8 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

रक्सौल के डंकन अस्पताल में कोविड हेल्थ केयर सेन्टर का संचालन शुरू

चंपारण : रक्सौल, जिला प्रशासन ने सरकार के स्वीकृति के बाद रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल में कोविड हेल्थ सेंटर चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को जारी पत्र में इसका उल्लेख किया है। जिसमें इस सेंटर के माॅनिटरिंग के लिए रक्सौल अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश नोडल पदाधिकारी बनाये गए है।

बता दे कि बीते गुरुवार को रक्सौल एसडीएम सहित सभी अधिकारी डंकन अस्पताल मे बने कोवीड केयर सेन्टर का निरीक्षण करते हुए वीडियो और फोटो बनाकर डीएम को भी भेजा था। जिसके बाद शुक्रवार को डीएम द्वारा वर्चुअल मीटिंग भी होनी थी। जिसको लेकर सभी अधिकारी डंकन अस्पताल में पहुंचे थे। मगर नेट की समस्या के कारण वर्चुअल मीटिंग रद हो गई।लेकिन, अब डंकन अस्पताल में कोविड केयर सेन्टर का संचालन शुरू हो गया है।

swatva

अनिल कुमार

मोतिहारी सीओ का प्रभार व वित्तिय अधिकार अब सुमन को, डीएम ने जारी किया निर्देश

  • कोरोना संक्रमण की शिकार हुई पूर्व सीओ सह उप समाहर्ता होम क्वारंटाइन

चंपारण : मोतिहारी, मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी दीप शिखा की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद होम क्वारंटाइन में चली गई हैं। जिसके बाद बाढ व कोरोना आपदा में राहत समेत अन्य वित्तिय कार्य प्रभावित होता देख जिलाधिकारी एसके अशोक ने सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार को मोतिहारी सदर अंचंलाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर आपदा समेत वित्तिय अधिकार सौंपा है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आपदा व राहत कार्य का नये सीओ सुमन कुमार बेहतर तरीके से निष्पादन करेंगे। इस संबंध में डीएम ने पत्र जारी कर सभी संबंधित विभागों को जानकारी देते हुए कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

“रोजगार बचाओ-देश बचाओ” स्लोगन के साथ आंदोलन का किया आग़ाज़

  • राष्ट्रव्यापी आंदोलन सरकार के मजदूर विरोधी नीति के है विरुद्ध

चंपारण : बेतिया, ऑल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान पर पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित बलिराम भवन में सेविका, सहायिका, आशा, रसोईया का संयुक्त धरना कार्यक्रम हुआ। वहीं ऑल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम का प्रारंभ हुआ। आंदोलन, 9 अगस्त को जेल भरो अभियान के साथ समाप्त होगा। “रोजगार बचाओ-देश बचाओ” के नारा के साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन सरकार के मजदूर विरोधी नीति के विरुद्ध शुरू हुआ है। सरकार साज़िश के तहत सभी कल्याण कारी योजनाओं को समाप्त कर सभी स्कीम वर्कर्स को बेरोजगार बनाना चाहती है इसलिए तरह तरह का नियम कानून लागू कर सभी स्कीम वर्कर्स का पैर कतर रही है। देश में नरेन्द्र रोजगार की बात कौन करे पहले से कार्यरत मजदूरों को छंटनी का शिकार बना रही है।

इस कोविड 19 संक्रमण काल में भी स्कीम वर्कर्स को बिना अतिरिक्त मानदेय दिये , सुरक्षा की व्यवस्था किये बिना भूख एवं बीमारी से मरने के लिए छोड़ दी है। श्रम कानूनों में हेराफेरी कर मजदूरों के सभी जनतांत्रिक अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। बिहार सरकार डीबीटी नाटक का स्वांग रच रही है। इस हड़ताल के माध्यम सेविका, सहायिका, आशा व रसोईया सरकार को चेतावनी देने का काम कर रही है। यदि सरकार अपने मजदूर विरोधी रवैया में सुधार नहीं करती है तो तो इसका बदला चुनाव में लिया जायेगा। इस दौरान पर एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, किसान नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की महासचिव सुमन वर्मा, गोदावरी देवी, सीमा देवी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, हसीना खातून, प्रमिला देवी, शीतला झा, माला कुंअर, आशा संघ के बेनू देवी, संध्या देवी, सरोज देवी, रसोईया संघ के वीणा देवी, लाल बाबू राम, अजय वर्मा, शिव महतो, राजा, विनय कुमार, परशुराम ठाकुर उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

