अग्निकांड की घटना में दो बिगहा में लगी गेहूं की फसल खाक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र रजौली पश्चिमी पंचायत की डीह रजौली निवासी किसान केदार सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह के भुसड़ी गांव के आहर के समीप लगी गेहूं के खेत में 11 हजार हाई वोल्ट बिजली के तार टूट कर गिरने से खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। बताया जाता है की मनोज सिंह के भुसड़ी गांव की खेत के उपर से गुजरने वाली जर्जर स्थिति की हाई वोल्टेज तार बुधवार की दोपहर तेज हवा के कारण टूट कर गिरने से डेढ़ बीघा में गेंहू की लगी फसल में आग लग गई। आग की लपेट देख ग्रामीणों ने दौड़ कर गेंहू के खेत मे पहुंचकर आग को बुझाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि किसान के द्वारा इस बीच अग्निशमन कर्मी को फोन पर सूचना दिया गया।लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वे लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से किसान के खेत में लगी आग को बुझा लिया गया।किसानों ने बताया कि अगर ग्रामीण सहयोग नहीं करते तो बड़ी आपदा किसानों के सामने उत्पन्न हो सकती थी। अग्निशमन कर्मियों की लापरवाही जिस तरह से सामने आई है कि अगर समय रहते गांव के लोग मदद करने को लेकर तत्पर नहीं रहते तो लगे सैकड़ों बीघे खेत की गेहूं जलकर राख हो जाती।
ग्रामीणों का आरोप है, की 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली की तार बहुत पुराना हैं। जो हमेशा टूट कर गिरता रहता है ,और इसकी शिकायत बिजली विभाग में तार बदलने के लिए कई बार आवेदन देकर कहा गया। लेकिन बिजली कर्मियों की मनमानी रवैया के कारण अब तक जर्जर स्थिति वाले तारों की भी बदली नहीं की जा सकी है। इस संबंध में सीईओ संजय कुमार झा ने बताया कि आग लगी की सूचना मिली है।किसान के द्वारा आवेदन देने के बाद आपदा के तहत उचित मुआवजे को लेकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
मस्जिद व मदरसों के सदस्यों की हुई संक्रमण की जांच
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित मस्जिद व मदरसों के सदस्यों को कोरोना वायरस के संक्रमण को ले स्वास्थ्य जांच किया गया। सभी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस दौरान नारदीगंज मसौढा़,ननौरा समेत अन्य गांव स्थित मस्जिद व मदरसो के सदस्यों का स्वास्थ्य जांच हुआ।एएसआई फारूक अंसारी,एएसआइ्र सूर्यमणि राम समेत अन्य पुलिसकर्मी गांव पहुंचे,और बाहर से आये व्यक्ति के बारें में जानकारी लिया।
इस दौरान नारदीगंज स्थित जामा मस्जिद के इमाम नौशाद खान,मसौढा जामा मस्जिद के इमाम इमाम मो0आसिफ खान,छोटी मस्जिद के इमाम आजम खान,ननौरा गांव स्थित इमाम के अलावा मदरसा के सदस्यो को सीएचसी नारदीगंज भेजकर स्वास्थ्य जांच किया गया। केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों ने उपस्थित 8 लोगों को स्वास्थ्य किया,जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य बेहतर बताया। वैसे 14 दिनों तक क्वारटीन में रहने का सलाह दिया।
इस दौरान मस्जिद के इमामने कहा कोरोना के खतरे को देखते हुए काफी पहले से ही जमात यानि समूह में नमाज पढने से मना कर दिया गया है । लोगो सेअपील भी किया कि नमाज अपने अपने घरों में पढ़ें।
विक्षिप्त महिला की सड़क पर अचानक मौत
नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर- शेखपुरा पथ पर जगदम्बा टेंट हॉउस दुकान के पास एक 50 वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाने से चर्चा का बाजार गर्म है । घटना बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेज दिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब दो बजे उक्त महिला शाहपुर मोड़ से देवनबीघा गांव की तरफ जा रही थी । इसी दौरान सड़क किनारे स्थित जगदम्बा टेंट हॉउस दुकान के सामने जा बैठी । वहां मौजूद स्थानीय महिलाओं ने मृतका से गर्मी रहने के कारण पानी पीने की गुजारिश की। मगर तबतक महिला अचानक ज़मीन पर लुढ़क गई और उसके प्राण पखेरू उड़ गए । घबराये लोगों ने शाहपुर ओपी को फोन कर मामले की जानकारी दी। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतका अपसढ़ ग्रामीण किशुन चौधरी की पत्नी बताई जाती है । शव की शिनाख़्त के लिए परिजनों को सूचना दी गई है । बताया जाता है कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ।
बैंक में उमड़ा जनसैलाब , पुलिस बनी मूकदर्शक
