आठ बोरा देशी व दो कार्टन विदेशी शराब के साथ लग्जरी वाहन जब्त

0

नवादा : नवादा पुलिस ने नगर के सद्भावना चौक के पास से आॅल्टो कार पर छापामारी कर 08 बोरा झारखंड निर्मित देशी व 02 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेजा गया है ।
बताया जाता है कि रजौली समेकित जांच केंद्र पर अधिकारियों को चकमा देकर अवैध शराब से लदे दो वाहनों के नवादा की ओर भागने की सूचना नवादा पुलिस को मिली। सूचना के आलोक में सद्भावना चौक के पास नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने वाहनों की जांच आरंभ की। इस क्रम में एक वाहन होमगार्ड जवान कैलाश चौधरी को रौंदते हुए फरार हो गया। दूसरा आॅल्टो नम्बर बी आर 21 जी 8902 को पीछा कर पुलिस ने पकङ लिया। तलाशी के क्रम में 08 बोरा झारखंड निर्मित देशी व 02 कार्टन विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार चालक झारखंड राज्य कोडरमा के काली मंडा निवासी योगेन्द्र सिंह बताया गया है। बता दें जिले में अबैध शराब की तस्करी व बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ ही शराब माफिया पुलिस जवानों की वाहनों से रौंद हत्या तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

2240 पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : नवादा में नरहट थाने की पुलिस ने नरहट-हिसुआ पथ पर झिकरूआ पेट्रोल पम्प के पास छापामारी कर टोयोटा वाहन से झारखंड निर्मित 2240 पाउच देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज चालक को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि गश्ती में रहे पुलिस अधिकारी को एक लग्जरी वाहन दिखी। शक के आधार पर वाहन को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने तेजी से भागने का प्रयास किया। वाहन का पीछा करते हुए झिकरूआ पेट्रोल पम्प के पास रोका गया। तलाशी के क्रम में 16 बोरे में शराब को देख उसे थाना लाया गया। जांच के क्रम में 2240 झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब पाये जाने पर वाहन नम्बर जे एच 01ए आर 9490 को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक झारखंड राज्य रामगढ का अनिल यादव बताया गया है।

swatva

शराब पीकर उपद्रव मचा रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में धमौल पुलिस ने शनिवार की सुबह दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी रणविजय कुमार ने बताया कि दोनों पियक्कड़ नवादा के गोनावां निवासी अजित चौधरी और अरुण चौधरी हैं। रिश्ते में दोनों भाई हैं और वह अपने भगना के मुंडन कार्य मे धमौल ओपी के पड़रिया गांव आए थे। वहां दोनों शराब का लुफ्त अपने बहन के घर के समीप गली में उठा रहे थे और उवपद्रव मचा रहे थे। सूचना गांव वासियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

देशी शराब के 400 पाउच के साथ तीन युवक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली समेकित जांच चौकी पर आज अहले सुबह वाहन जांच के क्रम में कोडरमा की ओर से आ रहे एक अपाची बाइक पर सवार तीन शराब तस्करों को दो बोरे में भरी देशी शराब के 400 पाउच के साथ गिरफ़्तार किया है।
उत्पाद निरीक्षक विनोद खलिफा के अनुसार गिरफ़्तार कारोबारी रितेश कुमार, मनीष कुमार रजौली थाना क्षेत्र के भौर गाँव के निवासी बताए जाते हैं। वहीं एक तस्कर मुन्ना राजवंशी अकबरपुर थाना क्षेत्र के फ़तेहपुर गांव के सुकून बीघा निवासी बताया जाता है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज तीनों शराब तस्करों को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here