8 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

चोरी की दो बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी पर हिसुआ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हिसुआ डीह स्थित वार्ड नम्बर-17 निवासी मंगर साव के पुत्र प्रभु साव के मकान से 2 बाइक के साथ आशीष कुमार सिंह के पुत्र मोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मोहित उस मकान में किराया पर रह रहे नाना शियाशरण सिंह के साथ रहता था।

गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व हिसुआ डीह निवासी राजू कुमार की बाइक चोरी कर वह भागा था। जिसका फ़ोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। जिससे इस लड़का का पहचान मुहल्लेवासियों ने किया था। बाइक चोर का घर कोडरमा जिला है।

swatva

बताया जाता है कि वह अपने नानी घर में कभी-कभी आता है वर्तमान में वह नवादा में किराया के मकान में रहता है। उसके नानी के घर से बाइक संख्या बीआर -27ई/0315 तथा बीआर-27डी 1467 को बरामद किया गया है। पूछने से पता चला कि गाड़ी दो-तीन महीने से अंदर में रखा हुआ है। गिरफ्तार युवक से हिसुआ थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया बहुत जल्द बाइक चोरी का राज खुल सकता है।

भूटान में सम्मानित शिक्षक को कॉलेज कर्मियों ने किया सम्मानित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज एसएन सिन्हा महाविद्यालय के भूगोल विभाग शिक्षक अशोक राम को भूटान की राजधानी थिंपू में 22 जून को आयोजित त्रिस्तरीय एशियन सम्मेलन में उच्च शिक्षा के बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। भूटान से लौटने के बाद वारिसलीगंज एसएन सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज कर्मियों ने प्रो .राम को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉक्टर शंभू शरण के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉ पीसी शर्मा, प्रो हरिनारायण चौधरी, श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, अमित कुमार व कॉलेज कर्मी अनिल कुमार, विपुल कुमार, मंटू कुमार, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य शंभू शरण व पीसी शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा की प्रो राम भूटान में सम्मानित होकर मगध विश्वविद्यालय में इस महाविद्यालय का मान बढ़ाया है वे बधाई के पात्र है। कहा गया कि विदेशों में भी एसएन सिन्हा कॉलेज का डंका श्री राम बजा कर लौटे हैं।

मौके पर छात्राओं के द्वारा सम्मान गीत गा कर बुके व माला से श्री राम को लाद दिया।

सविकाओं को मिला मोबाइल एप का प्रशिक्षण

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाडी सेविकाओं के बीच मोबाइल एप का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण मंगलवार को समपन्न हो जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपिओ सुधा कुमारी ने किया।

प्रशिक्षक सह आंगनबाडी सेविका कुमारी पूजा व मुन्नी देवी ने उपस्थित आंगनबाडी सेविकाओं को मोबाइल एप कैश के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र का सर्वे कर विभागीय सार्वर में भेजने की विस्तृत जानकारी दिया। बताया गया इस सर्वे में पोषक क्षेत्र (वार्ड) के प्रत्येक घरों का पारिवारिक सर्वेक्षण करना है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के साथ 0 से 6 वर्ष के बच्चों, आधारकार्ड, टीकाकरण, टीएचआर, अन्नप्रशान, केन्द्रमे बच्चों की उपस्थिति, स्कूल पूर्व शिक्षा, मासिक प्रतिवेदन, जन्म मृत्यु रिकॉर्ड, गृह भंडार की स्थिति आदि का रिकॉर्ड संधारण मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जायेगा।

मौके पर प्रशिक्षण मे आये सेविकाओ ने इससे सबंधित कई सवाल भी किये। तत्पश्चात प्रशिक्षक ने उचित जबाब देकर सभी प्रशिक्षुओं को संतुष्ट किया। सीडीपिओ ने कहा सरकार ने सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध करा दिया है।

प्रशिक्षण पाने के उपरांत सेविकाओं को रजिस्ट्रर से रिर्पोट भेजने में छुटकारा मिल जायेगा, अब मोबाइल एप के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र व केन्द्र से संबधित जानकारी भेजेगे, ताकि भारत सरकार को भी इसकी जानकारी मिल जायेगा कि केंद्र की स्थिति क्या है।

