Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

8 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

बेटियों को सशक्त करने के लिए चलेगा लाडली कन्या पूजन अभियान

सारण : छपरा लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए 09 अगस्त को देश के 60 व 10 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 09अगस्त को बिहार के छपरा जिला में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जाएगा वह सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जाएगी साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक निशुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है।

एसपी ने पांच इंस्पेक्टर को किया निलंबित, दो का स्थानांतरण

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने राज्य सरकार के आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए सात थानाध्यक्ष तथा 5 पुलिस इंस्पेक्टर को हटा दिया है साथ ही दो थानाध्यक्षों को  स्थानांतरण कर दिया है।  बताया जाता है कि राज्य सरकार ने निर्देश जारी की थी कि वैसे पुलिस पदाधिकारी जिनपर गंभीर मामले में विभागीय कार्रवाई लंबित है, पर कार्रवाई का आदेश हुआ जिसके तहत जिले के एसपी ने कार्रवाई की।

जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

सारण : छपरा जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में की गई। जहां जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित जिले के कई अन्य विधायक मैजुद रहे साथ ही जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठकों का दौर दिनभर जारी रहा वहीं बैठक में कुल 35 एजेंटों पर चर्चा हुई। कुछ कार्य चल रहे हैं कुछ कार्य की विस्तार होना और कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जहां कार्यक्रम के प्रारंभ में ही जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के 7 बच्चे की मौत तथा केंद्रीय पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्धन को लेकर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद कार्यक्रम का आरंभ हुआ या एक के बाद एक विभागों की बैठक में चलती रही जिसमें कई नई योजनाओं का भी शुभारंभ करने की चर्चा की गई जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

दूसरे दिन पहुंचा 102 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा अनिश्चितकालीन हड़ताल

सारण : छपरा बिहार राज्य 102 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा तथा तकनीकी संघर्ष समिति के बैनर तले एंबुलेंस चालक और तकनीकी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन जिले के सभी कर्मियों ने हड़ताल जारी रखा। जहां प्रदेश संयोजक मुबास्सिर हुसैन ने बताया कि सरकार को अपनी सात मांगों को लेकर अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर यह हड़ताल आयोजित की गई है मांगो में बकाया राशि का भुगतान 12 घंटे की ड्यूटी के बजाय 8 घंटे ड्यूटी करना सहित अन्य मांगे थी जहां हड़ताल कर्मियों ने सेवा कार्य को ठप करते हुए एंबुलेंस की चाबी संबंधित पदाधिकारी को सौंप दी तथा नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन की ।

डबल डेकर ब्रिज के विरोध में व्यवसायियों ने निकला विरोध मार्च

सारण : छपरा शहर के भिखारीकारी चौक से लेकर बस स्टैंड तक बनने वाली डबल डेकर ब्रिज के विरोध में व्यवसायिओ ने शहर में एक विरोध मार्च निकाला जहां डबल डेकर को लेकर हो रहे जमीन अधिग्रहण पर व्यवसायियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जमीन मालिक को तो पैसा मिल जाएगा लेकिन दुकानदारों का क्या होगा जहां व्यवसायियों ने यह कहा कि गांधी चौक से लेकर बस स्टैंड  तक के दुकानदारों को अखबार मे परची के माध्यम से दिगभ्रमित किया जा रहा है बिना सूचना दिए कार्रवाई को लेकर आज व्यवसायियों ने विरोध मार्च निकाली तथा  जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों को रखते हुए अस्पष्ट जानकारी की इच्छा की लेकिन डीएम साहब के व्यस्त कार्यक्रम चलने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मिलवाने से इंकार करते हुए आवेदन ले ली वहीं व्यवसायियों में दवा व्यवसाई पुनीत कुमार ने कहा कि डीएम साहब पुल से संबंधित अस्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं व्यवसायियों को भी ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले। जबकि इस विरोध मार्च में दर्जन से अधिक व्यवसाय उपस्थित रहे।

सारण छपरा लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए 09 अगस्त को देश के 60 व 10 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है । इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 09अगस्त को बिहार के छपरा जिला में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जाएगा वह सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जाएगी साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक निशुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है।

पौधारोपण कर विधायक ने अधिकारियों को कई निर्देश

सारण : छपरा जलवायु परिवर्तन का असर जिले में भी देखा जा रहा औसत से कम बारिश और जल संकट के कारण नगरा प्रखंड के लोग परेशान है, प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों का सहयोग रहा तो जल संकट से लोगो को रहत मिलेगी।  उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कोरेया पंचायत के कोरेया पोखरा पर वृक्षारोपण वनमहोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित कर कही। उन्होने सभी प्रतिनिधियों से अपील किया कि शौचालय निर्माण में तेजी लाए। विधायक ने कहा कि हम बिहार विधानसभा में और राज्य के मुख्यमंत्री से नगरा जल संकट की समस्या को उठा चुके है सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया है। उन्होने कहा की पेयजल संकट, खेतों की सिंचाई, विजली सड़क इत्यादि पर तेजी से काम चल रहा है। 2020 तक सभी कार्य पुरे हो जायेंगे। नगरा और मढौरा के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान हो गई है, बहुत जल्द ही काम शुरु होनेवाले है। नगरा प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया की वृध्दावस्था पेंशन सहीत जनहित की सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करे। विधायक ने पंचायत में चल रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को नजदीक से देखा और कुछ सुधार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, मुखिया ललित प्रसाद, संजय मिश्रा, संजीत राय, गुड्डू सिंह, प्रोग्राम पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ, सीओ सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी आशा

