Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

8 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

अगलगी में गेहूं की फ़सल खाक

वैशाली : हाजीपुर सदर प्रखंड के गौसपुर इजरा के पहाड़पुर चमर में अचानक दोपहर 12 बजे गेंहू की फसल में आग लग गयी जिससे किसानों के लगभग 60 एकड़ फसल बर्बाद हो गयी। स्थानीय लोगो की मदद से बड़ी मुश्किल से इस आग पर काबू पाया गया उसके बाद दमकल की 2 गाड़ी आकर आग को पूरी तरह बुझा दिया। किसानों की स्थिति पूरी तरह खराब हो गयी अब किसान को खाने के लिए कुछ भी नही बचा।

मौके पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय पहुच कर किसानों को सांत्वना दिए और विभाग से मुआवजा दिलवाने की बात कहें। रामबालक राय,उपेंद्र राय, रामनाथ राय, देवेंद्र राय, सुभाष राय, जोगिंद्र पासवान, रमेश पासवान, सुरेश पासवान, कैलाश पासवान एवं दर्जनो किसान की फसल जलकर राख हो गयी। दूसरी ओर बिदुपुर थाना के मथुरा चौर में बुधवार के दोपहर अचानक गेंहू की खेत मे लगी आग के कारण लगभग दस बीघे में लगे गेंहू की फसल धु धु कर जल गई।दमकल के पहुंचने पर आग पर नियंत्रण पाया गया।

पूर्व से चल रहे विवाद में धारदार हथियार से हमला, दो जख़्मी

वैशाली : राजापाकर, थाना क्षेत्र में पूर्व से चल रहे आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के गवाह पूर्व प्रमुख दिला देवी  एवं उनके पति राजू राय सहित परिजनों पर हथियार एवं धारदार हथियार से लैस होकर  हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वही उनके झोपड़ी नुमा दलान में आग लगा दिया गया जिससे सभी जलकर राख हो गए। जख्मी पूर्व प्रमुख उसके पति एवं परिजनों को इलाज कराने पुलिस द्वारा ले जा रहे के क्रम में हमलावर द्वारा पथराव किया गया। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हरवे हथियार से लैस होकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया एवं घर में आग लगाकर तहस-नहस कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रमुख दिला देवी के पति राजू राय पचई जगदीश निवासी एक भूमि विवाद में हुई हत्या के गवाह हैं. जिसको लेकर यह मारपीट हुई। ज्ञात हो कि 2 फरवरी 19 को स्वर्गीय धनराज राय के पुत्र युगेश्वर राय की भूमि विवाद में मौत हो गई थी। जिसमें राजू राय गवाह थे। हाई कोर्ट से बेल लेने के बाद आरोपित हत्या के नामजद अभियुक्त घर आए हुए थे।

जिन्होंने सोची समझी साजिश के तहत राजू राय पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना की सूचना पाकर एएसआई रजाउर रहमान अपने सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे तथा जख्मी राजू राय एवं उनके परिजन को को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जा रहे थे। कि रास्ते में पुलिस के सामने हमला करने वाले लोगों प्रेम राय, मुकेश राय,  राकेश राय  सभी पिता रघुनाथ राय  एवं नीरज कुमार  नरेश राय ने फिर से गाड़ी पर रोरा पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

जिस हमले से घायल परिजन वापस फिर वापस घर पर चले आए।वहीं पुलिस द्वारा हमलावर को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन सभी भाग गए। फिर थानाध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन भारी सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे।एवं भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच घायल राजू राय एवं उसके परिजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर इलाज के लिए पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।परिजनों ने बताया कि हत्या के आरोपी  लोगों द्वारा बाहर से भी बीस पचीस आदमी को हमला करने एवं जान से मारने की नियत से बुला कर लाए थे। घायल पूर्व प्रमुख पति राजू राय एवं पूर्व प्रमुख दिला देवी हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए है।

दिलीप कुमार सिंह