8 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

युवाओं ने किया पौधरोपण

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अंतर्गत सतनाम संतगुरु कबीर कुटी आश्रम के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइसवें सप्ताह पौधे लगाने का कार्यक्रम किया। वर्तमान में जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाओ अभियान इस ग्रुप ने द्वारा शुरूआत की गई है।

पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जाता है। इस अवसर पर आम, लीची ,जामुन इत्यादि विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए।

swatva

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर पप्पू कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा, अरुण झुनझुनवाला, नवल किशोर, प्रशांत झा, अतुल कुमार झा, पप्पू कुमार पूर्वे, विवेक ठाकुर, मंजीत श्रीवास्तव, ग्रेसी कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

18वीं श्री श्याम ज्योति जागरण को ले निकाली गई निशान शोभा यात्रा

मधुबनी : श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव को लेकर भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा शहर के मेनरोड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर से ध्वजा पूजन के उपरांत निशान शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पर जाकर समापन हुआ।

बता दें कि श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 18वीं श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें अखंड ज्योति व भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

निशान यात्रा में श्री श्याम के भक्तिमय गीतों की धुन पर श्रद्धालुगण भक्तिमय रस में झूमते रहे। शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के सैकड़ों के तादाद में महिला व पुरूष श्रद्धालुगणों ने भाग लिया। जिसमें अरूण जैन, मुकेश जैन, अनिल बैरोलिया, पंकज कैशान, जगदीश सर्राफ, रोहित सर्राफ, दीपक सुरेका, वार्ड पार्षद सुनील बैरोलिया उर्फ पप्पु बैरोलिया, रोहित मोर, अंशुमन मुरारका, पुर्व मुख्य पार्षद चंदा बैरोलिया, अनुप बुराकिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में पिछले तीन दिनों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की समीक्षा शुरु कर दी गयी। बीपीआरओ गौतम आनंद, जेई नरेश कुमार और अन्य कर्मी निर्धारित समय से पंचायतवार पैक्स अध्यक्ष पदों के लिये दाखिल किए गए नामांकन प्रपत्रों की बिंदुवार जांच की।

पहले दिन की समीक्षा में 15 पैक्स अध्यक्षों के नामांकन पत्रों की ही समीक्षा की जा सकी  और सभी वैद्ध पाए गए। बीडीओ मो० रसूल और बीपीआरओ आनंद ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 8 दिसंबर तक समीक्षा कार्य संपन्न कर लेना है। 10 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है, वहीं उसी दिन चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे।

डीपीएस में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मधुबनी : बसुआरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान-कला-गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सीपीएस के निर्देशक एसएन लाल, मोहम्मद मुफ्ती अमानुल्लाह, राम परीक्षण मंडल, डॉ० शैलेंद्र यादव आदि शामिल हुए।

प्रदर्शनी में बच्चों ने एक हेल्थ कैंप लगाया जिसमे सभी आगंतुको ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। विद्यालय के एथलेटिक्स ग्रुप के बच्चों ने ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों में मैथिली, प्रतीक, अभिषेक, प्रियंका, श्रेया, तमीम, मोहसिना, पूजा, आराध्या, पुष्पा राय, बर्षा, अमन, गौरव, अनीश, करण, राज इत्यादि के मॉडल ने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रदर्शनी में बच्चों ने ड्रोन, चंद्रयान 2, मिसाइल, एसिड रेन, ग्रीन हाउस इफेक्ट, रोबोट, ग्रीन सिटी, भूकंप मापक, हेल्थ कैंप, भोजन श्रृंखला, हीटर, लाइ फाई, मोटर, इनवर्टर, विंडमिल इत्यादि बनाकर लोगों को प्रस्तुत किए। पेंटिंग में आयुष ने प्राचार्य महोदय का अद्भुत पेंटिंग बनाया तो वही मिथिला पेंटिंग में अनन्या, प्रियंका, वैष्णवी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सुमन एवं मनीष ने डीपीएस का मॉडल प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में अमन, मिहिर, विक्रम, गौरव, अभिषेक को नेशनल प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रवि शंकर चौधरी ने की इस मौके पर विद्यालय के सहयोगी ध्रुव नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

समाज कल्याण मंत्री ने की समीक्षा बैठक

मधुबनी : समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने शनिवार को जिला अतिथिगृह में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, महिला विकास निगम आदि विभागों की समीक्षा की।

