सीओ ने पदभार ग्रहण किया
नवादा : जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय में शनिवार को नव पदस्थापित सीओ अमिता सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया।उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नव पदस्थापित सीओ ने कहा आप सबों का सहयोग अपेक्षित है।आप सबों के सहयोग के बदौलत अंचल के अंतगर्त आनेवाले सभी कार्यो का निपटारा समयानूकुल पूरी तरह पारिदर्शिता बरती जायेगी,और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा। साथ ही साथ लोगों की समस्याओं का निदान करने के साथ अंचल क्षेत्र में कानूनी राज की स्थापना करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।इसके अलावा दाखिल खारिज,आय,भूमिविवाद समेत अन्य मामले को ससमय पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा इसके पूर्व जमुई जिले के झाझा अंचल में पदस्थापित थे। सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को नवादा जिले मेंं योगदान लिया। बता दें इसके पूर्व शुक्रवार को कौआकोल में भी महिला सीओ ने अपना योगदान दिया है। जिले के पांच अंचलों में महिला सीओ की नियुक्ति की गयी है ।
कोरोना से सेवानिवृत शिक्षक की मौत
नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ओड़ो निवासी 76 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक हरि राम की मौत शनिवार को हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया है। इस संकमण के डर से लोग वहां पर जाने से ग्रामीण भयभीत हो रहे है।
जानकारी मिलने पर डा0 विमलेन्द्र कुमार,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार गांव पहुंचे। संवाद प्रेषण तक मृतक का शव उनके पैतृक आवास पर था। अबतक अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है ।
पंचायत सचिव के गायब रहने से विकास कार्य बाधित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के चौबे पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव शंभू प्रसाद के कई सप्ताह से गायब रहने के कारण विकास कार्य बाधित हो गया है।
सीधौल गांव के वार्ड सदस्य शकुन्तला देवी वार्ड सचिव मीणा देवी ने नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को जानकारी देकर बताया कि पंचायत सचिव के गायब रहने से वार्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का विकास कार्य बाधित हो गया है। वे महीनों से वार्ड क्षेत्र में सुध लेने तक नहीं पहुंचे है। जिससे पक्की नली गली, एवम् हर घर नल कि जल योजना का क्रियान्वयन में परेशानी हो रही है।
छेड़खानी का विरोध करने पर घर मे घुसकर पीटा
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड शाहपुर ओपी क्षेत्र के देवनबीघा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर लम्पटों ने घर मे घुसकर पिटाई कर डाली ,जिसमे ग्रामीण युवक परदेशी कुमार का सर फट गया । केदार राजवंशी की लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है ।
इस बाबत केदार राजवंशी ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे जगदीशपुर गांव की तीन लड़कियाँ इंटर विद्यालय शाहपुर से मार्कशीट लेकर लौट रही थी । देवनबीघा गांव के समीप से गुजरने के क्रम में ग्रामीण अमरकांत सिपाही के छत पर रहे दर्जन भर लम्पटों ने उन लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें की और इशारे से छत पर बुलाया । लड़कियों की बेबसी देखकर मैंने इसका विरोध किया । जिससे आक्रोशित युवकों ने मेरे घर पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया । जिसमे लटन राजवंशी का बेटा परदेशी कुमार का सिर फट गया । घटना के बाद से देवनबीघा गांव में तनाव व्याप्त है ।
जबकि इसी मामले में ग्रामीण कैलाश रविदास ने घर मे घुसकर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमे केदार राजवंशी समेत पाँच ग्रामीणों को नामजद किया गया है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है । दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
मंत्री श्रवण कुमार ने की कोविड-19 से बचाव के उपायों की समीक्षा
नवादा : संसदीय ग्रामीण कार्य विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले भर में चल रहे कोविड-19 से सुरक्षा के उपायों की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने उनको जिले भर में कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु कार्य किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी दी।
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पीएचसी स्तर पर 50 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी पीएचसी में ऑक्सीजन सिलेन्डर और दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है।
एन्टीजन किट के माध्यम से प्रतिदिन सैंपल जांच की जा रही है। अब तक रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 3300 सैंपल जांच किए जा चुके हैं। श्रवण कुमार ने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर रैपिड एन्टीजन जांच प्रक्रिया का जायजा लें। साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी का भी प्रयास करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं।
