Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

8 फरवरी को नवादा के प्रमुख समाचार

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए रुपए

नवादा : नवादा के पकरीबरावां क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल दिन—प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कभी एटीएम कार्ड बदल देना, एटीएम को हैक कर लेना तो कभी दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर लूट को अंजाम देना आजकल नवादा में आम बात हो गई हैै।
ताजा मामला नवादा में स्टेट बैंक से राशि निकाल कर निकले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के रुपए उचक्कों द्वारा उड़ा लेने की है। जानकारी के अनुसार एमएसपी संचालक महेश्वर प्रसाद शर्मा बैंक से राशि निकाल कर नीचे उतरे और पैसे को अपने बाइक की डिक्की में रखा। पहले से उसमें पांच हजार रखे हुए थे। वह ज्यों ही मुख्य पथ पर पहुंच कर बाइक को खड़ा कर कुछ समान खरीदने के लिये गए कि उचक्कों ने डिक्की से 25 हजार रुपए निकाल लिए और चम्पत हो गए। मालूम हो कि इस घटना के पूर्व भी उचक्कों द्वारा कई बार पैसे की लूट हुई है। पीएनबी बैंक के नीचे से एक महिला के थैले में रखे 45 हजार रुपए उचक्कों ने गायब कर दिया था। एक अन्य घटना में महिलाओं को सोने की गुल्ली दिखाकर उनके गहने गायब कर देने वाले गैंग ने भी कई लोगों को शिकार बनाया था। हालांकि इस मामले में ग्रामीणों ने दो उचक्कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पिछले महीने चोरों ने एक ही रात में व्यापार मंडल के कार्यालय सहित 6 दुकानों में चोरी कर ली थी। एक दिन पूर्व बुधौली में सुरेन्द्र साव के घर व दुकान से 7 भर सोना, 50 भर चांदी, 6 बैटरी, जेरोक्स मशीन सहित लाखों की चोरी कर ली गई। इस मामले में पीड़ित सुरेन्द्र साव ने पकरीबरावां थाना को लिखित आवेदन भी दिया परन्तु किसी प्रकार की कोई प्रार्थमिकी दर्ज नही की गईं। वंही व्यापार मंडल में हुई चोरी में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त, युवक फरार

नवादा : पैंथर टीम के जवानों ने नवादा शहर में पुरानी खुरी पुल पर एक बाइक जब्त किया जिसपर बैग में देशी शराब ढोया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार वाहन संख्या जेएच 02 एपी-3438 को छोड़कर फरार हो गया। सर्च करने पर अंकित वाहन संख्या फर्जी निकला। बताया जाता है कि गश्ती पर रहे पैंथर के जवानों को मोटरसाइकिल पर शक हुआ तथा रूकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल के रूकते ही शराब लेकर आ रहे झारखंड का तिलैया निवासी युवक राजकुमार शौच का बहाना कर फरार हो गया। जांच के क्रम में बैग व डिक्की में रखे 150 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार युवक की खोज आरंभ की गयी है। वाहन का नम्बर फर्जी पाये जाने से पुलिस को आशंका है कि मोटरसाइकिल भी चोरी की हो सकती है।

सुखाड़ मद का पैसा गबन करने की डीएम से शिकायत

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड में किसानों ने उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुखाड़ राशि के वितरण में पदाधिकारियों पर गड़बड़ी और गबन का आरोप लगाया है । इसकी शिकायत धरहरा निवासी चन्द्रमा यादव ने जिलाधिकारी से की है।
उन्होंने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार तथा समन्यवयक की मिलीभगत से सुखाड़ की राशि वैसे लोगों को दे दी गई जो न तो बटाईदार हैं और न ही उनके पास कोई जमीन ही है। उन्होंने अपने दिये आवेदन में कुछ लोगों का नाम अंकित कर कहा कि ढोंढा पंचायत के धरहरा गांव निवासी रौशन कुमार, माधुरी देवी, गरीब पासवान, रामानन्द यादव, कमला देवी, मुस्लिम मियां सहित कई ऐसे लाभुकों को सुखाड़ की राशि पदाधिकारी व कर्मी ने कमीशन लेकर दे दी है, जो कि न तो रैयत हैं और न ही वे गैर रैयत ही हैं। कृषि विभाग द्वारा चना बीज वितरण में भी काफी अनियमितता बरती गई है। अधिकांश किसानों को चना बीज के वितरण की जानकारी भी नहीं मिली। कागज पर ही वितरण दिखा दिया गया।

अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवादा इकाई ने हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के छतिहर पंचायत में आगामी चुनाव में हम युवाओं की भूमिका विषय पर जिला संयोजक विकाश रंजन के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें गया- नवादा के विभाग संगठन मंत्री हेमंत कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
जिला संयोजक विकास रंजन ने अलग-अलग विषयों पर अपने उद्बोधन से छात्रों को उनकी भूमिका के विषय में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है जिसमें बिना बहस के मताधिकार प्रयोग का कानून पास हुआ था। शुरू में यह 21वर्ष था कालांतर में घटाकर ह 18 वर्ष कर दिया गया है। पूरे देश भर में आज के समय में कुछ लोग मतदान के दिन को छुट्टी मनाने के लिए उपयोग करने लगे हैं ।लेकिन वह वोट करने नहीं जाते । आज हालत यह है कि लगभग 45 से 48 फ़ीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। चाहे वह शहर में रहे या गांव में । ऐसा देखा गया है कि ये सभी कहीं ना कहीं अपने कर्तव्य का पालन करने से इसलिए चूक जाते हैं कि इनको जागरुक करने वाले लोगों की कमी है। इनको अपना अधिकार का प्रयोग की जानकारी हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन प्रत्येक चुनाव से पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान सह चुनाव में युवाओं की भूमिका विषय पर छात्र समुदाय को जगाती आई है। मौके पर विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा ने कहा कि आज पूरे देश भर में मुख्यतः दो ही मानसिकता वाले राजनीतिक दल देखने को मिलते है। एक जो देश हित के बारे में सोचता है ।उनका लक्ष्य भारत को विकसित बनाकर परम वैभव पर पहुंचाना है
दूसरे वह दल है जो भारत की बर्बादी तक जंग जारी रहेगी कि मानसिकता रखते हैं। अफजल गुरु जैसे आतंकी की बरसी मना कर कहते हैं कि अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल (भारत का संविधान) जिंदा है। तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा की मानसिकता वाले लोग हैं तो किसी दल के ही प्रधानमंत्री को कहते हैं कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है तो कोई उसके साथ मंच साझा करता है। जो भारत की बर्बादी चाहता है तो कोई विदेशी चंदे के बल पर भारत को अस्थिर असुरक्षित रखना चाहता है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित कर परम वैभव पर पहुंचाने की सोच रखने वालों का समर्थन करें। इस अवसर पर मुरारी कुमार,अखिलेश कुमार पासवान, नीतीश कुमार पासवान, राजा पासवान, कामदेव कुमार, चंद्रभान कुमार, दिवाकर कुमार, ऋतुराज कुमार, प्रिंश कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, चंदन कुमार, रजनीश कुमार, हरेराम कुमार, राजकुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।