सारण : छपरा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला सहित अन्य प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर जिला सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के साथ अन्य जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा सेवन कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में अगले 14 दिनों तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा घर-घर जाकर 2 साल से अधिक उम्र के लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जिसे फाइलेरिया की दवा सेवन से ही बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्ष्ण सामने आने में वर्षों लग जाता है। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। उन्होंने बताया लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। उन्होंने बताया 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रोग से ग्रसित एवं गर्भवती महिला को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार प्रसाद, यूनिसेफ के एसएमओ आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे साथ ही बेहतर निबंधन लिखने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।

फाईलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बेहतर निबंध लिखने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा ने पुरस्कार का वितरण किया। प्रथम पुरस्कार राजकीय मध्य विद्यालय रतनपुरा स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी, द्वितिय पुरस्कार गांधी मध्य विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार गांधी हाईस्कूल की छात्रा नीशु कुमारी को दिया गया।

विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी क्लब, छपरा द्वारा विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में किया गया। इस मौके पर डॉ रत्ना शरण ने विद्यालय की छात्राओं को नवजात शिशु के लिए मां के दूध के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ रत्ना शरण ने कहा कि मां के दूध का कोई विकल्प नहीं हो सकता और जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चों को स्तनपान कराने से उनमें कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है। इस मौके समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। समारोह को रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य उषा देवी, जसपाल सिंह, सरिता सिंह, सुनीता सिंह, प्रियंका कुमारी ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने स्कूल की बच्चियों को स्तनपान के फायदों से अवगत कराते हुए कहा कि भविष्य की मां ये बच्चियां है और इनके ऊपर समाज को जागरूक करने की बड़ी जिम्मेदारी है। वे अपनी जानकारी अपने घरों तक पहुंचाएं ताकि नवजात बच्चों के लिए स्तनपान के महत्व को और लोग भी समझ सके। वक्ताओं ने कहा सबसे अधिक जागृत करने की जरूरत अनपढ़ लोगों की लोगों को है जिनके अंदर आज भी अज्ञानतावश स्तनपान के प्रति कई तरह की गलत धारणाएं हैं जिसे स्कूल की बच्चियां दूर कर सकती हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन हिमांशु कुमार ने किया।

राजीव प्रताप रुड़ी करेंगे जिले में चल रही योजनाओ की समीक्षा

सारण : छपरा आमजन को लोकोपयोगी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी जिले में कार्यान्वित योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा समय-समय पर करते रहते है। इसी के तहत सांसद की अध्यक्षता में गुरुवार 08 अगस्त को समाहार्ता सभा कक्ष, छपरा में दिशा समिति की बैठक आहूत की गई है। सारण सांसद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिलाधिकारी व जिले के सभी विधायक सारण जिले के विकास के लिए कार्यान्वित विकासपरक योजनाओं पर पूरे दिन मंथन करेंगे। दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पूर्ववर्ती बैठकों में शामिल विभिन्न योजनाओं के अनुपालन के साथ ही जिले के विकास के लिए निर्धारित चौंतीस प्रमुख योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श होगा। इसमें यातायात, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई समेत तमाम विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा कर जनता की ईच्छा के अनुरूप विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को संचालित भी किया जायेगा। बता दें कि देश के किसी भी जिले में जिला स्तरीय बैठक दस और बारह घंटे नहीं चलती जबकि सारण में सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक लगभग 12 घंटे तक चलती है जिसमें लोकहित के कई मुद्दों पर गहन विमर्श होता है और आगामी योजनाओं को कार्य रूप प्रदान करने के साथ ही भविष्य के विकासपरक विषयों पर चर्चा किया जाता है। यह बैठक भी लगभग 12 घंटे चलेगी।

गंगा सिंह महाविद्यालय सेल्फी विथ कैंपस इकाई कहा गठन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेल्फी विथ कैंपस के तहत गंगा सिंह महाविद्यालय इकाई का पुर्नगठन किया गया। इकाई गठन से पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार, कॉलेज कि प्रचार्या डॉ. इन्दू सिंह, विशवविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, पूर्व कार्यकर्ता राजीव कुमार व रिया सागर ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम उद्घाटन के उपरांत विधार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. सुग्रीव कुमार ने कहा कि अभाविप लगातार विधार्थी हित में कार्य कयने वाला छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि देश में मूल्य आधारित शिक्षा के लिए अभाविप ने हमेशा एक वातावरण का निर्माण किया है। विभिन्न सेमिनार, संगोष्ठी, चर्चा के माध्यम से देश के प्रबुद्ध जनों व शिक्षाविदों के समक्ष प्रखरता से रखा है। देश में एक समान शिक्षा पद्धति व एक समान शुल्क संरचना की मांग अभाविप ने प्रभावी ढंग से उठाया है। शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ अभाविप ने असरदार आंदोलन किया है। साथ ही संगठन रोजगार एवं श्रम आधारित शिक्षा के विकास की मांग हेतु संघर्षरत है।

