Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

8 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में नेपाल से एक भी व्यक्ति मधुबनी जिले में प्रवेश न करें एवं इसकी निगरानी के लिए भारत-नेपाल सीमा समेत जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाए जाने का निदेश जिलाधिकारी मधुबनी के द्वारा निर्गत है। जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के निदेश के आलोक में अंचल अधिकारी जयनगर संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष देवधा अपने निगरानी में देवधा थाना अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास पेड़ों पर सीसीटीवी लगवाया।

डीएम ने राशनकार्ड की समीक्षा कर लाभुकों को मुफ्त अनाज देने का दिया निर्देश

मधुबनी : डीएम ने सभी एसडीएम को राशन कार्डों की पुनः समीक्षा कर लाभुकों की पहचान कर उन्हें मुफ्त राशन उपलब्ध करने के निर्देश दिए है। बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बनाने हेतु जितने आवेदन प्राप्त हुए है एवं जिन्हें अस्वीकृत किया गया है, उसे एक बार पुनः अवलोकन कर लें, यदि गलत आवेदन देने के आधार पर किसी का आवेदन अस्वीकृत किया गया है तो उसकी भी पुनः समीक्षा कर उसे सही करवाते हुए उनके राशन कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जाए, जिससे कि इस महामारी के समय लाभुकों को मुफ्त अनाज मिल सके।

डीएम के निर्देश का अनुपालन नियत समय-सीमा में सुनिश्चित कराने हेतु जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी अपने देख रेख में उक्त कार्य का संपादन करा रहे हैं। अनुमंडल कार्यालय सदर मधुबनी में भी अस्वीकृत किये जा चूके आवेदनों की पुनः समीक्षा कर पात्र आवेदनों का राशनकार्ड बनाने का काम जारी है।

मास्क व साबुन बांट पूर्व सैनिक ने लोगों को किया जागरूक

मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड अंतर्गत कोरहिया पंचायत के लोगों के बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन का वितरण करते डोर-टू-डोर करते हुए समाजसेवी पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।

उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।

इस नेक कार्य मे उनकी मदद कोरहिया गांव के समाजसेवी राजेश चौधरी एवं ओम चौधरी ने किया। आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं। इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं। हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।

शांति समिति की बैठक में घर में ही फातेहा पढ़ शबेबारात मानाने पर बानी सहमति

मधुबनी : आगामी 9 अप्रैल को शबेबारात में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अल्पसंख्यक समाज द्वारा कब्रिस्तान में न जाकर घर से ही फातेहा पढ़ने को लेकर सदर अनुमंडल स्तर के शांति समिति की बैठक मधुबनी नगर थाना पर आयोजित की गई। मधुबनी सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सदर कामिनीवाला ने बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के बुद्धिजीवियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इस वर्ष शबेबारात के मौके पर शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से यह अपील की है, कि शबेबारात में किसी को कब्रिस्तान जाने की जरूरत नहीं है। लोग अपने-अपने घरों से फातेहा पढ़े, साथ ही इस दिन कब्रिस्तान को बंद रखने का भी आदेश दिया गया है।
ऐसी परिस्थिति में सभी लोग लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने अपने घरों से ही शबेबारात पर्व को मनाए। डीएसपी कामिनीवाला ने कहा कि लॉक डाउन में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का अनुपालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

इस बैठक में जिला पार्षद जहांगीर आलम ने कहा कि जिले के सभी लोग अपने घर में रहकर ही शबेबारात का त्योहार मनाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बहुत तरह के भड़काऊ पोस्ट एवं झूठी पोस्ट को वायरल किया जा रहा है, उन पोस्ट के जवाब में कोई भड़काऊ पोस्ट से जवाब ना दें। इससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ेगा। इस संकट की घड़ी में हमेशा सौहाद्र बनाकर घर में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि घर के एक सदस्य ही घर से निकले, और जरूरी सामान लेकर घर वापस आ जाए।

बेदादी कारवां के नेता मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की लड़ाई में सरकार का साथ दें, और अपने अपने घरों में बंद रहे। इस बैठक में उप समाहर्ता विकास कुमार, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फखरुल हसन, मोहम्मद चांद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद फैयाज अहमद, जमील अंसारी, नगर थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, कलुआही, राजनगर एवं पंडोल थाना के थानाध्यक्ष सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

