8 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा सितंबर

सारण : जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी। सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने फीता काटकर पोषण परामर्श केंद्र की उद्घाटन किया। मौके पर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मानसिकता का निर्माण होता है और बच्चों का स्वस्थ सेहत का भी निर्माण होता है। इसीलिए बेहतर समाज के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इस पीढ़ी को अच्छा पोषण मिले और वह सुरक्षित रहे। सभी माताओं का यह दायित्व है कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान दें , नियमित रूप से खाने से पहले व खाने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोया जाए एवं शौचालय करने के बाद हाथ पैर धोया जाय।

कुपोषण की समस्या तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है। पूरे महीने तक इस परामर्श केंद्र का संचालन किया जायेगा। इस मौके पर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, सेविका शर्मिला देवी, निशा पाठक, अस्मिता देवी, मधुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

swatva

कुपोषण को मिटाने के लिए सेविकाओं ने ली शपथ:

कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं व अन्य कर्मियों को कुपोषण को दूर करने व पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई। सभी कर्मियों ने शपथ ली कि पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचायेंगे और पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में तब्दील करने में अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे।

गोदभराई दिवस का हुआ आयोजन:

पोषण अभियान के तहत सीडीपीओ कार्यालय में पर गोदभराई उत्सव का आयोजन किया गया। मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई।

पोषण के पांच सूत्रों से लगेगा कुपोषण पर लगाम:

सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए पोषण अभियान के तहत पांच सूत्र बताए गए हैं। पहले सुनहरे 1000 दिनों में तेजी से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। जिसमें गर्भावस्था की अवधि से लेकर बच्चे के जन्म से दो साल तक की उम्र तक की अवधि शामिल है। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यार भरा एवं तनाव मुक्त माहौल तथा सही देखभाल बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी होता है।

• पौष्टिक आहार:

शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पीला दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अगले छह माह तक केवल मां का दूध बच्चे को कई गंभीर रोगों से सुरक्षित रखता है। 6 माह के बाद बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास काफी तेजी से होता है। इस दौरान स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की काफी जरूरत होती है।

• एनीमिया प्रबंधन:

गर्भवती माता, किशोरियां व बच्चों में एनीमिया की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती महिला को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खानी चाहिए। 10 वर्ष से 19 साल की किशोरियों को भी प्रति सप्ताह आयरन की एक नीली गोली का सेवन करनी चाहिए। छह माह से पांच साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार एक-एक मिलीलीटर आयरन सिरप देनी चाहिए।

• डायरिया प्रबंधन:

शिशुओं में डायरिया शिशु मृत्यु का कारण भी है। छह माह तक के बच्चों के लिए केवल स्तनपान (ऊपर से कुछ भी नहीं) डायरिया से बचाव करता है। साफ-सफाई एवं स्वच्छ भोजन डायरिया से बचाव करता है। डायरिया होने पर लगातार ओआरएस का घोल एवं 14 दिन तक जिक देना चाहिए।

• स्वच्छता एवं साफ-सफाई:

साफ पानी एवं ताजा भोजन संक्रामक रोगों से बचाव करता है। शौच जाने से पहले एवं बाद में तथा खाना खाने से पूर्व एवं बाद में साबुन से हाथ धोना चाहिए। घर में तथा घर के आस-पास सफाई रखनी चाहिए। इससे कई रोगों से बचा जा सकता है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

सारण : डोरीगंज सुबह मार्निंग वाक पर पिता के साथ गाँव की सड़को पर टहलने निकले एक बच्चे की गिट्टी लदी अनियंत्रित एक ट्रैक्टर की चपेट मे आने से मौत हो गई। मृतक डोरीगंज थानाक्षेत्र के मुस्सेपुर गाँव निवासी श्रवण कुमार सिंह का 5 वर्षीय पुत्र विमान कुमार बताया जाता है घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनो पिता पुत्र सुबह एक साथ गाँव की ही सड़क पर टहलने निकले थे जिसके दौरान विमान अपने पिता की अंगूली पकड़ साथ साथ चल रहा था कि इसी बीच पीछे से गाँव के रास्ते आ रही गिट्टी लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को अपनी चपेटे मे ले रौदते हुए आगे निकल गया जिसके दौरान बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी।

वही इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने कुछ दूर आगे गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया जिस घटना के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ ने ग्रामीण पथ को जाम कर ट्रैक्टर मे आग लगा दी ट्रैक्टर धू धूकर जल उठी ।

जिसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची डोरीगंज व अवतार नगर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगो को लगातार समझाने बुझाने के प्रयास मे जुटी रही किन्तु लोग पुलिस की एक भी सुनने को तैयार न थे आक्रोशित लोगो का कहना था कि इस गाँव मे बालू व गिट्टी लदे ट्रैक्टरों की बाढ सी आ गई है गाँव के ही रास्ते आए दिन इन ट्रैक्टरों का परिचालन किया जाता है जिसके कारण लोगो का अपने घरो से बाहर निकलना भी अब मुश्किल हो गया है इन ट्रैक्टरों के कारण हर पल एक अनहोनी खतरे की आशंका बनी रहती है जिसका नतीजा आज एक बच्चे की जान चली गई।

ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने के साथ हर हाल मे इस गाँव के रास्ते ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक लगना चाहिए जिसके बाद सदर सीओ के साथ मौके पर पहुचे एसडीएम व डीएसपी ने आक्रोसितो की बाते ध्यानपूर्वक सुनी व गाँव मे सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक लगा दिया जिसकी गश्ती व निगरानी अवतार नगर व डोरीगंज दोनो थानो के जिम्मे सौप दी गई जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

वही इस सबंध मे ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध स्थानीय थाने मे मृतक के पिता के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराईं गई है। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि मृत बच्चे के पिता एक सैनिक है जो छुट्टी पर घर आए थे जो पुत्र को साथ ले टहलने निकले थे तभी घटना हो गई।

खैरा पंचायत भवन में आईका जिला कमेटी का किया गठन

सारण : खैरा पंचायत भवन में आईका जिला कमेटी का किया गठन गया जिसमें प्रदेश के गणमान्य पदाधिकारी गण के हुई उपस्थिति जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी बिहार प्रदेश आईका के प्रभारी जय किशन भगत जी प्रदेश के कोषाध्यक्ष राधे श्याम प्रसाद प्रदेश उपाध्यक्ष सुप्रिया भगत जी साथी कपिल भगत जी का आगमन हुआ उन सभी के साथ पूरा सारण जिला के आज का टीम के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष पदाधिकारी गण जिला के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार साह प्रदेश के संरक्षक अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद प्रदेश सचिव डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ब्याहुत सभा छपरा के जिला अध्यक्ष श्री विजय कुमार ब्याहुत दीप प्रज्वलन कर सबका स्वागत किया जिसमे स्वागत गान श्री प्रियंका कुमारी जी ने किया मंच का संचालन डॉक्टर दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने किया।

कार्यक्रम उपस्थित मुख्य रूप से श्री लल्लन प्रसाद श्री राजू प्रसाद पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद डॉ राजेश डावर रवि कुमार ब्याहुत सनी कुमार गौरव कुमार संगीतकार भोजपुरिया माटी के उज्जवल निर्मल जी प्रसाद डॉ कामेश्वर प्रसाद सरदार राजू प्रसाद आदित्य अग्रवाल सुधाकर प्रसाद गणेश प्रसाद मुरारी प्रसाद गिरधारी प्रसाद तारकेश्वर प्रसाद उमाशंकर प्रसाद रितेश कुमार सभी पदाधिकारी गण संगीतकार प्रदेश के प्रभारी सभी पदाधिकारी गण को माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर मोमेंटो देकर अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं उपस्थित प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा यह एक सामाजिक संस्था है जो कि पूरे भारतवर्ष में मानव कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए जाते हैं समाज के दबे कुचले लोगों को हर तरह की मदद की जाती है साथी प्रतिभाशाली बच्चे को आगे ले जाने के लिए हर कोशिश की जाती है जिसमें स्वागत भाषण अधिवक्ता श्री गंगोत्री प्रसाद ने किया अध्यक्षीय भाषण श्री दिलीप कुमार शाह जी ने किया सभी को उपस्थित सभी सज्जनों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने किया।

जागरूकता रथ निकाल किया जा रहा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक

सारण : पोषण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। डीपीओ वंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इसके पूर्व डीपीओ ने परामर्श केंद्र का भी उद्घाटन किया। इसके साथ बालिक गृह में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बालिका गृह में आवासित बच्चियों को पोषण के बारे में जानकारी दी गयी। डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच पोषण के संदेशों को पहुंचायेगी। ऑडियों के माध्यम से पोषण जागरूकता फैलायी जायेगी। जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ ही गर्भावस्था में और बच्चों का ऊपरी आहार, खानपान के प्रति सजग होने, शिशु जनित रोगों से मुक्ति के लिए सही जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दिया जाएगा। डीपीओ ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों, किशोरों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाना है। यह काम विभिन्न सरकारी विभागों के रूपांतरण से होगा। इसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, , पंचायत राज आदि विभाग मिलकर काम करेंगे। पूरे सितंबर माह प्रतिदिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रखंडों व जिलास्तर पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जबकि पोषण जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण के महत्व के बारे में बताएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के पांच सूत्र तैयार किये गये हैं। पहला सुनहरा 1000 दिन, डायरिया प्रबंधन, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एंव साफ-सफाई, एनिमिया प्रबंधन शामिल है। इन पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगाम लगाया जायेगा।

बच्चे के विकास के लिए सही पोषण जरूरी:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि बच्चे के विकास के लिए सही पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर शुरुआती वर्षों के दौरान। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चे की सेहत भी जुड़ी होती है। जन्म के बाद भी बच्चे को दो साल तक केवल पौष्टिक आहार ही देना चाहिए। गर्भावस्था और जन्म के बाद के शुरुआती वर्ष मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। बच्चे के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, वसा और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार बच्चे को देना बहुत महत्वपूर्ण है।

