जेई के बाइक की ठोकर से बच्ची जख्मी, जेई को जमकर धुना
नवादा : सोमवार को सिरदला थाना क्षेत्र के पांडेडीह दलित टोला में बहुआरा जाने के क्रम में एक चार वर्षीय बच्ची मौशमी कुमारी बाईक की चपेट में आ जाने घायल हो गई। घटना बांधी पंचायत की पांडेडीह में तब हुआ जब वे सात निश्चय योजना पक्की नली गली व नल जल योजना की स्थल जांच के लिए जेई कमल कुमार जा रहे थे, की अचानक तीन चके के बैरिंग वाली गाड़ी पर खेल रही बच्ची अचानक बीच सड़क पर आ गई।
घटना में घायल राजेश मांझी की पुत्री को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने इलाज कर घर भेज दिया। घटना के बाद जमा भीड़ ने जेई को ईट पत्थर से पीटकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर, बी पी आर ओ अमरदीप कुमार, सांख्यिकी प्रणय कुमार आदि पहुंचकर मामले को शांत कराकर जेई को इलाज के लिए गया भेज दिया।
परिवार के साथ घर जा रहे युवक की पिटाई ,सिरदला बाजार डेढ़ घंटा जाम, प्रशासन मौन
नवादा : सोमवार को सरेआम सिरदला बाजार स्थित फूल बगान चौक पर परिवार के साथ घर जा रहे युवक की पिटाई बेरहमी पूर्वक स्थानीय लोगो ने कर दिया। जिसके बाद स्टेट हाईवे 70 गया रजौली मुख्य मार्ग जाम हो गया। जाम डेढ़ घंटा बरकरार रहा। सूचना के बाद भी सिरदला पुलिस बाजार नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों की माने तो मोटरसाईकल पर सवार होकर अपनी पत्नी व बच्चा के साथ सिरदला फूल बगान चौक से गुजरकर फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहा बीघा गांव जा रहा था। बाजार में अधिक भीड़ के कारण एक व्यक्ति में बाइक सट गया।।जिसके बाद फिर क्या चीखने चिल्लाने के बाद स्थानीय बाजार में उपस्थित लोगो ने पिटाई शुरू कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के बाद बब्नी नगवां निवासियों ने पिट रहे युवक को बचाने में कामयाब रहे। घटना करीब तीन बजे की है। स्थानीय प्रशासन पहुंचती तो शायद यात्रियों को घंटो जाम की फजीहत नहीं उठानी पड़ती।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज पंचायत की दरियापुर गांव निवासी नगीना सिंह का 40 वर्षीय पुत्र चुनचुन कुमार का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस दौरान उसके घर के समीप काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर पीडि़त परिजनों को ढ़ाढस बधाने में लगे रहे।
मृतक की पत्नी नीधि देवी व उसके दोनों छोटे छोटे पुत्र नवनीत कुमार व चीकू का हाल बेहाल हो रहा था,आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था,स्वजनों व ग्रामीण अचानक इस हादसे को सुनकर अवाक रह गये। उसके छोटे भाई रविश कुमार ने अपने बडे भाई को अश्रुपूर्ण नेत्रों से गांव के निकट ढाढर नदी मेंं अग्नि संस्कार किया। मृतक तीन भाई में सबसे बडे भाई था। मृतक के परिजनों ने बताया मृतक चुनचुन कुमार पटना स्थित ब्रहृमपुरा बाजार में किराये के मकान में रहते थे।
तीन मंजिला भवन केे सबसे उपरी तत्लापर कमरे में रह रहा था। अपनी पत्नी नीधि देवी व दोनों पुत्र नवनीत कुमार व चीकू कुमार के साथ रहता था। वाहन भाडे़ पर चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वही एकमात्र कमाई का साधन था,अचानक रात को वाहन चलाकर अपने किराये के मकान में आये,इसी बीच अचानक अर्द्धनिर्मित रेलिंग पर पैर फिसल गया,और वे तीन मंजिला मकान से नीचे गिर पड़े,और गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
घटना की खबर मिलते ही लोग दौड़ पडे,और तत्काल उनकी पत्नी व पड़ोस के लोगों ने इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
घटना की खबर मिलने पर मां रूक्मिणी देवी, चाचा अनिल सिंह,भाई रविश कुमार,बबलू कुमार,सतीश कुमार,राहुल कुमार,कुंदन कुमार समेत अन्य परिजन शोक में डूब गया ।
24 घंटों के अखंड कीर्तन का हुआ समापन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कोशला गांव में 24 घ्ांटे का अखंड कीर्तन श्रद्धा व उत्साहपूर्वक सोमवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम रविवार से शुरू हुआ था।कार्यक्रम का आयोजन गांव स्थित शिवमंदिर के समीप हुआ।
भगवान इद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ग्रामीण प्रतिवर्ष श्रद्धाव उत्साहपूर्वक करते आ रहे है। ताकि अच्छी फसल का उत्पादनहो,गांव,परिवार,समाज में खुशहाली आये,सुख,समृद्धि हो सकें।इस दौरान गा्रमीणों ने पवित्रता के साथ ,दुध,फलहार कर अखंड कीर्तन में शामिल हुए। हरे कृष्णा,हरे रामा, के उद्घोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। अखंड कीर्तन में छह टोली बांटकर लोग भाग लिया ।
ग्रामीण सह श्रद्धालु पंकजिंसह,शैलेन्द्र कुमार,चंदन कुमार,गोलू कुमार,बब्लू कुमार,सत्येन्द्र कुमार सुमन,सुरेन्द्र सिंह,मन्नू सिंह,दिनेश सिंह,सिद्धेश्वर सिंह,अनूज सिंह,भोला सिंह,संजय सिंह,जगन सिंहअनुज सिंह समेत अन्य श्रद्धालु अखंड कीर्तन में तल्लीन रहें। ग्रामीणों ने बताया यह परम्परा पिछले वर्ष 1895 ई0 से शुरू हूई है । कहा गया कि आश्विन कृष्णपक्ष में पहले सोमवार को अखंड कीर्तन किया जाता है । तभी से यह परम्परा शुरू हो गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुआें ने अखंड कीर्तन के उपरांत बाबा महादेव को वैदिक मंत्रोच्चारण कर दुग्धाभिषेक करने के उपरांत हवन पूजा कर ग्राम की समृद्धि की कामना किया गया ।
