Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

8 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक : डीएफओ

नवादा : वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को नारदीगंज कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य रामानुज प्रसाद ने किया। इस दौरान डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी(रेंजर) संजय कुमार, वनपाल रामनारायण दास के अलावा प्रो0 अच्चुतानंद पाण्डेय, प्रो0 राजकुमार, प्रो0 अरविन्द कुमार, प्रो0 सुरेन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित लोगो ने एक एक पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।

डीएफओ ने कहा पृथ्वी पर अगर वृक्ष रहेगे, तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। इस जीवनमें पौधारोपण  आवश्यक है। इस पौधा का संरक्षण करने का दायित्व भी आप सबों की जिम्मेवारी है। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपन आवश्यक है। इस योजना के तहत कॉलेज परिसर में 5 सौ पौधा उपलब्ध कराया गया है। रेंजर ने कहा इस वृक्ष है तो जीवन है,पर्यावरण व प्रदूषणमुक्त करने के साथ साथ जल को संरक्षण करने के उदेश्य से पौधारोपन जरूरी है। इस दौरान उन्होने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए।कहा कि आप अपने घर के आसपास दस पौधा को अवश्य लगायें, ताकि पृथ्वी हरा भरा रहे।

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा अगर आप जिंदगी मे खुशी व स्वस्थ रहना चाहते है, तो पौधाको लगाकर उसकी सुरक्षा भी अवश्य करें, ताकि वह पौधा बडा होकर वृक्ष का आकार ले सकें। पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपन आवश्यक है। इस कॉलेज परिसर में 5 सौ पौधारोपन करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल परिसर मे 350 पौधा का रोपन किया गया है। इस दौरानसागवान, महोगनी, शिशम, आंवला, शिरिस, गुलमोहर समेत अन्य इमारती व फलदार पौधा को लगाकर परिसर को हरा भरा किया गया है। मौके पर उपस्थित लोगो ने भी अपने अपने घरों के आगे पौधारोपन करने का संकल्प लिया।

आइईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न समेत अन्य अज्ञात नक्सलियों पर प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप में सोमवार की शाम तीन वाहनों को फूंकने और कुछ लोगों से मारपीट के मामले में रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें आइईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा समेत 8-9 अज्ञात नक्सलियों को आरोपित किया गया है। एसआइ राजेश कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी की जांच का जिम्मा रजौली एसडीपीओ संजय कुमार को सौंपा गया है।

दर्ज प्राथमिकी में एसआइ ने कहा है कि भानेखाप गांव में अभ्रक खदान में नक्सलियों द्वारा 1 जेसीबी, 1 बाइक और 1 ट्रैक्टर के जलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंगलवार को वे गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का प्रद्युम्न शर्मा अपने 8-9 सहयोगियों के साथ खदान के पास पहुंचा। नक्सलियों ने खदान के पास जेसीबी चला रहे एक शख्स को धमकी दिया कि मना करने के बावजूद बगैर लेवी दिए जेसीबी क्यों चला रहे हो। इसके बाद नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगा दी। पास में रहे एक बाइक को भी जला दिया गया। खदान के पास काम कर रहे लोगों को गाली-गलौज और मारपीट करते हुए भगा दिया। इसके बाद नक्सली गांव पहुंचे और मुन्ना सिंह को खोजने लगे।

मुन्ना के वहां नहीं रहने पर नक्सलियों ने उसके भाई उपेंद्र सिंह को बुलाकर कहा कि मुन्ना पुलिस की मुखबिरी करता है और उसे समझाएं। फिर घर के पास खड़ी ट्रैक्टर में भी आग लगा दी। इसके बाद नक्सली जंगल की ओर चले गए। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

नक्सलियों ने स्वीकार की घटना में अपनी संलिप्तता

नवादा : सोमवार को भानेखाप में वाहन फूंकने और मारपीट से जुड़ी घटना में नक्सलियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।  फोन कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कथित प्रवक्ता बलराज ने कहा कि पुलिस की सांठगांठ से मुन्ना सिंह, मुन्ना कांदू, संजय यादव व विनय सिंह अवैध तरीके से भानेखाप कें अभ्रक उत्खनन का कार्य करा रहे हैं। झारखंड के बाजार में 15-20 रुपये प्रतिकिलो अभ्रक की बिक्री हो रही है, लेकिन मजदूरों को 4-6 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है। आम ग्रामीणों की पिटाई से इनकार करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त मुन्ना सिंह के मुंशी धर्मेंद्र सिंह समेत दो-तीन लोगों की हल्की पिटाई की गई। कथित प्रवक्ता ने कहा कि संगठन मजदूरों के साथ खड़ा है और उनका दोहन करने नहीं दिया जाएगा। मजदूरों के साथ भेदभाव और उनपर जुल्म ढाने नहीं दिया जाएगा।

