पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए निकाली जाएगी साईकल यात्रा
सिवान : अगस्त क्रांति दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) को लेकर जनमानस में जागरूकता के लिए सायकिल यात्रा का आयोजनआज किया गया है। जो स्थानीय जेपी चौक से प्रातः 5 बजे प्रारंभ होकर थावे, गोपालगंज में 6 .30 बजे पहुँचेगा।
साइकिलिस्ट जत्था को जेपी चौक पर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ संस्था के संरक्षक डॉ विनय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य युवा उद्यमी एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस सम्बन्ध में कार्यरत स्वैच्छिक संस्था ‘दी सायकिल, हेल्थ एंड हाइजीन’ की एक बैठक अधिवक्ता राजीव रंजन राजू की अध्यक्षता में उनके आवास पर आज आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर विश्व में पर्यावरण पर बढ़ रहे खतरे, अनावृष्टि, अतिवृष्टि के साथ साथ मानव जीवन को प्रदूषण के कुप्रभावों से बचाने हेतु पर्यावरण के प्रति जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि पर्यावरण को संरक्षित कर पृथ्वी एवं जीव जगत को बचाया जा सके।
बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवम स्वास्थ्य एवम विधि से जुड़े विशेषज्ञों ने वैश्विक महामारी कोरोना संकट का कारण भी पर्यावरण के प्रति मानवीय लापरवाही ही बताया।अगर मनुष्य अपनी आदतों को नेचुरल तरीके से व्यवहार में अपनाता तो शायद आज कोरोना इतनी बड़ी चुनौती विश्व के लिए साबित नही होता।बैठक में बिहार सहित कई प्रदेशों में आई विनाशकारी बाढ़, भूकंप एवम सूखे की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
आज के इस बैठक में संस्था के संरक्षक डॉ विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य, युवा उद्यमी एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबू ,एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय रंजीत शाही, नवीन कुमार,रवि कुमार,वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार राजू,आकाश कुमार,रवि कुमार गुप्ता, संजय कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए उपस्थित थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय