Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

8 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

पीएम आवास योजना के कार्यों में लाएं तेजी : डीएम

नवादा : समाहरणालय सभागार में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मनरेगा एवं जल-जीवन-हरियाली योजना की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाएं। आवास सॉफ्ट तथा मनरेगा सॉफ्ट के आधार पर मजदूरी भुगतान करें। साथ ही मानव दिवस बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड को आधार से जोड़ें। मनरेगा अंतर्गत पईन, तालाब, पोखर के कार्यों में तेजी लाएं। सभी सरकारी भवनों में मॉडल स्टीमेट के अनुसार रेन वाटर हार्वेस्टिग का निर्माण करें। मनरेगा अन्तर्गत जल जीवन हरियाली के सभी स्कीम को 15 जून तक हर हाल में पूरा करें। कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई द्वारा बताया गया कि जिले में 112 योजनाएं ली गई हैं। जिसमें से 98 योजना पर कार्य बदस्तूर जारी है। 15 जून तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि रेन वाटर हार्वेस्टिग का कार्य शीघ्र पूरा करें। डीईओ को निर्देश दिया गया कि जिन 103 स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वहां रैंडमली पांच प्रतिशत स्कीम का भौतिक जांच करें। कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा आहर, पइन, चेक डैम का निर्माण कार्य चल रहा है। वन विभाग द्वारा बताया गया कि नौ स्थलों पर नर्सरी का कार्य चल रहा है। जिसके अन्तर्गत 22 लाख पौधे उगाए गए हैं। 10 लाख 72 हजार 5 सौ पौधे वन विभाग के द्वारा जंगली क्षेत्रों में लगाया जाएगा।

सात निश्चय योजना के कार्यो को ससमय करें पूरा

सात निश्चय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर पक्की गली-नाली योजना एवं हर घर नल का जल योजना में प्रगति लाएं। सभी संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर युद्ध स्तर पर कार्य करें।

उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी के लिए डीआरडीए में नियंत्रण कक्ष स्थापना करने का निर्देश दिया। ताकि सात निश्चय योजना के प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी मिलती रहे। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र में कैंप कर शेष एमभी को बुक कराएं। सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संबंधित मुखिया के साथ बैठक कर मनरेगा से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि अनुसूचित टोलों में एक सप्ताह के अंदर मॉडल के अनुसार सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि विकास मित्र, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष भाव से कार्यों को पूरा करें।

क्षेत्र का भ्रमण करते रहें वरीय अधिकारी

डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि यथासंभव प्रखंडों का भ्रमण करेंगे तथा प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, मनरेगा इत्यादि के योजनाओं एवं कार्याें का गहन सर्वेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। सभी वरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालयों का सख्ती के साथ वित्तीय अनुशासन का पालन करने हेतु निर्देश देंगे तथा समय-समय पर रोकड़ पंजी की भी जांच करें। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, पेंशन योजना, अन्य महत्वपूर्ण योजना का अनुश्रवण करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, एवं अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण निरंतर करते रहें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्याें में भी तेजी लाएं तथा बीएलओ से संपर्क कर बूथ का भौतिक सत्यापन भी कराएं। कोरोना को लेकर आम जन तक जागरूकता फैलाए। मास्क, साबुन, सेनिटाइजर का वितरण पंचायत स्तर पर मुखिया के माध्यम से करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, एडीएम ओम प्रकाश, डीटीओ अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजब‌र्द्धन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

विद्युत पोल के गिरने से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के धनवारा गांव में विद्युत पोल के गिरने से युवक की मौत हो गयी । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है । बताया जाता है कि बब्लू कुमार अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में पैन के पास अचानक विद्युत पोल उसके उपर गिरने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

मेडिकल दुकान संचालक ने की खुदकुशी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार में दवा दुकान संचालक ने खुदकुशी कर ली। देर शाम घर के कमरे में गमछी के फंदे से शव लटका मिला। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है ।