सिरदला थाना के पारकुरहा गांव में साधु यादव के घर से बरामद नक्सली वर्दी और विस्फोटक के बाबत कहा कि साधु सीधा-साधा किसान है और उसे पुलिस मुखबिर लालो यादव ने फंसाने का काम किया है।वहीं नक्सली कमांडर प्रद्युम्न के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पर कहा कि संगठन परिवारवाद से नहीं चलता है। पार्टी कमेटी कोई निर्णय लेती है उसी अनुरूप संगठन काम करता है। इसमें किसी के रिश्तेदार होने का सवाल ही नहीं है।

जिले में एम्बुलेंस चालको की हड़ताल, प्रसूति की मौत

नवादा : जिले के एम्बुलेंस चालकों के अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है। रोगी को समयानूकूलएम्बुलेंस सेवा नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि रोगी को एम्बुलेंस के अभाव में नीजि वाहन से सीएचसी में इलाज के लिए जाने को मजबूर है। जबतक वह नीजि वाहन से सीएचसी में लाया जाता है, तब तक उसकी हालत काफी दयनीय बन जाती है और स्थिति यह होती है कि समयानूकूल चिकित्सा के अभाव में रोगी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इसी तरह की घटना नारदीगंज प्रखंड के बगुली निवासी पिन्टु चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी(25वर्ष) के साथ में घटी। इस सबंध में उसके पति पिन्टु चौधरी के अलावा अन्य परिजनों ने बताया गुरूवार की सुबह में मुन्नी देवी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी।

गांव में प्रसव कराने की कोई व्यवस्था नहीं देखकर इसकी सूचना आशा कार्यकर्ता को दिया। तब उन्होने नारदीगंज स्थित सीएचसी में ले जाने का सलाह दिया। उसके बाद आशा कार्यकर्ता और हमलोग परिवार ने एम्बुलेस वाहन के लिए चालक को मोबाइल से फोन किया,तो उन्होने बताया हमलोग अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है। विवशतावश हमलोगों ने प्रसुता को नीजि वाहन को भाड़े पर करके सीएचसी लाया। वहां प्रसव के लिए दाखिला कराया। केन्द्र मे कार्यरत चिकित्सक ने प्रसुता की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया,तत्श्पचात नवादा लेने जाने के क्रम मे रास्ते ही उसकी मौत हो गयी।

अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर चला प्रशासन का डंडा

नवादा :  जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर चला प्रशासन का डंडा। सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद के दिशा निर्देश पर गुरूवार को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में नवादा की मेडिकल टीम ने प्रियांशु क्लीनिक और शुभम भारती इमर्जेंसी हॉस्पीटल मे छापेमारी किया।

छापेमारी की सूचना मिलते ही नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया। लेकिन टीम ने वहां रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। छापेमारी टीम ने अवैध रूप से संचालित दोनो नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया। एसडीओ श्री आजाद ने कहा कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। छापेमारी टीम मे डीआईओ डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ उमेश चन्द्रा के अलावे औषधि निरीक्षक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बता दें जिले में इन दिनों अवैध नर्सिंग होम, पैथोलाॅजिकल सेंटर व अल्ट्रासांऊड सेंटरों की बाढ आ गयी है। सारा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। दिखावे के लिये छापामारी होती है फिर धंधा चालू हो जाता है।

स्काउट गाइड के पहले सोपान प्रशिक्षण का हुआ समापन

नवादा : जिले के डीएल इंटर विद्यालय हिसुआ में गुरुवार को भारत स्काउटिक्स गाइड द्वारा आयोजित प्रथम सोपान प्रशिक्षण का समापन एक कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत तरीके से किया गया।

इस मौके पर स्काउटिक्स गाइड का स्कूल के स्काउटिक्स गाइड प्रतिनिधित्व श्रीमती पूनम कुमारी, संटू कुमार और शिक्षक प्रतिनिधित्व डॉ.पद्म प्रबोध के निर्देशन में प्रशिक्षणक्षु छात्रों ने विभिन्न प्रकार के अल्सर और पेय पदार्थ अपने हाथों से बनाकर स्कूल परिसर में स्टाल लगाया।  इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षणदाता सगीर आलम, बिक्की कुमार और मो सदम हुसैन थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला से आए रामअकवाल शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणक्षु छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यह सात दिव्य प्रशिक्षण से बच्चों में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और उत्थान होता है। जिसमें प्रशिक्षणक्षुओं को विभिन्न प्रकार के आपदाओं से निपटने का गुर भी सिखाया जाता है।

