7 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

संयुक्त संगठन के पुनर्गठन के लिए कार्यशाला का आयोजन

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई के द्वारा शहर के स्नेही भवन में छपरा विधानसभा के चारों मंडलों छपरा नगर, छपरा सदर, पश्चिमी रिवीलगंज नगर, रिवीलगंज सदर का संयुक्त संगठन के पुनर्गठन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पमाला व दीप जलाकर कार्यक्रम के उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने संबोधन में अपने वार्ड बूथ पर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन पर्व मनाने की बात कही। जहां जिला संगठन मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि 60 प्रतिशत बूथो पर कम से कम 25 प्रतिशत सदस्यता होगी तभी जाकर बूथ गठित होगा तथा 50 शक्ति केंद्र गठित होने पर मंडल का गठन माना जाएगा तथा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने  35ं ए तथा 370 पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा ऐतिहासिक सुधार बताया  वही 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाने की बात कही गई। जिसमें पार्टी के द्वारा गरीब बस्तियों में फल, बिस्कुट बाटी जाएंगी। वही इस बैठक में देवेंद्र सिंह, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश फैशन, शांतनु कुमार, विवेक सिंह,  जट्टी विश्वनाथ मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र, सुनील सिंह, सत्यानंद सिंह, रवी भूषण मिश्रा, प्रभात रंजन, लक्ष्मी ठाकुर, सुमन देवी, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, अनूप यादव, श्रीनिवास सिह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिह, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी नेहा यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आईसीडीएस ने किया पोषण पर सेमिनार का आयोजन

सारण : छपरा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत शहर के एकता भवन में आईसीडीएस की ओर से पोषण सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण को सुपोषित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पांच मंत्र तैयार किये गये है। 5 मंत्रों से सारण को कुपोषण मुक्त किया जायेगा। इसके लिए आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत नौ विभागों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए पोषण सूत्र बताए गए हैं। जिसमें पहले 1000 दिनों का फर्मूला है उसे पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधार की संभावना है। बच्चों को नियमित टीकारण, गर्भवती महिलाओं की  जांच, प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद काउंसलिंग, साफ-सफाई आदि कार्यों बेहतर ढंग से करने की आवश्यकता है। इसके लिए समुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा, डीपीओ वंदना पांडेय, डीपीएम धीरज कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ प्रणव कुमार कमल समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

swatva

रोट्रैक्ट क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को दिए पुस्तक

सारण : छपरा रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने मौना हुस्से 44 नंबर ढ़ाला के पास जरूरतमंद बच्चों के बीच किताब का वितरण किया। किताब मिलने की ख़ुशी वहां के बच्चों के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट्रेक्टर अवध बिहारी प्रसाद ने बताया की हमारे क्लब ने एक कार्यक्रम शुरू किया है ‘दीक्षा’ जिसके अंतर्गत यहाँ मौना हुस्से में अनिशा कुमारी और ममता कुमारी द्वारा संचालित संस्थान में बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। यहाँ के बच्चों की इसकी आवश्यकता भी थी। रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की हमारा क्लब सदैव से ही वैसे प्रोजेक्ट पर ध्यान देता है जिससे जमीनी स्तर पर लाभ जरूरतमंदो तक पहुँच सके.विशिष्ट अथिति के तौर पर उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा की पुस्तक की जीवन का आधार है, इसलिए पुस्तक का वितरण ही एक प्रशंसनीय कदम है। विशिष्ट अथिति लायन मनोज वर्मा संकल्प ने अपने सम्बोधन में कहा की रोटरी की युवा इकाई रोट्रेक्ट सारण सिटी जमीन से जुड़ी  अच्छा कार्य करती है ये मैंने सुना था लेकिन आज इसका में प्रत्यक्ष गवाह भी बन गया। इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,सचिव सैनिक कुमार,क्लब सर्विस डायरेक्टर निशांत कुमार पाण्डेय,निकुंज कुमार,अवध बिहारी,डॉ उमाशंकर प्रसाद,अनिशा कुमारी,ममता कुमारी उपस्थित थी।