वज्रपात व पथ दुर्घटना में एक-एक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बुधुआ पंचायत की तेलबदरो गांव में हुई वज्रपात की घटना में चान्दो यादव का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत हो गयी। मृतक घर में काम कर रहा था कि अचानक वज्रपात के बाद मुखिया अजय कुमार के सहयोग से ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना बीडीओ व सीओ के साथ थानाध्यक्ष को दे आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग मुखिया ने की है।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

पेड़ से टकराई बस, बाल-बाल बचे बाराती

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या-31 पर फतेहपुर-नवादा पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ से 50 मीटर दूर बारातियों से भरी बस के पेड़ से टकराने से उस पर सवार बाराती बाल बाल बच गए।

बताया जाता है कि बस नम्बर  BR1 PJ/7949 ,जो पटना से रांची जा रही थी। मुड़ने के दौरान गीली मिट्टी पर स्टेरिरिंग कर गया जिसे गड्ढे में जा गिरी। लेकिन पेड़ से टकरा गई जिससे बस को ठहराव मिल गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बाद में बारातियों को दूसरे बस से भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है। चालक व बस के अन्य कर्मी वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा है।

खोखले साबित हो रहे जल संरक्षण के दावे

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में जल संरक्षण के दावे खोखले साबित हो रहा है। सरकार एक ओर जल संरक्षण की बात करती है, तो दूसरी ओर आये दिन हजारो लीटर पानी यों ही बर्बाद हो रहा है। सरकार के सारे दाबे खोखला साबित हे रहा है। पानी बचाओ, देश बचाओ, जल ही जीवन है, भूखे को अन्न दो प्यासे को पानी समेत अन्य स्लोग्न से व्यापक प्रचार प्रचार भी किया जा रहा है। जल संरक्षण के नाम पर प्रचार प्रसार में सरकार के लाखों रूपये प्रतिवर्ष खर्च हो रहा है। वावजूद स्थिति धरातल पर उतर नहीं पा रहा है।

ऐसा विभागीय अधिकारियों के उदासीनता व अनदेखी के कारण हो रहा है। शहरी व ग्रामीण इलाके में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग पानी के लिए भटक रहे है। तरस भी रहे है, लेकिन कोई सुध लेने बाला तैयार नहीं हो रहा है।

बच्चों के विवाद में दो समुदायों के बीच पथराव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड मुख्यालय में मदरसा के मौलाना द्वारा सायकिल सवार की पिटाई के बाद दो समुदायों के बीच पथराव हो गया। पथराव में मौलाना को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

बताया जाता है कि सुबह बारिश के बाद एक छात्र सायकिल से घर जा रहा था। इस क्रम में मदरसा के मौलाना के कपङे पर किचङ पङने के बाद बच्चे की पिटाई कर दी।

बच्चे की पिटाई से क्षुब्ध लोग मदरसा पहुंच मौलाना से पूछताछ आरंभ की जिससे मामला भङक उठा तथा दोनों ओर से पथराव आरंभ हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच भीङ को नियंत्रित किया। इस क्रम तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

430 पाउच देशी शराब बरामद

नवादा : जिले के रोह पुलिस ने बाजार में छापामारी कर 430 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बाजार के मदरसा इलाके में झारखंड निर्मित देशी शराब की बङी खेप आयी है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर 430 पाउच कुल 86 लीटर शराब बरामद कर थाना लाया गया।

इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 101/19 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

नवादा : नगर के अंसार नगर मुहल्ला स्थित मदरसा अजमतिया से हज यात्री का पहला जत्था को रवाना किया गया। रवाना किये जाने के पूर्व हज पर जाने वाले यात्रियों का मेडिकल जांच कराया गया। एक विशेष वाहन से 8 हज यात्रियों को गया हवाई अड्डा के लिए भेजा गया।

डीएम कौशल कुमार ने सभी हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला और राज्य के अमन चैन तथा सलामती की दुआ मांगने की अपील की। अजमतिया मदरसा से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को 50 हज यात्रियों की जत्था रवाना होगी।

मौके पर सदर एसडीओ अनु कुमार तथा मसीह उद्दीन समेत मदरसा अजमतिया के लोग मौजूद थे।

सङक पर फेंका मिला राशन कार्ड

नवादा : एक तरफ नये राशन कार्ड बनाने के लिए लोग कार्यालय का चक्कर काट रहे है, तो वहीं दूसरी ओर गरीबों का राशन कार्ड सड़क पर फेंका जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय से महज सौ गज की दूरी पर देखने को मिला। जहां एसएच 70 रजौली-गया पथ पर हजारों की संख्या में गरीबों का राशन कार्ड बिखरा पड़ा है।

सरकारी कागजात होने के भय से इसमें कोई हाथ लगाना मुनासिव नहीं समझते। लेकिन लोगों का यहीं मानना है कि गरीबों को मिलने वाला राशन किरोसीन कूपन सड़क पर और गरीब अनाज के लिए घर में तड़पता नजर आ रहे है।

कई लोगों ने बताया कि पूर्व में जब पदाधिकारियों से कूपन नहीं मिलने की जानकारी लेना चाहा तो पदाधिकारी का सीधा सीधी जवाब था कि कई लोगों का नाम डिलिट कर दिया गया है। जिसका नाम डिलिट हो गया है उसे कूपन नहीं मिलेगा।

यहां सवाल यह उठता है कि लोगों को तो कूपन नहीं मिला लेकिन हजारों कूपन सड़क पर कैसे आ गया। इसका जवाब देने से संबंधित अधिकारी कतरा रहे हैं।

क्रिकेट खेलने को ले दो समुदायों के बीच पथराव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के मदरसा के पास दो समुदाय आपस में क्रिकेट खेलने को लेकर उलझ गये। देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से पथराव शुरू हो गया।

पथराव में एक पक्ष से मो बादशाह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराया।

दोनों पक्ष से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें एक पक्ष से 10 लोगों को नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष से 11 लोगों को नामजद और 50 लोगों को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय मालाकार, आकाश मालाकार, मो हदायत तथा मो यूसुफ शामिल हैं। मामला शांत होने के बाद भी पुलिस उक्त स्थान पर कैंप कर रही है।

इस बावत थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति बनाने का प्रयास तेज कर दिया गया है।

बता दें इसके पूर्व कौआकोल बाजार में भी दो समुदायों के बीच पथराव हो चुका है। एक साथ दो प्रखंडों में तनाव को देखते हुए पूरे जिले को अलर्ट करने के साथ संवेदनशील स्थानों पर गश्ती बढा दी गयी है।

10 साल पुरानी दिवाल गिरा, बाल-बाल बचे बच्चें

नवादा : नगर में बङा हादसा होते होते रह गया। कुछ दिन पहले पुणे में दिवाल गिरने से बिहार के पंद्रह लोग काल के गाल में चले गए थे। कई घरों में कोहराम मच गया था। इस तरह की घटना रविवार को नवादा नगर में देखने को मिला। हालांकि इस घटना में संयोग ठीक था की कोई हताहत नहीं हुआ। नवादा नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला स्थित दिवाल के अचानक गिरने से अफरा-तफरी मच गई। किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर दीवा गिरा कैसे?

मोहल्ला में रहनेवाले सोनू कुमार ने बताया कि 5 से 6 बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान एक बच्चा बाउंड्री के ऊपर चढ़ा हुआ था। इसी बीच अचानक दिवाल गिर गई। जिसके कारण दिवाल पर चढ़े बच्चे को हल्की चोट भी आई है।

सोनू ने बताया की भोला सिंह के पुत्र अनीश कुमार और बब्बन सिंह के पुत्र गोलू कुमार को चोटें  आई है। उन्होंने कहा कि इस बाउंड्री को लगभग 10 साल से मोहल्ला में बना कर छोड़ दिया गया था।  जमीन का मालिक व्यवसाई नेपाली सिंह हैं।  दिवाल के काफी पुराना हो जाने के कारण यह घटना घटी ।