समापन पर आयोजित वनभोज कार्यक्रम का संचालन चार टोलियों द्वारा किया गया जिसमें महात्मा गांधी टोली का संचालन पीयूष कुमार, इंदिरा गांधी टोली के संचालन सलमा खातून, सुषमा स्वराज टोली का संचालन नीतू कुमारी, खुदीराम बोस टोली का संचालन जमशेद आलम ने किया है।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ पांडेय, प्रमोद कुमार, अमिताभ बच्चन, कुलेश्वर मेहता, अर्चना कुमारी, बबीता कुमारी, कनकलता, रीना कुमारी ने अपने विचार से अवगत कराया।

बरसात में नियमित रूप से मवेशियों की करे देखभाल

नवादा :  ग्राम निर्माण प्रभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले कौआकोल प्रखण्ड के उग्रवाद प्रभावित महुडर पंचायत के चड़रा गांव में पशु स्वास्थ्य जांच एवं प्रशिक्षणक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 150 पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर पशुपालकों को निःशुल्क कृमिनाशक दवा दी गई।

केवीके के पशु वैज्ञानिक व चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने पशुपालकों के बीच कृमिनाशक दवाई का वितरण कर इसे मवेशियों को खिलाने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कृमिनाषक दवाई बरसात शुरू होने से पहले और बरसात समाप्त के बाद में अनिवार्य रूप से अपने अपने पशुओं को देना चाहिए।

उन्होंने पशुपालकों को पशुओं के रख रखाव और साफ सफाई और उसके खान पान पर विशेष ध्यान देने की बातें कही। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मवेशियों में खुरहा और मुंहपका बीमारी फैलने की सम्भावना तीव्र होती है। जिससे घरेलू के लिए बचाव हो आपके अपने हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह बीमारी मवेशियों में विषाणु से उत्पन्न होती है, जो मवेशी के मल-मूत्र, प्रदूषित हवा और प्रदूषित भोजन से फैलता है। खुरहा रोग हो जाने से मवेशियों के मुंह में छाला और पैर में घाव हो जाता है।  उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि मवेशियों में ऐसे लक्षण पाए जाने पर मुंह के लिए फिटकिरी, हल्दी पाउडर और घी या सरसो का तेल मिलाकर मुंह में लगाने से जबकि पैर में घाव हो जाने के बाद नीम के पत्ता और तुलसी पत्ता पीसकर लेप लगाने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।  उन्होंने पशुपालकों को अपने मवेशियों का टीकाकरण भी समय समय पर करवाते रहने की जानकारी दी।

मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह ने पशुपालकों को जल संचय करने के तरीके भी बताए।  प्रदूषित हवा और प्रदूषित भोजन से फैलता है।  खुरहा रोग हो जाने से मवेशियों के  मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह ने पशुपालकों को जल संचय करने के तरीके भी बताए। प्रदूषित हवा और प्रदूषित भोजन से फैलता है।  खुरहा रोग हो जाने से मवेशियों के मुंह में छाला और पैर में घाव हो जाता है।  उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि मवेषियों में ऐसे लक्षण पाए जाने पर मुंह के लिए फिटकिरी, हल्दी पाउडर और घी या सरसो का तेल मिलाकर मुंह में लगाने से जबकि पैर में घाव हो जाने के बाद नीम के पत्ता और तुलसी पत्ता पीसकर सहित लेप लगाना सकता बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।  उन्होंने पशुपालकों को अपने मवेशियों का टीकाकरण भी समय-समय पर करवाते रहने की जानकारी दी।  मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह ने पशुपालकों को जल संचय करने के तरीके भी बताए।  हल्दी पाउडर और घी या सरसो का तेल मिलाकर मुंह में लगाने से जबकि पैर में घाव हो जाने के बाद नीम के पत्ता और तुलसी पत्ता पीसकर सहित लेप लगाने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।  उन्होंने पशुपालकों को अपने मवेशियों का टीकाकरण भी समय समय पर करवाते रहने की जानकारी दी।  मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह ने पशुपालकों को जल संचय करने के तरीके भी बताए।  हल्दी पाउडर और घी या सरसो का तेल मिलाकर मुंह में लगाने से जबकि पैर में घाव हो जाने के बाद नीम के पत्ता और तुलसी पत्ता पीसकर सहित लेप लगाने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने पशुपालकों को अपने मवेशियों का टीकाकरण भी समय समय पर करवाते रहने की जानकारी दी। मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह ने पशुपालकों को कइ दिशा निर्देश दिया।

देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम राजमार्ग संख्या-31 पर पचगांवा मोड़ के पास से देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान पचगांवा के लल्लू पुरी के रूप में की गयी है। इस बावत शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पुरी कट्टा के बल पर पचगांवा मोङ पर दुकानदारों को डरा धमका रहा था। इसी क्रम में नवादा से घर पचगांवा जा रहे लालबहादुर सिंह ने उसकी नापाक हरकत का विरोध किया। विरोध के बाद दोनों के बीच विवाद बढ गया। इसी क्रम में गश्ती वाहन की नजर पङी और मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत लालबहादुर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।