जिला प्रशासन की तैयारी को मंत्री ने सराहा :
प्रभारी मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जिले भर में चलाए जा रहे कोविड-19 से सुरक्षा उपायों को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा नवादा बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने इस महामारी काल में कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस विकट समय में भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य में जुटे हैं, इसका हम सब आभार व्यक्त करते हैं।
मुश्किल समय कार्य करना काबिले तारीफ : अनिल सिंह
वहीं, विधायक अनिल सिंह ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई लड़ने के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं, काबिले तारीफ हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का जांच वृहत पैमाने पर किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी महामारी काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। विधान पार्षद सलमान राजीव ने कहा कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद अस्वस्थ रहते हुए भी नवादा जिले में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु काफी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. जो काफी सराहनीय है। विधायक कौशल यादव ने कहा कि यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर हो रही है।
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य:
श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के अन्तर्गत 3677 निर्गत जॉब कार्ड, 2570 रोजगार सृजन, 77100 मैनडेज, 59 पशु शेड और 17000 वृक्षारोपण किया गया है।
इस अवसर पर सांसद के प्रतिनिधि, यदयू के विनय यादव, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला आपदा पदाधिकारी संतोष झा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।
कोरोना योद्धा ने डॉक्टर को डोनेट किया प्लाज्मा
नवादा : जिले के छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने मुजफ्फरपुर के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार को अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जीतू कुछ दिन पहले खुद कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
उन्होंने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था कि वे हिदुस्तान के किसी भी स्थान पर जाकर बीमार व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्लाज्मा देंगे। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। यह पोस्ट खूब शेयर हुआ था। दो दिन पूर्व रात के आठ बजे हाजीपुर के सुशील कुमार ने संपर्क किया और अपने बहनोई डॉ. संजीव के कोरोना संक्रमित होने और एम्स में भर्ती होने की जानकारी देते हुए प्लाज्मा को लेकर अनुरोध किया। इसपर जितेंद्र जीतू फौरन तैयार हो गए।
सुशील ने उन्हें बताया कि नवादा में उनके एक रिश्तेदार अमरेश कुमार हैं जो वारिसलीगंज प्रखंड में ओरिएंटल बैंक में मैनेजर हैं, वे उनसे संपर्क कर लेंगे। अमरेश रात 9:30 बजे वाहन लेकर पहुंचे और जितेंद्र प्रताप उनके साथ एम्स के लिये रवाना हो गए। वहां पहुंच कर उन्होंने प्लाज्मा दान किया। जितेंद्र ने कहा कि डॉक्टर की जिदगी बचाने के लिए प्लाज्मा दान कर काफी सुकून हुआ है। इस महामारी की चपेट में आकर कई चिकित्सक अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं खुद पॉजिटिव हुआ था तो यह सोच कर खुश हुआ था कि मैं प्लाज्मा देने के लायक हो गया हूं। मैं जानता था कि प्लाज्मा वही दे सकता है, जो पॉजिटिव से नेगेटिव होगा। उन्होंने जिले के अन्य कोरोना योद्धाओं से अपील करते हुए महामारी में सहयोग की अपील की और प्लाज्मा दान कर जान बचाने की अपील की।
सील कपड़ा दुकान में चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश
नवादा : जिले के सिरदला बाजार में कोरोना को ले क्षेत्र में आजकल चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है। सिरदला बाजार के विवादित कपड़ा दुकान जिसे न्यायालय के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने सील किया था चोरों ने उसे अपना निशाना बनाया और सारे सामानों की चोरी कर ली ।
उक्त दुकान धीरज वस्त्रालय फूल बगान चौक स्थित सिल दुकान में पीछे के सील दरवाजा को तोड़कर लगभग दस लाख रुपया कि संपति की चोरी किये जाने का आरोप धीरज कुमार गुप्ता ने लगाया है। बताते चलें कि 26 जुलाई 019 को मीणा देवी व उनके समर्थकों के द्वारा दुकान में चोरी करने के आरोप के सिरदला थाना में कांड संख्या 333/019 दर्ज है। जिसके बाद 27 नवम्बर 019 को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दुकान को सील कर दिया गया था। जिसके बाद 6 अग्सात 020 की रात्रि में दुकान में रखे करीब दस लाख के कीमती कपड़ा की चोरी किए जाने का आरोप सिरदला निवासी बलदेव साव, रंजीता कुमार गुप्ता,सूरज कुमार,संजय कुमार, मनीष कुमार के द्वारा चोरी लिए जाने का आरोप लगाकर सिरदला थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में ए एस अाई शुशील कुमार के द्वारा मामले कि जांच करायी गयी है। चोरी किए जाने की घटना हुई है। मामले को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई आरम्भ की गयी है।