उन्होंने समाज कल्याण विभाग के द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं से संबंधित सेविका-सहायिका के चयन, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र, कैश एप्लिेकशन के क्रियान्वयन, टीएचआर वितरण, पोषाक राशि का वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों की महिला पर्यवेक्षिका/बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण/कार्रवाई की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की पहचान होने पर प्राथमिकी दर्ज करने तत्पश्चात चयनमुक्ति एवं अन्य कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही सेविका/सहायिका के चयन में अनियमितता पाये जाने की स्थिति में संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को चयनमुक्त करने की कार्रवाई करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0) मधुबनी, पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, सुशीला कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेनीपट्टी, किरण कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रहिका, शशिप्रभा अग्रवाल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पंडौल, सारिका कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जयनगर, रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हरलाखी,  प्रिती कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बिस्फी, अनुग्रह नारायण तिग्गा, प्रबंधक, महिला विकास निगम, मधुबनी समेत अन्य बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को ले डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 12 दिसंबर को राजनगर अंचल के सिमरी पंचायत का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा सिमरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं स्थलों का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा जल-जीवन-हरियाली एवं सात निश्चय एवं अन्य योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मियावाकी की पद्धति से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जायेगा। जापानी वनस्पति शास्त्री ककिरा मियावाकी द्वारा प्रतिपादित मियावाकी विधि के द्वारा स्थानीय पौधों का जंगल तैयार किया जाता है। इस विधि में पौधे 10 गुणा तेजी से बढ़ते हुए सामान्य से 30 गुणा ज्यादा सघन वन बनाते है। कम जगह में वन तैयार करने की यह आधुनिक विधि है।

मौसम आधारित कृषि संबंधी प्रदर्शनी के तहत जलवायु परिवत्र्तन के अनुकूल कृषि यथा जीरो टीलेज पद्धति से गेहूॅ, धान, मसूर आदि फसल की खेती तथा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों यथा हैप्पी सीडर, स्ट्राॅरीपर, स्ट्राॅबेलर तथा कृषि यांत्रिकरण बैंक आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। फसल चक्र के अनुसार खरीफ, रबी एवं गरमा मौसम में की जानेवाली फसलों हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड का निर्माण भी किया जायेगा।

इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवान्मुखी कार्यक्रम के तहत टेरेस गोर्डेनिंग/भर्टिकल गार्डेनिंग/हैगिंग गार्डेनिंग/हाईड्रोपोनिक खेती/सौर उर्जा चालित शीतगृह आदि का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा। ड्रीप सिंचाई पद्धति एवं मल्चिंग पद्धति द्वारा कम लागत में सब्जी, पुष्प आदि की खेती का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के पूर्ण क्रियान्वयन का भी शुभारंभ किया जायेगा। विद्युत विभाग, मधुबनी के द्वारा इ-काॅस्ट के तहत सोलर प्लेट द्वारा विद्युत आपूर्ति का प्रदर्शनी लगाया जायेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान का प्रचार-प्रसार एवं मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी।

मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं राजस्व विभाग के स्टाॅल का निरीक्षण भी किया जायेगा।

जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन पर दिनांक 19 जनवरी, 2020 को होनेवाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास का भी निरीक्षण किया जायेगा।

इस अवसर पर दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, सदर मधुबनी, मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0) मधुबनी समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मल्टी स्पेशलिटी निजी अस्पताल का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : जयनगर में भी अब दरभंगा, पटना जैसी बड़े अस्पतालों की सुविधा कम दर पर जयनगर में मिलेंगी। आज रविवार को जयनगर में शहीद चौक पर एमएन हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।

एमएन हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन पूजा व फीता काट कर किया गया। इस मौके पर मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में डॉ० विश्व प्रकाश झा(सर्जन), डॉ० सुष्मिता झा(गायेनिक), डॉ० अलका किरण, डॉ० कुणाल कौशल, डॉ० बी०एन० झा, डॉ० एस०एम० मिश्रा, हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनीष रंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर केशव कुमार थे। उन्होंने पूजा होने के तुरंत बाद फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक मनीष रंजन ने बताया कि यहां ओपीडी की सुविध मात्र 30 रुपए में ही उपलब्ध कराई जाएगी, जो कहीं दूसरे जगहों से बहुत कम है। यहां 24घंटे अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा है। बदले में मरीजों को सारी सुविधा जैसे ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इत्यादि सब एक ही छत के नीचे मिलेगी। इसके अलावा गरीब लोगों का फ्री में इलाज किया जाएगा।

इस मौके पर मकानमालिक जय नारायण यादव, नारायण यादव(पूर्व प्रधानाध्यापक, बॉयज हाई स्कूल), बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक सह सामाजिक कार्यकर्ता), राकेश कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

 भारतीय मित्र पार्टी ने की कठोर कानून बनाने की मांग

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने निर्भया कांड में अभी तक दोषियों को सजा नहीं होने पर सवाल उठाए है। सात साल इस घटना को बीते हो गए, 10 महीने में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उनको फांसी की सजा दे दी और साथ ही में एक लड़के को नाबालिक कहकर उसको बरी कर दिया गया।

भारतीय मित्र पार्टी ने सरकार से कानून में संशोधन की मांग की करने की। बलात्कार और उसकी हत्या करने वाले को सिर्फ सजा-ए-मौत ही देने की मांग की।

धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव

मधुबनी : अयाची नगर स्थित प्रसिद्ध स्कूल किड्स प्राइड स्कूल का 10वाँ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, वार्षिकोत्सव का उद्घाटन स्कूल के निदेशक पवन कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथियों को स्कूल प्रशासन ने मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग, माला एवं मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव मे छात्र-छात्राओ ने एक से बढ़कर एक भारतीय वीर सैनिको के समर्पण,त्याग,बलिदान पर आधारित नाट्य कला आदि पुरे मनोयोग से परफॉर्मेंस कर आये हुये मुख्य अतिथि माननीय जज एवं सैकड़ो पेरेंट्स को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चों द्वारा की जा रही  परफॉर्मेंस देखते ही बन रही थी,स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर परफॉर्मेंस करने वाले  बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों के जो उत्कृष्ट परफॉर्मेंस थी, उसकी तैयारी डांस टीचर अमित कुमार ने की थी, जो खुद कार्यक्रम के दौरान बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे।

वार्षिकोत्सव को बेहतर टच देने वालों में स्कूल टीचर तान्या श्रीवास्तव, मेघा, अनुपम, जूही श्रीवास्तव आदि की भूमिका प्रमुख रही। किड्स प्राइड स्कूल के निदेशक पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।

ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया उत्सव

मधुबनी : खजौली प्रखण्ड अंतर्गत छपराढ़ी गाँव में दुर्गा मंदिर के मैदान में ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट ट्रस्ट के अंदर चल रहे स्कूल ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल छपराढ़ी एवं बरुआर में खेल उत्सव मनाया गया।

इस खेल उत्सव में विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने भाग लिया। जहां खेल में 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, एथलेक्टिस में चक्का फेक, गोला फेक, भाला फेक, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सुमित कुमार, कल्पना कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीष कुमार निराला, सोनू कुमार,  रविनाथ कुमार, पूजा कुमारी, चितरंजन कुमार, साक्षी झा, बैदेही झा, दीक्षा कुमारी, विकास कुमार, आकाश कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रियांशु कुमार झा, नेहा कुमारी, सालनी कुमारी ने भाग लिया एवं सभी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर मौजूद ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट के चेयरमैन ठाकुर राणा नितिन सिंह ने बताया इस खेल उत्सव के माध्यम से छात्रों में शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु यह आयोजन किया गया है। सप्ताह में एक बार इस खेल उत्सव का आयोजन हमारे स्कूल में किया जाता हैं, जिससे बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक प्रतिक्रिया के साथ-साथ आने वाले युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का काम करती है। साथ ही युवाओं को आने वाले समय में बिहार उत्सव की में भाग लेने हेतु तैयारी कराई जा रही है और बच्चों की मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। आजकल भारत में खेल के प्रति युवाओं की रुचि बहुत कम होती जा रही है। इनमें बच्चों को खेल के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु यह कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के सचिव रतन कुमार सिंह, रमन कुमार यादव, नीलम देवी, कुमारी प्रभा, सुधा कुमारी, मंजू कुमारी, आरती ठाकुर, सुधीर कुमार पासवान, राम सुंदर यादव, संतोष कुमार आदि छात्र एवं शिक्षक मौजूद थे।

बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

मधुबनी : जयनगर में एनएच-527 बीपर डीबी कॉलेज गेट के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की  आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

घटना स्थल पर मौजूद ऋषि सिंह (डीबी कॉलेज, छात्रसंघ अध्यक्ष, एमएसयू) जो अपने दोस्तों के साथ कॉलेज से घर की ओर जा रहे थे। घायलों को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। घायलों की पहचान श्रवण गुप्ता, आनंद ठाकुर के रूप में हुई है, जो अंधराठाढ़ी के रहने वाली है। घायल युवक अपने मामा के यहां दुल्लीपटी जा रहे थे।

भाकपा (माले) का हुआ पांचवां प्रखंड स्तरीय सम्मेलन

मधुबनी : भाकपा(माले) राजनगर प्रखंड का पांचवां प्रखंड सम्मेलन राजकीय मध्य विद्यालय, पीलखवार गांव में हुआ। अध्यक्षता वरीय माले नेता उत्तीम पासवान ने किया। झंडोत्तोलन के कार्यक्रम से सम्मेलन की शुरुआत हुई। उद्धघाटन जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में लक्ष्मण राय ने सम्मेलन का संचालन करवाया।

खुली सत्र में जहां लगभग एक हजार लोगों ने भागिदारी किया। प्रतिनिधि सत्र में एक सौ चौबीस साथियों ने भागिदारी किया।

बिदाई कमेटी की ओर से कार्यवाहक सचिव ने रिपोर्ट रखा। जिसे कुछ सुझाव के बाद पास कर दिया गया। अंत में 19 सदस्यीय प्रखंड कमेटी के सूची को हाउस ने पास कर दिया। अलग से प्रखंड कमिटी की बैठक हुई जिसमें दानी लाल यादव को सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का सचिव चुना।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here