गर्भावस्था में सही पोषण जरूरी:

इस दौरान डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि गर्भावस्था में मां को अच्छे पोषण की जरूरत होती है। इस दौरान सही पोषण बच्चे के विकास और मां के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी है.। माताओं को ध्यान रखना चाहिए कि उनके पोषण में विटामिन और मिनरल्स की कमी न हो। गर्भावस्था के दौरान सही डायट चार्ट बनाना और उसका पालन करना जरूरी है। गर्भावस्था के दौरान आप जो भी आहार लेती हैं, उससे न केवल आपके शरीर को पोषण मिलता है, बल्कि आपके पेट में पल रहे बच्चे का भी विकास होता है।

जागरूकता रथ देगी ये जानाकरी:

• जन्म के छह माह तक सिर्फ माँ का दूध पिलायें
• छह माह के बाद बच्चों को पूरक आहार दें
• गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टेशन करायें
• बच्चों को खाना खिलाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें
• गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें
• गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली जरूरी लेनी चाहिए

बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान लोगों ने जताया आक्रोश

सारण : तरैया बिजली के आँख-मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के बिजली कटौती से आम जनता में आक्रोश है। विभाग को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिये, ताकि लोगों को सम्पूर्ण मात्रा में बिजली की सप्लाई मिल सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के हरकपुरा, गाई हरकपुरा, बेलहरी हरिजन टोला, रसीदपुरा मुस्लिम टोला, नोनिया टोला, गलिमापुर नहर के समीप, व पानापुर के मोहम्मदपुर पंचायत के धोबवल हरीजन टोला, ब्राह्मण टोला, में राहत सामग्री का वितरण करतें वक्त कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ से टूटे सड़को का मरम्मत जिस स्तर से जिला प्रशासन कर रहा है वह काफ़ी सराहनीय है। मौक़े पर छोटन बाबा, अनुज सिंह, सोनू यादव, मुन्ना राम, मनोज राय, अजय राय, मुकूल यादव, टूटू सिंह, छोटू सिंह, राजू पटेल, चंदन गुप्ता मौजूद थें।

भाजपा नेता को लोगों ने सुनाई अपनी समस्या

सारण : नगर के नेहरू चौक पर वार्ड नं. 33,34,35 और 36 के लोगों से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने जन संवाद किया. इस दौरान लोगों ने इन क्षेत्रों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा. कोरोना काल में सरकार द्वारा राशन कार्डधारकों को नवम्बर तक मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है लेकिन इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोग इस सुविधा से वंचित हैं क्योंकि उनके पास कार्ड ही नहीं है. जीविका दीदियों के माध्यम से जो फॉर्म भरवाया गया था उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इन वार्डों में गरीब तबके के लोग ज्यादा रहते हैं और उनकी शिकायत थी कि उनके घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है और न ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण इस क्षेत्र में हुआ है.

बहुत सारी बुजुर्ग महिलाओं ने समय पर पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी इन वार्डों में नाममात्र का ही काम हुआ है और सैकड़ों परिवार अभी भी झुग्गी में अपना गुजारा कर रहे हैं. लोगों की समस्याओं को जानने के बाद श्री सेंगर ने उपस्थित लोगों से अपने हक़ के प्रति जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व वार्ड पार्षद संतोष शर्मा आपकी सारी समस्याओं को लिखकर मेरे पास लाएंगे और मैं इसे आवश्यक कार्यवाही हेतु ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाऊंगा और जब तक आपलोगों का काम नहीं हो जाता तबतक चैन से नहीं बैठुंगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार का लक्ष्य निर्धारित किया है कि सभी के लिए अपना घर हो लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन वार्डों के लोग इस योजना से वंचित हैं. श्री सेंगर ने लोगों को आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए इसका कार्ड बनाने की अपील की. कार्यक्रम को जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर नगर के उपाध्यक्ष अजीत सोनी, प्रवक्ता अभिषेक जी, मंत्री विक्की श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर दत्त भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन संतोष शर्मा ने किया.

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन करेगा प्रदर्शन

सारण : देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद् के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन के सारण जिला इकाई के छात्र 8 सितंबर को सारण जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि मैट्रिक-इंटर नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्राओं, एससी-एसटी सहित अन्य छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाने, रेलवे सहित सभी रोजगारपरक साधनों का निजीकरण बंद करने, सभी खाली पदों पर स्थायी बहाली एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, कोरोना अवधि में सभी परीक्षाएं स्थगित करने, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में प्रमोट करने, 6 माह का स्कूल फी-रूम रेन्ट-बिजली बिल माफ करने, कमजोर संचालकों को सरकार आर्थिक मदद देने, सभी बड़े निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर राष्ट्रीयकृत करो एवं उसमें काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, बड़े तबके को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्राओं एवं sc-st के छात्रों की पीजी तक शिक्षा मुफ्त करने,
आदि सवालों को लेकर संगठन के छात्र 8 सितंबर को सारण डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here