भेड़िहरवा पंचायत में सामुदायिक शौचालय का किया शिलान्यास

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के भेडिहारवा पंचायत के मुखिया अभिजीत कुमार दुबे उर्फ सन्नी दुबे ने सामुदायिक स्वच्छता के तहत सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास भेडिहरवा पंचायत के हिंगुलहर गांव में हुआ । यह योजना भारत मिशन ग्रामीण लोहिया योजना के तहत संचालित है। मुखिया अभिजीत कुमार दुबे उर्फ सन्नी दुबे ने बताया कि इस योजना की लागत ₹300000 है। जिसमें 70% की राशि स्वच्छ भारत मिशन के तहत तथा शेष 30% 15 वां वित्त आयोग अनुदान मद की खर्च की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पंचायत में 6 शौचालय बनाये जा रहे है। जिसमें तीन महिला और तीन पुरुष के लिए बनाया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय के तहत एक हेंड पम्प, टंकी व सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है।

अवधेश कुमार शर्मा

रेस्क्यू में गई बोट का फ्यूल हुआ खत्म, नवजात बच्ची की गई जान, बीडीओं ने फ्यूल की बात को नकारा

चंपारण : मोतिहारी, बंजरिया प्रखंड मे रेस्क्यू में गई एनडीआरएफ की रेस्क्यू वोट मे पर्याप्त फ्यूल न होने के कारण आज प्रखंड के पचरूखा मध्य पंचायत स्थित सिसवनिया गांव निवासी मेराज खां की नतिनी और ढाका निवासी नूरऐन खां की नवजात पुत्री ने गुरूवार करीब ग्यारह बजे मोटरबोट पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणो के अनुसार नवजात का जन्म कल रात्रि एक बजे हुई थी। जिसकी आज रेस्क्यू के दो घंटा पूर्व तबीयत बिगड़ने पर रेस्क्यू दल के द्वारा मोटरबोट से बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया जा रहा था। इसी क्रम मे ही अचानक मोटरबोट का फ्यूल खत्म हो गया। जिसके कारण नवजात बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गयी। इघर मामले मे बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि बोट में पर्यैप्त फ्यूल था, पर कैसे मोटरबोट रूकी इसकी जानकारी ली जा रही है। वहीं मामले में ग्रामिणों में आक्रोश है ।

आलोक कुमार

सरकार की विफलता व कांग्रेस के कार्यों को जनजन तक पहुंचाएं कांग्रेसी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष राशिद अली हैदर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की वर्चुअल बैठक में टीम के साथ शामिल हुए। इसमें राहुल गांधी ने कांग्रेसजनों को जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुख में सहयोग मदद करने और आगामी विधानसभा के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उल्लेखनीय कार्यो को जनजन तक पहुंचाने व आमजन में प्रचारित करने का आह्वान किया।

इसमें जिला अध्यक्ष राशीद अली हैदर ने राहुल गांधी को बताया कि बिहार सरकार कोरोना जैसी महामारी, बाढ़ की विभीषिका, शिक्षा, रोजगार जैसी संगीन मुद्दों पर पुरी तरह नाकाम साबित हुई है। अस्पतालों में सही इलाज नहीं हो रहा है, उन्हें दवा नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में कोरोना जांच की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, दवा और इलाज के अभाव में बिहार की जनता बेमौत मर रही है। बाढ़ के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए हैं। उनके रहने, खाने-पीने और दवा का कोई उचित प्रबंध नहीं है। बिहार की जनता नितीश सरकार से त्राहि-‌त्राही कर रही है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा झा, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, निखील कुमार, कांग्रेस के उत्तर बिहार के प्रभारी अजय कपुर, शकिलुजजमा अंसारी, बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सच्चिदा नन्द सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा, वीरेन्द्र सिंह राठौर,‌ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव आज़ाद हुसैन सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

