Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

8 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाठ गांव के बधार में बुधवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक तिलक निवासी अयोध्या राय का पुत्र राजेश कुमार है।

बताया जाता है कि वह बुधवार की सुबह को खेत मे पटवन कर रहा था। इसी क्रम में वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल

आरा : भोजुपुर जिले में आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में मंगलवार की रात दो परिवारो के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर रोडेबाजी कर दी गई। रोडेबाजी में एक दारोगा चोटिल हो गये। जख्मी दारोगा का इलाज आरा सदर अस्पताल में काराया गया। जिसने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में मंगलवार की देर शाम दो परिवारों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर मारपीट हुई थी। इसी मामले में एक पक्ष द्वारा थाने को सूचित किया गया था। सूचना मिलने पर थाने के दारोगा कमल किशोर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मामले की पड़ताल करने गए थे। विवाद सुलझाने के क्रम में ही दुसरे पक्ष के लोगों ने छत पर से पुलिस टीम पर रोडेबाजी कर दी। इस दौरान दारोगा कमल किशोर सिंह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी एवं टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय दल-बल के साथ पिरौंटा गांव पहुंचे और आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। मुफस्सिल थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

समाहरणालय में एक सप्ताह के लिए आमजन का प्रवेश निषेध

आरा : भोजपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसकी जद में भोजपुर जिला के कई अधिकारी कर्मी भी आ गए है । भोजपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने एक सप्ताह तक समाहरणालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस आदेश का पत्र मंगलवार को जिलाधिकारी ने जारी किया है। कोरोना वायरस कर्मियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरा जिलाधिकारी कार्यलय में सन्नाटा पसरा रहा । लोग एक दूसरे से बचते नजर आए ।

बता दें कि कोरोना से सदर अस्पताल में ट्रू-नेट के जांच में समाहरणालय के 18 कर्मी पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मियों का सैंपल क्रॉस चेकिग के लिए पटना भेजा गया है। हालांकि पटना से क्रॉस चेकिग की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुयी है। समाहरणालय के पॉजिटिव पाए गए कर्मियों के बारे में आलाधिकारी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं। परंतु सदर अस्पताल के सूत्रों के अनुसार समाहरणालय कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय के प्रधान को आदेश दिया है कि अपने अधीनस्थ कर्मियों का रोस्टर बनाकर न्यूनतम कर्मी के साथ कार्यालय का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यालय प्रधान को यह भी आदेश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को यह भी निर्देश देंगे कि कार्यालय अवधि के दौरान न तो वे कार्यालय से बाहर जाएंगे और न ही किसी व्यक्ति से मुलाकात करेंगे।

विशेष परिस्थिति में कार्यालय प्रधान से अनुमति प्राप्त कर ही किसी व्यक्ति से मिल सकेंगे। कार्यस्थल पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आवश्यक रूप से फेस मास्क का उपयोग करेंगे। इस आशय की सूचना सभी कार्यालय प्रधान को कार्यालय के बाहर लगाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भेंजी गई गई।

युवती के अपहरण के मामले में दो गुटों में चली ईंट-पत्थर

आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चीकटोली मुहल्ला में युवती को अगवा किए जाने के सवाल को लेकर उपजे विवाद ने बुधवार को दूसरे दिन भी हिसक रूप धारण कर लिया। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। जिसे लेकर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पथराव व झड़प में तीन लोगों को चोट आई है। जिनका इलाज राजकीय अस्पताल में कराया गया। फिलहाल, स्थिति को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती दी गई है।

प्रशासन ने मुहल्ला के चारों तरफ जो प्रवेश रास्ते हैं उन सभी छह जगहों पर सशस्त्र व लाठी बल को तैनात कर दिया है। शांति भंग नहीं हो इसलिए दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी मंगलवार की सुबह दोनो पक्ष आमने- सामने हो गए थे और दोनों तरफ से जमकर ईंट, पत्थर और लाठी डंडे चले थे। जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव व लाठी डंडा चलाकर घायल करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी की गई है। उक्त घटना जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर सात की है।

