इंस्पायर अवार्ड मानक ऑनलाइन के लिए शिक्षा समन्वयकों ने कसी कमर
नवादा : जिला को शिक्षा के क्षेत्र में हर बिंदु पर खरा उतारने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है । सिरदला प्रखण्ड के तीन चयनित विद्यालयों में दस संकुल के सभी मिडिल स्कूल प्रभारियों की हुई बैठक । इंस्पायर अवार्ड मानक सृजनशीलता को विकसित करने एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हैं । जिसका उद्देश्य छात्रों को 10-15 वर्ष की आयु और अध्ययन के लिए प्रेरित करना है।
कक्षा 6 से 10 में। योजना का उद्देश्य विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित एक मिलियन मूल विचारों / नवाचारों को लक्षित करना है, जो स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा दे। इस योजना के तहत, स्कूल 30 सितंबर 2020 तक इस वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों / नवाचारों को नामांकित कर सकते हैं।
हेडमास्टर द्वारा ऑनलाइन किसी भी भारतीय भाषा में दो से तीन सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों के नामांकन। स्कूलों को ई-एमआईएएस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना चाहिए।
विद्याार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि और रूझान बढ़ाने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क क्षमता का विकास करने नन्हें बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित है।
बिहार के विद्यालयों के पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल स्तर की कक्षा छठवीं से दसवीं तक के होनहार बालक-बालिकाओं से सत्र 2020-21 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ हो चुकी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी , नवादा संजय चौधरी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा ने शिक्षा सत्र 2020-21 में जिले के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और हाई स्कूल के कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक संख्या में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में शामिल करने के लिए 5 हजार प्रतिभागियों के नामांकन का लक्ष्य रखा है।
शिक्षाविद राजेश कुमार भारती ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली और नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्थान के द्वारा संचालित है। इसमें राज्य के सभी विद्यालयों से कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
प्रत्येक माध्यमिक स्तर के विद्यालय से तीन, हाईस्कूल स्तर के विद्यालय से दो नए आइडिया और ऐसे विद्यालय जहां पूर्व माध्यमिक शाला तथा हाईस्कूल एक साथ संचालित हों, वहां पांच नए आइडिया का चयन करने के बाद पंजीयन कराया जा सकता है। विद्यार्थियों के आइडिया के पंजीयन के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान अथवा प्राचार्य द्वारा या संस्था के विज्ञान शिक्षक के सहयोग से पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाती है।
पंजीयन आइडिया या प्रोजेक्ट का एनआईएफ द्वारा चयन होने के बाद चयनित प्रतिभागियों को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
चयनित विद्यार्थियों द्वारा आइडिया के अनुरूप मॉडल तैयार कर जिला/संभाग स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेना होता है। मो ईश्रफिल ने बताया कि यहां प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हैं।
चयन के बाद एनआईएफ द्वारा प्रायोजित मेंटोरशिफ्ट कार्यक्रम जो राज्य या राज्य के बाहर के एनआईटी या आईआईटी में कराया जाता है,मेंटरशिप कार्यक्रम का दो या तीन दिवसीय आवासीय शिविर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और बहुत ही ज्ञानवर्धक होता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी शामिल होते है।
प्रतिभागियों द्वारा मेंटरशिप कार्यक्रम के बाद मॉडल प्रोजेक्ट में आवश्यक सुधार कर उसे नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में शामिल किया जाता है। यहां प्रतिभागियों को राष्ट्रपति के साथ मिलने व चर्चा करने का सुअवसर प्राप्त होता है।
राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित प्रतिभागियों को देश के कुछ प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु 6 अंक और राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को 10 अंक प्रदान करने का प्रावधान है। इसके साथ ही चयनित विद्यार्थियों को सकुरा अवार्ड स्कीम के तहत जापान भ्रमण पर भेजा जाता है।विद्यालय प्रभारी ऑनलाइन हेतु सम्पर्क वेबसाइट -www.inspireaward-dst.gov.in हैं ।
कार्यक्रम में संकुल समन्वयन सीताराम प्रसाद , त्रिलोकी कुमार , रामजन्म प्रसाद , गजेंद्र कुमार , सुबोध कुमार सुमन, संतोष कुमार , विजय चौधरी , तथा संचालन सुरेश चौधरी , इरफान , अनिल प्रसाद , गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी ।
चोरी की तीन बाइक जब्त, दो गिरफ्तार
नवादा : जिले की पकरीबरावां पुलिस ने चोरी की तीन बाइक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ एरुरी गांव निवासी संजय मांझी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एरुरी गांव में छापेमारी कर महेंद्र साह को गिरफ्तार किया। यहां से पुलिस ने दो बाइक जब्त किया है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि सभी जब्त बाइक पर फर्जी नंबर है।
उन्होंने बताया कि मामले की सघनता से जांच की जा रही है। बताया गया कि इस मामले में हिसुआ के अखिलेश प्रसाद एवं एरुरी के संजय प्रसाद को भी आरोपित बनाया गया है। गौरतलब है कि वाहन चेकिग के दौरान अबतक लगभग एक दर्जन चोरी के वाहनों को जब्त किया गया है।
सामान्यजन की आबादी वाला गांव विकास से वंचित
नवादा : अखिल भारतीय सामान्य जाति संघर्ष मोर्चा की बैठक महावीर मार्केट स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक राजेश कुमार श्री ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई।
मोर्चा के संयोजक ने कहा कि नवादा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट सामान्य जाति का है। लेकिन 30 वर्षों से हमारे समाज का प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। इसका मुख्य वजह समाज में आपसी कलह है। फलस्वरुप सामान्यजन की आबादी वाला गांव विकास से वंचित होते जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस बार नवादा विधानसभा से सामान्यजन को उम्मीदवार बनाया जाए।
मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार जीतू, नवीन कुमार, राम प्रवेश सिंह, स्कन्द कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रिस कुमार, कन्हैया कुमार, मिथुन कुमार, मुन्ना सिंह, रौशन कुमार, सुनील कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार, प्रभाष कुमार, शिवशंकर कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, राजकुमार, मनीष कुमार, धर्मवीर कुमार आदि मौजूद थे ।
बसपा ने तीन विस क्षेत्रों में की उम्मीदवारों की घोषणा
नवादा : बहुजन समाज पार्टी की बैठक नगर के प्रसाद बिगहा स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। गोविदपुर में विष्णुदेव यादव, हिसुआ में उत्तम कुमार चौधरी और रजौली में रामस्वारथ राजवंशी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक पार्टी की तरफ से भ्रम फैलाया जा रहा है कि बसपा के तीन पदाधिकारियों ने संगठन को छोड़ दिया है और उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जबकि सच्चाई यह है कि उस पार्टी के सदस्यता लेने वाले लोग बसपा के पदाधिकारी तो दूर सदस्य भी नहीं रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा प्रत्याशी रहे विष्णुदेव यादव के बारे में भी इस प्रकार का भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह मजबूत और एकजुट है। किसी ने भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है। बैठक में कई सदस्य उपस्थित थे।
35 वर्षीय युवक की पीट पीटकर हत्या, बधार से शव बरामद
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के देवनपुरा गांव के 35 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने पीट पीटकर कर हत्या कर दी । मृतका का शव पुलिस ने घोसतावां गांव के बधार से बरामद किया है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कादिरगंज- जमुई पथ को घंटों जाम रखा । बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया ।
बताया जाता है कि देवनपुरा के 35 वर्षीय विक्रम सिंह शाम में आवश्यक कार्य से कादिरगंज बाजार गया था। देर रात घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ की थी लेकिन रात अत्यधिक होने के कारण सभी घर वापस लौट गये।
