ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई
छपरा: सारण नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में समाहरणालय के नजदीक बज रहे डीजे के संचालक एवं डीजे वाले वाहन को भी जप्त कर लिया गया। सरस्वती पूजा को लेकर होने वाली ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को चलाया जा रहा है। विदित हों की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाया गया है। प्रभारी ने यह भी सुचना दी अगर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बजा बजाना हों तो इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
शादी के उदेश्य से अगवा युवती बरामद
छपरा: सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खल पूरा गांव के 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला शादी के नियत से युवती का अपहरण का है। मुफस्सिल थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलपूरा गांव के मोहम्मद नजीर एवं मोहम्मद शब्बीर को गिरफ्तार किया साथ ही अपहृत लड़की भी मिली जबकि अन्य भागने में सफल रहे। वही दो भाइयों को पुलिस ने जेल भेज कर आगे के कार्रवाई में जुट गयी है।
सारण में मना सड़क सुरक्षा सप्ताह
छपरा: सारण में अंतरराष्ट्रीय संस्थान थियोसॉफिकल सोसायटी के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जागरूकता चलाते हुए लोगों के बीच हैंडविल बाटी तथा संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की कि मोटरसाइकिल की सुरक्षित यात्रा हैमलेट पहन कर किया जा सकता है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस औसर पर प्रोफेसर मृदुल सरण, अमृत प्रियदर्शी, रामबाबू प्रसाद, इमरान आलम, प्रीति प्रियंका मनोरंजन कुमार सिन्हा, चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लोक शिकायत मामले में त्वरित कार्रवाई करें : जिलाधिकारी
छपरा: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीये अपीलीय प्राधिकार के तहत दो मामलो में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है। परिवाद संख्या 105/2Aमे फुल कुमारी देवी द्वारा शीशम के 4 हरे पेड़ काटे जाने को लेकर जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांड संख्या 079/2A में खलपुरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा शहर के दरोगा राय चौक के समीप धार्मिक न्यास की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के विरुद्ध जिलाधिकारी ने सदस्यों को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
शहरी समृद्धि का हुआ आगाज
छपरा: सारण भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी समृद्धि उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिया देवी और डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं का बैंक खाता हाथो –हाथ खोला गया। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर मिशन प्रबंधक अर्चना, बैंकों के पदाधिकारी एवं नगर निगम के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो घायल
छपरा: सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक एएसआई और हरिराम सिंह(50) जो खैरा थाना क्षेत्र के रामपुरकला निवासी स्वर्गीय भगवान सिंह के पुत्र है। जिनको स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। एसआई फिलहाल भागलपुर में पोस्टेड हैं जो छुट्टी में घर आए हुए थे। इसी दरमियान यह घटना हुई।