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन नियमो का अनुपालन कराना पुलिस के लिये असंभव प्रतीत हो रहा है। हफ़्तों से कोरोना के कहर के कारण रोजी रोजगार से महरूम स्थानीय लोग भी ऊबकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने से विमुख हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को मुख्यालय स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में देखने को मिला। जब विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक खाते में भेजी गई राशि निकालने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम ऐसा था कि मौके पर मौजूद काशीचक थाना के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। यही आलम बाजार में खरीदारी का भी रहा। जहाँ लोग किराना दुकानों पर सामान खरीदने को आपाधापी करते दिखे।
बैंक सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन : डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सख्त निदेश दिया है कि नवादा जिलान्तर्गत सभी बैंक शाखाओं में निश्चित रूप से सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे। जिला पदाधिकारी को ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि नवादा जिलान्तर्गत कई बैंक शाखाओं में सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
बिहार एपीडेमिक डीजीज कोविड-19,रेगुलेशन, 2020 अन्डर एपीडेमिक डिजीज ऐक्ट 1857 के प्रावधान के तहत कोविड 19 को महामारी घोषित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण सेबचाव हेतु किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों का भीड़ एकत्रित न हो,इस उद्देश्य से सोसल डिस्टेंसिंग बना कर ही रहें।
उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधक को निदेश दिया है कि अपने संस्थान में सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हर हाल में कराना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके।
पूर्व मुखिया ने मुस्लिम समुदाय के बीच बांटा राशन
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार मुस्लिम मुहल्ले में कोरोना वाइरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए बुधवार को प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत की भूतपूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश ने गरीब गुरबों के बीच राशन का वितरण किया। राशन में पांच किलो चावल, साढ़े तीन किलो आटा, एक किलो आलू, एक पैकेट विस्कुट, एक छोटा सावुन था। मौके पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा भी मौजूद थे।
उन्होंने लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है। इस बीमारी से बचाव का एक ही उपाय है वह है सोशल डिस्टेंसिंग। सोशल डिस्टेंसिंग से इसके बढ़ते कदम को रोका जा सकता हैं। इसलिए आपलोग इसका पालन करे। भूतपूर्व मुखिया ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण कोई भी मुस्लिम समुदाय का गरीब भूखा नही रहे। इसके लिए सभी मुहल्ले में राशन और खाना खिलाना मेरा कर्तव्य हैं। इसके साथ ही घर पर रहकर ही शवे वरात मनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे सोशल डिस्टेंस बना रहेगा जिससे कोरोना को रोकने में मदद मिलेगी ।
मौके पर मो.कलीम वारसी, मो. पप्पु, नागेश्वर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।
विधायक ने डीएम को उपलब्ध कराया थर्मल स्कैनर
नवादा : हिसुआ विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अनिल सिंह ने डीएम को पांच अतिरिक्त थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया है। उन्होंने बुधवार को सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह की मौजूदगी में स्कैनर उपलब्ध कराते हुए जिले को कोरोना से लङने के लिए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
बता दें इसके पूर्व उन्होंने सिविल सर्जन को दस थर्मल स्कैनर के साथ 10 हजार मास्क के अलावा हिसुआ व अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को थर्मल स्कैनर व मास्क उपलब्ध करा चुके हैं । इसके साथ लोगों से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। विधायक के इस प्रयास का जिला भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, महामंत्री रामानुज कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, मोहन कुमार गुप्ता, मिथलेश सिंह, विनोद कुमार भदानी, विनोद कुमार राकेश आदि ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
घर जाने को कहा तो युवकों ने पूर्व मुखिया और व्यवसायी की कर दी पिटाई
