प्रथम त्रिचक्रिय शतरंज प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में टेनिस कोर्ट में खेले गए प्रथम त्रिचक्रिय शतरंज प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, एक खिलाड़ी ने रजत पदक तथा 33 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता। पुरस्कार वितरण बीसीए के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, रोटी बैंक के संरक्षक संजीव कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के उपाध्यक्ष कबीर अहमद, लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, संयुक्त सचिव कमलेंद्र नाथ, फिल्म निदेशक संदीप कुमार अली अहमद, अमन राज ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार सिंह, संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया। मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं निर्णायक कुमार शुभम, रणधीर कुमार सिंह, सनी कुमार सिंह, सागर कुमार के अनुसार पदक पाने वाले खिलाड़ियों की सूची
स्वर्ण पदक:
मोहित कुमार सोनी, अमनदीप चौहान, प्रेम कुमार, रोहित कुमार राय, शुभम कुमार, सत्यम राज, आदित्य कुमार , सुहानी प्रिया, अंबर श्रीवास्तव, अश्वनी गिरी, आयुष कुमार।
रजत पदक :
मोहम्मद प्रिंस
कांस्य पदक:
पुखराज मिश्रा, राज प्रताप सिंह, रोहन राय, फरहान रजा, सिद्धार्थ सिंह, समीर आलम, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, अमन प्रताप, उत्तम कुमार सिंह, गोस्वामी वैभव राज, अल राजी हुसैन, खुशी गिरी, मंगलम, आलोक कुमार, शुभम आनंद, शिवम आनंद, अमितांशु, हरशराज, अंकित कुमार, अपूर्व जैफ हुसैन, आर्य रत्न, आर्यन सिंह, सानया, अभिषेक कुमार, आयुष राज, भास्कर कुमार, भूमि गिरी, तान्या, रंजन कुमार सिंह, दिव्यांशु वर्मा, यशराज।
21 अंको के साथ सारण की टीम ने औरंगाबाद को हराया
सारण : छपरा 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की टीम ने अपने पहले ही मैच में औरंगाबाद की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 21 अंकों से जीत हाशिल की। सारण टीम की तरफ से डिफेंस में नेहा कुमारी, निशा कुमारी, कशिश तिवारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
वही रेड में काजल कुमारी तथा खुशी कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बताते चलें की इस प्रतियोगिता में टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि बालिका कबड्डी में भी सारण कि टीम कप लेकर ही लौटेगी। पिछले दिनों मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भी सारण की बेटियों ने उप विजेता होने का गौरव हासिल किया था।
टीम में नेहा कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी, निशा कुमारी, अनिता कुमारी, मिसा भारती, रुचि कुमारी, काजल कुमारी, कशिश तिवारी, मधु कुमारी, सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी, कोच के रूप में विकास कुमार सिंह एवं प्रबंधक के रूप में रिंकी मिश्रा टीम में शामिल है।
जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा की हुई बैठक
सारण : छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर-27 में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा की एक बैठक मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू के निवास स्थान, माधो बिहारी लेन, सलेमपुर छपरा में संपन्न हुई। इस बैठक में वैश्यों को एकजुट होकर अपने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संघर्ष करने को तैयार रहने का आवाहन किया गया। साथ ही साथ पूर्व में किए गए वैश्य महासभा द्वारा सभी क्रियाकलापों की सराहना की गई।
बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं संचालन प्रधानाध्यापक अरुण कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सभी वार्डों में वैश्य वार्ड समिति के गठन का निर्णय लिया गया। इसी के तत्वाधान में आज वार्ड संख्या 27 में वार्ड समिति का गठन वैश्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे
संयोजक -काशीनाथ प्रसाद, संरक्षक – सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद, शंकर, हरि प्रसाद वर्णवाल एवं रमेश प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष- मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष- कामाख्या प्रसाद एवं संजय कुमार रस्तोगी, सचिव-शंभू प्रसाद गुप्ता, उप सचिव-नंदन कुमार एवं मनोज कुमार अधिवक्ता का चुनाव किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार साह, जिला सचिव छठी लाल प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा कुमार वैष्णवी, अरुण कुमार गुप्ता, राजेश कुमार डाबर, कन्हैया कुमार गुप्ता, प्रो. भरत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, संजय कुमार, राजेश बम, रमेश कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, नगीना प्रसाद, अशोक कुमार, हरिहरनाथ प्रसाद, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विकी कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, हरि प्रकाश, मुन्ना प्रसाद, शंभू कुमार,जितेंद्र प्रसाद, छात्र नेता पवन गुप्ता,दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, निर्भय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एलआईसी डीओ, राजेंद्र प्रसाद ब्याहुत, राहुल राज, विशुन देव प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, छात्र नेता पवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रेल आयुक्त ने छपरा-मढौरा बाईपास लाइन का किया निरीक्षण
सारण : छपरा बनारस मंडल अंतर्गत छपरा-मढौरा रेल खंड पर बाईपास लाइन का निरीक्षण के लिए रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मोआईना किया तथा पुनः छपरा ग्रामीण तथा खैरा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर उप मुख्य संरक्षक आयुक्त बलवीर सिंह, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी सुधांशु शर्मा, मुख्य सिग्नल इंजीनियर बीके राय, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार, पंजियार नीलम महेश, पीके पाठक त्रयंबक तिवारी, मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
सीपीएम कार्यकर्ता हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर निकाला विरोध मार्च
सारण : छपरा सीपीएम कार्यकर्ता अर्जुन राम के हत्या के खिलाफ दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं ने शहर के नगर निगम परिसर से एक विरोध मार्च निकालते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और पुलिस को दोषी बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की तथा आश्रितों को मुआवजा देने की भी मांग की।
प्रदर्शन के दौरान सीपीएम पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ितों को तंग कर रही है। जिसकी जांच होनी चाहिए तथा मुआवजे की मांग के लिए एक शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस विरोध प्रदर्शन में गौतम प्रेमी, शिव शंकर यादव, अरुण कुमार, अहमद अली, गीता सागर राम, पहलाद राम जैसे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पैक्स चुनाव : डीएम व एसपी करेंगे बूथों का दौरा
सारण : छपरा पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में लगभग 3500 हजार लोगों पर 107 की कार्यवाही की गई है साथ ही 9 लोगों पर सीसीए की कारवाही की गई है। हर बूथ पर मजिस्टेट और पुलिस बल दिया गया है।
सेक्टेट जोनल बनाये गए है, प्रत्येक सेक्टर पर एक मजिस्टेट होंगे, जो पेट्रॉलिंग करेंगे। वही जोनल मजिस्टेट भी पेट्रॉलिंग करते रहेंगे। डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी पेट्रॉलिंग करेंगे। चुनाव के दौरान जिलाधिकारी और सारण एसपी सभी बूथों का दौरा करेंगे।
दी गई मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता की राशि
सारण : छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा जिले के गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे है। इसी क्रम में जिले के कुलदीप नगर निवासी जयप्रकाश गुप्ता को गुर्दा प्रत्यर्पण के लिए सांसद ने तीन लाख रुपए, मोना धानुक टोला निवासी मोहम्मद शमीम, जो हृदय रोग से पीड़ित हैं को एक लाख रुपए और कैंसर रोग से पीड़ित राम भगत प्रसाद को एक लाख की सहायता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दिया गया।
सहायता की राशि पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी मदन कुमार सिंह, छपरा नगर के न्यू वर्तमान अध्यक्ष सदानंद सिंह, दरियापुर मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा और नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने चेक पीड़ित परिवार को सौंपा जहां पीड़ित परिवारों ने धन्यवाद दिया।