Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

8 नवंबर : वैशाली की प्रमुख ख़बरें

दिव्यांगता जांच शिविर का हुआ आयोजन

वैशाली : भगवानपुर प्रखंड के बिठौली स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में नि:शक्त दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा  उपकरण प्रदान करने हेतु दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा सम्भाग द्वारा तीन से अठारह वर्ष के आयु वर्ग के नि:शक्त दिव्यांग बच्चों को सहाय उपकरण प्रदान करने हेतु विशेषज्ञों की एक टीम के चिकित्सकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आए बच्चों का जांच पड़ताल किया गया । साथ ही शिविर में वैसे दिव्यांग बच्चे जिनका आज तक दिव्यगंता प्रमाण पत्र नहीं बन सका था, वैसे दिव्यांग बच्चों का शिविर में मेडिकल वोर्ड द्वारा नि:शक्तता जांच कर ऑन द स्पाॅट नि:शक्तता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

शिविर में उपस्थित बिहार शिक्षा परियोजना के संथोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में जांच किए गए बच्चों को जांचोपरांत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, ब्रेन कीट, कान की मशीन सहित अन्य सहाय उपकरण, शिक्षण सामग्री दिव्यांगत दृष्टिगत रखते हुए यथाशिघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. आयोजित नि:शक्तता जांच शिविर में डॉ ब्रजेश शरण, डॉ राकेश, डॉ सुधाकान्त पांडेय, डॉ अमित कुमार, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशिला सिन्हा एवं पुर्व प्रभारी डॉ आर के लाल उपस्थित थे।