अशिक्षा व जागरूकता की कमी के कारण अंधविश्वास में पड़ रहे लोग
मधुबनी : कोरोना कोई माता नहीं बल्कि संक्रमक बीमारी है, अशिक्षा व जागरूकता की कमी के कारण लोगों में फैल रही अफवाह। जगह-जगह लोगों द्वारा की जा रही है पूजा-अर्चना, सरकार ने की अपील की इन अफवाहों से बचें, और सामाजिक दूरी अपना कर कोरोना को भगाएं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के अफवाहें फैलायी जा रही है। अब सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई गयी एक अफवाह ने कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को माता देवी का दर्जा दे दिया हैं। इतना नहीं कहीं-कहीं गांव में लोगों द्वारा कोरोना को देवी मानकर पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। यह केवल एक मिथक है और समुदाय में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता की कमी को स्पष्ट रूप से उजागर करता है.
जागरूकता की कमी को करता है उजागर:
कोरोना संक्रमण के समय में अफवाह से बचने की आवश्यकता है। कोरोना कोई देवी या माता नहीं है। यह जागरूकता की कमी का प्रमाण है कि ऐसी अफवाह फैलायी गयी है। कोरोना कोई दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि यह खतरनाक संक्रामक बीमारी है। यह संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। कोरोनावायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें है। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज करना, हाथों की नियमित धुलाई तथा आस-पास साफ-सफाई हीं कारगर उपाय है।
जिम्मेदार बने और कोरोना के संक्रमण से बचें:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा सरकार द्वारा शुरू से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कर आप स्वयं को सुरक्षित रखने के अलावा सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से रोक सकते हैं. जरुरी सावधानियां अपनाकर आप खुद के अलावा अपने परिवार को और समुदाय को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल:
• मास्क को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं
• सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें
• हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें
• किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें
• घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें
• संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं
• अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें
• किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें
• आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य में यदि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना आशा को तत्काल दें
• आपके घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाए
• घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं वापस लौटने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं.
एमएसयू की जयनगर प्रखंड इकाई का हुआ गठन
मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। आज दिनांक मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जयनगर के बाबा पोखर पर छात्रसंघ अध्यक्ष और मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
जिसमें वर्ष 2020-21 हेतु जयनगर प्रखंड के तमाम पपंचायत से आए हुए यूनियन के सेनानी ने प्रखंड कार्यकारि का चुनाव किया, जिसमें सर्वसम्मति से।
1). प्रखंड अध्यक्ष:-पुष्कर कुमार।2). उपाध्यक्षक:-रमन सिंह।
3). प्रखंड संगठन मंत्री:-जरुन नबी।
4). सचिव :- मो० राजा।
5). कोषाध्यक्ष :- मो०तौफीक।
6). सोशल मीडिया प्रभारी :- चन्दन कुशवाहा।
7). कार्यकारणी सदस्य :- सावन महतो, मो० असरफ, मो० इमरान, मो०राहिल जियाद
इस बैठक में सर्वसम्मति से इन सभी को उपरोक्त पदों की जिम्मेदारी सौपी है, कि विस्तृत रूप में पंचायत कार्यकारिणी का गठन करें तथा पंचायत प्रखंड से लेकर जिला तक मिथिला बाद आबाद हो यह सुनिश्चित करें।
मधुवनी जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना ने कहा कि जयनगर टीम के निर्माण का मात्र एक ही मकसद है, कि जयनगर के कुव्यवस्था के खिलाफ जल्द पूरे जोर शोर के साथ आवाज उठाएगी।
वहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रिय रंजन पांडेय ने कहा कि जयनगर इकाई काफी कमजोर रही है। इसका विस्तार कर यहाँ की कुव्यवस्था के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाइये, आपके साथ मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदैव साथ रहेगी।