नवादा : अकबरपुर बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कुछ युवकों ने भूतपूर्व मुखिया और बाजार के एक बड़े व्यवसायी की पिटाई कर फरार हो गये। बताया जाता हैं कि मंगलवार की देर शाम आजाद मुहल्ला में कुछ युवक बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी घर के बाहर सीढ़ी पर बैठा तभी भूतपूर्व मुखिया और व्यवसायी ने युवकों को घर जाने को कहा। युवक घर जाने को तैयार नहीं थे । इस पर कपड़ा व्यवसायी गुस्से में आ गये और एक युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस पर साथ में रहे युवकों ने कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। यह देखते हुए पूर्व मुखिया भी वहां आ धमके और युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया। इसपर युवकों ने भी पूर्व मुखिया के साथ मारपीट कर दिया।
लाकडाउन के कारण बाजार में एक भी व्यक्ति के नहीं रहने के कारण सभी युवक फरार हो गये। पूर्व मुखिया ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया। जबतक घटनास्थल पर पुलिस पहुंचती सभी युवक फरार होने मे सफल रहा। भूतपूर्व मुखिया और व्यवसायी के साथ मारपीट से व्यवसायियों में रोष हैं। सभी युवक बाजार के महादलित मुहल्ले के बताये जाते हैं।
सामुदायिक किचन के नाम पर लूट का बाजार गर्म : विधायक
नवादा : जिले में लाॅक डाउन के नाम पर गरीबों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचिन के नाम पर लूट का बाजार गर्म है । उपरोक्त आरोप रजौली विधानसभा के राजद विधायक प्रकाश वीर ने लगाया है।
विधायक प्रकाशवीर ने लोगों की हाल चाल जानने के अलावे लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस को लेकर विधानसभा क्षेत्र के हरेक दलित महादलित टोलों में जाकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जागरूकता अभियान के इसी कड़ी में जोगियामारण पंचायत के दलित महादलित टोला एकंबा, चांदे बारा, बखोरी, खुशहाली भीत्ता मुसहरी टोला, सतगीर तथा जोगियामारण दलीत टोले के लोगों से मुलाकात कर उनके खाने पीने के खाद्यान्न की कमी की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जल्द उनके भोजन की व्यवस्था के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। साथ ही साथ विधायक ने दलित महादलित टोलों के लोगों को सोशल डिस्टेंस व लगातार हाथों को साबुन से धोते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को सोशल डिस्टेंस से हीं हराया जा सकता है। लोग जितना ज्यादा शारीरिक दूरी का पालन करेंगे उतना जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण की फैलाव को समाप्त किया जा सकता है। विधायक ने लोगों को जागरूक करने के दौरान वापसी के समय रजौली कन्या मध्य विद्यालय में बनने वाले सामुदायिक भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे।
इसी दौरान विधायक ने देखा कि घसियाडीह महादलित टोले के कुछ दिहाड़ी मजदूर बगैर भोजन किये वापस लौट रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों ने विधायक से कहा कि भोजन समाप्त हो गया है। मजदूरों की शिकायत पर उन्होंने बीडीओ प्रेमसागर मिश्र से बात कर दुबारा खाना बनाकर मजदूरों को खिलाने के लिए कहा। सिर्फ इतना ही नहीं खाना बनवाकर अपने समक्ष हीं मजदूरों को खाना भी खिलाया।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा सामुदायिक खाना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, जो कि बिल्कुल गलत है। कोरोना को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए आइशोलेन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चैधरी से मुलाकात कर करोना से लड़ने को लेकर अब तक की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श भी किया। विधायक ने कहा कि शारीरिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग से ही करोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग लाॅक डाउन में ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी रहने पर ही घर से बाहर निकले। तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा-निर्देशो का सही तरह से पालन कर इस महामारी को रोकने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है।
500 बोझा गेहूं जलकर खाक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के गेरांडी गांव के खलिहान में लगी आग से दो किसानों के 500 बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया। सूचना अधिकारियों को दे मुआवजे की मांग की गयी है।
