओ सुरक्षा में लगे है, उन्हें मास्क, गोलोब, सेनिटाइजर, साबुन आदि खरीद पर खर्च करना है।साथ ही स्वच्छता हेतु ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कैरोटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के सुरक्षा आदि पर खर्च करना है। उपर्युक्त 528. 56 करोड़ की 90 प्रतिशत राशि साथ निश्चय के नल जल एवं अन्य योजना पर भी खर्च करना है। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

लॉक डाउन का करें पालन : चेयरमैन

चंपारण : मोतिहारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संकट के बीच सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का सुझाव दिया है। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने आप को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह सलाह दी गई है। जरूरी नहीं है कि सभी लोग सर्जीकल या एन-95 मास्क ही पहनें। उक्त बातें चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के मुताबित हर व्यक्ति अपने घर में बने मास्क रखें। इस मास्क का प्रयोग घर से निकलते समय करें। इस मास्क को बाद में पानी से धोकर प्रेस कर फिर से उपयोग में ला सकते हैं।

उन्होंने बताया कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तीन प्रमुख औजार हैं। पहला-मुँह ढ़ककर रहना, दूसरा, सामाजिक दूरी बनाना एवं तीसरा, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहना।

श्री सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के गांव में हमारी जीविका बहनों ने मास्क बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। अभी अरेराज-25, पहाड़पुर-10, मेहसी-5, कल्याणपुर-10, तेतरिया-16 एवं मोतिहारी सदर की 10 बहनें इस काम को कर रही हैं। चकिया एवं कोटवा में आज से हमारी बहनें मास्क बनाना शुरू करेंगी।
चेयरमैन ने कहा कि मैं वरूण जी सहित जीविका के सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र के गांव में मास्क निर्माण का काम शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि केसरिया, हरसिद्धी सहित सभी प्रखंडों में यह काम शीघ्र ही प्रारंभ होगा। उन बहनों के प्रति मैं आभारी हूं जो इस काम में लगी हुई हैं।
मास्क बनाने के काम में लगी जीविका दीदियों के लिए श्री सिंह ने आज 500 डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया।साबुन को दिव्यराज होटल के मालिक कुमार विजय टिंकू जी के सौजन्य से भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।साथ ही श्री सिंह के संदेश को बताया गया कि सिलाई शुरू करने के पहले और बाद में साबुन से हाथ अवश्य साफ करें। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

किसान व मजदूरों के बीच किया मास्क व साबुन का वितरण

चंपारण : संग्रामपुर, पूर्वी चंपापण, उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड  नौ स्थित मिश्र टोला में सोशल डिस्टेंस (शारीरिक दूरी) का पालन करते हुए  किसान व खेतो में काम करने वाले लगभग दो सौ मजदूरों के बीच मास्क व साबुन का वितरण  मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान तिरहुत प्रमंडल इकाई पूर्वी चंपारण के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र उर्फ टुन्ना मिश्र व प्रमंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उन्होंने कोरोना के बचाव की जानकारी दी। मौके पर कुंदन कुमार शुक्ला,शर्मा सिंह,रम्भू मिश्र,असरफ अली खां,सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।

उमेश गिरि