Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

8 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

नावार्ड से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने पांच एकड़ भूमि पर कराई खेती

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत स्थित रामराय चक टोला जिरवातरी में नबार्ड के निर्देश पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सह किसान सलाहकार संजीव कुमार ने उपस्थित किसानों को जीरो टिलेज से खेती करने से कैसे बीज बचाव खाद बचाव के साथ अधिक उपज लिया जाता है।

उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज से कम खर्च में अधिक फसल का उपज प्राप्त कर गरीब किसान उन्नति की ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं।

zero tillageइस दौरान पार्ट संस्थान के प्रोग्राम कोडिनेटर सरिता कुमारी सामाज सेवी पुष्पा कुमारी ने जल वायु समिति परना डावर के अध्यक्ष मो हाफिज उपस्थित होकर किसानों के बीच प्रमाणित गेहूं का बीज जीरो टिलेज ट्रेक्टर मशीन से खेती की जुताई आरम्भ कराया गया है। जिरवातरी गांव के बीस महादलित किसान के करीब पांच एकड़ भूमि में जीरो टिलेज से खेती कराया गया है।

समाज सेवी पुष्पा कुमारी ने बताया कि आगामी तीन वर्ष में बंजर भूमि को समतलीकरण कर उनके भूमि को उपजाऊ बनाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। सिरदला प्रखंड के एक मात्र उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत में नवार्ड के पार्ट संस्थान से कृषि कार्य आरम्भ किया गया है।

पैक्स चुनाव में दो लोगों पर लगा सीसीए

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।  प्रखंड में अगामी 13 दिसंबर 2019 को पैक्स चुनाव होने वाला है। प्रशासन भी शांतिपूर्ण व निषपक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस लिया है।

पैक्स चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 2 लोगों के उपर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है,वही अन्य लोगों के उपर भी सीसीए प्रस्ताव लगाने के लिए चिन्हित किया गया है,ताकि उन्हें भी जिलाबदर किया जा सकें। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दिया,उन्होंने बताया पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रत्येक बुथ पर पुलिस पदाधिकारी के अलावा सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया है।

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 154 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। जिसमें 42 लोगों ने बांउड भरा है। इस थाना क्षेत्र के 16 बुथ पर पैक्स चुनाव होगा, इसके अलावा ओड़ो व इचुआकरणा पंचायत स्थित मतदान केन्द्र हिसुआ थानान्गर्त है।

चुनाव के दौरान अशांति फैलाने बाले के उपर कड़ी नजर रखी जायेगी और वैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नारदीगंज प्रखंड में 11 पंचायत है, जिसमें 9 पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है।

नवादा में एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़े,  इन जगहों पर रहें सतर्क

नवादा : इन दिनों एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों से खाते से पैसे उड़ाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खास बात यह कि ऐसे कारनामे शहर के कुछ खास जगहों पर ही किए जा रहे हैं। अगर आप ऐसी खास जगहों से पैसे निकालने जा रहे हैं तो यह धोखाधड़ी की आशंका औऱ भी अधिक बढ़ जाती है। यह बात अब बैंक के अधिकारी एवं पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी भी कह रहे हैं।

दरअसल लगातार हो रहे साइबर अपराधों की तफ्तीश के दौरान यह बात निकल कर सामने आई है कि शहर के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों के बाहरी गेट के पास लगे एटीएम केंद्र पर सबसे ज्यादा लोगों के साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की है। औसतन महीने में 2 बार इन्हीं केंद्रों से लोगों की गाढ़ी कमाई को महज कुछ ही समय में उड़ा ली जाती है। नवादा पुलिस भी इस बात को मानती है कि इस केंद्र से सबसे अधिक शिकायत थाने को मिली है।

पल में चंपत कर देते हैं ग्राहकों के रुपये :

पैसे उड़ाने की वजह भी पता है लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं निकाला जा सका है। एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री का कहना है कि व्यस्त जगह होने के कारण अक्सर पैसे निकालने की जल्दीबाजी में रहते हैं। इसी का अपराधी फायदा उठाते हैं और कार्ड बदलकर खाते से पैसे को चंपत कर देते हैं। इस मामले में  जिले की साइबर सेल काम कर रही है और जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा।

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी :

स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर सुब्रत कुमार ने बताया कि आमतौर पर एटीएम को 2 नियम से संचालित किया जाता है। एक एटीएम केंद्र जो खुद बैंक के द्वारा संचालित किया जाता है। इनमें सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था रहती है। दूसरा अन्य सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा एटीएम को संचालित की जाती है, जिसमे दूसरी एजेंसी केंद्र को अपने नियमो के अनुसार चलाती है।

