Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

8 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

डीएम ने की भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील

सारण : छपरा जिला प्रशासन सारण में आने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेजिएट से एक फ्लैग मार्च निकाली, जो गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, अस्पताल चौक होते हुए थाना चौक, साहेबगंज, सुनारपट्टी, कटहरी बाग सहित विभिन्न चौक चौराहे का भ्रमण किया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ  पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर एसडीओ सह डीसीएलआर, ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार, भगवान बाजार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।

मोबइल छिनने का विरोध करने पर मारी गोली, जख्मी

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने पूर्वी रौजा मुहल्ला निवासी सुरेश सिंह के पुत्र सचिन कुमार को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सचिन कुमार को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। वही सचिन ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस में क्रिकेट खेलने जा रहा था जहां पूर्व से मौजूद चार अपराधी उसका मोबाइल छीनने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल युवक का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

छात्रों के शोषण के खिलाफ 14 सितंबर को धरना देगा जाप

सारण : छपरा रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक शिशू पार्क में की गई। जिसकी  अध्यक्षता जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शैख नौशाद और संचालन छात्रनेता पवन गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए शेख नौशाद ने कहा कि उनका लक्ष्य संगठन को मजबूत बनाना है और सभी शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन में जोड़ना। विश्वविद्यालय से महाविद्यालय प्रखंड स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर लाखों छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद् में जोड़ना है।

वही छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ शोषण कर रहा है इसके खिलाफ 14 सितंबर, 2019 को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शान्ति पुर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक के बाद नए छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्यता दिलाई गई और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का कमिटी में रखा गया।

अध्यक्ष शैख नौशाद,

उपाध्यक्ष: पवन गुप्ता,

महासचिव:-आनन्द यादव, मो० नसरूददीन सचिव: नाशीर रजा खां, गोलू गांधी, अनिल यादव, सलमान प्रधान महासचिव:-अनिल यादव

मीडिया प्रभारी:-पवन गुप्ता

संगठन प्रभारी:-मुकेश कुमार,अक्षय प्रभात, प्रतिक यादव विवि०छात्रा प्रमुख खुशबू कुमारी सोसल मीडिया प्रभारी:- लड्डू कुमार यादव उर्फ चन्द्रदीप

महाविद्यालय अध्यक्ष:-लोक महाविद्यालय हाफिजपुर वासु विकास, जगदम कालेज गोविंद आर्या,जेपीएम कालेज राजनन्दनी, राजेन्द्र महाविद्यालय नसीम अहमद, राजेन्द्रकालेजिएट लगनदेव यादव, मांझी इंटर कॉलेज अजीत पासवान को चुना गया।

इनरव्हील क्लब ने किया रिक्शा चालकों के बीच छाता का वितरण

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा शहर के महमूद चौक व रामराज चौक के  समीप गरीब रिक्शा चालकों के बीच दर्जनों छाता वितरण किया गया। वही मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने कहा कि तपती धूप मे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान रिक्शा पर बैठाकर ले जाते हैं। लेकिन खुद ही धूपा में पसीने से लथपथ होकर कुछ पैसे कमा कर परिवार का गुजर करते हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए धूप से बचने के लिए छाता देकर रिक्शा चालकों का सेवा करने का क्लब ने एक पहल शुरू की है। जहां लोगों ने इस नेक काम को देखकर खुब सराहा। वही इस अवसर पर क्लब के सचिव अर्पणा मिश्रा, शैला जैन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सील हुए जिले के 71 पैथोलॉजिकल सेंटर