15 सितंबर को शिक्षक संघ करेंगे बैठक

सारण : छपरा सारण प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 15 सितंबर को दिन में 11:30 बजे प्रमंडलीय कार्यालय दधीचि आश्रम छपरा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद सदस्य केदारनाथ पांडे की अध्यक्षता में कांफ्रेंस होना तय हुआ है। जहां समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली तथा शिक्षा शिक्षकों से जुड़े अन्य सवालों पर सुझाव संघर्ष खड़ा करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। जिसमें सारण, सीवान तथा गोपालगंज के शिक्षक शिरकत करेंगे तथा होने वाली समस्याओं से निजात का उपाय पर चर्चा की जाएगी।  अध्यक्ष केदारनाथ पांडे के द्वारा इन विषयों पर चर्चा की जाएगी। जहा प्रमंडल के सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

शिक्षा के महत्व पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में शहर के गंडक कॉलोनी स्थित डीएवी विद्यालय के वर्ग 7वां तथा 8वां के बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने निर्धारित मापदंडों के अनुसार कम समय में ही लेखन पुरा कर खुशी जताई। इस अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी अर्पणा मिश्रा, शैला जैन तथा विद्यालय के शिक्षिकाएं मौजूद रही।

ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे एएसआई समेत पांच गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दिघवारा थाना तथा मुफस्सिल थाना के  एक ए एसआई, दो सैफ के जवान तथा तीन होमगार्ड के जवान को ट्रकों से अवैध वसूली व कर्तव्य हीनता के आरोप में गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी के जन्मदिन पर दी शुभकामना

सारण : छपरा महेसिया शहर छपरा में समाजिक कार्यकर्ता पिंटु की सुपुत्री का शुक्रवार को  जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीत कुमार राय, शिव ज्योती आंख अस्पताल परसा के मालिक, जदयू उधोग प्रकोष्ठ के राज कुमार यादव, संतोष सिंह सिरिसीया, परसा प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह, स्थानीय मुखिया डॉक्टर आजाद, सरपंच, समाजसेवी डॉक्टर भोला राय, कट्सा डेंटल डॉक्टर प्रेम कुमार, पंचायत अध्यक्ष अमीर कुमार आदी ने पिंटू से निलकर उनकी बेटी गुंजना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिसके स्वागतकर्ता रहे दिनेश कुमार, ट्रेनिंग सेल्स मनेजर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस को० लिमिटेड, आदि उपस्थित रहे।

सत्यनारायण सिंह बने तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष

सारण : छपरा जदयू पार्टी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर सदर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताते हुए तीसरी बार प्रखंड जदयू की जिम्मेदारी सौंपी गई। जहां जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड चुनाव पदाधिकारी दीनानाथ महतो तथा पर्यवेक्षक पशुपतिनाथ पटेल की मौजूदगी में सत्यनारायण  सिंह को निर्विरोध चुना गया। जिसके बाद मौके पर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया जहां इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, कुमकुम रानी, संजीव कुमार सिंह, शंभू माझी, पारसनाथ सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, राजू कुमार, विश्वजीत सिंह, जय चंद्र महतो, रामचंद्र राम, इंदु देवी, पुष्पा देवी, जेपी  सेनानी योगेंद्र भगत आदि मौजूद रहे।

कमिश्नर ने की मुहर्रम की तैयारियों को ले समीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिला समाहरणालय सभागार में पुलिस कमिश्नर विजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष और दंडाधिकारी कड़ी नजर रखे हैं और सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं पर शिथिलता न बरतें। आला अधिकारियों को तुरंत सूचना देकर स्थिति से निपटने का प्रयास करें। वही मोहर्रम को लेकर निकलने वाली जुलूसो के लिए 505 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमे 500 से अधिक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस के साथ डीजे नहीं बजेगा ला लाउडस्पीकर एक्ट के तहत केवल लाउडस्पीकर की अनुमति दी जाएगी। जिसके लिए लाइसेंस धारी को एसडीओ से आवेदन देकर अनुमति लेनी पड़ेगी। लाउडस्पीकर पर अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर भी जिलाधिकारी ने पाबंदी लगा दी तथा निर्धारित समयावधि में ही जुलूस निकालने की बात कही जिसको लेकर जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया वही बताया जाता है कि संवेदनशील इलाकों में 40 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है जोकि लगातार मोमेंट में रहेगी उससे पहले फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक, सीईओ, एसडीओ, प्रखंड स्तरीय अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 4 से रेल पुलिस ने 2 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जहां सोनपुर थाना क्षेत्र के बबट्टा गांव निवासी सिंगार राय का 30 वर्षीय पुत्र चंद्र यादव बताया गया जाता है। वही जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त धंधेबाज को 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ प्लेटफार्म संख्या 4 से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

