रक्तदान शिविर का आयोजन
सारण : छपरा रोटरी सारण ने स्थानीय दहियावा निवासी उमाशंकर राय की पत्नी पूनम देवी (गर्भवती महिला )को A+ खून दे कर रक्तदान किया। पूनम देवी को खून की कमी थी , डाक्टर ने उन्हें 2 यूनिट खून चढ़ाने के लिए जल्द स जल्द कहा । उमाशंकर राय ने रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल से सम्पर्क किया और A+ खून का व्यवस्था करने का अनुरोध किया । रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष रो.सुनील कुमार सिंह ने खून देने की अपनी सहमति दी और बोला की रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही होती है । उन्होने सभी से निवेदन किया की साल मे कम से कम दो बार रक्तदान कर जरूरत मंद मरीजो का जान बचाए और पुण्य के भागी बने । इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष रो.सुरेन्द्र कुमार गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल , चन्नु राय , सोनू राय उपस्थित थे ।
मेले में क्या-क्या होगा खास
सारण : छपरा विश्व प्रसिद्ध हरिक्षेत्र सोनपुर मेला में घूमने पति-पत्नी व अन्य लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जायेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मेले में विशेष कैंप लगाकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जायेगा। एक महिने तक चलने वाले इस मेले स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेले में आने योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी। यहां बता दें कि 10 नवंबर को बिहार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला पूरे एक महिने तक चलेगा।
मेले में दी जायेगी ये जानकारी
परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जायेगी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में बताया जायेगा। नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जायेगा। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है। इसे सप्ताह में एक बार सेवन करना होता है।
नुक्कड् नाटक का होगा आयोजन
सोनपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा। कलाकारों के द्वारा परिवार नियोजन पर अधारित नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को अस्थायी तथा स्थायी साधनों के इस्तेमाल व समिति परिवार रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
कैंप में कंडोम व अन्या दवाओं का होगा वितरण
डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। पुरूषों के बीच को नि:शुल्क कंडोम का वितरण किया जायेगा। वहीं महिलाओं को आवश्यकता अनुसार परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने की जानकारी दी जायेगी। साथ ही गर्भ-निरोधक गोली (माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स दिया जायेगा। नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ भी वितरण किया जायेगा।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सोनपुर मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया जायेगा। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। परिवार नियोजन पर विशेष कार्यक्रम किये जायेंगे।
शिक्षक कार्यालय के पास जमकर हंगामा
सारण : छपरा शहर के जिला स्कूल शिक्षा कार्यालय के पास आज एक शिक्षक की पत्नी शिक्षक को हटाए जाने से आक्रोशित होकर शिक्षक कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया जिसके कारण लोगों के भीड़ लग गई। वही शिक्षक मनोज कुमार सिंह के कहना है कि मुझे कोई पत्र और ना ही कोई सूचना दिया गया और ना ही किसी प्रकार के मीटिंग किया गया और मुझे नौकरी से हटा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सुनवाई हो जाने के बावजूद भी कोई कागज कोर्ट में नहीं भेजा गया । जबकि कार्यालय मे कई बार आकर पूछा हूं जब भी आता हूं यही बोला जाता है कि भेज दिया जाएगा लेकिन आज तक नहीं कोई कागज कोर्ट में भेजा गया। जब इस मामले को लेकर मीडिया पूछने के लिए शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने मीडिया के डांटते हुए सवाल कर दिए कि आप कार्यालय में बिना पूछे कैसे प्रवेश किया है।
दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल किया गया वितरण
सारण : छपरा गड़खा प्रखंड के लोहिया भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के उपस्थिति में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा शिविर आयोजित कर सैकड़ो दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल, कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर का वितरण किया गया। इस क्रम में 140 ट्राईसाईकिल, 12 व्हील चेयर, 130 बैसाखी, 30 चालान छड़ी,10 श्रवण यंत्र, 2 एमएसईडी किट,1 वेलवेट, 5 स्मार्ट केन 10 कृत्रिम अंग वितरण की गई। मौके पर जदयू के वरीय नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, बीडीओ कमलाकांत त्रिवेदी, सीओ मो इस्माइल, आर ए सी कंपनी के परियोजना कार्यपालक विशाल अमन परियोजना के कार्यकारी आरईसी गणेश शुक्ला जूनियर मैनेजर एलिम्को शशांक शुक्ला, कनिष्ठ सहायक एलिम्को आदि उपस्थित थे। 29 अगस्त को शिविर लगाकर दिव्यंगों का सर्टिफिकेट को जमा की गई थी। जिसके आधार पर सभी दिव्यांगों के बीच वितरण की गई।
दिव्यांग किसी मामले में किसी से कम नहीं: जिलाधिकारी
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग लोग किसी मामले में हम लोगों से कम नहीं हैं। भगवान हर किसी को कोई ना कोई अलग हुनर देते हैं। दिव्यांग लोग भी आत्म बल के साथ समाज में कई अच्छे काम कर रहे हैं।
दो सौ लीटर शराब ज़ब्त
सारण : छपरा कोपा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बगही रेल लाइन अंडरपास के समीप छापेमारी कर दो सौ लीटर देसी शराब जब्त की जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। वहीँ मौके पर एक बाइक भी जब्त की गई। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
सारण : छपरा शहर के साहेबगंज खनूआ नाला के समीप दारुल उलूम नई मियां की तत्वधान में बालिकाओं के लिए नवनिर्मित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, राजद जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए खास योजना के तहत स्वावलंबी बनाने की कई योजनाएं चला रही है। वहीं इस मौके पर मौलाना अब्दुल सत्तार, मौलाना हामिद रजा , मौलाना मुर्शिद, आरिफ रजा, नाजिम आल्हा, मुन्ना मिस्त्री, हाजी वजीर मोहम्मद मौलाना सोहेल सहित दर्जनों अधिकारी मौलवी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
AISF का एक दिन का उपवास
सारण : छपरा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सारण इकाई ने रेल के निजीकरण तथा एससी – एसटी के पीजी तक के छात्र – छात्राओं का नि: शुल्क शिक्षा एवं हर वर्ष पैसा वापसी जेएनयू में छात्रों पर हो रहे हमलों तथा हॉस्टल शुल्क वृद्धि वापसी जैसे मुद्दे को लेकर राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया। जिला सचिव राहुल कुमार यादव की अध्यक्षता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय को आड़े हाथ लेते हुए विश्वविद्यालय में शिक्षा अनियमितता परीक्षा परिणाम में विलंब जैसे हो रहे परेशानियों को छात्रों के साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया जबकि इस मौके पर दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र नाथ स्टेशन रोड के समीप दिना महतो के मकान में किराए पर आ रही नर्तकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वह सूचना मिलने पर पुलिस ने शल को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराई जहा नर्तकी की मां के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस जांच में जुटी वही बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से आकर हसीना नाम की नर्तकी रसूलपुर थाना क्षेत्र के चनवा गांव निवासी राकेश शाह के साथ प्रेम प्रसंग के बाद विवाह कर ली जिसके बाद नर्तकी का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रही थी।