लॉक डाउन : चक्कर खाकर गिरा होमगार्ड का जवान, मौत

मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर मुख्य सड़क के किनारे चक्कर खा कर होमगार्ड मृत्यु हो गया, वह बेनीपट्टी में कार्यरत थे। मृतक होमगार्ड का जवान नाम-राम गुलाम महतो, पिता-बाबूलाल महतो, घर-भटसिमर,मलहनमा के रूप निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश मे लॉक डाउन है, उसी क्रम होमगार्ड को इस महामारी में बेनीपट्टी में ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

वहाँ से ड्यूटी खत्म कर अपने गाँव भटसिमर मलहनमा थाना राजनगर लौट रहा था, उसी दौराना अचानक चक्कर कहा कर गिर गए और मृत्यु हो गई। स्थानीय राजनगर थाना पुलिस अमृत कुमार साह को फ़ोन पर सूचना मिलते ही अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुच शव को कब्जे लेकर उनके परिजन सूचित किया, और शव को मधुबनी सदर अस्पताल पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर परिहारपुर के स्थानीय मुखिया बिनोद यादव एवं ग्रामीण भी मौजूद थे।

डीलरों के साथ एसडीएम ने दिए राशन उपलब्ध करने के निर्देश

मधुबनी : राज्‍य सरकार ने लगातार तीन माह (अप्रैल से जून 2020) तक राशनकार्डधारियों को एक माह के बराबर मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। सरकार के उक्त निदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर शंकर शरण ओमी के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं (डीलरो) के साथ बैठक कर सरकार द्वारा मुफ्त चावल एवं दाल को निर्धारित मात्रा के अनुसार राशन कार्डधारियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु निदेशित किया एवं शिकायत मिलने पर कड़ी कारवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखने,लाभुकों को साबुन से हाथ धुलवाने, दुकान को सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक खोले जाने का निर्देश दिया।

अस्पताल सहित ग्रामीण इलाकों को किया सेनिटाइज

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) के संक्रमण से बचाव हेतु बाहर से आये लोग जो संगरोध (क्वारंटाइन) में हैं, उनका सतत स्क्रीनिंग आशा एवं अन्य मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायों के तहत सदर अस्तपाल मधुबनी एवं अन्य ग्रामीण इलाकों को ब्लीचिंग पॉवडर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही निराश्रित एवं असहाय लोगों के भोजन एवं आवासन की व्यवस्था जिला स्तर पर मधुबनी नगर परिषद के सटे अवस्थित रैन बसेरा में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र

मधुबनी : ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख कर छात्रो राहत देने का आग्रह किया है। उन्होने कहा की पूरा विश्व जिस महामारी से गुजर रहा है , भारत भी इससे अछूता नहीं रहा पूरे भारत में यह महामारी तीव्र गति से फैल रही है पूरा देश कई दिनों से लॉक डाउन हैं लोग अपने-अपने घरों में बंद है, विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य नहीं होने पर बढ़ भी सकती। इस माहौल में शैक्षणिक गतिविधि पूर्ण रूप से ठप हो गई है , अधिकतर छात्र छात्राओं में कितने दिन बंद होने के कारण उनमें मानसिक तनाव होने लगा है,सरकार के द्वारा इस महामारी में विभिन्न योजनाओं के बावजूद जीवन यापन के समस्याएं उत्पन्न हो रही। ज्यादातर छात्र-छात्राएं ऐसे परिवार से आते हैं जिनकी आमदनी का स्रोत कई दिनों से ठप पड़ा हुआ है। छात्र-छात्राएं इस समस्या से विचलित हो रहे हैं क्योंकि उनके जीवन काल में अभी तक ऐसी कोई समस्या नहीं आई थी। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद अगर उन्हें परीक्षा का एक और तनाव देना अधिक घातक हो सकता है।

कुमार ने विनम्र प्रार्थना किया की विकट परिस्थिति में छात्र-छात्राओं में मानसिक तनाव व धनात्मक सोच को विकसित करने हेतु 11वीं स्नातक प्रथम स्नातक द्वितीय खंड के छात्र-छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा के अगले कक्षा में प्रोन्नति कर दिया जाए साथ ही परीक्षा व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिया गया शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाए। इससे गरीब परिवारों को कुछ समय के लिए ही लेकिन कुछ आर्थिक मदद मिल जाएगी। यह समय की मांग है।