बुधवार की सुबह भी करीब सात बजे दोनो पक्षों मे पथराव होना शुरू हो गया।दोनों पक्षों के बीच करीब तीस मिनट पथराव होता रहा। जिसकी सूचना मिलते डीएसपी सहित जगदीशपुर अनुमंडल के कई थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामला को शांत कराया। मालूम हो कि लड़की भगाने का मामला करीब बीस दिन पूर्व की है। इस मामले मे लड़की के चाचा के बयान पर स्थानीय थाने मे प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अपहृता को बरामद करने लिए काफी प्रयास भी किया था।

बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी राज कुमार तत्वा के एक दोस्त कन्हैया को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। लेकिन, कोई जानकारी हाथ नहीं लगने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस मे भिड़े थे। बुधवार को भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए। जमकर लाठी डंडे और ईट पत्थर चले।

मास्क नहीं पहनने वालों से प्रशासन ने वसूला जुर्माना

आरा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के आदेश पर जिले भर में मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र तथा परिवहन विभाग ने 1,60,850 रुपये जुर्माने की राशि को वसूल किया है। सर्वाधिक राशि परिवहन विभाग ने वसूली है।

बता दें कि आरा सदर अनुमंडल क्षेत्र में 19,800 रुपये, पीरो अनुमंडल क्षेत्र में 3850 रुपये, जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में 3200 रुपये तथा परिवहन विभाग ने 27500 रुपये की वसूली की है। इससे पूर्व में कुल 1,65000 की वसूली की गई है। वही दूसरी ओर आरा सदर में 17 दुकानें, पीरो में 61, जगदीशपुर में 32 दुकानों की भी जांच की गई, जो मानक का उल्लंघन कर रहे थे।

10 जुलाई से दस दिनों के लिए बंद रहेंगी शहर की दुकानें, व्यवसायी संघ ने की घोषणा

आरा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण व्यवसायियों में भी भय व्याप्त हो गया है। भोजपुर जिला व्यवसायी संघ ने आगामी 10 जुलाई से दस दिनों के लिए स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की घोषणा की हैं। साथ ही जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई है। इधर, व्यवसायी संघ के प्रेम पंकज उर्फ ललन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दस दिनों के लिए भोजपुर जिले के संपूर्ण बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, कृषि, कृषि यंत्र के अलावा आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण भोजपुर में काफी तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण संपूर्ण दुकानदार भयभीत है। इसलिए,भोजपुर के दुकानदारों और व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से व्यापार व जनहित में निर्णय लिया है कि दस दिनों के लिए स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। यह बंद दस जुलाई से 19 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया हैं।

बंद के दौरान कृषि कार्य के लिए कृषि संबंधी दुकान, किराना, सब्जी दुकान तथा दवा दुकानें खुली रहेंगी। अति आवश्यक सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों से मास्क और सोशल डिस्टेसिग का पालन करने की अपील की गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले एक दर्जन दुकान को प्रशासन ने सील किया।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी लोगों के लिए मास्क को अनिवार्य बनाने के लिए धावा दल का गठन किया है, जो जिला मुख्यालय से प्रखंड स्तर तक अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रहे हैं। साथ हीं लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील कर रहे हैं।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंड निर्धारण और जुर्माना राशि की वसूली एवं आवश्यकतानुसार सम्बंधित प्रतिष्ठान, वाहन को प्रतिबंधित करने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा मांगा गया है।

इसी क्रम में अनुमंडलाधिकारी पीरो ने आरजू इलेक्ट्रॉनिक, रौनक शुद्ध शाकाहारी होटल, मनोरमा इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल जनता, शर्मा ऑटो एवं अनुमंडलाधिकारी सदर ने आरा के कुंदन स्टोर, टिकू चूड़ी दुकान, संगम इंटरप्राइजेज, मानसी फैशन हाउस, सुपर बाजार कपड़ा दुकान एवं कैम्पस फैशन हाउस को आदेशों का पालन नहीं करने के मामले में दुकानों को एक सप्ताह के लिए सील करने का आदेश दिया है।