बताया जाता है कि विजय यादव व संजय यादव का करीब 500 से अधिक गेहूं का बोझा दौनी के लिए खलिहान में रखा था। अचानक आग लगने के बाद जबतक ग्रामीण बचाव में दौङते तेज पछुवा हवा के चलने से सबकुछ जलकर खाक हो गया । बाद में फायर ब्रिगेड का वाहन आया लेकिन पाइप नहीं खुलने के कारण बैरंग वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । जिले में लगातार अग्निकांड की घटना में फसलें व घरों को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है।
वाहन चोर गिरोह के तीन सरगना गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह से जुड़े तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भलूआ मोड़ से लूटी गई स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में गठित टीम में वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार, काशीचक थाना अंतर्गत राजीव पटेल तथा वारिसलीगंज के सहायक थाना अध्यक्ष जो अभी वर्तमान में पटना जिला में कार्यरत है नित्यानंद शर्मा के सहयोग से अहले सुबह वाहन लुटेरा गिरोह के किगपिन की भूमिका में रहे काशीचक थाना अंतर्गत सुभानपुर निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुख्य आरोपित के गिरफ्तार होते ही वाहन चोरी में संलिप्त पटना जिला के दीघा निवासी एक वकील का निजी मुंशी सुकेश कुमार व सारण जिला अंतर्गत महमदपुर निवासी पीयूष कुमार श्रीवास्तव को वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।
एसडीपीओ ने बताया कि 16 सितंबर 2019 को भलुआ पुल के पास हुई स्कॉर्पियो लूट कांड में मुख्य आरोपी की भूमिका निभा रहा मनोज कुमार घटना के बाद दिल्ली फरार हो गया था। लॉकडाउन से पहले आरोपी दिल्ली से लौटकर नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड के पास किराया पर रह रहा था। सूचना मिलते ही अहले सुबह आरोपी को धर दबोचा गया।
इससे पूर्व वाहन चोर का मास्टर माइंड मनोज के विरुद्ध राजगीर थाना में अपहरण कर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मुकदमा भी दर्ज है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वाहन बेचने में अहम भूमिका निभाने वाले पटना के दीघा निवासी सुकेश कुमार तथा चोरी का वाहन खरीद करने वाला पीयूष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच आरंभ की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
युवक ने की फांसी लगा आत्महत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सोहदा गांव में 22 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्षने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि विजय चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र जैकी उर्फ बंडा की शादी छह महीने पूर्व बिहारशरीफ में हुई थी। शादी के पूर्व से ही वह अपने ससुराल में रह रहा करता था। कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ घर आया था। पुनः पत्नी को दो दिन पूर्व उसके नैहर पहुंचा वापस घर आया था।
रात में भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह कमरे में उसका फांसी पर शव लटका देख पिता ने पुलिस को सूचना दी । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । मामले की जांच आरंभ की है ।
शौच गयी महिला से तीन युवकों ने की छेड़छाड़
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सिमरकोल गांव की शौच गयी महिला के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। सोमवार को घटित घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है लेकिन कार्रवाई तो दूर अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।
सिमरकोल गांव की महिला सुमित्रा देवी का आरोप है कि सोमवार की सुबह वह अन्य दो महिलाओं के साथ गांव के बाहर पैन की ओर शौच के लिए गयी थी ।
इस क्रम में छपरा गांव के अंकित कुमार उर्फ चुचु पिता विपीन सिंह, अनुप कुमार पिता स्व शैलेन्द्र सिंह व शंकर कुमार सिंह पिता विनोद सिंह पहले पत्थर मारने का काम किया फिर विरोध करने पर छेङछाङ किया । किसी प्रकार तीनों अपनी आबरू बचा वहां से भागने में सफल रही। इसके पन्द्रह दिन पूर्व भी छेङछाङ किया गया था तथा किसी को बताने पर हत्या की धमकी तीनों युवकों ने दी थी। आश्चर्य तो यह कि आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने अबतक कार्रवाई तो दूर प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। इस बावत थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी किसी प्रकार के ऐसे आवेदन मिलने से इंकार कर रहे हैं । दूसरी ओर पीङित महिला आवेदन की छायाप्रति के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।