आश्रम रोड बना अपराधियों का सेफ जोन, पैशन प्रो बाइक उड़ाई

सारण : छपरा जिलान्तर्गत खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ग्राम निवासी मोहम्मद सज्जाद हाशमी पिता जहीर अहमद की पैशन प्रो बाइक BR04T 9359 लाल रंग शहर के आश्रम के अंदर से चोरी हो गई है। मोहम्मद सज्जाद हाशमी नामक व्यक्ति अपने माता को लेकर रामकृष्ण मिशन आश्रम के अस्पताल में दिखाने आए था। जहां अपनी बाइक को गेट के अंदर लगा दिया और जब अपनी मां को दिखा कर वापस लौटा तो वहां बाइक को नही पाया। काफी खोजबीन किया फिर भी बाइक नही मिला जिसके बाद सज्जाद ने भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जिस आश्रम में हमेशा निजी गार्ड रहता है। फिर वहां से बाइक कैसे चोरी हो गया। आय दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन उदासीन बना हुआ है। आश्रम रोड अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है।

छीन गई डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी की कुर्सी

सारण : छपरा नगर निगम की डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी की कुर्सी छीन गई है। उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुए मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 35 मत एवं विरोध में आठ मत पड़े। एक वोट रद्द हो गया। नगर निगम के सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बैठक शुरू हुई, इसमें डिप्टी मेयर पर वित्तीय अनियमितता, सफाई व्यवस्था नहीं कराने समेत कई आरोप लगाए गए। इसके जवाब में डिप्टी मेयर ने कहा कि जिन 17 पार्षदों ने मेयर पर जो आरोप लगाए थे, वही आरोप उनलोगों ने उनपर भी लगाया है। डिप्टी मेयर ने कहा कि यहां पैसे का खेल हुआ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की गई है। यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त है। वे निगम की कुव्यस्था के खिलाफ विरोध करती थी। जिसको लेकर उनके खिलाफ अविश्वास लगाया गया है। चुनाव के बाद डिप्टी मेयर के समर्थक पार्षद विजय कुमार, विकास कुमार सैनी उर्फ योगेंद्र भगत, मुन्ना अंसारी, सुनीता देवी, मंजू देवी एवं नाजिया सुल्ताना एक साथ सदन से बाहर निकल गये। बैठक में नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, उप नगर आयुक्त ज्योति कुमार श्रीवास्तव एवं हरिश्चंद्र, सिटी मैनेजर सेराज आसिफ आदि मौजूद रहे।

देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा एकमा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाजार से एक युवक को गिरफ्तार किया। जो कि मोटरसाइकिल सवार बिना नंबर प्लेट व लोडेड देशी कट्टा के साथ सफर कर रहा था। जिसकी पहचान सिवान जिले की रघुनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी विद्या पांडे के पुत्र अरुण पांडे के रूप में की गई है। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने एक महीना पहले एकमा से सीपीएस संचालक से की गई लूट मे युवक की संलिप्तता बताई। जिसके आधार पर पुलिस ने अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। जहां मास्टरमाइंड अजय नट बताया जा रहा है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी।

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में राजस्व समन्वय समिति की बैठक की गई। जहां जिलाधिकारी ने डीसीएलआर को निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन के सभी लंबित मामलों की जांच कर आवेदन का निपटारा करें तथा कार्य में गति लाएं। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह से आवश्यक निरीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन लगान एंट्री को भी अपडेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली और भू-अर्जन के मामले की भी समीक्षा की। इस अवसर पर सदर डीसीएलआर, एडीएम अरुण कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here