Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

9 जुलाई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

साईकल जुलूस निकाल कांग्रेस ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि को ले किया प्रदर्शन

दरभंगा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एंव सरकारी कंपनियों के निजीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकालकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

जुलूस ज़िला कांग्रेस कार्यालय बलभद्रपुर से निकल कर दारूभट्टी चौक होते हुए लहेरियासराय टॉवर पहुंचा जहां रूककर सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से फिजिकल डिस्टेंस बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बेतहाशा वृद्धि औऱ सरकारी कंपनियों के निजीकरण का विरोध करने लगे। जुलूस का नेतृत्व ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था “कसम है मुझे इस मिट्टी की देश नही बिकने दूंगा” लेकिन मोदी जी आज देश का खजाना भरने वाली सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों बेंच रही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ चौधरी ‘पालन’ ने कहा कि कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों, मजदूरों औऱ आम जनता की पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा कर कमर तोड़ दी है।

पूर्व मेयर अजय जालान ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा। कांग्रेस नेत्री रीता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के खून-पसीने की कमाई को अपने उद्योगपति मित्रों पर लुटाने में लगी है। उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी,अरुण कुमार झा व ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा की आज पूरी दुनिया मे भारत पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल-डीजल की कम कीमत होने के बावजूद केंद्र सरकार नए टैक्स लगाकर बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर दिया है। नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ देश की जनता मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी।

गणेश चौधरी,परमानंद झा,प्रो.मिथिलेशपासवान,पंकज चौधरी,नवीन कुमार झा,उदित नारायण चौधरी,मनोज़ भारती, महादेव चौधरी, जयंत झा,रातिकान्त झा,तनवीर अनवर, दयानंद पासवान, प्रो.शिवनारायणपासवान,डां. सुरेश राम,नारायण पासवान, मो.चांद, जसीम अख्तर,लुतफुर रहमान,क्रांति सिंह,मिथिलेश यादव,विशाल कुमार,मो.शिबली,मो.एजाज़, हसमत अली,एहतेशाम हुसैन,ओजेर अनवर,मो.दुलारे आदि कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस में भाग लिया।

मुरारी ठाकुर