भोजपुर जिले के 14 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

आरा : जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज/पहचान किये गये व्यक्तियों के निवास स्थल को भारत सरकार के मार्ग निर्देश के अनुसार संक्रमण केन्द्र माना गया है। उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया है। प्राप्त पिछले 03 दिनों के सूचना के अनुसार निम्नलिखित परिधि वाले क्षेत्र को Containment Zone घोषित किया गया है।

1. बिहिया नगर पंचायत, वार्ड नं.-5 में संक्रमित व्यक्ति का कार्यालय एवं राजाबार वार्ड संख्या-13 में आवासीय परिसर के परिधि तक।
2. अगिऑव प्रखंड अंतर्गत ग्राम-तिलहर, वार्ड नं- 05 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान के परिधि में जितेन्द्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, सूरज प्रसाद एवं अवधेश प्रसाद के घर तक।
3.अगिऑव प्रखंड अंतर्गत ग्राम-नारायणपुर वार्ड नं0- 10 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में रविन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, तवई पंडित एवं छोटन साह के घर तक।
4. गडहनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम-सिकरिया, वार्ड नं.-19 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में रघुनाथ राम, विक्रमा राम, बद्री राम, गोरख राम, अशोक राम एवं युदनाथ प्रसाद के घर तक।
5. उदवंतनगर थाना वार्ड नं.-14 स्थित संक्रमित व्यक्ति के आवासीय परिसर।
6. कोईलवर प्रखंड अंतर्गत ग्राम-बीरमपुर, वार्ड नं.-7 स्थित संक्रमित व्यक्ति के घर की परिधि में मो. महमूद, मो. महफुज, सुदामा प्रसाद , बिचुली यादव, सत्येन्द्र राम, दशरथ राम, मो.अकबर एवं गणेश सोनार के घर तक।
7. संदेश प्रखंड के ग्राम-पनपुरा, वार्ड नं-14 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, चन्द्रदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं चन्द्राबली सिंह के घर तक।
8. चरपोखरी प्रखंड के ग्राम-पसौर, वार्ड सं.-09 में स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में नन्द किशोर शर्मा, नहर बांध, विश्वनाथ सिंह यादव एवं राम सुभग के घर तक, अशोक कुमार बैठा, सुमन्त राम, नागेन्द्र पासवान, कमल राम एवं कामता राम के घर तक।
9. बडहरा प्रखंड के ग्राम-रामशहर वार्ड नं.-12 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में उपेन्द्र ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, राजन ठाकुर एवं अमित ठाकुर के घर तक।
10. नगर पंचायत पीरो, वार्ड नं-07 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान के परिधि तक।
11. नगर पंचायत पीरो, ग्राम-भुलुकुओं, वार्ड नं.-10 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में झलकू सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सूर्य देव सिंह राज किशोर साह एवं इन्द्रसान साह के घर तक।
12. नगर पंचायत पीरो, वार्ड नं-12 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में मो. इब्राहिम, मो. जलिल, मो. शम्सूल खाँ, मो. जहाँगीर खाँ एवं मो. नईम खां के घर तक।
13. आरा नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग पकडी नाला रोड, आरा शहरी क्षेत्र वार्ड नं.-12 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान की परिधि में बालाजी स्कूल, सुनील सिंह, लक्ष्मण शर्मा के घर से डॉ. ईसा के हॉस्पिटल तक।
14. आरा नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोला मुहल्ला, आरा शहरी क्षेत्र वार्ड नं.-21 स्थित संक्रमित व्यक्ति के मकान के परिधि में मो. सैफ मिया, रामभजन यादव एवं इब्राहिम साह के घर तक। उपरोक्त घोषित Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि Containment Zone में समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे और साथ ही आवागमन को अवरूद्ध कर देंगे तथा चौकीदार/गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे यदि किसी व्यक्ति द्वारा Containment Zone से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से कंटेनमेंट ज़ोन में प्रवेश किया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शाहपुर में युवक की मौत के बाद दुकान को किया सील