बताया जाता है कि बाजार के एस एच 70 किनारे विकाश मेडिकल संचालक 50 वर्षीय महेंद्र प्रसाद ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवादा गोंदापुर के स्वर्गीय बालदेव साव का पुत्र मृतक कई वर्षों से सिरदला में विकाश मेडिकल स्टोर चला रहा था । आत्महत्याके बाद शव को फंदे से लटकता देख अगल बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या की खबर सुन परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं।

लोगों ने बताया कि उनका कुछ दिनों से तबियत खराब चल रहा था । मानसिक स्थिति ख़राब थी । घर पर कोइ नही था ,पत्नी सहित बाल बच्चे झारखंड के टाटा गये हुये थे ।वही लोगों की मानें तो पारिवारिक कलह का कारण भी है, मृतक 3 दिन पूर्व टाटा से अपने आवास सिरदला पहुचे थे। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस  जांच में जुट गई है ।

विवाहिता की पीट पीटकर हत्या,शव बरामद करने गयी पुलिस पर पथराव, पांच जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाने के दरावां गांव में विवाहिता की पीट -पीटकर हत्या करदी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस जब शव बरामद करने गई तो ग्रामीणों ने उस पर रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें कौआकोल थाने के एसआई संतोष कुमार एवं एएसआई अशोक कुमार समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इसके कारण शव को लेने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी जख्मी पुलिस कर्मियों का कौआकोल पीएचसी में उपचार किया गया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दरावां गांव मेंं कृष्णा यादव की पत्नी गुलो देवी की ससुराल वालों ने पीट -पीटकर हत्या कर दी है और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस बल पर पथराव किया गया । शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

प्रवासी की मौत के बाद दाने-दाने को मोहताज हुए परिवार

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के बाजपुर गांव में एक परिवार के घर दो विधवा, दो दिव्यांग व तीन बच्चे हैं, लेकिन इस परिवार के पास सरकार का कोई लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।

एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश में हो जाने के बाद घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं पिछले सप्ताह मौत के शिकार हुए नंदकिशोर यादव के आश्रित स्वजनों की।

इस घर में नंद किशोर एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। इनके पिता का निधन तीन वर्ष पूर्व हो चुका था। परिवार की माली हालत अच्छी नहीं थी। ऐसे में नंदकिशोर कमाई करने चेन्नई गए थे। लॉकडाउन 4-0 की अवधि चेन्नई से घर लौटने के क्रम में इंदौर में उनकी मौत हो गई थी।

उनकी मौत के बाद परिवार की स्थिति बद से बदतर हो गई। परिवार में दो दिव्यांग बहनें, विधवा मां, विधवा पत्नी, दो पुत्र एक पुत्री हैं। परिवार के 7 सदस्यों के समक्ष खाने को अन्न के दाने तक नहीं है। इस परिवार के पास न तो सरकार का राशन कार्ड है और न ही दिव्यांग बहनों व विधवा मां को अब तक पेंशन का ही लाभ मिल पा रहा।

नंदकिशोर की मौत ने परिवार में जो शून्यता पैदा की है, उससे उबरने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। सारा भार विधवा पत्नी चिता देवी पर आ गया है। बेटी के हाथ पीले होने का समय आ गया है। बेटों की परवरिश के साथ 16 साल की बेटी की विवाह की चिता उसे परेशान कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना ने इस परिवार के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।

विधवा चिता देवी कुछ नही बोल पाती है। लोगों द्वारा पूछने पर वह केवल निहारती है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें। उसका एक ही रट है अब उसके परिवार का क्या होगा?

सरकारी सहायता का नहीं मिला लाभ :

वृद्धा सास, दिव्यांग ननद मूक बधिर रंजू एवं दृष्टिहीन रातो देवी, 16 वर्षीय पुत्री जूली एवं 15 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं चार वर्षीय पुत्र दिलखुश का भरण पोषण की चिता उसे साल रही है। जबकि सारी सरकारी सुविधाएं इस परिवार तक पहुंचते-पहुंचते गुम हो गई है। अब तक किसी प्रकार का सरकारी सहायता राशि का लाभ पीड़ित स्वजनों को नहीं मिल पाया है।