यहां नहीं रहते सिक्योरिटी गार्ड्स :

दूसरी तरह के केंद्रों पर आमतौर पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं होती है और मुख्य कारण यही है कि केंद्र पर एक से ज्यादा व्यक्ति केंद्र में पैसा निकालने के लिए अंदर चले जाते हैं। अपराधी इसी का फायदा उठाकर बहुत ही चतुराई से एटीएम कार्ड को बदलकर या उसके गोपनीय डिटेल लेकर खाते से पैसे उड़ा देते हैं।

ग्राहक इन इन बातों का रखें ध्यान :

बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहक अगर थोड़ा सजग हो जाएं तो इस प्रकार की समस्या से बच सकते हैं। जिस एटीएम में गार्ड हो उसी केंद्र से पैसे की निकासी करें क्योंकि यह बात सामने आई है कि जिस एटीएम में गार्ड होते है वहां इस प्रकार के कारनामे नहीं होते हैं।

एटीएम स्लॉट को सावधानी से देखें :

एटीएम स्लॉट को एक बार सावधानी से देख लें कि कहीं उसमे बाहर से क्लोनिंग डिवाइस तो नहीं लगी हुई है। अपना एटीएम और पिन किसी को न दें, अगली बार जब आप एटीएम केंद्र में पैसा निकालने जाए तो एटीएम केंद्र को अच्छे से परख कर पैसे की निकासी करें ताकि इस तरह की समस्या से निजात पाई जा सके।

महिला लिपिक के घर से चोरों ने उडाए लाखों के सामान

नवादा : जिले में चोरो का तांडव चरम पर है। आलम यह है कि अब थाने के आसपास के इलाके भी सुरक्षित नहीं रह गये है। बीती रात बेखौफ चोरो ने एक ऐसी ही घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लिपिक अनुरागिनी कुमारी के सरकारी आवास पर शनिवार की सरेशाम चोरी हो गई। चोरों ने नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लिपिक समाहरणालय में स्थापना विभाग में पदस्थापित हैं। इस घटना से प्रखंड कार्यालय परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

लिपिक ने बताया कि अपनी सास रंजन देवी को लेकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गई थीं। सास को पेंशन के लिए बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना था। वहीं से लौटी तो पाया कि घर अंदर से बंद है।

प्रखंड कार्यालय परिसर में काम कर रहे एक व्यक्ति को दीवार तड़प कर अंदर जाने को कहा। वह व्यक्ति अंदर गया और दरवाजा खोला। तब घर के भीतर अंदर जाने पर देखा कि सामान तितर-बितर है। कमरे में रखा अलमीरा भी खुला हुआ था। तलाशी लेने पर 25 हजार रुपये नगद व मंगलसूत्र, दो सोने का चेन, कान की बाली आदि गायब थे। चोरी गए जेवरात की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई गई है।

तत्काल इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।  पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पीड़िता के आवास पहुंचे एएसआइ संतोष पासवान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

पूछताछ में पता चला कि गृहस्वामी ने अलमीरा की चाबी एक कार्टन में रख दी थी। चाबी से अलमीरा को खोलकर चोरी किए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में प्रतीत होता है कि किसी जानकार का इसमें हाथ हो सकता है। बता दें इसके दो दिन पूर्व अकबरपुर बाजार के पचरुखी कोठी में सोना चांदी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है।

दो मुहे सांप की तस्करी करने वाले आठ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में सांप पकड़कर बेचने का धंधा करने वाले छह लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में जंगली इलाका में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है। इन कारोबारियों को गिरफ्तार कर सिरदला पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरदला से विशाल सपेरा, गया से तीन तथा रजौली के भौर गांव से एक तथा सिरदला के पचम्बा गांव से एक को गिरफ्तार किया गया है।

विशाल नामक सपेरा के बटुआ से एक दो मुहां सांप, एक अजगर, एक नाग सहित  अन्य छह सांप बरामद किया गया है। सूचना वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है। वन विभाग सबों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

75 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित धनार्जय नदी के किनारे जंगल में शनिवार को उत्पाद पुलिस के एसआई श्याम टूडू की टीम ने बाइक समेत देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसआई श्याम टूडू ने बताया कि रोजाना की तरह समेकित जांच चौकी पर शराब बंदी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहनों की जांच कर रही थी।

गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से देशी शराब को बिहार में तस्करी के लिए लाया जा रहा। सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग सिपाही, होमगार्ड एवं सैप बल के सहयोग जंगल में जाल बिछाया गया।