वही छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि जयनगर इकाई को हमलोग मिलकर काफी मजबूत करेंगे, और यहाँ की जमीनी स्तर की मुद्दो पर जल्द आवाज उठाएगी हमारी संगठन।
इस मौके पर मधुबनी जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रिय रंजन पांडे, जिला कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार शशि सिंह, जिला संगठन मंत्री अंकित आजाद, अंकित सिंह, विक्रम के साथ सैकड़ो सेनानी उपस्थित थे।
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-06 मे पिछले दिनों आई आँधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से 32 वर्षीय युवक नूनू राय की मौत हो गई थी। नूनू राय काफी गरीब युवक था। आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। असमय नूनू राय की मौत होने से उसके परिवार पर मुसीबतों का कहर टूट पड़ा है। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है, अब उसकी पत्नी के सामने परवरिश की जिम्मेवारी आ गई जिससे उबरना मुश्किल होगा। अभी तक उस परिवार को किसी भी तरह की सरकारी मुआवजा नहीं मिला है, सिर्फ कबीर अंत्येष्टि योजना के अन्तर्गत ₹3000 की ही राशि मिली है।
इसकी जानकारी मिलते ही नगर राजद विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ मृतक नूनू राय के घर पहुँचे, और हाल खबर लिया। अपने विधायक को देखते ही शोकाकुल परिवार रोने लगे, और हुई घटना से विधायक को अवगत कराया। राजद विधायक समीर महासेठ के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना के साथ अपने तरफ से नगद राशि और राशन दी गई।
इस मौके पर मौजूद वार्ड नंबर-06 के वार्ड पार्षद पूनम कुमारी के पति प्रमोद कुमार ने बताया की मृतक नूनू राय के परिवार को अभी सिर्फ कबीर अंत्येष्टि योजना के अन्तर्गत ₹3000 की ही राशि मिली है। सरकारी मुआवजा को लेकर हमने सभी आवश्यक पेपर विभाग मे जमा किये है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सरकारी मुआवजा नहीं मिला है।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया की वास्तव मे मृतक नूनू राय काफी गरीब था, उसकी मौत से उसके परिवार पर मुसीबतों का गम टूट पड़ा है। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है, जिसकी अच्छी परवरिश करना उसकी पत्नी के गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल हमने कुछ नगद राशि एवं राशन देकर पीड़ित परिवार की मदद की है, और सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मिले इसके लिये सभी जरूरी कदम उठाऊंगा। साथ ही आपदा की राशि मे बढ़ोतरी हो विधानसभा मे सरकार का ध्यान आकृष्ट कराऊंगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से राहगीर परेशान
मधुबनी : जिला के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच-104 स्थिति राजा टोला के समीप सड़क पर बने गड्ढे में सोमवार को सीमेंट लदा एक ट्रक घंटों फसे रहने से बड़ी वाहनों का लंबी कतार लगी गया। इस समस्या को लेकर स्थानीय मो मूसा, बुद्धि लाल महतो, संजय झा, मो० इजहार, भोला राय, उपेंद्र सादा, संजीव कुमार राजू मंसूरी सहित दर्जनों लोगों ने एन एच के संवेदक के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया की कछुए की चाल से चल रही निर्माण कार्य से राहगीरों का परेसानी का सबब बना हुआ है। कई वर्षों से निर्माणाधीन यह सड़क वारिश शुरू होते ही लोगो का मुंह चिढ़ाने लगता है। जगह जगह बने गढ़े में घुटने भर से उपर जल जमाव हो जाती है। राहगीर गीर कर घायल हो जाते है। एनएच किनारे बसे लोगों के बच्चों को डूबने का आशंका बनी रहती है। जबकि इन मार्ग से रोज आलाधिकारियो का आना जाना लगा रहता है, बावजूद ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहे है, और ना ही संवेदक के कानों तक जू ती रेंगती है। जबकि यह समस्या विगत वर्ष बरसात के दिनों में भी था।
स्थानीय लोगों ने कहा की की एक ओर जंहा गर्मियों के दिन में धूल मिट्टी फांक कर राहगीरों को सफर करना पड़ता था, वहीं बरसात शुरु होते ही जगह जगह बने गड्ढे में बारिश के पानी के कारण जल जमाव से छोटी झील में तब्दील हो जाती है, जिस कारण राहगीरों को जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ता है।
इस क्षेत्र के कई जगहों पर कमोबेस यही हाल है। आक्रोशित लोगों ने बताया की क्षेत्र के गंगौर गांव, परसा चौक, पिपरौन, दुर्गापट्टी, उमगांव हरलाखी के कई जगहों पर बने गढ़े को तत्काल संवेदक ठीक ठाक करवा देते है, तो समस्या से कुछ निजात मिलेगी चूंकि अब बरसात शुरु हो जाने के कारण निर्माण कार्य पुरी होना संभव नहीं है।