मौके पर मुख्य पुजारी के रूप में पप्पु सिंह ने भूमिका निभाया,वही पुरोहित गौरव झा,पंडित धर्मवीर शास्त्री,चंदनझा ने विधिवत अखंड कीर्तन पर पूजन कराया।
निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोविड गाइडलाइन्स पालन करने का दिशा निर्देश दिया गया। आसन्न बिहार विधान सभा आमनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष एवं साफ-सुथरे माहौल में पूरे पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का निर्देश निर्वाचन विभाग द्वारा दिया गया।
आज कोविड गाइडलाइन्स वनरेवुल मैपिंग, मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट विषय पर ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 08.09.2020 को एमसीएमसी एवं पेड न्यूज,विधि-व्यवस्था विषयों पर निर्वाचन विभाग द्वारा ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर कोविड-19गाइड लाइन का पालन करने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा आवष्यक दिषा निर्देश दिये गए हैं। मतदान के दिन सभी व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग करना, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ग्राउन्ड पर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु मार्किंग कराना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला हेल्थ ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
बिहार विधान सभा निर्वाचन के अवसर पर सेनिटाइजेशन सेल एवं कोविड सेल का भी गठन किया जायेगा। ईवीएम एवं वीवीपैट के कार्यां में ज्यादातर हाथों का प्रयोग होता है, जिसे सेनिटाइज करना आवश्यक है।मतदान के एक दिन पहले सभी बूथ को सेनिटाइज किया जायेगा। किसी भी बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाता न होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न होने दें।
मतदान प्रक्रिया ’’पहले आओ, पहले वोट दो’’, को अपनाया गया है। पुरूष, महिला,पी0डब्लू0डी0एस0, बृद्ध लोगों के लिए अलग-अलग लाइन बनाये जायेंगे। मतदान केन्द्रों पर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग हर हाल में सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही सेनिटाइजर की व्यवस्था, फेस मास्क, साबुन, पानी की व्यवस्था,हैंड ग्लप्स की व्यवस्था भी की जायेगी। पोस्टल वैलेट मतदाता
पीडब्लूडीएस, 80 वर्ष की आयु से अधिक, कोविड पॉजिटिव को मतदान की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्ट्रॉंग रूम,मतगणना केन्द्र, सुरक्षा बल की ठहरने की व्यवस्था आदि जैसे विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा मो0 मुस्तकीम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
5 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज धराये
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनामा गाव के मुख्य सड़क से पुलिस ने सोमवार की शाम रेबरा ग्रामीण मिथुन माँझी व जुगनू मांझी को शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बिक्री के लिए ले जा रहे 5 लीटर शराब बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उक्त धंधेबाज के द्वारा शराब बेचने की शिकायत मिली थी । जिसके आलोक में उसे शराब समेत गिरफ्तार कर लिया गया । उसके विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
बीडिओ ने किया सार्वजनिक शौचालय निर्माण की जांच
नवादा : सोमवार को सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने लौंद पंचायत की हीरानगर में लोहिया स्वच्छता निर्माण योजना से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना का समीक्षा कर लिंटर लेवल तक निर्मित आवास लाभुक को अवश्य रूप से भुगतान करने का निर्देश दिया।
निर्मित शौचालय का सही तरीके से उपयोग में लेकर साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया । इस दौरान उपरडीह पंचायत की महादलित टोला उपरडीह एवम् बड़गांव पंचायत की रबियो एवम् लौं द पंचायत की हीरानगर चौगांव के शौचालय का निरीक्षण किया।
सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना में सोमवार को विदाई स ह सम्मान समारोह आयोजित कर दो एसआई को विदा किया गया। विदा लेने वालो में एसआई सह अपर थानाध्यक्ष नित्यानन्द शर्मा जिनका स्थानांतरण जिले के रोह थानाध्यक्ष के रूप में किया गया वहीं एसआई उमाशंकर प्रसाद जिन्हें नगर थाना नवादा स्थानांतरित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वारिसलीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर पर बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सी ओ उदय प्रसाद, एस आई दिलीप प्रसाद सिंह, अशोक कुमार मंडल, एएसआई मो. रौशन खां, ओम प्रकाश यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