सुबह घोसतावां के ग्रामीणों की नजर बधार में युवक के शव पर पङी। देखते देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । सूचना पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की बरामद किया । इस क्रम में परिजनों के पहचान के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा पथ को जाम कर दिया । इस बावत मृतक के पिता के बयान पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
जैन समाज ने एडीएम को दी भावभीनी विदाई
- विश्वशांति के लिए भगवान महावीर का संदेश अत्यंत प्रासंगिक: एडीएम
नवादा : नवादा से मुजफ्फरपुर स्थानांतरित हुए एडीएम ओम प्रकाश को स्थानीय जैन समाज ने भावभीनी विदाई दी। श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर गत दिनों क्षमावाणी महापर्व के अवसर पर पधारे एडीएम ओम प्रकाश का समाजसेवी दीपक जैन के नेतृत्व में स्थानीय समाज के लोगों ने स्वागत किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में दीपक जैन ने एडीएम का जैन समाज के साथ लगाव की चर्चा करते हुए उन्हें व्यवहार कुशल, मृदुभाषी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।
उन्होंने उनके कर्तव्य पथ पर डटे रहने और स्वस्थ व दीर्घायु होने की जिनेंद्र प्रभु से कामना की। जैन समाज से मिले सम्मान से अभिभूत एडीएम ओम प्रकाश ने भी अपने संबोधन में जैन धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था की चर्चा की और भगवान महावीर के “जीओ और जीने दो” व “क्षमाशीलता” के संदेश को प्राणिमात्र के कल्याण के साथ ही विश्वशांति के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया।
इस दौरान दीपक जैन की भक्ति गीत पर एडीएम ने भक्ति गंगा में जमकर डुबकी लगाई। मौके पर राजेश कुमार जैन, क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, अशोक जैन, सत्येंद्र जैन, सुनील जैन, आलोक जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, शीला जैन, प्रीति जैन, संध्या जैन और पूजा जैन सहित जैन समाज से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।
समस्या के समाधान के लिए कराई जाएगी उच्च स्तरीय जांच : चंदन
नवादा : सांसद चंदन सिंह नारदीगंज पंचायत की पड़रिया गांव पहुँचे। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या को सांसद से कहकर समाधान करने का अनुरोध किया।
ग्रामीणों ने कहा कि पड़रिया गांव के एक जाति विशेष के व्यक्ति के माध्यम से आये दिन प्रताड़ित किया जाता है। डराया धमकाया जाता है।मारपीट की जाती है। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है,कई कांडों में नामजद अभियुक्त भी है। गोली वारी कर दशहत फैला दिया है,रास्ता भी रोक दिया है।
9 अगस्त को भी गोलीबारी कर दशहत फैला दिया है। हमलोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नही किया गया है,पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है।
घटना की लिखित शिकायत एसपी को भी दिया है,लेकिन उनके स्तर पर कोई कार्रवाई नही हुई है,अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार भी नही किया है।ग्रामीणों ने एसपी की लिखित शिकायत की प्रति सांसद को दिया। सांसद चंदन सिंह ने ग्रामिणो की समस्या को सुना और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की वो इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराकर संबंधित अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवा कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगें |
राष्ट्रीय कन्नौजिया स्वर्णकार समाज का आयोजित हुआ सम्मेलन, प्रखंड अध्यक्ष बने पिंटू वर्मा
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के तकिया मोहल्ले में रविवार को राष्ट्रीय कनौजिया स्वर्णकार समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें रजौली के अलावे नवादा गोबिंदपुर सिरदला कुशवाहा अमावां से दर्जनों लोग पहुंचे।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में नवादा जिला आईकॉन अभिनेता राहुल वर्मा उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कनौजिया स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश वर्मा ने सम्मेलन के दौरान शिक्षा, गरीबी, पिछड़ा और रोजगार पर बात की। सम्मेलन के दौरान ही रजौली प्रखंड स्तरीय कनौजिया स्वर्णकार समाज के बैनर तले चुनाव कराया गया।जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पिन्टू कुमार वर्मा, युवा अध्यक्ष छोटू वर्मा,सचिव अनुराग वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य वरुण वर्मा को बनाया गया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बर्मा संगठन विस्तार एवं मजबूती पर बात की।जिला सलाहकार संतोष कुमार वर्मा संगठन के माध्यम से समाज की बात करते हुए कहा कि जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान हो सकता है।अगर समाज के लोग एक साथ हो जाएं तो। सभी ने एकजुट होकर सम्मेलन में समाज के उत्थान पर चर्चा की। सम्मेलन के दौरान रजौली से हरी लाल वर्मा,मोहन प्रसाद वर्मा,पिन्टू वर्मा, प्रमोद, बब्लू, रंजन, सुनील वर्मा तथा सिरदला से अनील वर्मा, दिलीप वर्मा, राम सेवक वर्मा, रामवृक्ष वर्मा,अमावां से पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार, गोबिंदपुर से प्रदीप कुमार, मुकेश शर्मा के अलावे विभिन्न जिले के विभिन्न गांवों से दर्जनों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर अपना अपना मंतव्य दिया।
15 वें मद का खर्च पीएफएमएस से करने का मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया प्रशिक्षण
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रेमसागर मिश्र की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व पंचायतो के मुखिया को 15 वें मद से हुए कार्य को लेकर पीएफएमएस से राशि भेजने को ले प्रशिक्षण रविवार को दिया गया।
इस दौरान बीडीओ के द्वारा 15 वें वित्त आयोग से जुड़े कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त से कराये गये कार्यों की राशि चेक के द्वारा अब नहीं दिया जायेगा।कार्य की राशि पीएमएफएस के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए मुखिया व पंचायत सचिव को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।साथ ही साथ उन्हें डोंगल लगाने की भी दिशा निर्देश दिया गया है। जिससे कि इस योजना में कार्य करने वाले मजदूरों एवं मटेरियल देने वाले दुकानदार के खाते में डायरेक्ट राशि का ट्रांसफर किया जा सके।
बीडीओ ने बताया कि इससे पहले चेक के द्वारा पेमेंट दिया जाता था।जिस पर रोक लगाते हुए पीएफएमएस के माध्यम से राशि दिया जाएगा। इस मद की राशि से पंचायतों में जल संरक्षण हेतु कुएं का जीर्णोद्धार,पोखरा का निर्माण सहित सोखता का निर्माण कराया जा सकता है।आंगनबाड़ी व केंद्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए इस मद का प्रयोग किया जा सकेगा।खेल का मैदान का निर्माण कर सकते हैं।स्वच्छता को लेकर पुराने शौचालयों का जीर्णोद्धार सहित डस्टबिन की खरीदारी भी इस मद से की जा सकती है। इस योजना की राशि से पंचायतों में स्थाई श्मशान घाटों का निर्माण का कार्य भी कराया जा सकता है।इससे विद्युत शव गृह का निर्माण किया जा सकता है। इन बातों के साथ मुखिया व पंचायत सचिव को डोंगल के सहारे पीएमएफएस की राशि खातों में ट्रांसफर करने की ट्रेनिंग दी गई।
इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत बर्मा के साथ सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान अंधरवारी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौकर्ण पासवान, रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया सुरेश साव,पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह,लेंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय चौधरी, जोगियामरण के मुखिया सुनीता यादव, हरदिया पंचायत की मुखिया पिन्टू साव व सूरज कुमार के अलावे सभी पंचायत सचिव व मुखिया उपस्थित थे।
देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम रजौली निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र सौरभ कुुमार नामक अपराधी को देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से राजशिवाला मंदिर के पास घात लगाकर बैठा है।सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी के नेतृत्व में गश्ती दल में रहे एएसआई मुनिलाल पासवान सूचना प्राप्त स्थान पर पहुंचकर उस व्यक्ति की शिनाख्त में जुट गए।
पुलिस को देखकर अपराधी सौरभ कुुमार भागने की कोशिश किया। परन्तु एएसआई मुनिलाल पासवान ने उस अपराधी को खदेड़ कर पचंबा गांव के समीप धान की खेत में पकड़ लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।