जबकि इस दिवाल के पास पूरे मोहल्ले के बच्चे खेलते रहते हैं। संयोग ठीक था,नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि 10 सेकंड पहले तीन बच्चे उस दिवार के पास से गुजरे थे। इनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अगर इन्हें कुछ हो जाता तो मोहल्ले में कोहराम मच जाता।

छापेमारी में बरामद किए चोरी के करोड़ो रुपये के छड़

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोबिगहा गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस  ने चोरी के करोड़ो रुपये का छड़ बरामद किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया गया है कि  एएसपी अभियान आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले से भारी मात्रा में चोरी का छड़ ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान की स्वॉट टीम ने तत्काल छापेमारी की और चार ट्रक छड़ को बरामद कर मुफस्सिल थाना के हवाले कर दिया ।

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुफसिल थाना क्षेत्र के माधोबीघा गांव के निकट खेत में  चार ट्रक को लगा कर छड़ की निकासी की जा रही है। सूचना मिलते ही उक्त गांव में छापेमारी की गई। हालांकि अपराधियों को स्वाट टीम की आने की भनक लग गई और वे मौके से  फरार हो गया। उन्होंने बताया कि चारो ट्रक पर लदे छड़ की बाजार में कीमत करोड़ो रुपये में है।

देर रात एएसपी अभियान कुमार की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर मुफसिल थाना प्रभारी ने बताया है कि वरीय अधिकारी के आदेश पर अपराधी की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि 3 दिन पूर्व भी एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोङ के पास  दूध की मिलावट करते हुए 2 वाहन को एएसपी अभियान ने ही जब्त किया था।

गौरतलब है कि रजौली से लेकर बिहारशरीफ तक चाहे दूध की मिलावट हो यह छड़ व कोयले की कटाई हो आदि ऐसी कई सामान की चोरी देर रात ड्राइवर से मिलीभगत कर राजमार्ग संख्या 31 पर कटाई की जाती है। पुलिस के आने की भनक  लगते ही अपराधी व चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल जाते हैं।

वाहनों को हार्न फ्री के लिए परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा

नवादा : वाहन मालिकों व चालकों के लिए बुरी खबर है। अब वेवजह हॉर्न बजाना और वाहनों में मल्टी ट्यून्ड हॉर्न का उपयोग करना वाहन चालकों को महंगा पड़ सकता है। अनावश्यक रुप से हॉर्न  बजाने वालों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए विशेष रुप से जांच अभियान चलाया जाएगा।

जांच के दौरान वाहनों में मल्टी ट्यून्ड हॉर्न और बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। न सिर्फ उनसे जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि मल्टी ट्यून्ड हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसर को हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि लोग दिखावे के लिए अपने बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर लगवाते हैं। एजेंसी से नई बुलेट निकालते ही युवा सबसे पहले साइलेंसर चेंज करवाते हैं, ताकि बाइक की आवाज को बुलंद किया जा सके। उन्होंने वाहन एजेंसियों को निर्देश दिया है कि कि बुलेट में वैसे साइलेंसर को नहीं लगाया जाए जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है।

परिवहन पदाधिकारी ने कहा है कि प्रेशर हॉर्न या बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर लगा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन मालिकों की शिकायत कोई भी व्यक्ति जिला परिवहन पदाधिकारी और संबंधित थाना के नंबर पर भी कर सकते हैं। प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बुलेट की एजेंसी के बाहर बैठे मैकेनिकों और मोटर मार्केट में मैकेनिकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई मैकेनिक बुलेट का साइलेंसर बदलते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये लोग बुलेट से अधिक ध्वनि निकाल कर दूसरे का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इसके कारण अन्य वाहन चालक, बच्चे और आस पास से गुजरने वाले लोग डर जाते हैं। इसके कारण हादसे की भी आशंका रहती है।

परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों पर प्रेशर हॉर्न और सड़क सुरक्षा जागरुकता से संबंधित कई तरह के स्टीकर लगाए गए हैं।

हॉर्न से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि चिड़चिड़ापन, विशेष रुप से रोगियों, वृद्धों और गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करता है। बेवजह शोर मनुष्यों के साथ साथ जानवरों और पेड़ पौधों के भी जीवन को प्रभावित करता है।

क्या है प्रावधान?

केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 के नियम 120 (2) एवं पर्यावरण (संरक्षण) नियमावली 1986 के अनुसूची 6 के तहत निर्धारित मानक स्तर से अधिक ध्वनि प्रदूषण पफैलाने वाले प्रेशर हॉर्न/मल्टी ट्यून्ड हार्न का वाहनों में उपयोग किया जाना केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1988 की धारा 190 (2) के अंतर्गत निषिध है। वाहनों में प्रेशर हॉर् /मल्टी ट्यून्ड हॉर्न का उपयोग करना दंडनीय अपराध है। इसके तहत प्रथम अपराध के लिए 1000 और द्वितीय अपराध के लिए 2000 तक अर्थदंड का प्रावधान है। लगातार नियमों का उल्लंघन पर परमिट भी कैंसिल किया जाएगा।

बुलेट, गाड़ी के साइलेंसर के दुरुपयोग पर डीटीओ को गाड़ी के नंबर सहित सूचना दें। साथ ही थाना को 100 नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

सेव वाटर अभियान में शामिल हुई महिला शिक्षक और छात्राएं

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की फुलवारी गली निवासी शिक्षक श्रीकांत की अगुवाई में जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान में छात्रों के साथ छात्राए भी शामिल हो गई हैं।

पानी बचाने के लिए प्रयासरत बाल संसद के छात्र-छात्राओं ने  नल जल योजना में दर्जनों टूटे, खुले पाइपों में नल लगाए साथ ही सामाजिक जागरूकता के लिए जल बचाओ जीवन बचाओ के नारे भी बुलंद किया।

मौके पर बच्चों ने बाजार की सड़कों पर चल रहे अविभावकों से जल बचाने का आग्रह करते हुए अपना भविष्य खुद बचाने का निवेदन किया। कार्यक्रम में छात्र रजत अर्श, शिवांच के साथ बीके साहू इंटर विद्यालय की महिला शिक्षक श्वेता सिन्हा, छात्रा प्रिया खुशबू, रवीना, सोनाली, ऋषि, कारू, राहुल सहित एक दर्जन बच्चे शामिल थे।

बता दें कि शिक्षक श्रीकांत वारिसलीगंज बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में जा जाकर स्कूली बच्चों का बाल संसद गठन कर शिक्षकों के नेतृत्व में सरकार द्वारा गली टोले में लगाए गए खुले नल से हो रही जल की बर्वादी रोकने का संकल्प दिलवाते है। साथ ही यथासंभव नल खरीदकर पानी की बर्बादी रोकने का अभियान चला रहे हैं।

जिला पार्षद व प्रमुख ने दो पथों का किया शिलान्यास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में वर्षों से सड़क की गुहार लगा रहे प्रखंड के पाली पंचायत की महुआंय, मंदरा,बारा इजरा समेत अन्य कई गांवों के लोगों के चेहरे पर स्थानीय विधायक पूर्णिमा यादव की पहल पर खुशी देखने को मिली।

प्रखंड प्रमुख रीना राय एवं जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन ने संयुक्त रुप से विधायक द्वारा अनुशंसित मंदरा से महुंआय तथा महुआंय से बारा इजरा तक जोड़ने वाली दो अलग-अलग संपर्क पथ का शिलान्यास किया। प्रमुख एवं जिला पार्षद ने कार्य स्थल पर भूमि पूजन एवं नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया।

शिलान्यास के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों की सड़क निर्माण की चिर प्रतीक्षित मांगे पूरी हो गई है।

स्थानीय विधायक पूर्णिमा यादव के प्रयास के बाद दो अलग-अलग संपर्क पथ की स्वीकृति मिली है। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, उपप्रमुख अनंत कुमार उर्फ नवीन यादव, मुखिया छोटेलाल यादव, उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, विनोद यादव आदि मौजूद थे।