मौके पर एसआई श्री शर्मा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंसा करते हुए अधिकारियों, प्रबुद्ध लोगो ने कहा कि वे सामाजिक समरसता बनाते हुए जो कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। दोनों पदाधिकारियों के जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा गया कि जहां भी रहे और बेहतर कार्य कर जीवन मे ऊँचाई को प्राप्त करें ।
कार्यक्रम को शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, जदयू के जिला प्रवक्ता संजय यादव, राजद के सुरेन्द्र यादव, पेट्रोल पंप मालिक अरुणंजय मेहता, पत्रकार उमाशंकर पाठक, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, विपिन कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार , समाजसेवी शम्भु कुमार, शंकर कुमार, पप्पू चौधरी, डा. राधेश्याम आदि ने संबोधित किया। बाद में लोगो ने दोनों अधिकारियों को फूल माला देकर श्रद्धा भाव के साथ बिदा किया।
इलाज करवाने निजी क्लीनिक गये युवक का बाइक गायब
नवादा : शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अम्बारी गांव निवासी अमरजीत कुमार ने उत्तर बाजार स्थित प्रख्यात फिजिशियन डॉ अशोक कुमार के क्लीनिक इलाज करवाने गया था। जहां खड़ी बाइक को अज्ञात चोर ने उड़ा लिया।
थाना को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि शनिवार की शाम वारिसलीगंज उतर बाज़ार देवी स्थान स्थित चिकित्सक के क्लीनिक के पास बाइक खडीकर क्लीनिक के अंदर मरीज को दिखाने गया था । आधा घंटा बाद लौट कर आया तो देखा कि बाइक गायब है। इस बावत थाने में आवेदन दे मामले की जांच के साथ बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है ।
विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत
- दो वर्ष पहले हुई थी रेलवे में नौकरी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत की धनबिघा ग्रामीण इंद्रदेव प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार की मौत सोमवार को विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गई। बताया गया सोमवार की सुबह युवक बिपिन अपने गांव स्थित घर में पंखा ठीक करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृत युवक दो वर्ष पहले ही रेलवे के ग्रुप डी की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर नौकरी प्राप्त किया था। कुछ दिन पूर्व युवक घर आया था। घर में लगे पंखा व बिजली के तार को ठीक कर रहा था। इसी दौरान कटे हुए तार के संपर्क में आ गया। कुछ देर तार में सटे रहने के बाद युवक जमीन पर गिर गया।
मौके पर उपस्थित परिजन करंट से झुलस चुके युवक को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। बाबजूद स्वजनों द्वारा इलाज वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले ही युवक अपने मेहनत के बूते ग्रुप डी की नौकरी ली थी। नौकरी होने के बाद युवक बिपिन की शादी निशु कुमारी नामक लड़की के साथ हुई थी। मात्र एक माह पहले ही बिपिन की विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दी थी। पीएचसी में चिकित्सकों के मृत घोषित किए जाने के बाद उपस्थित पत्नी, मां पिता, बहन, भाई व अन्य परिजनों का अस्पताल परिसर में दहाड़ मार कर रोने लगे। जिससे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों व विधवा की कारुणिक क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो रही थी।
नरहट प्रखंड प्रमुख की बची कुर्सी, समर्थकों में उत्साह
- बैठक में नहीं पहुंचे एक भी पंचायत समिति सदस्य
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड प्रमुख किरण देवी पर आया अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की विशेष बैठक में एक भी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नही हुए। जिससे प्रखंड प्रमुख किरण देवी का प्रमुख का पद बरकरार रह गया। बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि 14 पंचायत समिति सदस्य में 10 पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास के लिए आवेदन दिया था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रमुख द्वारा सात सितंबर को विशेष बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन विपक्ष के एक भी समिति सदस्य बैठक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास में उपस्थित नही हुए। जिससे प्रमुख किरण देवी की कुर्सी बरकरार रह गई। प्रमुख के समर्थन में दिखा काफी उत्साह:- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक किरण देवी के समर्थक काफी संख्या में मौजूद थे।
निर्धारित समय तक बैठक में विपक्ष को नहीं पहुंचने पर प्रमुख किरण देवी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। लोगों ने जीत की खुशी में फूल माला पहनाकर जिदाबाद के नारे लगाए।
प्रमुख ने बताया कि हमारे समर्थन में 9 पंचायत समिति सदस्य हैं। विपक्ष अपना बहुमत कम देखते हुए अविश्वास पर होने वाली विशेष बैठक में नहीं आए। पुलिस की थी चाक चौबंद व्यवस्था – प्रमुख पर अविश्वास पर चर्चा पर पक्ष और विपक्ष के समर्थकों का भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई थी। मौके पर सीओ रजनी कुमारी, एएसआई अजय कुमार, संतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।