कहते हैं अधिकारी

किसी भी मजदूर को श्रम अधिनियम के तहत दुघर्टना के दौरान 1 लाख रुपये तक मिलने का प्रावधान है। यदि आवेदन प्राप्त होता है तो संबंधित मामले पर जांच कर पीड़ित परिवार को समुचित लाभ प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी, दीपक कुमार, श्रम प्रवर्तन प्रभारी पदाधिकारी, पकरीबरावां।

बीपीएल सूची में पीड़ित परिवार का नाम होने पर मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिया जाएगा। अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। डॉ. अखिलेश कुमार, बीडीओ, पकरीबरावां।

पोखर की खोदाई में मिला मंदिर का अवशेष

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी गांव में पोखर की खोदाई के दौरान मंदिर का अवशेष मिला। साथ ही भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली। जो काले रंग की है।

ग्रामीण सच्चिदानन्द प्रसाद, जिला पार्षद बीरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अभय सिंह ने बताया कि गांव के उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित पोखर में ग्रामीणों के सहयोग से गत वर्ष से भगवान सूर्य की मंदिर बनाने का कार्य चल रहा है। लॉकडाउन के कारण मंदिर निर्माण कार्य बाधित हो गया था। इस माह पुन: ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया। जब मंदिर बनाने के लिए नींव की खोदाई की गई तो जमीन के अंदर एक मंदिर का अवशेष दिखलाई पड़ा। पोखर में मंदिर के अवशेष होने की खबर इलाके में फैल गई।

खबर सुनते ही ग्रामीण की हुजूम पोखर के पास जमा होने लगा। सावधानी पूर्वक खोदाई करने पर भगवान विष्णु व खंडित देवी-देवता की प्रतिमाएं मिली। प्रतिमा बेशकिमती बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रतिमा को सूर्य मंदिर में ही रखवा दिया है। इसके साथ ही पूजन भी शुरू कर दिया। अवशेष में मिले ईंट की लंबाई एवं चौड़ाई से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईंट पाल काल की है। फिलहाल पोखर खोदाई कार्य बंद कर दिया गया है।

ग्रामीणों का मानना है कि पोखर की सावधानी पूर्वक खोदाई कराई जाए तो और भी मूर्तियां मिल सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पोखर में प्राचीन काल में मंदिर था जो नष्ट हो गया था। बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज व सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विष्णु व शिवलिंग बरामद की जा चुकी है ।

जिले में गर्भवती महिला समेत 15 मरीजों ने कोरोना को दी मात

नवादा : जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना को मात देने का भी सिलसिला जारी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के 15 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए। स्वस्थ होने वाले उन सभी लोगों को कोरोना वारियर का प्रमाण पत्र दिया गया। स्वस्थ होने पर उन लोगों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के प्रति आभार जताया। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि कौआकोल प्रखंड के छह, नवादा सदर के तीन, पकरीबरावां के दो, हिसुआ के दो नारदीगंज व रोह के एक-एक मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड से कोरोना वारियर का प्रमाणपत्र देकर घर भेज दिया गया।

साथ ही उन 15 लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इस प्रकार जिले में अबतक कुल 64 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 66 रह गई है।

डीपीआरओ ने बताया कि कौआकोल प्रखंड के शशिकांत प्रसाद, संजय यादव, श्रवण पंडित, गोविद कुमार, उपेंद्र यादव व रोहित कुमार स्वस्थ हुए हैं। वहीं पकरीबरावां के राजेश कुमार व सुरेश कुमार, नवादा सदर के साकेत कुमार, पारसनाथ गुप्ता व मो. जावेद, हिसुआ के शैलेंद्र प्रसाद व सतीश कुमार, रोह प्रखंड के काजीचक गांव की प्रतिमा कुमारी व नारदीगंज के कैलाश यादव ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि स्वस्थ होने वाली महिला प्रतिमा कुमारी गर्भवती है।

कोरोना पर विजय पाने के बाद उन लोगों में काफी खुशी देखी गई। घर लौटते वक्त उन लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के प्रति आभार जताया। लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की। किस प्रखंड के कितने

संक्रमित हुए हैं स्वस्थ :