गहमागहमी के दौरान मझौलिया बीडीसी की हुई बैठक, अनुपस्थित पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया प्रखंड सभागार में बीडीसी की बैठक सम्पन्न। प्रमुख सुनैना देवी और उप प्रमुख नन्दकिशोर यादव पर सदन में पंचायत समिति क्षेत्र के विकास राशि मे भेदभाव कर वितरण करने का आरोप सदस्यों ने लगाया। सदन की बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उप प्रमुख की अध्यक्षता में हुई सदन की बैठक में समिति सदस्यों ने सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। बीडीओ चंदन कुमार ने विगत विकास राशि का क्षेत्रवार ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया। पंद्रहवे वित्त आयोग से प्राप्त राशि, नलजल योजना पर विशेष चर्चा हुई। भारी गहमागहमी के बीच हुई सदन की बैठक में पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रखंड परिसर में दिखी।

सदन में समिति सदस्यों ने कहा कि क्या बीजेपी की सरकार में कांग्रेस, राजद के विधायक औऱ प्रतिनधियों को क्षेत्र में काम नही मिलता है। वहां कोई सौतेला व्यवहार नही होता है, तो फिर प्रखंड के योजनाओं में हम समितियों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों? विसम्भरपुर के मुखिया डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने मुखिया संघ की तरफ से मांग किया कि प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने सदन में आवाज उठाया की इस वैश्विक आपदा कोविड-19 के बाद फसल क्षति को देखते हुए मझौलिया चीनी मिल किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभिलंब करे। निजी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए इस आपदा की घड़ी में सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। मुखिया कुशवाहा ने सदन से मांग किया कि जन वितरण दुकानदार उपभोक्ताओं को पर्ची नहीं दे रहे हैं। उन पर दबाव बनाया जाए कि उपभोक्ताओं को पर्ची भी दिया जाए।

मुखिया जितेंद्र सिंह ने सदन में मांग किया की क्षेत्र भ्रमण नही करने वाले पशु चिकित्सक को क्षेत्र में भेजा जाए। लाल सरैया समिति सदस्य गुड्डी रानी दासगुप्ता ने सदन में कहा कि बीडीसी की बैठक में होता है कुछ और लेकिन बाहर वह बदल जाता है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास करने की राशि नहीं मिलने से जनता में आक्रोश है। समिति सदस्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में दो समिति सदस्य हैं लेकिन एक को प्रमुख और उप प्रमुख द्वारा विकास करने की राशि मनमाने ढंग से दी जाती है।पूर्व प्रमुख मंजू सिंह, पूर्व उप प्रमुख गुड्डी रानी दास गुप्ता और समिति सदस्य अमित कुमार सिंह ने सदन में जोरदार ढंग से आवाज उठाया की 15वें वित्त आयोग की राशि मैं सभी को विकास करने का अवसर मिले।परसा मुखिया सुनील कुमार तिवारी ने सदन से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। मझौलिया मुखिया अनिल कुमार बैठा ने सदन में बिना बनाए ही शौचालय राशि की का भुगतान करने की जांच करने की मांग की। वृद्धा पेंशन समस्या का विलोम निराकरण की बात कही।

मुखिया संदीप कुमार गिरी ने सही समय पर राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने की समस्या उठाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने सदन को बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि किस मद में खर्च की जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सैरात का विकास खेल मैदान का विकास सरकारी भवन का रखरखाव एवं जीर्णोद्धार विद्युत शव दाह का निर्माण सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सरकारी भवनों के चहारदीवारी का निर्माण तालाब का जीर्णोद्धार किया जा सकता है। बीडीओ ने सदस्यों की मांग पर पिछले वित्तीय सत्र के योजना मद में प्राप्त विकास राशि और प्रखंड के किन-किन समिति सदस्यों को क्षेत्र विकास करने के लिए कितनी राशि दी गई इसका लेखा-जोखा दिया।

उल्लेखनीय है निजी कारणों से प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी सदन से अनुपस्थित रही। उनकी जगह सदन की अध्यक्षता उप प्रमुख नंदकिशोर यादव ने की। भारी गहमागहमी के बीच संपन्न इस बैठक में समिति सदस्य मीरा देवी पूनम देवी प्रमिला देवी खुशबू ने सा मोहम्मद जोहा कृष्ण नंदन सिंह अखिलेश प्रसाद दशरथ राम राजकुमार चौधरी आलोक माझी रंजना देवी शत्रुघ्न प्रसाद रम प्रभादेवी सहित चंद्र किशोर सिंह देवनारायण साहनी अनिल कुमार बैठा मुकेश कुमार कुशवाहा जितेंद्र सिंह अलका राय निर्मला तिवारी सविता देवी सुनील कुमार तिवारी सुरेंद्र पाल मेनका देवी साजिदा तबस्सुम जाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे। इस बैठक को लेकर प्रखंड परिसर पुलिस छावनी में तब्दील दिखा थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता पूरे दलबल के साथ प्रखंड परिसर और सदन पर पैनी नजर रखे रहे। मझौलिया प्रखण्ड विकास समिति की बैठक भारी गहमा गहमी व शोर-शराबा के साथ संपन्न हुई।

अवधेश कुमार शर्मा

पीएम का भूमि पूजन राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और राजनीति का घालमेल : माले

चंपारण : बेतिया, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का फिर राजनीतिक लाभ के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम राम मन्दिर का भूमिपूजन धर्म और राजनीति का घालमेल है। इसके विरुद्ध राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के कार्यक्रम के तहत बुधवार को भाकपा-माले कार्यकर्त्ताओं ने पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल कार्यालय के पास विरोध प्रर्दशन किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अयोध्यामें राम मन्दिर निर्माण सम्बन्धी फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस अपराध है। उस फैसले के आलोक में पीएम मोदी का मंदिर भूमिपूजन अपराध को समर्थन देना है।

भाकपा माले बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग किया। माले ने विध्वंस के दोषियों को सजा देने की वकालत किया है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पीएम द्वाराके राजनीतिक लाभ के लिए मंदिर भूमिपूजन धर्म का राजनीति से घालमेल है।जो भारत के संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की धार्मिक आयोजनों में भूमिका किसी नेता के पूजा करने से सम्बन्धित आस्था का मामला नहीं है। बल्कि सरकार की इस तरह की भूमिका बिल्कुल ही राजनीतिक लाभ के लिए है।

आज देश के संविधान व धर्मनिरपेक्ष स्वरुप के साथ सामाजिक एकता अखंडता की रक्षा करना हर नागरिक की जरुरत है।माले नेता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की सारी सरकारी मशीनरी इस कार्यक्रम के लिए लगी हुई है।कोविड19 महामारी के दौर में भीड़ बढ़ाने वाले कार्यक्रम पर सबके लिए रोक है । लेकिन अयोध्या में खुद सरकार द्वारा इसका उलंघन किया जा रहा है।65 साल से ऊपर के लोगों को किसी आयोजन में शामिल होने की मनाही है । जबकि पीएम 69वर्ष के हैं। माले नेता ने दो तरह के कानून का विरोध किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाकपा-माले नेता दयानंद द्विवेदी, बगहा 2 अंचल सचिव परशुराम यादव, अनिल गुप्ता, रामचंद्र राम, राजेंद्र प्रसाद, लाल बाबु प्रसाद ,राम अवध राय व अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।

अवधेश कुमार शर्मा

विद्युत विभाग की कारस्तानी से हरबोड़ा नदी पर करोड़ो रूपये की लागत से बना पुल हुआ बेकार

चंपारण : बेतिया, बिहार राज्य में प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता, नौकरशाहों की लापरवाही मनमानी से बिहार की जनता और जनप्रतिनिधि दोनों ही परेशान हाल हैं। विशेषकर पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की स्थिति बदतर है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि विकास कार्यों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की मनमानी चलती है। सर्वविदित है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लूट मची हुई है। वार्ड सदस्यों का कहना है कि निर्माण कार्य में बीडीओ जबरन हस्ताक्षर कराकर मनमाने ढंग से काम कराते हैं, पर्सनल कमीशन बिना लिए कोई काम आगे नहीं बढ़ता और अब जाँचकर जनप्रतिनिधियों पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि घटिया निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी पर मुकदमा सुनिश्चित करें सरकार। इससे गुणवत्तापूर्ण कार्य होने की संभावना बढ़ जाएगी। नल जल योजना, गली नाली योजना के अंतर्गत बिना तकनीकी संसाधन वालों से काम कराकर जनता की गाढ़ी कमाई का बंदरबांट कर लिया गया है। नल जल योजना में पाइप 6 इंच नीचे ले जाया गया और इसके लिए पीसीसी सड़क काट दी गयी। एक तो सड़क का निर्माण नही हो रहा। दूजा निर्मित सड़क को बर्बाद किया जा रहा है। विकास कार्य और नौकरशाहों की मनमानीकी एक बानगी यह कि हरबोड़ा नदी पर करोड़ो की लागत से बना पुल विगत महीनों से (बेकार) अनुपयोगी साबित हो रहा है। कहीं बिना पुल परेशानी और कही पुल बन जाने के बाद परेशानी।

गौरतलब है कि विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर 33000 हज़ार वोल्ट का हाई टेंशन तार पुल के ऊपर से गुज़र रहा है। आमजन व विधायक की माँग पर एक महीना में तार बदलने की बात सामने आई, अलबत्ता महीनों बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किया। जिसके कारण करोड़ो की लागत से निर्मित पुल बेकार साबित हो रहा है। पुल निर्माण में अभियन्त्रण विभाग ने आमजन की जगह चीनी मिल परवाह ज्यादा किया है। मानो अभियंताओं को चीनी मिल ने नौकरी दे रखा है। महज़ चन्द रुपयों की ख़ातिर आमजनता व सरकार की राशि खाकर मिलहों के गीत गाते हैं। चीनी के मिल हरबोड़ा नदी पर विगत 8-10 माह पूर्व से बनकर तैयार करोड़ों का पुल पर दीवार खड़ी कर बंद कर दी गयी है। इतना ही नहीं नवनिर्मित पुल से सटे स्क्रु पाइल पुल को चीनी मिल पेराई सत्र बन्द होते ही भारी वाहन निषिद्ध कर दिया गया। प्रशासन के भारी वाहन के लिए नो-एंट्री का फरमान जारी करने के बाद आम व्यवसायिक वाहनों को एक किलोमीटर की दूरी अब 6 से 7 किलोमीटर में तय करना पड़ता हैं। आखिर किसके इशारे पर पुल बंद किया गया हैं ? कोई परेशानी हो तो उसे दुर कर इसे अविलंब चालू कराए प्रशासन। तथाकथित बुद्धिजीवी और कतिपय नौकरशाहो ने सरकार को बदनाम करने की कसम जो खा रखा है।

भाजपा नगर महासचिव रामेश्वर सर्राफ उर्फ़ मुन्ना सर्राफ ने जिला प्रशासन से माँग किया है कि इस मामले की जांच करा कर भारी वाहन के लिए निषिद्ध पुल को अविलंब चालू कराएं। विद्युत तार को सुरक्षित कराकर नवनिर्मित करोड़ो रूपये की पुल पर गुज़रने वाले हाई टेंशन तार को आमजन के सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराएं। “बात पंचायत की” टीम के लोगो ने 19 जून 2020 को इसके लिए विधायक विनय वर्मा से मिल समस्या समाधान की बात किया। विधायक के विद्युत एसडीओ से वार्ता उपरांत, विद्युत विभाग के एसडीओ ने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। अब दो महिने होने को हैं। हातात यथावत है।

अवधेश कुमार शर्मा

लाॅकडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूले जुर्माना : जिलाधिकारी

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी एसके अशोक एवं पुलिस अधीक्षक एनसी झा ने आज शहर के कंटेनमेंट जोन में चल रहे सैंपलिंग के कार्यों ,आशा वर्कर के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। लॉकडाउन पालन कराने के लिए पूरे शहर का भ्रमण किया। मौके पर उपस्थित एसडओ एवं डीएसपी को शहर में जाम ना लगे इसके लिए चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन के लिए बैरिकेडिंग कर पार्किंग स्थल पर ही रुकवाने का निर्देश दिया। साथ ही अनावश्यक रूप से चल रही गाड़ियों की जांच का भी निर्देश दिया। जिससे आवश्यक वस्तुओं के क्रय के लिए आने जाने वाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो। डीएम व एसपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

कहा कि बगैर हेलमेट लगाए व बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना की राशि वसूल करें। साथ ही लाॅकडाउन के तहत वाहन में प्रावधान से अधिक आदमी वाहन में बैठे पाए जाते हैं तो उनसे भी जुर्माने की राशि वसूल करें। बताया कि कंटेनमेंट जोन में कोई आवाजाही नहीं रहेगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। आज जिलाधिकारी ने कचहरी चौक, टाउन थाना ,ज्ञान बाबू चौक, मीना बाजार ,गांधी चौक, छतोनी बाजार बरियारपुर एवं शहरी क्षेत्रों का सघन दौरा किया। तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए निर्देश दिया। डीएम ने कंटेनमेंट जोन में जो लोग पॉजिटिव हैं उनसे बातें की। उन्होंने उनका हालचाल पूछा और परहेज से रहने व दवाई समय पर लेते रहने का सलाह दिए। डीएम ने कंटेनमेंट जोन में आशा सेविका के किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और आशा व सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, एसडीओ, डीएसपी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी समेत जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

नदी व नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम, हरसिद्धि पुलिस मामले में दिखी उदासीन

चंपारण : मोतिहारी, जिले के हरसिद्धि एवं बंजरिया प्रखंड में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के दामोवृति गांव में हुई। जहां गुरुवार की संध्या पानी से भरे नाला में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जिसकी पहचान चमद्श्वर सहनी की छह वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची कल शाम को अन्य बच्चो के संग खेलने गई थी। देर शाम तक वह जब घर नही लौटी तब तक इधर परिवार के सदस्यो ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन, कही उसका अतापता चल सका। वहीं अाज सुबह ग्रामिणों ने शव को पानी भरे नाले में देखा तो परिजनों को सूचना दी।

परिजन व ग्रामीण दौड़कर नाला के पास पहुंचे और उसके शव को बाहर निकाला। वहीं गांव में मातम का माहौल बन गया। सूचना पर स्थानीय मुखिया अजय सहनी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मुखिया ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे कर घटना की खबर दी। लेकिन सूचना पर भी हरसिद्धि थाना ना पहुंची और ना ही कोई कदम हीं उठाया। वही हार थक कर मृतक के परिजनों ने गाड़ी भाड़ा कर स्वयं शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोतिहारी ले गए। वही दूसरी ओर बंजरिया थाना क्षेत्र के बंगरी और तिलावे नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिनका शव ग्रामीण व एनडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला

। शव की पहचान गौरैया निवासी लालदेव राम के 15 वर्षीय पुत्र चन्देश्वर राम और चितहां गांव निवासी विनय राम के 9 वर्षीय पुत्र धीरज राम के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि ऊक्त दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बीडियो सह प्रभारी अंचलाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र मुहैया करा दी जायेगी। उधर इन घटनाओं से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

राजन दत्त द्विवेदी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चम्पारण जिला के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