सुबह करीब 10:00 बजे एक बाइक सवार बोरे में शराब लेकर आते दिखा। जब उसे पुलिस रोकने की कोशिश की तो वह नदी के किनारे रास्ते से बाइक को भगाने लगा लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया पकड़े गया। कारोबारी के पास से बगैर नंबर की हौंडा शाइन बाइक पर बोरे में रहे 300 एमएल के 75 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद की गई है।

पकड़ा गया तस्कर रजौली थाना क्षेत्र के कुंबिया गांव निवासी ईश्वरी यादव के पुत्र प्रदीप कुमार है।एसआई ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जांच में उत्पाद सिपाही संतोष कुमार, रविनेश कुमार के साथ सैप बल मौजूद थे।

अच्छे व बुरे कर्मो में अंतर बताता ‘सत्संग’

नवादा : परमसत्ता में विश्वास रखते हुए हमेशा सद्कर्म करते रहना चाहिए। सत्संग हमे भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। उक्त बातें बेरौटा मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन के दौरान कथा वाचक स्वामी डॉ राघवेन्द्राचार्य महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि जब तक जीव माता के गर्भ में रहता है तब तक वह बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहता है। उस समय वह जीव बाहर निकलने के लिए ईश्वर से अनेक प्रकार के वादे करता है। मगर जन्म लेने के पश्चात सांसारिक मोह माया में फंस कर वह भगवान परमपिता परमात्मा से किये गए वादे को भूल जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप उसे चौरासी लाख योनि भोगनी पड़ती है।

भगवान ध्रुव की साधना उनके सत्कर्म तथा ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा के परिणाम स्वरूप ही उन्हें वैकुंठ लोक प्राप्त हुआ। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनते हुए भगवान शिव की बात को नही मानने पर सती के पिता के घर जाने पर अपमानित होने के कारण स्वंय अग्नि में स्वाह होना पड़ा। स्वामी जी ने कहा कि कामना से रहित भगवान से सम्बंध हो, भगवान सब कुछ जानते हैं अंतर्यामी हैं। माता के गर्भ में था तो भगवान ने तुम्हारे लिए माता के स्तन में दूध दे दिया।

भगवान के श्री चरणों से प्रेम करें समर्पण करें। स्वामी जी ने रामायण महाभारत से जुड़े कई रोचक प्रसंग को सुना कर मनुष्यों को सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया। कथा श्रवण के लिए संध्या प्रति दिन काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर संगीतमयी भगवत कथा का रसपान कर रहे हैं।

बैंक कर्मी पर अवैध ढंग से राशि की निकासी का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव निवासी विनय कुमार ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के एक कर्मी पर अवैध ढंग से राशि की निकासी करने का आरोप लगाया है।

विनय कुमार का कहना है कि उनके खाता नम्बर-72740100088063 से बैंक कर्मी द्वारा अवैध ढंग से बगैर उनसे पूछ ताछ किये 99998 रुपये की निकासी कर ली गई। उनके द्वारा जब बैंक में इसकी शिकायत की गई तो रुपये वापस लौटा देने की बात कही जाती है।

इस संबंध में पीड़ित द्वारा बीडीओ को शिकायत की गई। जिसके बाद बीडीओ ने प्रबंधक से बात कर शीघ्र खाते में रुपए वापस लौटाने की बात कही है।

पैक्स उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में 13 दिसम्बर को तीसरे चरण के तहत कौआकोल प्रखण्ड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।

इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि प्राधिकार के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों के बीच वर्णानुसार प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वर्णानुसार मोतियों की माला,ब्लैक बोर्ड,किताब,ईंट,पुल और बैगन आवंटित किए गए जबकि प्रबन्ध कार्यकारिणी के अलग अलग कोटि के पद के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित प्रतीक चिन्ह उम्मीदवारों को दिए गए। इसके साथ ही प्रखण्ड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है। चौक चौराहों से लेकर गांव की गलियों तक में चुनावी विसात की चर्चाएं तेज हो गई है। बता दें कि प्रखण्ड के सभी पन्द्रहों पैक्स के लिए 49 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जनता दरबार में आये तीन मामले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना परिसर में शनिवार को सीओ द्वारा लगाए गए जनता दरबार में तीन शिकायत प्राप्त हुई।

इसकी जानकारी देते हुए सीओ सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को लगाए गए जनता दरबार मे प्राप्त मामले में सभी पक्षों को नोटिस कर अगली तिथि में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार,शिक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

दो बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने शनिवार को दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सामुदायिक भवन के पास बिझो गांव निवासी रघुनंदन महतो के पुत्र जगदीप कुमार को दो बोतल अंग्रजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