उपस्थित प्रचार्य डॉ. इन्दू सिंह ने कहा कि अभाविप लगातार विधार्थियों के बीच रचनात्मक कार्यक्रम कर उनके नेतृत्व को सही दिशा में दिखाने का काम करती है। उपस्थित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों से कैंपस से जुड़कर रहने का आग्रह करते किया धीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार देश के लिए गंभीर आंतरिक संकट के रूप में आकर सामने खड़ा है। भ्रष्टाचार का दंश आज संपूर्ण समाज किसी न किसी रूप में झेलने को मजबूर है। विद्यार्थी परिषद द्वारा देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सशक्त आंदोलन चलाया गया है। लोकतंत्र की स्थापना एवं भ्रष्टाचारी राक्षस के खात्मा के लिए 1974 का जेपी आंदोलन जो देश की भ्रष्ट एवं तानाशाह सत्ता के खिलाफ था, 1987 में बोफोर्स घोटाला तथा अन्य भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ सशक्त आंदोलन खड़ा कर व्यवस्था परिवर्तन हेतु अभाविप कार्यकर्ताओं ने अपनी नागरिक भूमिका का सम्यक निर्वहन किया है। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक बंशीधर ने पूर्व इकाई को भंग कर सत्र -2019-20 के लिए नवीन इकाई की घोषणा करते हुए कॉलेज अध्यक्ष के रूप में पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, मोहित कुमार, बरूण कुमार, सन्नी कुमार व कॉलेज मंत्री विकास कुमार उपाध्याय, सहमंत्री स्वेतम राज, अंकित श्रीवास्तव, राजू, उज्जवल सहित 32 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई वहीं पृथ्वी चंद्र विज्ञान महाविद्यालय में विभाग संयोजक रवि पाण्डेय ने इकाई की घोषणा करते हुए अध्यक्ष के लिए अमरजीत कुमार, उपाध्यक्ष रोणीत कुमार, राहुल राय, अंकिता पाठक, धीरज कुमार, कॉलेज मंत्री अमित राय, सहमंत्री राजू कुमार, रितेश कुमार प्रिटी कुमारी, मणिराम कुमार व छात्रा प्रमुख काजल कुमारी, एसएफडी प्रमुख पूजा कुमारी, कलामंच प्रमुख रश्मि कुमारी, एसएफएस प्रमुख रेणु कुमारी सहित 17 सदस्यी कार्यकारिणी घोषित की गई। मौके पर उपस्थित नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, प्रकाश कुमार, रविशंकर चौबे, प्रशांत कुमार, शुभम राय सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सुषमा स्वराज के निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई के द्वारा शहर के एचडीएस पब्लिक स्कूल परिसर में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन को लेकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां उनके कार्यों की सराहाना करते हुए तैली चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया। वही इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, शंकर दयाल सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिह, श्रीकांत पांडे, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, मदन सिंह, सत्यानंद सिंह, विक्की अंकुर, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, जीतू कुमार भार्गव, डॉ राकेश सिंह, शांतनु सिंह आदि मौजूद रहे। इसकी सूचना जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले की बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस परामर्श समिति की बैठक की गई। बैठक में होने वाली कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे 9:00 बजे स्थानीय स्टेडियम में झंडा फहराएंगे। वहीं रोटरी क्लब द्वारा रिक्शा, ठेला, साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में की गई है तथा सुबह प्रभात फेरी गांधी चौक तथा बरहमपुर से निकालकर स्टेडियम तक शहीदों को याद करते हुए आएगी तथा दिन में दलित बस्तियों में झंडा फहराते हुए स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो कि स्थानीय एकता भवन में की जाएगी। जहां सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्ता जांच विभाग भरत भूषण प्रसाद, डीसीएलआर संजय कुमार, परामर्श समिति के सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, पशुपतिनाथ, अरुण अवधेश शाह, चंद्रावती देवी, मीरा शर्मा, हरेंद्र सिंह तथा डॉ एचके वर्मा उपस्थित रहे।

अपराध की योजना बना रहे पांच को पुलिस ने दबोचा

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मे अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने दो कट्टे के साथ धर दबोचा। जिसमें मुख्य सरगना दीपक महतो तथा दीपक राय  डोरीगंज थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के प्रांजल कुमार, दलदली बाजार निवासी रोशन कुमार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र रतनपुरा निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो देशी कट्टा, दो गोली, गरखा से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने जांच के क्रम में यह पाया की इन अपराधियों पर लगभग 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी।