Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें
गया बिहार अपडेट

8 अप्रैल : गया की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के साथ की बैठक

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान सामान्य चिकित्सा सेवा बहाल करने को लेकर शहर के निजी चिकित्सकों के साथ बैठक की।

एएनएमएमसीएच को कोरोना के लिए विशेष हॉस्पिटल बनाएं जाने के उपरांत जेपीएन अस्पताल में बढ़ने वाली मरीजों की संभावित भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि वे रोस्टर वाइज स्वेक्छा से अपनी सेवा जेपीएन अस्पताल में दें। इसके लिए उन्हें सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अगर वे अपने क्लीनिक चलाना चाहते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य निर्देशों का अनुपालन करते हुए वे चला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एमएमसीएच को करोना के लिए विशेष हॉस्पिटल बनाए जाने के कारण अब सभी प्रकार के मरीजों का इलाज जेपीएन हॉस्पिटल एवं महिलाओं के संस्थागत प्रसव तथा महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज प्रभावती अस्पताल में किया जाएगा और इसकी अवधि लंबी होने की संभावना है। क्योंकि अभी भी बहुत सारे संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है अगर उनमें किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखने की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही इस अस्पताल को 7 जिलों के लिए विशेष हॉस्पिटल बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान समाज के सभी वर्ग, सभी संस्थाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया गया है। इसलिए चिकित्सकों से भी समाज को अपेक्षा है। चिकित्सकों को समाज सेवा का इससे बेहतर अवसर नहीं मिल सकता।

बैठक में उपस्थित जिला सैनिक कल्याण के विंग कमांडेंट श्रीमती कंचन सिन्हा ने कहा कि उनके पास टेक्निकल स्टाफ है जिसकी सेवा वे आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा सकती हैं। बैठक में सिविल सर्जन गया बृजेश कुमार सिंह, डॉक्टर डी मजूमदार, डॉक्टर प्रांशु कुमार, डॉ जय देव प्रसाद, डॉ रतन डॉ डीके सहाय सहित शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित थे।

आपसी सहयोग से 21 हज़ार इकठ्ठा कर पीएम केयर में किया दान

गया : वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन सहयोग की अपील के बाद जिले में कई संगठन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वायरस को शिकस्त देने में लग गए हैं कोई गरीबों को भूख से बचाने के लिए राशन वितरण कर रहा है, तो कोई प्रधानमंत्री केयर फंड में योगदान कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कर रहा हैl

इसी कड़ी में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े सैकड़ो सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर वैश्विक आपदा कोरोना वायरस को देखते हुए इस लॉकडाउन में आम-जनमानस के समस्याओं के निदान हेतू आपसी सहयोग से संस्था के सदस्यों ने पच्चीस हजार रुपये इकट्ठा किए। जिसे संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच पहुँच कर पीएम केयर्स राहत कोष में जमा किया गया।

इसी तरह गया महानगर जदयू महासचिव प्रभात शंकर उर्फ सुनील कुमार सिन्हा ने दंडीबाग, गया नगर निगम के वार्ड 45 में गरीब असहाय लोगों के घर में जाकर खाद्यान्न सामग्री मुहैया कराया। खाद्यान्न सामग्री किट में चावल, मसाला, तेल,आलू, नमक आदि सामग्री करीब एक सौ घरों में सोशल डिस्टेंस नियम को पालन करते हुए वितरण किया गया। सामग्री किट को तैयार करने में संजय कुमार, अमित कुमार एवं मुकुल कुमार का सहयोग रहा l इस अवसर पर सुनील कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के अन्य निर्देशों का पालन करें।

बीटीएमसी ने 240 पैकेट खाद्यान्न दिया

बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर प्रबंध कारिणी समिति (बीटीएमसी) सचिव एवं बौद्ध भिक्षुओं की ओर से 240 पैकेट सूखा राशन जिला प्रशासन को दिया गया। इन राशन पैकेट को ज़रूरतमंदो को प्रशासन द्वारा अपने स्तर से वितरित कराएगी। सूखा राशन के इन पैकेटों में तीन किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो दाल, आधा किलो सरसों तेल, एक किलो नमक, एक मसाला पैकेट, एक चायपत्ती पैकेट, दो बिस्किट पैकेट, आधा किलो चीनी था। सभी पैकेटों को राहत वितरण सामग्री वाहन में प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई। इस मौक़े पर मौजूद केयर टेकर भिक्षू दीनानंद ने बताया की 100 अन्य राशन पैकेट तैयार की जा रही है जो जल्द ही राहत वितरण दल को उपलब्ध करा दी जाएगी।

कमल किशोर बने कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, लोगों ने जताई ख़ुशी

गया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के गया जिला सचिव सह जदयू के गया महानगर सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा अधिवक्ता ने कमल किशोर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई है l श्री सिन्हा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में श्री कमल किशोर की महती भूमिका रही है और पूरा विश्वास है कि बिहार प्रदेश कार्यकारिणी में उनके शामिल होने से न सिर्फ प्रदेश संगठन का कद बढ़ेगा बल्कि सामाजिक कार्यों में भी प्रगति होगी l इस निर्णय के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजीव रंजन एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष जेपी दत्ता को भी बधाई दीl

(पंकज कुमार सिन्हा)