मारपीट के तीन आरोपी भेजा गया जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार लालपुर गांव के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महुडर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में लालपुर गांव के जागो यादव,अनिल यादव एवं गणेश यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

फरार वारंटी को ससुराल से किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र के खैरा गांव से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 302 के अभियुक्त  2018 से ही फरार चल रहा था। वारंटी चन्द्रदीप थाना के भलूआना इटाबाद निवासी राघो यादव का पुत्र गोरेलाल यादव को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि अभियुक्त ससुराल खैरा गांव आया हुआ था। गुप्त सुचना मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

33 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा बधार से 33 लीटर महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया। इस कम में कारोबारी को गिरफतार किया गया है।

शराब कारोबारियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत थाने की पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर 33 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी  आस पास इलाके मे शराब सप्लाई करता था। गिरफ्तार कारोबारी गोविंदपुर डीह निवासी कैलाश राजवंशी के पुत्र धर्मेंद्र राजवंशी बताया जाता है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वहां एक युवक शराब लेकर रोह तरफ बेचने जा रहा है। पक्की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और सफलता मिली। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 188/ 19 धारा 30a उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

गांजा व शराब के साथ दो गिरफ़्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल देवी मंदिर के समीप पुलिस ने शनिवार की शाम गांजा और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लोगों में मिर्जापुर का सुनील कुमार और हिसुआ का लवकुश कुमार शामिल है। इनके पास से साढ़े तीन किलो गांजा और सिगरेट 100, चिलम 100 पीस बरामद किए गए हैं।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद टीम गठित कर देवी मंदिर के समीप छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ चल रही है। जिसमें कारोबार से संबंधित अहम जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से इस प्रकार के धंधेबाजों से हड़कंप मचा है।

स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा में पूछा दूसरे विषय का प्रश्न, परीक्षा रद्द

नवादा : जिले के वारिसलीगंज एसएन सिन्हा महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित स्नातक पार्ट 2 की द्वितीय पाली की परीक्षा प्रश्न पत्र में गड़बड़ी रहने के कारण रद्द कर दिया गया।

एसएन सिन्हा महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय से आए प्रश्न पत्र में कंपोजीशन हिदी के स्थान पर सब्सिडरी हिदी का प्रश्न पत्र दे दिया गया था। जिस कारण शनिवार को द्वितीय पाली में आयोजित विज्ञान और कॉमर्स के विद्यार्थियों की हिदी परीक्षा रद्द कर दी गई।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश दिया गया है कि शनिवार को विज्ञान व कॉमर्स विद्यार्थियों का रद्द हिदी परीक्षा 14 दिसंबर को दूसरी पाली में ली जाएगी। बता दें कि दोनों महाविद्यालय में लगभग चार हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

हिसुआ नगर पंचायत की लापरवाही का दंश झेल रहे नगरवासी

नवादा : जिले क़े हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में विभागीय लापरवाही का दंश स्थानीय लोग झेल रहे हैं। नगर में गंदगी से जाम औऱ बजबजाती नालियां नगर पंचायत क़े सफाई व्यवस्था औऱ उचित रखरखाव का ढिंढोरा पीटने का पोल खोलने क़े लिए काफी है। नालियों क़े जाम की समस्या से ग्रामीण महीनों से परेशान है। इस प्रकार की हालत हिसुआ नगर क़े वार्ड नम्बर 2औऱ 3 से होकर गुजरने वाली नाली का है।

साफ -सफाई नहीं किए जाने से नाली जाम हो गया है औऱ जाम हो जाने से किसी क़े घरों क़े नाली से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है।

स्थिति अब यह बन गया है कि दूसरे क़े नाली का पानी एक दूसरे क़े घर में आ जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि हमलोगों क़ो दैनिक कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। पानी की निकासी नहीं होने से नहाने धोने में काफी परेशानियां हो रही है। साथ हीं गंदगी क़े कारण बीमारी फैलने की आशंका भी लगी रहती है।

लोगों ने कहा जाड़े क़े मौसम में हमलोग पानी भी बहुत कम गिराते हैं बावजूद घरों क़े आंगन में नाली जाम रहने क़े वजह से पानी भरा हुआ है। वार्ड क़े लोगों ने नगर पंचायत क़ी कार्यशैली क़ो कोसते हुए कहा कि वार्ड क़ी मुख्य गलियों का नाली का ढक्कन भी जहां-तहां टूटा हुआ है जिस वजह से रोज घटना दुर्घटना हो जाती है। वार्ड नंबर 2 और 3 की जनता ने कहा कि हम अपने वार्ड पार्षदों क़ो भी उक्त बातों की सूचना किया है । बावजूद अनदेखी की जा रही है।