सारण : छपरा जिले में संचालित 71 पैथोलॉजिकल सेंटर को सील कर दिया गया है। इसकी जानकारी सिविल सर्जन ने सरकार को भेजी है। यह करवाई हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में की गई है। सरकार ने अवैध पैथोलॉजी तथा लेबोरेट्री को चिह्नित कर उन्हें बंद कराने का आदेश दिया था। जांच में जिले में संचालित 86 में से 71 चिकित्सा संस्थानों को सील कर दिया गया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजी स्टैंडर्ड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बिहार चैप्टर बनाम बिहार सरकार एवं अन्य के मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। पटना हाईकोर्ट ने 2 जुलाई 2019 को अंतरिम आदेश दिया था। इसके आलोक में सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग ने 8 जुलाई 2019 को इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया था जहां छपरा के 10 पैथोलॉजी कॉल सेंटर न्यू राज जांच घर सरकारी बस स्टैंड छपरा, आरके जांच घर सरकारी बस स्टैंड के पश्चिम, आशा जांच घर सरकारी बस स्टैंड के पश्चिम, शांडिल्य पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री सरकारी बस स्टैंड के पश्चिम, उत्तम जांच घर दरोगा राय चौक, अरूण जांच घर सरकारी बस स्टैंड, ओम जांच घर सरकारी बस स्टैंड, रवि जांच घर सरकारी बस स्टैंड, गणेश पैथो लैब, शिवम पैथोलैब एवं गड़खा के साधना लैब, आरएन जांच घर बसंत रोड, हाइटेक पैथोलॉजी बसंत रोड, प्रियदर्शी जांच घर बसंत रोड, आरोग्य रिसर्च सेंटर, मां शक्ति पॉली क्लिनिक बसंत रोड, ओम साईं क्लीनिक, लक्ष्मी सेवा सदन रेवा रोड शामिल हैं। इसी तरह श्रीराम लेबोरेटरी कटसा, मां शांति पॉली क्लीनिक छपरा रोड भेल्दी, वैशाली जांच घर जलालपुर, कलेक्शन सेंटर जलालपुर, लाइफलाइन जांच घर जलालपुर, गिरि जांच घर जलालपुर, माइक्रोलैब कोपा जलालपुर, आदित्य जांच घर कोपा जलालपुर, संतोष जांच घर परसा, पांडव जांच घर परसा, दयाल अस्पताल परसा, शुभकामना जांच घर परसा, कुमार जांच घर परसा, जीवनदीप जांच घर परसा, ओम जांच घर परसा, शिव गुरु जांच घर सोनपुर, अंबिका जांच घर सोनपुर, लक्ष्मी जांच घर सोनपुर, महावीर जांच घर सोनपुर, भवानी जांच घर सोनपुर, हरिहर नाथ जांच घर सोनपुर, महादेव जांच घर सोनपुर, स्टार पैथोलॉजी जांच घर नगरा, आजाद सेवा सदन नगरा, विवेक पैथोलॉजी मांझी, संतोष जांच घर मकेर, आदर्श सेवा सदन मकेर, खुशी जांच घर इसुआपुर, मां शक्ति सेवा सदन इसुआपुर, शक्ति क्लीनिक इसुआपुर, मथुरा मुनि पैथोलॉजी इसुआपुर, प्रसाद पैथोलॉजी क्लीनिक इसुआपुर, शिव शक्ति जांच घर मशरक, यूनिक जांच घर मशरक, सुविधा पैथो जांच घर मशरक, अनुष्का जांच घर मशरक, वीना जांच घर मशरक, रंजन जांच घर मशरक, हर्ष जांच घर मशरक, माइक्रो जांच घर एकमा, आरके जांच घर एकमा, दुर्गा जांच घर एकमा, पटना नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर एकमा, आदर्श सेवा सदन मढौरा, बचपन मढौरा, नौशाद क्लीनिक मढौरा, बिदु सेवा सदन मढौरा शामिल है।

युवा व स्वस्थ रहने के लिए करे योग

सारण : छपरा रोटरेक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी के द्वारा फ्री योगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें योगा टीचर डॉ चंद्रावती और उनके साथ एफएफआई  रचना पर्वत शामिल हुई। जहां लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक किया। योगा करने के दौरान योगा टीचर ने कहा कि अगर आपको बूढ़े नहीं होना है, जवान रहना चाहते हैं, तो योग्य जरूरी है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब छपरा सिटी के प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार और उनके साथ रोटरेक्ट क्लब के सभी टीम मेंबर्स शामिल हुए। इस कैंप में रोटरी क्लब ऑफ छपरा के सेक्रेटरी अमरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनो लोग शामिल हुए।

शौच करने गई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते रात शौच के लिए निकली एक किशोरी से दो लोगो ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी धर्मेंद्र राय, अर्जुन राय की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही बताया जाता है कि युवती जब शाम को शौच के लिए घर से बाहर गई उसी बीच आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। जहां पुलिस ने पीड़िता का बयान कोट में दर्ज कराते हुए सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है व आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, घर में लगाई आग

छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्टेशन के समीप एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी हत्या के बाद वृद्ध के घर को आग के हवाले कर दिया साथ ही वृद्ध के परिजनों की भी जम कर पीटाई कर दी जिससे वे जख्मी हो गए।

मृतक नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला काशीनाथ मांझी बताया जाता है, उसकी पत्नी सरिता तथा पुत्री गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि काशीनाथ मांझी तथा रामबाबू राय के बीच भूमि विवाद को लेकर पूर्व से लफड़ा चल रहा था। आज अचानक मारपीट के दौरान काशीनाथ की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के भाई रविंद्र मांझी ने नगर थाने में 7-8 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें रामबाबू राय, रोजा मोहल्ला निवासी रंजीत राय, बृजेश राय, संतोष राय सहित कई अन्य शामिल है। वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है।

प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगोलपुर मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में जोगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सह शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले के 300 टांपर छात्रों को सम्मानित किया गया। जहां 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं में सुहानी कुमारी को वैज्ञानिक मुकेश पांडे स्मृति पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं अन्य छात्रों में राहुल कुमार, आरती कुमारी, रश्मि कुमारी, मुकेश कुमार यादव, पूजा कुमारी, रिचा कुमारी शामिल है। योगी बाबा क्लब के द्वारा प्रखंड के 5 बेस्ट शिक्षकों में ज्योति आर्या, मनिंद्र कुमार पांडे, सलाउद्दीन अंसारी, श्याम तिवारी, रेणु कुमारी को सम्मानित किया।  वही कार्यक्रम में  सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एम नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अचार्य विनोद कुमार मिश्र, बृजेंद्र तिवारी, मनोज सिंह, धीरज तिवारी, निर्मला पाठक, सुधा देवी, अमृता कुमारी, वंदना कुमारी, चंद्रशेखर पांडे, अविनाश तिवारी, धीरज तिवारी, राजेश कुमार सिंह, राजन गुप्ता, रंजीत पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पुरबिया एक्सप्रेस से 50 बोतल शराब बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने पुरबिया एक्सप्रेस से जांच के दौरान 50 बोतल लावारिस हालत में अंग्रेजी शराब बरामद किया। जहां पूछताछ के बाद जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब को जब्त कर लिया। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्र उमंग सिंह शराब पीकर नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।