चंपारण : बेतिया, बिहार में बाढ़ और वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना से त्रस्त जनता त्राहिमाम कर रही है। इस दौरान बिहार के मुखिया एनडीए सरकार के नेता नीतीश कुमार चम्पारण के दौरान पर वाल्मीकिनगर पहूँचे। वहाँ वे नीतीश नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगी हुई है। सीएम नीतीश कुमार अनवरत इस पर पदाधिकारियों के माध्यम से नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को बाढ़ के हालात का निरीक्षण करने पहुंचे नीतीश कुमार ने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर चंद्रपुर के पास कटाव स्थल के ऊपर मंडराने लगा, तब कटाव रोधी कार्य में लगे संवेदक व सभी अभियंता, कनीय अभियंता सतर्क हो गए। मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण की प्रशासनिक खबर मिलते ही कारण सिंचाई विभाग के सभी अभियन्ता तटबन्ध पर तैनात दिखे। गण्डक नदी के कटाव स्थल पर संवेदकों ने कटाव रोधी कार्य युद्धस्तर पर कराना प्रारम्भ कर दिया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों को आसपास के गांवों के लोग तटबन्ध के पास मंडराता देख आश्चर्यचकित हो गए, उन्हें जब यह खबर मिली की मुख्यमंत्री का वाल्मीकिनगर क्षेत्र का दौरा हो रहा है। उसी क्रम में उन्होंने चंद्रपुर तटबन्ध के कटाव स्थल का निरीक्षण हेलीकॉप्टर किया। जिससे वहां की वस्तु स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री को मिले, सीएम का हेलीकॉप्टर दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भी लगभग 10 मिनट तक मंडराता रहा। जैसे जैसे लोगों को खबर मिलती गयी वे हर्षातिरेक हेलीकॉप्टर को आशा भरी निगाहों से निहारते रहे, लेकिन महाराजा श्री कुमार जनता की स्थिति देख पदधिकारियों को दिशा निर्देश देकर पटना लौट गए। इस दौरान क्षेत्र के बाढ़ और कटाव पीडितो को मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से नई आस जगी है।

विगत दिनों और वर्तमान में नेपाल में हो रही भारी वर्षा से गंडक नदी में उफान की सम्भावना है। जिसके कारण दियारा(भाठ) के सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। गण्डक नदी तटवर्ती क्षेत्र के कई परिवार अभी तटबन्ध पर प्लास्टिक की चादरों में रात गुजारने को विवश हैं। नीतीश कुमार ने गण्डक बैराज का भ्रमण भी किया। मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीडीसी रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, बगहा एसडीएम विशाल राज बगहा एसपी राजीव रंजन से मिलकर सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए जिला की स्थिति पर विचार विमर्श किया। सबसे अहम् बात यह कि मुख्यमंती न पत्रकारों से मिले और न आमजनता से मिलकर उनके दर्द पर मरहम लगाने का कार्य ही किया।

अवधेश कुमार शर्मा

केसरिया में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत

चंपारण : केसरिया, थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में आज दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झड़प में लाठी व डंडे के प्रहार से एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरे पक्ष का एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव निवासी सोहन लाल राय के रूप में हुई है। जबकि दूसरे पक्ष के चंदू साह को पेट मे चाकू लगी है। जिसे इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक दिलावरपुर गांव का ही रहने वाला है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में शराब बेचने के लिए विवाद हुई थी।

लेकिन, पुलिस सुत्रो से घटना के बारे बताया जाता है कि दो बाइक आपस मे टकरा गई जिसको लेकर विवाद हो गया ।बाईक से किसी ग्रामीण को ठोकर लगी और विवाद बढ़ गया। जिसमें सोहन लाल राय की ओर से पहले चंदू साह को पेट मे चाकू मारा गया। जिससे वह घायल हो गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने सोहन लाल राय को लाठी- डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। समाचार संकलन तक स्थानीय थाना में दोनो में से किसी पक्ष का आवेदन प्राप्त नहीं था।

अशरफ

लाॅकडाउन नियम पालन को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने के लिए आज कचहरी चौक, मीना बाजार, होशीला चौक, मठिया जिरात, छतौनी चौक समेत नगर का भ्रमण किया। अधिकारी द्वय ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए लोगों से अपील की। संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहने की सलाह दी। कहा आवश्यक कार्य से ही लोग बाहर निकले और तुरंत घर लौट जाएं । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं। बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन, बगैर मास्क लगाए नियम विरूद्ध चार पहिया वाहन वाले लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें।

एसडीओ व डीएसपी समेत दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया। कहा प्रतिदिन आशा वर्कर को लोगों के घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें । ताकि पता चल सके और आशा वर्कर उसकी निगरानी कर सके । उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया ।जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल, एसडीओ प्रियरंजन राजू, सदर एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here