8 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मध्यान भोजन की भाजपा नेता ने की जाँच

सारण : रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवसृजित उर्दू विद्यालय मुकरेरा पश्चिमी टोला में भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा आज मध्यान भोजन की जांच की गई। आपको बताते चलें कि कुछ वर्षों पहले जिले के मशरख प्रखंड के गंडामन स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन खाने से कई छात्र-छात्राओं के मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से पूरे सारण जिला में ग्रामीण, शिक्षक, शिक्षकेतर या जनप्रतिनिधि के द्वारा भोजन चेक कर छात्र-छात्राओं को भोजन दिया जाता है।

प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सारण : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन संत जोसफ एकेडमी सराय बक्स गरखा छपरा में किया गया है। यह शिविर 07 फ़रवरी 2020 (शुक्रवार) से लेकर 12 फ़रवरी 2020 (बुधवार) तक चलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में श्री आलोक रंजन (जिला संग़ठन आयुक्त स्काउट) और गाइड में सुश्री मंजू वर्मा (जिला संयुक्त सचिव)को नियुक्त किया गया है। वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और जयप्रकाश सिंह तथा गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

swatva

आज शिविर का उदघाटन भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह,विधालय के सचिव डॉ० देव कुमार सिंह,रेड क्रॉस के सचिव श्रीमति जीनत जरीना मशीह और रोटरी के सचिव श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। उदघाटन समारोह में संत जोसफ के सचिव ने कहाँ की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही रेड क्रॉस के सचिव जीनत मासिह ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है।

उदघाटन समारोह में लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री आदित्य अग्रवाल,समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी, उमाशंकर गिरी, गायक राहुल कुमार सिंह,आशीष रंजन सिंह चौहान, ज्योति भूषण सिंह,अन्य शिक्षक मौजूद है। शिविर में संत जोसफ एकडेमी स्कूल के लगभग 105 स्काउट और 30 गाइड भाग ले रहे है शिविर में सहायता के लिए राज्य पुरुस्कार स्काउट सुमित सिंह,चंदन पंडित,अमन सिंह और विकाश कुमार, को लगाया गया है। उदघाटन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह और निदेशक राम कुमार सिंह ने स्काउट गाइड के शिविर आने में खुसी जाहिर की।

राजद ने नए जिलाध्यक्ष की सूची की जारी

सारण : राष्ट्रीय जनता दल के शुक्रवार को नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की। सारण जिलाध्यक्ष के लिए अमनौर विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुनील राय को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा पार्टी ने डेढ़ महीना पहले दोबारा जिलाध्यक्ष का कमान सौंपा था लेकिन कल देर रात जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। जिसको लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन के कई समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी के समर्थन तथा अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।

जहां समर्थकों ने यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को हमारे जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिल किडनी डोनेशन करने की बात कही थी लेकिन इसका ख्याल नहीं रखा गया।

एसडीएम ने राज्य खाद निगम के 10 राठो को किया रवाना

सारण : छपरा अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीमती अभिलाषा शर्मा के द्वारा राज्य खाद्य निगम, सारण के 10 रथ को अनुमंडल कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रखना किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य खाद्य निगम की इस वाहनों पर अन्नपूर्णा ऐफ जिगंल वेल और जीपीएस लगा हुआ है जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को और सफल और पारदर्शी बनाने तथा अन्तिम लाभूकों तक पहुँचने में सुविधा मिलेगी।

इन उपकरणां के माध्यम से वाहनां का ट्रैकिंग करना आसान होगा। इससे जनजागरूकत भी बढेगी तथा कालाबाजारी पर भी अंकुष लगेगी। इन वाहनों पर लगे फ्लैक्सी में टाल फ्री नम्बर 18003456-194 लिखा हुआ है जिसके माध्यम से निगम मुख्यालय तक लोग अपनी षिकायत निःषुल्क  पहुँचा सकते हैं।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री मती अभिलाषा शर्मा, के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी जिला प्रबंधक एसएफसी उपेन्द्र कुमार यादव, एजीएम, एमडी तथा ट्रांस्पोर्टर एजेट उपस्थित थे। इसी तरह सोनपुर अनुमण्डल और मढ़ौरा अनुमण्डल से भी आज दस-दस रथो को रवाना किया गया।

डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम से लोगों को मिलेगा लाभ

सारण : बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सफ्लाइज कारपोरेशन के तत्वावधान में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षान्तर्गत डोर स्टेप डिलेवरी के लिए परिचालित वाहनों को फ्लैक्स, जिंगल तथा म्यूजिम सिस्टम से परिपूर्ण दर्जनों वाहन को शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी सोनपुर शम्भू शरण पांडेय ने राज्य खाद्य निगम गोदाम सोनपुर से प्रचार प्रसार से युक्त वाहन को सरकार के आदेशानुसार खाद्य निगम से संचालित सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यरूप से सोनपुर डीएसपी अतनु दत्ता,सीओ रामाकांत महतो तथा खाद्य निगम गोदाम के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।

फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुँच आर्मी नासिक

सारण : रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज दिघवारा के तत्त्वाधान में आयोजित स्व.रामजंगल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुक्रवार को आर्मी नासिक व कोलकाता यूनाइटेड के बीच खेला गया जिसमें खेल के हर क्षेत्र में कोलकाता की टीम को पछाड़ते हुए आर्मी नासिक की टीम ने कोलकत्ता को 6-0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया वहीं उद्घाटन के बाद खेल के पहले हाफ में नासिक की टीम का दबदबा रहा और पी.बी. मेटल की हैट्रिक की मदद से नासिक की टीम ने महत्वपूर्ण बढ़त बना ली मेटल ने खेल के पहले हाफ के 25 वें, 30 वें व 32 वें मिनट में गोल कर अपना हैट्रिक पूरा किया। पहले हाफ के ही 34 वें मिनट में सी.एल.पाबिया ने एक गोल कर नासिक टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया।

मध्यांतर तक नासिक की टीम 4-0 से आगे थी। मध्यांतर के बाद भी नासिक की टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा और दूसरे हाफ में दो गोल और कर नासिक टीम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम की बढ़त को 6-0 कर दिया। नासिक के लिए दूसरे हाफ में मो.इरफान ने पांचवा व सी. माबिया ने छठा गोल कर मुकाबले को एक तरफा बनाते हुए नासिक की टीम का फाइनल में स्थान पक्का कर दिया। नासिक के खिलाड़ी मेटल को बेस्ट 22 का पुरस्कार थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने दिया। शनिवार का मैच बिहार रेजिमेंट दानापुर व मां कामाख्या क्लब बक्सर के बीच खेला जायेगा।

इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल में नासिक से भिड़ेगी। इस अवसर पर आयोजक अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह, पूर्व प्राचार्य विजय सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि जनार्दन सिंह चैहान, डॉ सुरजीत सिंह सोनू, जिप के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र राय, प्राचार्य प्रो. राजीव रंजन शरण, जितेंद्र सिंह, मुन्ना खलपुरी, मंजीत सिंह, मुखिया सुधीर सिंह, अश्विनी पांडेय, शिव कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, रमेश वैश्य, आलोक दूबे, शुभम, पूर्व मुखिया बबलू सिंह, प्रो. शशि सिंह, प्रो सतीश कुमार, प्रो सुनील कुमार, संजय सिंह उर्फ फूटी सिंह, मनोज सिंह, वार्ड पार्षद अशोक पासवान, बिंदेश्वरी पासवान, टुनटुन सिंह, मंसूर आलम समेत रेफरी वीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार व जफरुल्ला खां आदि मौजूद रहे।

उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नौ वर्ष हुए पुरे, कार्यक्रम का होगा आयोजन

सारण : शहर के मौना नीम के समीप स्थित उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विकास कुमार सिंह ने विद्यालय के नौ वर्ष पुरे होने पर आयोजित होने वाली स्थापना दिवस व कई कार्यक्रमों की जानकारी प्रेस वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय उदय प्रताप नारायण सिंह उर्फ बच्चा बाबू के नाम पर स्थापित यह विद्यालय एक नए मुकाम पर है जोकि उदय बाबू के कार्य क्षेत्र तथा शिक्षा से अधिक लगाव को लेकर परिजनों ने समाज के सबसे नेक कार्य शिक्षा को ही चुना पुरखो के विरासत के रूप मे चुना जो पिछले 9 वर्षों से कर अटूट प्रयास के साथ नवा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। हालांकि बच्चा बाबू का एक खास परिचय यह भी रहा है कि 70 के दशक में छपरा विधानसभा के सदस्य एमएलए भी रह चुके हैं।

जिनकी पढ़ाई लिखाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय  से एलएलबी करने के बाद देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महात्मा गांधी के सहयोगी के रूप में सारण से अलख जगाया वहीं विद्यालय के प्रबंधक व डायरेक्टर विकास कुमार सिंह ने बताया कि उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छात्रों के बीच अन्य विद्यालयों की अपेक्षा कुछ अलग है तथा खास पहचान इसकी ऑडियो विजुअल के साथ डायरेक्ट मेथड से दी जा रही शिक्षा ही महत्वपूर्ण है जिससे बच्चे कभी उबते नहीं है।

तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान और शिक्षकों अभिभावकों का सहयोग लगातार मिलते आ रहा है विद्यालय में स्मार्ट क्लास स्पोकन क्लास कंप्यूटर साइंस लैब के साथ साथ फाइन आर्ट्स तथा म्यूजिक की पूर्ण व्यवस्था की गई है जहां बच्चे हर्षोल्लास के साथ किसी भी आयोजन में भाग लेते हैं तथा एक अच्छे मुकाम को आसानी से पाते हैं वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 9 फरवरी को विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर एक म्यूजिक कंसर्न का भी आयोजन कि गई है जिसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि रोट्रेक्ट क्लब द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय पिछले 2 वर्षों से प्रथम स्थान हासिल कर रहा है जो कि छात्रों का मेहनत और विद्यालय की उपलब्धि बताई जाती है इस स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर परमिंदर रंजन के साथ कई अन्य खासा मेहमान शामिल होंगे।

शिव चैतन्य जी की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सारण : जिला मुख्यालय छपरा शहर से सटे शेरपुर गांव में सत्य निरंजन योग सेवा केंद्र के द्वारा शुक्रवार को योग गुरु स्व  शिव चैतन्य जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर लोगों के बीच योग आसनों का प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों को योग के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई। साथ ही भव्य पूजा पाठ व भजन-कीर्तन का आयोजन कर लोगों को सनातन संस्कृति व अध्यात्म से जोड़ने की भी पहल की गई।

मौके पर मौजूद करीब 250 से अधिक गरीब-जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल व अंगवस्त्र आदि का वितरण किया गया तो वहीं छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजन समिति के सदस्य डॉ ललन राम ने बताया कि यह कार्यक्रम योग गुरु स्व  शिव चैतन्य जी की स्मृति में करीब 12 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और आगे भी अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान गांव व आस-पास के क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उनके बीच मूलभूत जरूरत की वस्तु जैसे बर्तन, कम्बल, अंगवस्त्र आदि का वितरण किया जाता है। साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अपनाने की शिक्षा दी जाती है और उन्हें प्रेरित किया जाता है। योग ही एक ऐसा माध्यम है जो इंसान को अपने भीतर की शक्ति पहचानने में सहायता करता है। योग का अनुसरण कर के व्यक्ति अपने जीवन को अनुशासित कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here