8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

दूध लेने जा रहे बिजलीकर्मी की गोली मार की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बाढ़ : राजधानी पटना से महज 7एक किलोमीटर दूर स्थित बाढ़ अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र के शहरी गांव के पास पावर ग्रिड गेट के सामने पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने एक बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि मृतक इसी पावर ग्रिड में काम करता था। मृतक का नाम पंकज कुमार हैऔर मृतक नगर थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव का बताया जा रहा है।

घटना के बाद इस मामले में मृतक बिजलीकर्मी पंकज कुमार के परिजनों ने बताया कि वह सुबह दूध लाने के लिये जैसे ही कार्यालय परिसर से बाहर निकले ही थे कि जहां पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर पावर ग्रिड के गेट पर ही उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते हीअनुमंडल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी।बावजूद इसके भीआक्रोशित भीड़ ने गुलाब के पास एनएच – 31 को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे कि मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर लोगों को अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर एनएच को जाम से मुक्त कराया।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।घटना स्थल का निरीक्षण ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र एवं एएसपी अंबरीश राहुल ने की और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आवश्यक निर्देश दिया।रंजिश का कारण पुरानी दुश्मनी हो सकता है।

swatva

सूत्रों के मुताबिक बिजलीकर्मी की हत्या का कारण कोई पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हत्यारों को इस बात की पूर्व से जानकारी थी कि पंकज की दिनचर्या क्या है,तब ही हत्या की पूरा साजिश रची गई।

हत्याओं का दौर जारी

नगर थाना के गुलाब बाग एवं शहरी पंचायत के बींच में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति इन दिनों “डेंजर जोन” बन गया है और इसी जगह पर लगातार हत्याओं का दौर हत्याओं का दौर जारी है।गत एक माह के अंदर यहां पर अब तक चार लोगों को गोली मारी गयी, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है तथा गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति अभी भी चिकित्सारत हैं।पुलिस द्वारा एक घटना का उदभेदन करती भी नही है कि अपराधियों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है।

जिला प्रशासन हुआ सख्त,मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना, दुकानें होगी सील

8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरेंबाढ़ : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व इससे बचाव के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रूप अपना लिया है, मास्क नहीं पहनने वाले से जुर्माना व दुकानों पर देह से दूरी के नियम के उलंघन पर दुकान सील भी किया जाएगा, इसके लिए पटना जिले में जारी सरकारी नोटिफिकेशन को पालन कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार किया है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उससे बचाव के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रूप अपनाते हुए अनुमंडल मुख्यालय से ही सभी दुकानदारों के दुकानों एवं सड़क पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच एसडीओ सुमित कुमार,वीडियो अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ शिवाजी सिंह एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार अपने सशस्त्रबल के साथ करते हुये कुल पांच दुकानदारों को बेगैर मास्क इस्तेमाल किये ग्राहकों से लेन-देन करते हुये पकड़ा और एसडीओ श्रीकुमार के निर्देश पर उन पांचों दुकानों को सील किया गया।बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क इस्तेमाल नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार करते हुये अनुमंडल मुख्यालय से ही इसकी शुरुआत कर दिया।

अनुमंडल मुख्यालय जहां एक फोटो स्टेट दुकान में बगैर मास्क लगाये जमा हुये भीड़ को देखकर एसडीओ श्रीकुमार के निर्देश पर दुकान सील कर दिया गया।इस बाबत एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि चाहे आम पब्लिक हो या दुकानदार बगैर मास्क लगाये जो भी पकड़े जायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा तथा उनके दुकानों व प्रतिष्ठानों को तत्काल सील किया जायेगा तथा उनके दुकानों या प्रतिष्ठानों से संबंधित लाइसेंस सहित अन्य कागजातों का भी जांच किया जायेगा। अगर कागजात गलत पाया गया तो उन पर विधि सम्मत अतिरिक्त कार्रवाई भी किया जायेगा।

सभी दुकानदारों की जिम्मेवारी है कि वे स्वयं भी मास्क लगायें और जो ग्राहक आता है उन्हें भी मास्क लगाने कि सलाह दें तथा बेगैर मास्क लगाये कोई ग्राहक किसी दुकान में पकड़े जाते हैं तो उसकी जबाबदेही दुकानदार पर होगी और उनकी दुकान सील कर दिया जायेगा। एसडीओ श्रीकुमार के नेतृत्व में वीडियो,सीओ एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सदर बाजार,उमानाथ मन्दिर-घाट,गोलारोड सहित पूरे नगरपरिषद क्षेत्र सघन अभियान चलाया गया और लोगों को मास्क इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here