देश में बढ़ती बेरोजगारी औऱ रेलवे क़ो बेचने तथा नोटबन्दी के खिलाफ एनएसयूआई द्वारा पीएम मोदी का पुतला दहन
नवादा : देश में बढ़ती बेरोजगारी औऱ रेलवे क़ो बेचे जाने आदि के विरोध में शुक्रवार क़ो नवादा के प्रजातंत्र चौक पर एनएसयूआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया । एनएसयूआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैए से आम जनता त्रस्त है । नोटबन्दी के तीन साल पुरे हो गए हैं ।
उन्होंने कहा था नोटबन्दी से आतंकवाद बंद होगा । काला धन वापस आएगा औऱ आर्थिक सुधार आएगा परंतु इस नोटबन्दी से देश के आम लोगों क़ो फायदा के बजाय नुकसान हुआ है । आतंकवाद औऱ भी बढ़ गया है आतंकवादी देश के अंदर घुसकर फूलवामा जैसे घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं । नोटबन्दी से आर्थिक व्यवस्था औऱ भी चौपट हो गया है । रेलवे क़ा निजीकरण कर उसे बेचा जा रहा है । उन्होंने कहा निजीकरण के कारण अब छात्रों क़ो रेलवे में नौकरियां नहीं मिलेगी । देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है , पढ़े लिखे युवाओं अब रोड पर खड़ा होकर रोजगार मांग रहे हैं ।
भाजपा की सरकार में नरेंद्र मोदी आम जनता औऱ छात्रों का ख्याल नहीं रख रहे हैं । ये सीधा -सीधा पूंजीपतियों एवं विदेशों क़ो फायदा पहुंचा रहे हैं । उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री होश में आओ , नरेन्द्र मोदी हाय -मोदी , नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो , बेरोजगारों क़ो रोजगार दो , रेलवे क़ो बेचना बंद करो , अपनी गलती की माफी मांगों आदि नारे लगाते हुए मोदी का पुतला जलाया गया ।मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनावां के बच्चे शिक्षकों की मनमानी का शिकायत लेकर पहुंचे डीएम से मिलने
नवादा : सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनावां के दर्जनों छात्र शुक्रवार क़ो विद्यालय के शिक्षकों का शिकायत लेकर नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिलने नवादा समाहरणालय परिसर पहुंचे । दर्जनों छात्रों के साथ समाहरणालय परिसर में अष्टम कक्षा की छात्रा अंशु कुमारी ने कहा शिक्षकों की मनमानी के कारण विद्यालय अक्सर बंद रहता है । कोई भी शिक्षक समयानुसार विद्यालय नहीं पहुंचते हैं । जिस कारणों वहां शिक्षण कार्य पूर्णतः ठप है। विद्यालय में एमडीएम भी नहीं बनता है । साथ हीं विद्यालय पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिवनाथ मेहता सर का ध्यान नहीं है । छात्रा ने कहा विद्यालय परिसर में न शौचालय है औऱ न पेयजल की व्यवस्था ।
जब कोई शिक्षक विद्यालय आते भी है तो वे पढ़ाई नहीं कराते हैं चुपचाप हाजरी बनाकर निकल जाते हैं । उसने कहा कि विद्यालय के शिक्षक चन्द्रदीप कुमार कहते कि तुमलोगों का क्या औकात है कि हमें विद्यालय आने औऱ पढ़ाने की कहने का । छात्रा बताती है कि वह शिक्षक तो यह भी कहते हैं कि प्रधान शिक्षक की तो हिम्मत हीं नहीं है मुझे बोलने का । सभी छात्र -छात्राओं ने कहा हम इन सभी बातों का शिकायत लेकर डीएम साहब से मिलने आए हैं ।
मारुति कार समेत देशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले में थम नहीं रहा है अवैध शराब का कारोबार । शराब माफियाओं द्वारा पुलिस के साथ आंखमिचौनी की खेल खेला जा रहा है । शराब कारोबार में लगे लोग दूसरे प्रदेशों से शराब की बड़ी खेप जिले में लाकर बेचा जा रहा है । पुलिस क़ो यदाकदा जब भनक लगती है तो इस वृहत पैमाने पर हो रहे कारोबार पर अंकुश लगाने में लगे हैं ।
ताजा मामला नवादा के मछली हाट के पुल के नीचे की है जहां से उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में छापेमारी किया औऱ एक मारुति कार से 5 बोरे में रखे देशी शराब की पाऊच क़ो एक कारोबारी के साथ जप्त किया है । इस संबंध में एसआई ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली थी । जिसके आधार पर छापेमारी किया गया । जिसमें मारुति कार समेत शराब के साथ एक युवक क़ो गिरफ़्तार किया गया है ।
सीओ के जब्त करने के कुछ ही घंटे बाद धंधेबाज गाड़ी लेकर हुआ फरार
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड में पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है। पकड़े जाने पर कभी खाद्यान्न किसान का हो जाता है, तो कभी मुर्गी का दाना। किसान के अनाज व मुर्गी के दाना बनाने में नाकाम होने पर जब्त माल सहित गाड़ी लेकर ही भाग जाता है । कुछ ऐसा ही मामला पकरीबरावां का है, जहां सीओ द्वारा जब्त खाद्यान्न लदे वाहन को गार्ड की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए रात्रि करीब 11 बजे धंधेबाज माल सहित गाड़ी ले भाग निकला। इससे न केवल सीओ के गार्ड पर सवाल खड़ा हो रहे हैं, अपितु खुद सीओ भी सवालों के घेरे में हैं। लोगों की माने तो सीओ की मिलीभगत से ही धंधेबाज अंचल परिसर में खड़े जब्त वाहन को माल सहित ले भागने में सफल रहा है ।
जानकारों के अनुसार एसएफसी गोदाम से लोड होकर खाद्यान्न पकरीबरावां बस स्टैंड स्थित रामचंद्र साव (तानपुरा) के दुकान में अनलोड हो रहा था। मामले की जानकारी किसी तरह एसडीओ को दी गई। एसडीओ के आदेश पर सीओ सुक्रान्त राहुल ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न लदे पिकअप को जब्त किया था। इसमें सीओ ने बिना थाना को सूचना दिए ही खुद गाड़ी को जब्त कर अंचल परिसर में लगा रखा था। मजह 3 घंटे में ही धंधेबाज 11 बजे रात्री में ही अंचल कार्यालय परिसर से गाड़ी ले भागे।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि धंधेबाज ने दूसरे चाभी से गाड़ी ले भागा। गाड़ी की सुरक्षा में लगे गार्ड ने रोकने की कोशिश की। इस दरम्यान एक गार्ड को चोंट भी लगी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक एवं दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर इस मामले को लेकर लोग सीओ की भी संलिप्तता बता रहे हैं।। मामला चाहे जो भी ही जांच के बाद ही पता चल सकेगा पूरी कहानी क्या है।
डेंगू से पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत
नवादा : नवादा में इन दिनों डेंगू के मरीजों का इजाफा हो रहा है । डेंगू बुखार से नवादा में दर्जनों लोग पीड़ित हैं । गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह अपना ईलाज पटना में करा रहे हैं। दूसरी ओर मेसकौर प्रखंड के तेतरिया पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार के बड़े पुत्र 19 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत शुक्रवार हो डेंगू बुखार से हो गया ।
मृतक कोलकत्ता में रह कर बीए की पढ़ाई रहा था। वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था इसी क्रम में उसे चार दिन पहले बुखार लगा । बीमारी के ईलाज के दौरान पता चला कि उसे डेंगू हो गया है । उनके माता -पिता उसका ईलाज करवाने पटना ले गए जहां डॉक्टर ने कुन्दन कुमार का ब्लड टेस्ट कराया जिसमें डेंगू बुखार पाया गया । कुन्दन कुमार 19 वर्ष का ईलाज पटना में हो रहा था शुक्रवार को ईलाज के क्रम में मौत हो गया। युवक की डेंगू से असमय मृत्यु होने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है।
गौरतलब हो कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव एवं साफ -सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विभागीय उदासीनता के कारण दर्जनों मरीज इधर -उधर सरकारी तथा निजी क्लीनिक में ईलाज करा रहे हैं ।
साउथ एशिया गेम्स को ले नेशनल कोचिग कैंप में खुशबू चयनित
नवादा : 13वें साउथ एशिया गेम्स के मद्देनजर नेशनल कोचिग कैंप के लिए हैंडबॉल खिलाड़ी नवादा की खुशबू कुमारी चयनित की गई है। कोचिग कैंप में सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नवादा की बेटी का राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकती है। नगर के पटेल नगर मोहल्ले की खुशबू अपने इस चयन को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कैंप सलेक्शन से संबंधित सूचना जारी कर दी है।
बता दें 1 से 10 दिसंबर तक नेपाल के काठमांडू में साउथ एशिया गेम्स का आयोजन किया गया है। इसमें देश की पुरुष व महिला हैंडबॉल टीम भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट को लेकर महिला टीम का नेशनल कोचिग कैंप पंजाब के पटियाला में आयोजित होगा। जो 10 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा।
बता दें खुशबू पूर्व में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खेल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेडल जीत चुकी है। वियतनाम, ताशकंद, बांग्लादेश आदि देशों में जाकर खेल चुकी है। फिलहाल खुशबू बिहार पुलिस की जवान है और पटना में पदस्थापित है।
रवीन्द्र नाथ भैया