Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

दरभंगा बिहार अपडेट

8 मार्च : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

ज्योतिष विभाग में छह दिनों की कार्यशाला

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग में 18 व 30 मार्च को व्याख्यानमाला एवं  09, 11,15,19,26 व 29 मार्च को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम मुख्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में सम्पन्न होंगे। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पूर्व कुलपति डॉ रामचन्द्र झा, डॉ चित्रधर झा व डॉ कालिकांत मिश्र के अलावा वाराणसी के डॉ रामजीवन मिश्र, डॉ मदनमोहन पाठक, डॉ शत्रुघ्न त्रिपाठी, डॉ विनय पांडे तथा डॉ गिरिजाशंकर शास्त्री शामिल होंगे। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ हरेंद्र किशोर झा व डॉ वरुण कुमार झा के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गयी है। अतिथियों ने अपने आने की स्वीकृति भी दे दी है। इसी क्रम में सभी छात्रों व सम्बन्धित शिक्षकों से अपील की गई है कि वे निश्चित रूप से कार्यक्रमों में भाग लें।

प्रशासनिक दायित्वों का फेरबदल

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्य व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए प्रशासनिक दायित्वों में शुक्रवार को आंशिक फेरबदल किया गया है। अब प्रभारी कुलपति सचिवालय डॉ सुनील कुमार झा विधि सम्बन्धी कार्यों को सम्पादित करेंगे जबकि डॉ नवीन कुमार झा सामान्य प्रशासनिक कार्य के विश्वविद्यालय प्रभारी बनाये गए हैं, ये बजट एवं विकास का कार्य पूर्ववत देखते रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति के आदेश से इस आशय की सूचना कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार ने आज निर्गत कर दी है।

 

 

(मुरारी ठाकुर)