डीलरों के धांधली के खिलाफ एमएचडीसी की अनिश्चितकालीन अनशन शुरु
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितता के खिलाफ एमएचडीसी के अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने अनिश्चितकालिन अनशन शुरु कर दिया है।
अनशनकारी चंदन ठाकुर ने बताया की सिसौनी पंचायत के डीलर सुरेश ठाकुर एवं उमेश पासवान के यहाँ विगत एक माह पूर्व सरकार के द्वारा दिए गये दाल वितरण में लाभूकों का हकमारी किया गया। इस मामले को लेकर पंचायत के अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह मुखिया विनय कुमार कर्ण उर्फ सिंटू के द्वारा भी जनता का कोई साथ नहीं मिल रहा है, बल्कि लाभूकों के साथ लूट खसोट करने वाले डीलरों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसका कई साक्ष्य भी है।
इतना ही नहीं इस क्षेत्र के और भी बहुत सारे डीलरों के द्वारा भारी पैमाने पर धांधली की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीडीओ, एसडीओ समेत कई उच्चाधिकारी को पत्राचार कर हमलोगों ने कारवाई की मांग किया, लेकिन कारवाई तो दूर इस मामले की जांच तक नहीं हुई। हमने उक्त आवेदन में दर्शाया था की यदि एक सप्ताह के भीतर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा कोई कारवाई नहीं होती है, तो बाध्य होकर आठ जून से संवैधानिक तौर पर अनिश्चित कालिन अनशन शुरु करेंगे।
इस अनशन के समर्थन में एमएचडीसी के सचिव अमलेंदु पासवान, नेहरु युवा के अंशु कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष ठाकुर, अनिल राय, श्रवण राय, दिनेश राय, विकाश ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, विरजु सदा, सानो देवी, राम कुमारी देवी, रुकमणी देवी, शिव शक्ति देवी, सावित्री देवी, सोनावति देवी, रानी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।
वज्रपात से हुई मौत के मामले मे आपदा प्रबंधन मंत्री ने पीड़ित परिवार को चार लाख का चेक सौंपा
मधुबनी : लौकही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में विगत कुछ दिन पहले आई आँधी तूफान में बिजय कुमार मुखिया के शरीर पर ठनका गिरने से मौत हो गई थी। इस बाबत बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय विधायक लक्ष्मेश्वर राय, अंचलाधिकारी त्रिपुरारी श्रीवास्तब, मुखिया चन्द्र नारायण यादव सामुहिक रूप से मृतक बिजय कुमार के माता गंगिया देवी को चार लाख का चेक दिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए मृतक के माता ने कही की दो लड़की तीन लड़का रह गया है, अब मैं इस चार लाख रुपए से जमीन खरीद देंगे, ताकि बाल बच्चे को भविष्य में काम आयेगा। इस मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी राम नारायण गुप्ता, कमला कांत भारती, रजनीश कुमार गोईट, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
डाइभर्सन बनायें बगैर सड़क तोड़ पुल निर्माण शुरू
मधुबनी : मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाका शिवनगर और फुलवरिया के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ढ़ाई करोड़ की लागत से 43 मीटर की दूरी में चल रहे पुल निर्माण कार्य में हद से ज्यादे लापरवाही बरती जा रही है। डाइभर्सन निर्माण किये बिना सड़क को बीचोबीच तोड़ पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा रक्सौल के रोहन कंस्ट्रक्शन को निर्माण का जिम्मा सौपा गया है। शिवनगर से फुलवरिया, बररी, माधोपुर, रजघट्टा, धनूषी और रजबा सहित कई गांवों को जोड़ने का यही एक महत्वपूर्ण सड़क है। निर्माण स्थल पर डाइभर्सन नही रहने के कारण जब दो पहिया वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना कर पड़ रहा है।
नगर परिषद कर्मचारी संघ ने बकाए वेतन को ले किया धरना-प्रदर्शन
मधुबनी : बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ पटना से सम्बद्ध मधुबनी नगर परिषद कर्मचारी संघ के कर्मचारी नगर परिषद मधुबनी के परिसर मे 09 माह से वेतन नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। संघ के सचिव मोहन मंडल ने बताया की नगर परिषद हमलोगो को 09 माह से वेतन भुगतान नहीं कर रही है, जिससे हमलोगो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है, एक-एक खर्च के लिके काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हमलोग इस लॉकडाउन मे भी कोरोना योद्धा की तरह काम किये है, लेकिन वेतन नहीं मिलने पर जीने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस कारण हमलोग धरना पर बैठने का निर्णय लिया साथ ही इसकी सूचना हमने पत्र के माध्यम से सभी वरीय पदाधिकारियों को दी है। लेकिन अभी तक किसी पदाधिकारी के द्वारा हमलोगो की कोई सुध नहीं ली गई है। मजबूरी मे हमें धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि जब तक हमलोगो का वेतन भुगतान नही होगा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