आरा : दवा के रिएक्शन से छात्र की मौत के बाद शाहपुर मेन रोड पोस्ट ऑफिस के नजदीक स्थित अशोक मेडिकल एजेंसी को बुधवार को सील कर दिया गया। औषधि निरीक्षक टीम की छापेमारी के दौरान दुकान बंद पायी गयी। औषधि निरीक्षक टीम ने स्थानीय शाहपुर थाना की उपस्थिति में दुकान को सील कर दिया।इस दौरान निरीक्षक टीम में औषधि निरीक्षक संजय कुमार -2 एवं औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार -3 के नेतृत्व में सील की पूरी प्रक्रिया की गयी।
विदित रहे कि दवा के रिएक्शन से छात्र की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन एवं दुकान पर पथराव किया गया था। मृतक छात्र पेट दर्द की दवा लेने शाहपुर के अशोक मेडिकल एजेंसी पर गया था। दवा के सेवन के उपरांत छात्र के मुंह से गाज गिरने के साथ ही बेहोश हो गया था तथा पुलिस द्वारा छात्र को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल भेजने के क्रम में रास्ते मे ही छात्र ने दम तोड़ दिया था।इस दौरान मृतक छात्र के परिजनों ने दुकान के समीप जमकर हंगामा किया

जलजमाव से निजात के लिए सदर अस्पताल परिसर में लगा मोटर

आरा : सदर अस्पताल परिसर में हो रहे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए मोटर पंप लगाया गया। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल का परिसर काफी नीचा हो गया है। इसके कारण चारों ओर से इसकी नालिया बंद और जाम हैं। इसकी वजह से यहां काफी पानी का जमा हो जाता है।

डॉ.सिन्हा ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण यहां काफी जलजमाव हो गया था। इसी से राहत पाने के लिए अस्पताल परिसर में एक वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है और यहां पर सोखपिट बनाया गया है। जिसमें चारों ओर से पानी आकर सोखपिट में जमा हो जाता है। इसमें जो पानी जमा है। उसी पानी को निकालने के लिए मोटर पंप लगाया है। लगाए गए मोटर पंप से हम कोशिश कर रहे हैं कि जो पहले की नालियां हैं उसमें पानी कहीं निकल जाए। अगर नहीं निकलता है तो इसको हमलोग और लंबा पाइप लगाकर इसको रोड पर निकालेंगे।

कोरोना जांच कराने वालों के रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगी अलग कतार

आरा : कोरोना संबंधी जांच कराने वालों के रजिस्टेशन को लेकर अस्पताल में अलग कतार लगेगी। साथ ही सभी को डिस्टेसिंग का भी पालन करना होगा। इसको लेकर सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. सतीश कुमार सिन्हा ने रजिस्ट्रेशन इंचार्ज और गार्डों को सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर हर कोई सशंकित है। सभी लोग अपनी जांच कराने के प्रयास में हैं।

ऐसे में सदर अस्पताल आरा में कोरोना संक्रमित होने की आशंका को लेकर आने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है। इनके लिए रजिस्ट्रेशन इंचार्ज को सख्त हिदायत दी है कि कोरोना पेशेंट के लिए अलग कतार की व्यवस्था की जाए।इसके साथ ही गार्ड को भी कड़ी चेतावनी दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करवाएं।

उन्होंने बताया कि रविवार के दिन रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने के कारण इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। इसको लेकर वहां के गार्ड को भी चेतावनी दी गई थी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। आगे से इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

पुलिस की छापेमारी में चार फरार अभियुक्त गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर कुर्की-वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. बहोरनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी में फरार चल रहे पहरपुर गांव निवासी बुटन यादव के पुत्र राजेश यादव, स्व. हरिहर मल्लाह के पुत्र जमीनदार मल्लाह, मुक्तिनाथ ओझा के पुत्र कृष्णकांत ओझा एवं करजा निवासी भरत शर्मा के पुत्र चंचल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।