उन्होने बताया की इसके लिए इस महामारी की स्थिति में विश्वविद्यालय नियम में संशोधन किया जा सकता है। आशा है कि मेरे इस आवेदन पर आपके द्वारा विचार किया जाएगा और छात्र छात्राओं को एक बड़ी राहत दी जाएगी। मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष ने इस पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री बिहार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को भी भेजी है

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना से बचाव के बताएं उपाए

मधुबनी : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान मधुबनी के द्बारा कोविड-19 से बचने के उपाय बताए गए तथा स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही गई।

होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ऊषाकर ने कहा कि कोरोनावायरस से डरें नहीं बल्कि अपनी जीवनी शक्ति को बढ़ाने वाली खद्य पदार्थ का सेवन करें।
योग प्रशिक्षक-डॉ कुमारी मालविका ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए गर्म पानी, हल्दी, तुलसी,सौठ, अदरक-लहसुन आदि घरेलू नुस्खे अपनाये और प्रतिदिन सुबह ३०मिनट तक योग और प्राणायाम करें।

30 जून तक सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे खुले रहेंगे राशन की दुकान

मधुबनी : प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत मधुबनी जिला को प्राप्त खाद्यान्न(चावल) का आवंटन सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना को सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से लागू करने हेतु जिलाधिकारी, डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे, भा0प्र0से0 द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी/जोनल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये है।

जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारियों को भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुफ्त खाद्यान्न वितरण के संबंध में सभी लोगों तक सूचना पहुंच सके इसलिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया है। साथ ही जन वितरण प्रणाली की दुकान को विशेष परिस्थिति में दिनांक 30 जून तक प्रत्येक दिन प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक खुला रखकर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है। 07ः00 बजे प्रातः से 10ः00 बजे पूर्वाहन तक सभी श्रेणी के ओल्ड एज ग्रुप के राशन कार्डधारी, 10ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी तथा 02ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक सभी श्रेणी के महिला राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण करने का निदेश दिया गया है।
खाद्यान्न वितरण को सफलतापूर्वक अनुश्रवण हेतु प्रत्येक प्रखंड को 3/4 जोन में बांटा गया है। जोनल पदाधिकारी आवंटित जोन के पंचायतों में सभी लाभुकों को सरकार द्वारा दिये जा रहे खाद्यान्न उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जोनल पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किसी भी राशन कार्डधारी को उन्हें अनुमान्य खाद्यान्न की मात्रा से कम नहीं दिया जाय और न ही निर्धारित दर से अधिक कीमत लिया जाय। यदि इसमें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होता है, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी जोनल पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में वैसे जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरूद्ध अविलंब भा0द0वि0 की धारा-188, बिहार महामारी रोग, कोविड-19, नियमावली-2020 एवं आपदा अधिनियम, 2005 के तहत समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भी उपलब्ध करायेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किसी भी राशन कार्डधारी को उन्हें अनुमान्य खाद्यान्न की मात्रा से कम नहीं दिया जाय और न ही निर्धारित दर से अधिक कीमत लिया जाये, इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
सभी संबंधित पदाधिकारी अनुमंडल स्तर/प्रखंड स्तर/पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता समिति की देख-रेख में खाद्यान्न का वितरण करना सुनिष्चित करेंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में लाभुकों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होती है, तो इसमें पूर्ण जबावदेही अनुमंडल पदाधिकारी/संबंधित जोन के पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की होगी। किसी भी परिस्थिति में शिकायत पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/आपूर्ति निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समय में उल्लेखित राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी के साथ प्रोपर हाईजिन एवं सेनेटाईजेशन को बनाये रखते हुए किया जाये। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखते हुए टोकन के नमूना के अनुसार उपस्थित राशन कार्डधारियों को टोकन दिया जाय तथा टोकन के नमूना के अनुसार ही खाद्यान्न का वितरण किया जाये, इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के फैलने हेतु विभाग द्वारा दिये गये सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के संबंध में निर्गत निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत तथा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता से इस संबंध में निर्गत सरकार के दिशा-निदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अनियमितता पाये जाने पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने प्रखंड के जोन पदाधिकारी को पंचायतवार जन वितरण प्रणाली आपूर्ति विक्रेता की सूची अविलंब उन्हें उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। आदेश के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता को काफी गंभीरता से लिया जायेगा एवं वैसे पदाधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