नवादा सदर – 19
सिरदला – 09
रजौली – 09
कौआकोल – 06
हिसुआ – 05
नरहट – 05
मेसकौर – 04
पकरीबरावां – 02
अकबरपुर – 02
गोविदपुर – 01
रोह – 01
नारदीगंज – 01
कुल – 64

पहले कॉल कर कारोबारी को हड़काया, फिर अपराधियों ने चला दी गोली

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के अदर बाजार पांचू नाला के पास दो मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक फुटपाथी कारोबारी को जान से मारने की कोशिश की। अपराधियों ने सुबह सुबह 3 गोली चलाई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ऐसा किया है। पुलिस ने घटनास्थल से 3 खाली खोखे बरामद किए है। इस बावत थाने में अमित कुमार ने आवेदन दिया है। उसमें उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अमित ने बताया कि पहले से फोन करके कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। धमकी देने का कॉल रिकॉर्डिंग भी अमित के पास है। अपराधियों ने कल धमकी दी थी और आज अमित पर फायरिंग की है। हालांकि अमित की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें गोली नहीं लगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि आवेदन लिया गया है और बहुत जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, नौ गिरफ्तार

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय ढिबरी गांव में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। जिसमें कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बच्चों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था। बात बढ़ते-बढ़ते काफी संख्या में दोनों पक्ष के लोग जुट गए। नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। दोनों तरफ से रोड़े बरसाए गए। जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला गया।

पुलिस ने इस मामले में अफरोज आलम, मो. इरफान, मो. तबरेज, तौफिक आलम, राजीव कुमार, संतोष कुमार, बंटी कुमार, उपेंद्र कुमार, मो. शहूद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाबत पुलिस की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 25 नामजद और 30 अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। गांव में पुलिस कैंप कर रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। सूचना के बाद एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ विजय कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया ।

जिले में मिले कोरोना के 07 पाॅजिटीव, संख्या बढकर हुई 137

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है । सोमवार को पॉजिटिव कुल 7 की पुष्टि की गई है। इनमें पकरीबरावा- 3 ,सिरदला -2, रजौली -1, रोह -1 शामिल हैं । इस प्रकार अब तक जिला में कुल पॉजिटिव की संख्या बढकर 137 हो गई है। इस क्रम में एक युवक की मौत हुई है ।

इनमें से गर्भवती महिला समेत 64 ने कोरोना की जंग जीत घर वापस लौटे हैं । सभी पाॅजिटीव प्रवासी हैं । सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार अब कोरोना संक्रमितों की जांच सदर अस्पताल में होने से आसानी हो गयी है । संक्रमण की पुष्टि होते ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा की जा रही है ।

जिले के बाजारों में निर्धारित समय के बाद भी खुल रहीं दुकानें

नवादा : नगर बाजार समेत पूरे जिले में अनलॉक-1 नियमों का असर नहीं दिख रहा है। शहर के अधिकांश इलाकों में निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुल रही है। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड, पुरानी कचहरी रोड आदि इलाकों में कई कपड़ा की दुकानें खुली रही। और दुकानदार निर्धारित समय की अनदेखी कर दुकान खोलकर बैठे नजर आए। इसके अलावा अन्य दुकानदार अपनी दुकानों को बंद रखा। बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर 24 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया था। सरकार की ओर से लोगों को घर से निकलने की मनाही थी। साथ ही लोगों को अपने घर के अंदर सुरक्षित रहने का निर्देश जारी किया गया था।

लॉकडाउन के कारण खासकर दैनिक मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई। और छोटे-बड़े व्यवसायी की भी आर्थिक स्थिति पर व्यापक असर पड़ा।  सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए 1 जून से अनलॉक-1 लागू कर नियमों में बदलाव लाया। इसके साथ ही नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया। सुबह के 7 से 12 एवं शाम 5 से 8 बजे तक दुकान खोलने का समय रखा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को निर्धारित समय से खोलने व बंद की हिदायत भी दी गई। शुरूआती दौर में दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय से दुकानें खोली जा रही थी।

लेकिन शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड, पुरानी कचहरी रोड समेत कई इलाकों में दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। निर्धारित समय के बाद भी इन इलाकों में कपड़ा आदि की दुकानें खुल रही है। दुकानदारों द्वारा सरकारी नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ।