9 फरवरी से शुरू होगा टाउन क्लब मैदान में डिज्नीलैंड मेला
मधुबनी : टाउन क्लब मैदान में डिज्नीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ 9 फरवरी को होने वाला है। इस मेला का उद्घाटन सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह करेंगे।
इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में नगर परिषद की चेयरमैन सुनैना देवी सदर एसडीपीओ कामिनी वाला एवं राजा इश्तियाक अहमद मौजूद रहेंगे।
मेला के आयोजक बिनु नायर ने बताया कि हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट के साथ डिज्नीलैंड मेला भी मधुबनी में पहली बार लग रहा है। यह मेला 30 दिनों तक चलेगा इस मेले में कई प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं, जिसमें ब्रेक डांस जॉइंट हुई ड्रैगन ट्रेन थोड़ा-थोड़ा एरोप्लेन वाटर बोट और मिकी माउस जंपिंग इत्यादि है।
इस मेले में विभिन्न प्रकार के साथ स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी, सहारनपुर का हैंडीक्राफ्ट एवं फर्नीचर, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं आचार, मुंबई के फैंसी चप्पल, जूते, पर्स, बैग एवं अन्य सारे घरेलू जरूरतों की सामान एक साथ उपलब्ध रहेंगे।
इस मेले में मनोरंजन खरीदारी के अलावा खानपान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाइनीस फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्टी इत्यादि भी मिलेगा।
यह मेला रोजाना संध्या 3:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक खुला रहेगा। 9 फरवरी को संध्या 6:15 बजे इस मेले का उद्घाटन होगा।
नागरिकता कानून पर आयोजित हुई गोष्ठी, कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
पूरे भारत मे भाजपा CAA और NPR के समर्थन में कई तरह के कार्यक्रम करके लोगों को ये समझाने का प्रयास कर रही है कि इस कानून से देश की किसी भी नागरिक का कोई नुकसान नही होगा। इसी क्रम में आज मधुबनी जिला में एक निजी सभागार में मधुबनी भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में नागरिकता संसोधन कानून पर गोष्ठी आयोजित की गई।
इस मौके पर प्रदेश से भी कई प्रमुख भाजपा के नेता आये हुए थे। गोष्ठी में जिला भर से भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। गोष्ठी में उनको ये बताया गया कि लोगों को नागरिकता संसोधन कानून पर लोगों को कैसे ओर क्या समझाना है, इसकी भी जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गयी।
तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड के अरड़िया संग्राम में आगामी 11 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले CAA के समर्थक रैली को सफल बनाने के लिए दुर्गा मंदिर अरड़िया संग्राम के प्रांगण में बैठक किया गया।
इस बैठक में कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भारत महतो, सह-संयोजक शंकर साह, बीजेपी झंझारपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष आशीष कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप दास, नीरज पूर्वे, शशी प्रकाश, शंकर झा, अरुण महतो, रामचन्द्र यादव, वीरेन्द्र महतो, लगभग 10 पंचायत के मुख्य लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि ये तिरंगा यात्रा ऐतेहासिक होने वाली है, इसलिए हमें अधिक मेहनत कर इसको सफ़ल बनाना है।
बाइक से ला रहे थे शराब जब्त, दो गिरफ्तार
मधुबनी : लौकही प्रखंड क्षेत्र के नेउर बॉर्डर पर एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को नौ लीटर नेपाली देशी शराब, एक बाइक के साथ दो तस्कर सहित को पकड़कर अंधरामंठ थाना को हवाले किया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार (24), और मैंनही गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (32) वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने कांड संख्या-12/20 दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गरीबों-भूमिहीनों को संगठित कर आंदोलन चलाएगा भाकपा
मधुबनी : जयनगर में भाकपा (माले) के द्वारा जयनगर राजपूताना टोला में रेलवे भूमि पर बसे भूमिहीन परिवारों को पिछले दिन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही उजड़े गए दर्जनों परिवारों के लिए श्रवण पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन गरीबों के समस्या निदान करने में विफल हैं। तो दूसरी ओर भूमिहीन परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के झोपड़ी को उजाड़ दिया जाता है।
नगर विकास व आवास विभाग बिहार पटना तथा बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए कानून के मुताबिक भूमिहीन गरीबों को भूमि मुहैया करने मे असक्षम है। बेघर भूमिहीन गरीबों का सूची अंचलाधिकारी को पूर्व में सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक उस दिशा में पहलकदमी में कोसों दूर है। इस परिस्थिति को देखते हुए भाकपा(माले) ने अंचल कार्यालय के समक्ष बहुत जल्द ही उक्त प्रकार के सभी लोगों को संगठित कर “घेरा डालो-डेरा डालो” एवं “भूख हड़ताल” की घोषणा करेगी।
इस बैठक को महेश्वर पासवान, चलितर पासवान, मो० जाहिद, मालती देवी, गीता देवी, जहाना खातून, गुड़िया देवी, रोशन खातून, राधा देवी, उषा देवी, अरुण राय, मूसाई पासवान, किरण देवी, पूनम देवी, अनीता देवी सहित कई लोगों ने भाग लेकर संबोधित किया।
डीसीएलआर नें इंटर परीक्षा के दौरान छात्राओं के उतरवाए कपड़े, विडियों हुआ वायरल
मधुबनी : इंटर परीक्षा में कदाचार को रोकने के नाम पर एक अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर जांच करने गये मधुबनी जिले के फुलपरास के DCLR महेश्वर प्रसाद सिंह एक परीक्षार्थी छात्रा का जैकेट उतरवा कर चीट पूर्जा खोज रहे थे। इतना ही नहीं उसे बार-बार चेतावनी भी दिये जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनी पट्टी फुलपरास में उड़न दस्ता के रूप में परीक्षा केन्द्र पर पहुचे श्री सिंह जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही छात्राओं को कामन रूम के बदले परीक्षा हाल में ही कपड़े उतरवा कर चेक करने लगे चीट पूर्जा।
इतना ही नहीं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को ही पहली पाली में मध्य विद्यालय गोरगमा परीक्षा केन्द्र से निष्कासित एक छात्रा ने आरोप लगाया कि डीसीएलआर ने जांच के नाम पर उनके शरीर को छुआ और कपड़े भी उतरवाये। बिना किसी चोरी के आरोप में निष्कासित भी कर दिया।
इसके अलावे नरहिया इंटर कीकि चार छात्राओं ने भी डीसीएलआर पर गलत तरीके से तलाशी लेने और गलत आरोप लगाकर निष्कासित करने का आरोप लगाया गया है। वहीं छात्राओं ने डीसीएलआर पर परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल से बात करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के आरोप पर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने जांच किये जाने की बात कही है। वही डीईओ नसीम अहमद ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। तब जाकर मामला तुल में आया है।
उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा डोर स्टेप डिलीवरी का वाहन
मधुबनी : जिंगल वेल तकनीक से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को एसडीएम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एसडीएम मुकेश रंजन, सीओ प्रमोद कुमार सिंह, एमओ इंद्रजीत कुमार और एजीएम आफताब आलम ने जिंगल वेल साउंड सिस्टम से लैश एक दर्जन डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों में जिंगल वेल साउंड तकनीक लगाया गया है। जिससे संबंधित क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के वाहन जाने के क्रम में आवाज करते जायेगा कि किस माह का राशन आया है। इसके साथ ही वाहनों पर एक टाॅल फ्री नंबर-18003456194 पर कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना दे सकता है।
1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय के बेहटा कालिस्थान में आयोजित श्री श्री 108 श्री ग्राम डिहवार शिवशक्ति पूजा समिति द्वारा 11 दिवसीय शिव पार्थिव पूजन और रुद्राभिषेक को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयीं। इस कलश शोभायात्रा में 1001 कुंवारी कन्या, महिला व पुरुष श्रद्धालु सहित सभी ग्रामवासी शामिल हुए।
यह कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ कालिस्थान परिसर से निकली, जहां पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बाबा विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची। जिसके बाद घोघो तालाब के पवित्र जल से कलश को भड़ा गया। फिर शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर बेहटा बाजार होते हुए पुनः कालिस्थान पहुंची, जहां पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश को स्थापित किया गया। इस पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार झा व संयोजक राहुल कुमार झा एवं कन्हैया झा ने कहा कि पूजा को लेकर 04 फरवरी से लगातार राम नाम धुन पाठ संग कीर्तन का आयोजन किया गया, साथ ही आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयीं हैं। आगे भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
मनाया गया राज सेमिनरी स्कूल का 13वीं स्थापना दिवस
मधुबनी : राजनगर स्थित राज सेमिनरी स्कूल का 13वी स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिद्याल के निर्देशक डा० अशोक सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। विद्यालय के बच्चों ने आगन्तुक अतिथियों का सत्कार स्वागत गान एवं नृत्य से किया।
वहीँ उपस्थित अतिथि वि०एस०जे० कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा० हीरानंद आचार्य, जिला के वरिष्ठ पत्रकार रामानंद सिंह, जीवाकांत झा, बी०आर०सी० के अरविंद कुमार, पलटु गुप्ता, पत्रकार प्रदीप नायक, पत्रकार सुजीत गुप्ता, उदय नारायण सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। विद्यालय के निर्देशक डा० अशोक सिंह ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पाग, माला एवं दोपट्टा से किया।
वहीं, इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियंका कुमारी ने किया।इस कार्यक्रम को संबोधन करते हुए डा० हीरानंद आचार्य ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य यह है, कि हमारे स्कूल के बच्चों में साल भर में कितना उन्नत हुआ। साथ ही अच्छी पढ़ाई एवं अनुशासन में कितनी बृद्धि हुई। इसका अवलोकन करना चाहिए, जिससे बच्चों एवं विद्यालय में विकास हो सके।
वहीँ वरिष्ठ पत्रकार रामानंद सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है, जो हमारे देश के विकाश में सहयोगी होगा। इसीलिए बच्चों को सांस्कृतिक, सामाजिक एवं बैज्ञानिक शिक्षा देना जरूरी है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्वल होगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को श्रवण कुमार सिंह, जीवाकांत झा, अरविंद कुमार, पत्रकार प्रदीप नायक, पत्रकार सुजीत गुप्ता एवं उदय नारायण सिंह ने संबोधन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं अविभावक के अलावा स्थानीय अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मदन मोहन झा ने लिया बाबा उर्वशी नाथ से आशीर्वाद
मधुबनी : रहिका प्रखंड इस्तिथ बाबा उर्वशी नाथ मंदिर पहुंचें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा उन्होंने कहा की बिहारवासियों के सुख समृद्धि और भाईचारे के लिए पूजा अर्चना की। उन्होंने आज से अपने शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा बाबा उर्वशी नाथ से आशीर्वाद लेने के बाद शुरुवात किया।
उन्होंने आगे कहा की शिक्षकों की जो मांग हैं, वो जायज हैं। हमलोग सड़क से लेकर सदन तक इस मांग को सरकार के कानों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संधर्व में कहा की में लोगों से अपील करना चाहता हूं, की लोग भारी तादाद में घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने ये भी कहा कि इसबर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार कांग्रेस के संगठन सचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण कांत झा गुड्डू कांग्रेस जिलाध्यक्ष शितलंबर झा, शशिधर झा, रहिका प्रखंड अध्यक्ष सनाउल्लाह रहमान, युवा कांग्रेस नेता प्रशांत झा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डोर स्टेप डिलीवरी वाहन को एसडीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
मधुबनी : जिंगल वेल तकनीक से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को एसडीएम ने दिखायी हरी झंडी। मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एसडीएम शंकर शरण ओमी, सीओ संतोष कुमार, एमओ ने जिंगल वेल साउंड सिस्टम से लैश एक दर्जन डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों में जिंगल वेल साउंड तकनीक लगाया गया है। जिससे संबंधित क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के वाहन जाने के क्रम में आवाज करते जायेगा कि किस माह का राशन आया है।
इसके साथ ही वाहनों पर एक टाॅल फ्री नंबर-18003456194 पर कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना दे सकता है।
टेम्पू-बाइक में आमने-सामने की टक्कर
मधुबनी : महादेवमंठ चौक के समीप दूधैला ढाला के सामने बाईक और टेम्पू की आमने-सामने की हुई टक्कर। बाईक सहित बाईक सवार सड़क के नीचे जा गिरा, टेम्पू के सभी यात्री सुरक्षित है। घटना मधुबनी जिले के लौकही प्रखण्ड क्षेत्र के आंधरामंठ थानाक्षेत्र की है।
प्राप्त सूचनानुसार विपरीत दिशा से आ रहे एक टेम्पू ओर एक मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होते-होते वह गयी। सीधी टक्कर के दरम्यान मोटरसाइकिल सड़क से नीचे करीब 25फ़ीट गहरे खेत मे उत्तर गयी। हालांकि इस भीषण घटना में कोई हताहत नही हुआ। गनीमत ये रही कि टक्कर होने के ऐन मौके पर मोटरसाइकिल नीचे उतर गई, इसलिए किसी को कोई नुकसान नही हुआ। हालांकि मोटरसाइकिल सवार को कुछ चोटें जरूर आयी हैं।
सुमित राउत