जर्जर सड़क की नहीं ले रहा कोई सुद
मधुबनी : बाबूबरही के नाथपट्टी चौक से भूपट्टी चौक को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है। हल्की बारिश से हीं सड़क पर जलजमाव से राहगीर सहित आम लोग परेशान। पिछले 3 वर्षों से यह सड़क मरम्मत के लिए है मोहताज, लेकिन इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
गौरतलब है कि यह सड़क लदनिया प्रखंड तथा बाबूूबरही प्रखंड को जोड़ने वाले सड़कों में से मुख्य सड़क, जिनकी लंबाई तकरीबन 8 किलोमीटर है। पिछले 3 वर्षों से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। सड़क पर गड्ढा है, या गड्ढा में सड़क है कहना मुश्किल है। नाथपट्टी चौक से लेकर भूपट्टी गैस गोदाम तक सड़क पर सैकड़ों गड्ढा हो गया है।गड्ढा होने के कारण सड़क झील में तब्दील हो गया है।
वही सोनमती, देवड़ा ,बेला, खड़गबनी में सड़क पर सौ-सौ मीटर में गड्ढा बन चुका है, जिसमें जलजमाव है। यह सड़क लदनिया प्रखंड तथा बाबूबरही प्रखंड को मुख्य रूप से जोड़ती है। इसलिए सैकड़ों दो चक्का वाहन व चार चक्का वाहन का आवागमन हमेशा रहता है। वही पैदल चलने वाले के लिए भी दुश्वार हो चुका है। सड़क के हालात इस तरह से जर्जर हो गया है कि कभी भी भारी हादसा हो सकता है। बरसात के समय में इस सड़क से गुजारना लोगों को मुश्किल हो जाता है। आपात की स्थिति में लोगों को 20 किलोमीटर घूमकर खुटौना होते हुए प्रखंड कार्यालय व जिला कार्यालय जाना पड़ता है। नाथपट्टी, सोनमती, कौआही, देवड़ा, बेला ,नवटोली ,खड़गबन्नी ,भूपट्टी सहित दर्जनों गांव इस सड़क से जुड़े हैं।
दबंगों ने वार्ड सदस्य के पति को वाहन से रौंदा, मौत
मधुबनी : झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एक वार्ड सदस्य के पति को चार पहिया वाहन से कुचलकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को पांच लोगों के मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया के नजदीक चार पहिया से आए पांच लोगों ने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच की। इसका विरोध गांव के लोगों ने किया। इस पर वे गाड़ी में रखे लाठी डंडे से ग्रामीणों को पीट दिया। घटना के बाद और ग्रामीण जुट गए, तब बदमाशों ने गाड़ी से सभी को कुचलने की कोशिश की।
महिनाथपुर पंचायत के वार्ड दो की सदस्य महादेवी के पति 46 वर्षीय लोचन सदाय को बुरी तरह कुचल डाला। चार-पांच अन्य ग्रामीण भी गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गए। लोचन को डीएमसीएच ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया तो स्वजन उसे घर ले आए, यहां उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुबह 11.30 बजे शव सिपुर्द कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पंडौल थाना के सलेमपुर गांव निवासी अभिलाष कुमार झा व महिनाथपुर गांव के रविन्द्र मिश्र उर्फ कन्हैया मिश्र हैं। इस घटना को लेकर गांव में तनाव है।
अपहरण व बलात्कार के मामले में चार साल से फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा
मधुबनी : जिले के निर्मली मरौना थाना ने रविवार की दोपहर भालुआहि चौक से अपहरण व बलात्कार के मामले में चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि 19 अप्रैल 2016 को नवविवाहिता महिला के अपहरण कर बलात्कार करने को लेकर 24 अप्रैल 2016 को अपहृता के मां ने थाना में केस दर्ज करवाई थी।
दर्ज केस में 3 लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए कहा गया कि अपहृता अपनी मां के साथ अपनी ससुराल सौपाल से मायके परसौनी गांव बस से आ रही थी।रास्ते मे बसखौरा गांव के पास बस रुकी और अपहृता पेट मे दर्द होने की बात कहकर बस से बाहर उतर गई। इसी बीच पहले से घात लगाए आरोपी ने कार में बैठकर अपहरण कर लिया।पुलिस ने अपहृता की बरामदगी करके मेडिकल जांच कराया और कोर्ट में व्यान दर्ज करवाया।
इसके बाद दो लोगो को केस अप्राथमिकी नामजद आरोपी बनाया गया।
केस के प्राथमिकी नामजद तीनो आरोपी और एक अप्राथमिकी आरोपी न्यायलय द्वारा बेल पर मुक्त है और एक अप्राथमिकी आरोपी मधुबनी जिला के भेजा थाना क्षेत्र के गढ़गांव गेवाल निवासी मोहन यादव फरार चल रहा था।मोहन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 4 साल से तलाश कर रही थी।
सुमित राउत