जल संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी : डीएम

नवादा : जिला परिषद कार्यलय में अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित जल संरक्षण की बैठक में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बैठक में नवादा डीएम कौशल कुमार, डीडीसी सावन कुमार, जिला सुचना जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सभी गणमान्य जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख मौजूद रहे।

बैठक को सबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने जल संरक्षण को स्टोरेज वाटर लेबल में कमी व बचाब करने पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि भूमि जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट में राज्य सरकार व जिला प्रशासन काफी सजग है। इस संकट की घड़ी को दूर करने हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देश को जिला प्रशासन काफी सजग है। मौसम की बेरुखी के कारण जलस्तर में गिरावट को रोकने के कई उपाय किये जा रहे है। सुदूर्वर्ती पहाड़ी इलाकों पर भी विशेष ध्यान रखने की बातें कही।

उन्होंने कहा कि हमारा जिला हरा भरा हो इसके लिए जारूकता के साथ पेड़ लगाने का काम तेजी से मुहीम चलाकर करने की आवश्यकता है।

बैठक को सबोधित करते हुए डीडीसी सावन कुमार अपने संवोधन में मनरेगा के तहत जल शक्ति अभियान पर विशेष जोर देते हुये कहा कि जल संरक्षण का बचाव करने हेतु अपने जिला परिषद क्षेत्रो में जगजागरण मुहीम की आवश्यकता है।

जिला के नारदीगंज, कौआकोल, अकबरपुर प्रखंडो में गाँब से शहर तक संपर्क पथों की मम्मरती व रख रखाव की आवश्यकता है। जहाँ सड़क नहीं है उन गाँवों में जल्द से जल्द सड़क निर्माण पर जोर दिया।

बैठक आरंभ होने के पूर्व दिबंगत जिला परिषद सदस्या पिंकी कुमारी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया इसके बाद बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक में जिला परिषद सदस्य नारायण मोहन स्वामी, अजित यादव, चुन्नू सिंह, अंजनी सिंह, पिंकी भारती, प्रेमा चौधरी, कौआकोल प्रमुख रीना राय, गोविंदपुर प्रमुख सुनीता कुमारी, सारदा देवी, सिरदला जिप सदस्य, नरेश चौधरी सहित कई प्रखंडो के प्रमुख मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने किया बाबा सेवक राम की पूजा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो गांव में बाबा सेवक राम की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से किया।

सुबह होतेही ग्रामीण श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना की तैयारी में तन्यमता के साथ जुट गए। मुख्य यजमान के रूप में अर्जुन यादव व उनकी धर्मपत्नी अनिता देवी के अलावे उमेशयादव, रामोवतार यादव, कारू यादव, अजय यादव ने भूमिका निभायी। वही सोहजनानिवासी उपेन्द्र भगत समेत 11 भगत के देखरेख में बाबा सेवक राम की पूजा अर्चना हुई। ग्रामीण इनकी पूजा पिछले 12 वर्षो से लगातार श्रद्धा व उत्साह के साथ करते आ रहे है।

इस दौरान भगतो ने पारम्पारिक मंगलाचार कर विधिवत पूजा, अर्चना किया। श्रद्धालुओं ने ढोल, झाल के धून पर भजन कीर्तन में झूमते रहे। खासकर महिलाओं के साथ बच्चे काफी उत्साहित दिखें। पूजा के उपरांत हवन किया गया।

बताया जाता है कि इस हवन पूजा में एक क्विटल देवदार,पचास किलो धूप,पचास किलो गुड़,पच्चीस किलो घी समेत अन्य सामाग्री से हवन की। आहुति देकर गांव व परिवार,समाज की खुशहाली, समृद्धि, आरोग्य कीकामना बाबा सेवक राम से किया।

मान्यता है कि सैकड़ो वर्ष पूर्व बाबा सेवक राम एक बीर पुरूष के रूप अवतार लिये थे। जो गरीबो, दीन, दुखियों को दु;ख हरते थे, सच्चे मन से इनकी पूजा अर्चना करने बाले लोगों की मनोकामना पूरी होती है। इनका जन्म तिरहुत प्रमंडल के नरहट नरोसा गांव में हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here