बासोपट्टी में रामजानकी कॉलेज परिसर से चोरी करते चोर धाराएं

मधुबनी : बासोपट्टी थाना केंप के बगल में राम जानकी कॉलेज के प्रांगण में पुलिस के द्वारा जब्त किए गए एक ट्रक से चोरी करते रंगेहाथ एक युवक धराया.सरकारी एवं गैर सरकारी वाहन का निगरानी प्रति नियुक्त चौकीदार कर रहे थें.निगरानी कर रहे चौकीदार जब वाहन के पास पहुंचा तो खट खट की आवाज सुनाई दिया.चौकीदार ने चिल्लाना शुरू किया.तब आवाज सुनकर और सिपाही वाहन के पास पहुंचे.इससे पहले ही उक्त ट्रक के केबिन से एक व्यक्ति गमछा में बांधकर वाहन से कूद कर भागने लगा.सिपाही ने खदेड़ कर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया.उसके बाद पकड़ाए गए व्यक्ति की तलाशी की गईं तो उसके पास से ट्रक का कुछ सामान मिला.जब्त ट्रक का टेप मशीन सहित अन्य सामान चोरी करने वाला युवक रंगेहाथ पुलिस के हाथों पकड़ा गया.पकड़ाए गए युवक की पहचान मानसिंहपट्टी निवासी अजय सदाय के रूप में किया गया है.पुलिस ने नामजद अभियुक्त के पास से सामान बरामद कर लिया.इस मामले को लेकर चौकीदार रामपुनीत कामत के लिखित आवेदन पर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ.इस संबंध में थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि चोरी करते पकड़ाए गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

डीएम के आदेश पर किया सोडियम हइपोक्लोराइ एंव ब्लिचइंग पाउडर छिड़काव

मधुबनी : विश्व स्वास्थ संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के दिशा-निर्देश में जिला एवं प्रखण्ड प्रशासन हर स्तर पर पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है। मानव जीवन की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है और इस महामारी कोविड-19 को रोकने के मिशन में सफलता हासिल करने के लिए सभी लोग अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहें है।कोरोना वायरस के इंफेक्शन से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निदेश पर सोडियम हइपोक्लोराइट केमिकल तथा अन्य डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है।

जयनगर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में सोडियम हइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पॉवडर के घोल का छिड़काव किया गया।
जिला प्रशासन मधुबनी आम नागरिकों से अपील करती है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार साबुन से हाथ धोते रहें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। सरकार के निदेशों का पालन करें। स्वच्छ रहें, स्वस्थ्य रहें।

बैंक खाता नहीं होने पर नहीं मिला आगजनी का मुआवज़ा

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के चहुटा पंचायत के अंतर्गत चहुटा में आग लग गई। बहती तेज हवा के कारण एक घर से दूसरे और तीसरे घर को भी अपने चपेट में ले लिया। वहीं लगे आग को देख लोगो ने शोर मचाया जिससे अगल-बगल गांव के लोग भी जुटने लगे और आग बुझाने में सहयोग कर आग को काबू किया। आग की चपेट में आएं घर चहुटा गांव के बुच्ची देवी एवं गोपाल झा, कृष्णकांत झा तथा कृष्णकांत झा थे।

वहीं आग लगे घटनास्थल से इसकी सूचना अभिलम्ब अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को को दी गई। अंचलाधिकारी प्रभात कुमार एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक बसंत झा के द्वारा मौके पर अबिलंब पहुंच घटना स्थल पर जाँच की गया। जाँचो प्रान्त रिपोर्ट तैयार कर अंचल कार्यालय को जाँच रिपोर्ट सुपुर्द कर दी गई। तथा सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि अग्निपीड़ित द्वारा बैंक खाता संख्या प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप राहत का पैसा बैंक को ट्रान्सफर नहीं की गई। बैंक खाता का छाया प्रति प्राप्त होने पर अबिलंब अग्नि पीड़ित परिवारों को राशि भेज दी जायेगी। सीओ ने बताया कि इस मौशम में आग लगने की ज्यादा संभावना रहती हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रह कर चौकन्स रहें। तथा बिस्फी में भी अग्निशामक मशीन उपलब्ध हैं इस तरह की मामलों पर अबिलंब प्रशासन को सुचना दे।

सुमित राउत