9 अप्रैल : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

गया में ड्रोन से की जा रही लॉक डाउन की निगरानी

गया : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। बिहार सरकार ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती कदम उठाये गए है l इस समय में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए अब कई जिलों में ड्रोन से निगरानी जा रही है। गया जिले भी शामिल हो गया है। गया में अब लॉक डाउन पर ड्रोन की नजर होगी और जो भी इसका उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगीlगया अतिथि भवन से बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने ड्रोन कैमरे से निगरानी को लेकर शुरुआत किया है।

इस अवसर पर डा प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना से महामारी को लेकर शहर के विधि व्यवस्था, सहित अन्य गतिविधियों में में जनता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही है या नही है की नही इन सब पर नजर रखने के लिए बिहार सरकार के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों में ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की हैl इसकी गया में भी हुई है। इस ड्रोन कैमरे से पुरे गया शहर के कई क्षेत्रों में निगरानी रखी जाएगी।

swatva

गया में ड्रोन से सेनिटाइजेशन का काम शुरू

शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर से इसकी शुरुआत की गई, जहां महापौर गणेश पासवान, उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ड्रोन उड़ाया गया और ड्रोन से सेनेटाइजिंग के काम की शुरुआत की गईl

इस मौके पर गया नगर निगम के महापौर गणेश पासवान और उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम के द्वारा ड्रोन के माध्यम से सैनेटाइजिंग की व्यवस्था की गई हैl दो ड्रोन के द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगाlउन्होंने कहा कि अब तक गया में कोरोना के कुल 5 पॉजेटिव मरीज मिल चुके हैंl ऐसे में जिन क्षेत्रों से पॉजेटिव मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों को पहले सैनेटाइज किया जाएगाlइसी आधार पर गुरुद्वारा रोड, पहाड़पुर मोहल्ले को प्रथम चरण में ड्रोन द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है.lइसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन से सैनेटाइजिंग की जाएगी. ताकि जो लोग छतों और गलियों में रह रहे हैं, उनके ऊपर भी दवाओं का छिड़काव हो सके l

बताया जाता है कि राज्य में में सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन मोकामा में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में किया था एवं बिहार में गया नगर निगम पहला है नगर निगम क्षेत्र है जहां सैनेटाइजिंग का काम ड्रोन के माध्यम से हो रहा है l

सबसे बड़ी बात यह कि ड्रोन विदेशी नहीं नहीं बल्कि मेड इन इंडिया है एवं इसकी कंपनी, देवेश रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड बिहार से रजिस्टर्ड हैl

कर्तव्य में लापरवाही पर चिकित्सा प्रभारी को किया निलंबित

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अनुशंसा पर बाराचट्टी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शिव शंकर झा को निलंबित कर दिया गया बताया जाता है की जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने डॉ. शिवशंकर झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी गया को लापरवाहीपूर्ण कार्य, कोविड-19 पर नियंत्रण एवं इसकी रोक-थाम में बाधा उत्पन्न करने एवं आमजनों को इसके कुप्रभाव में डालने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। इस आलोक में विभागके द्वारा डॉ. शिव शंकर झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी से कारण पृच्छा की गयी। डॉ. शिव शंकर झा से प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा में यह पाया गया कि डॉ. मरीजों के प्रति कोविड-19 के समय में भी संवेदनशील नहीं रहे हैं। साथ ही डॉ. को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का भी दोषी पाया गया ।

वर्तमान में जहाँ पूरा विश्व ,खासतौर से बिहार राज्य नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोक-थाम के लिए अथक प्रयास कर रही है। वहीं डॉ. झा के कृत्य मरीजों के प्रति उदासीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वच्छाचारिता का घोतक पाया गया। अतः डॉ. शिवशंकर झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जारी आदेश के अनुसारइनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई अलग से की जाएगी।

पंकज कुमार सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here