7 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

8 सितंबर को एमएसयू फूंकेंगे मुख्यमंत्री का पुतला

मधुबनी : जिले के बिस्फ़ी प्रखण्ड मे एमएसयू के कार्यकर्ता के द्वारा एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखन्ड अध्यक्ष मोहन शर्मा ने किया, जिसमे आगामी आठ सितम्बर को मिथिला के सभी पंचायत में मुख्यमत्री नितिश कुमार का पुतला दहन करने का फैसला लिया गया। जिसको लेकर एमएसयू सेनानी लगातार प्रखण्ड क्षेत्र के अनेको पंचायतों में भ्रमन कर जनसंपर्क तथा युवाओं को सदस्यता दिलाने का कार्य करते हुए प्रखण्ड में मजबूती से टीम बनाने को लेकर तैयारी कर रहें हैं।

एमएसयू ने बाढ मिथिला मखान , बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ, भ्रष्टाचार, पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ भी आंदोलन करेगी और एमएसयू एक चट्टानी एकता बन कर आगे काम करने की बात बताई गई। उक्त बैठक में डॉ० विजय कुमार, विजय मिश्रा, गोपाल बिहार आईटी सैल, सुबोध पासवान, सुमित कुमार, बिजय शर्मा, गोपाल ठाकुर, शिवम कुमार, रौशन आदि सैकड़ों सेनानी उपस्थित थे।

swatva

अन्धरामठ थाना प्रभारी को दी भावभीनी विदाई

मधुबनी : जिले के अन्धरामठ थाना प्रभारी का स्थानीय लोगों ने आयोजित किया विदाई समारोह। इस कार्यक्रम में स्थानीय तमाम जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख बरुन कुमार बिहारी, रामकुमार यादव, प्रखंड लौकही जदयू के अध्यक्ष तेज नारायण मंडल, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, बिनोद कुमार साह, पूर्व जिला परिषद् उम्मीदवार सह समिति सदस्य रामकुमार यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कमलकान्त भारती, डॉ० चित्तरंजन यादव, नारायण सिंह, नागेदर सिंह, मुकेश कुमार साहू, कामेश्वर यादव, मालिक यादव, मोलबाबू, राकेश कुमार यादव, नरेन्द्रपुर के मुखिया रामअवातार यादव, रामसुन्दर टरैत, एवं लौकही-लौकहा का तमाम उपस्थित थे।

इस मौके पर मिथिला परंपरा अनुसार अधरामठ के थाना प्रभारी रुपक अंबुज को पाग,माला एवं दोपट्टा से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में इनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए इनको धन्यवाद दिया, और कहा कि ये अच्छे थानाध्यक्ष के रूप में रहे।

प्रवासी श्रमिक मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए लगाया गया कैंप

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तैयारी की समीक्षा के क्रम में 3. सितंबर को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला में पंजीकृत महिला मतदाताओं की संख्या,18-19आयु के नए व्यक्तियों के मतदाता सूची में पंजीकरण तथा लॉक डॉउन के दौरान बाहर से आए श्रमिको के पंजीकरण रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया था तथा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ई0आर0ओ0 और एईआरओ को आदेशित किया गया था कि वे जिला के सभी आहर्ता प्राप्त मतदाताओं विशेषकर महिलाओं,18-19 आयु वर्ष के योग्य व्यक्तियों एवम् लॉक डाउन के दौरान बाहर है आए श्रमिको का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान एवम् कैंप का आयोजन करे।साथ की कैंप में प्राप्त आवेदन फार्म का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे।इस आलोक में आज जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बी एल ओ द्वारा कैंप का आयोजन किया गया तथा इनका निरीक्षण भी जिला,अनुमंडल एवम् प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

जन अधिकार पार्टी की हुई बैठक

मधुबनी : जन अधिकार पार्टी के खजौली प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार सिंह के अध्यक्षता में एवं युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव के संचालन में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बाबुबरहरी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार शीतल प्रसाद सिंह जी उपस्थित हुए। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया। वहीं पंचायत कमिटी का भी गठन किया गया।

कन्हौली पंचायत अध्यक्ष के रूप में रंजन कुमार उर्फ लालू एवं इनरवा पंचायत अध्यक्ष के रूप में रघुनंदन कुमार चौधरी उर्फ रघु को नियुक्त किया गया। संभावित उम्मीदवार शीतल प्रसाद सिंह जी ने कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री पप्पू यादव जी मौका देते है तो पूरे दम खम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि मै लगातार विधानसभा के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान एवं सदस्यता अभियान चला रहा हूं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शीतल प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार सिंह युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव,जिला सोशल मीडिया सह स्वास्थ्य प्रभारी मिथिलेश कुमार यादव, रंजन कुमार उर्फ लालू, रघुनंदन चौधरी, रौशन कुमार, राम नारायण, श्री प्रसाद सिंह, रामदुलार यादव,सुमन कुमार गोइत, गंगेश कुमार, बलराम सहनी, रविन्द्र चौधरी, पवन सहनी, पप्पू सहनी, विभाष रंजन, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, जयशंकर कुमार, भवानी यादव, रवि कुमार, शिव चरण, मनीष कुमार, अमित कुमार, शुशील कुमार, राजा, अरविंद, रंजीत, अशगर अली, सोनू कुमार, गंगा प्रसाद शुशान्त कुमार,सहित अन्य लोग उपस्थित थे

विधायक ने 8 निर्माण कार्यक्रमों का किया शिलान्यास

मधुबनी : विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत आठ (8) निर्माण कार्यक्रमों का शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 59 लाख 52 हजार रुपये है।

1. ग्राम पंचायत पंडौल मध्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 7, ब्रह्मोतरा, मंडल टोल से दक्षिण सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 7 लाख 25 हजार रुपये है ।

2. ग्राम पंचायत पंडौल पूर्बी के अंतर्गत सिसबा गांव में कैलाश ठाकुर के घर से संतोष ठाकुर के घर तक PCC सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 4 लाख 39 हजार रुपये है।

3. ग्राम पंचायत पंडौल पूर्बी के यमसम कुआँ मुस्लिम टोल में सड़क किनारे यात्री शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 5 लाख 49 हजार रुपये है।

4. ग्राम पंचायत मकसुदा अंतर्गत ग्राम मकसुदा में मदरसतुल बनात में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 8 लाख 6 हजार रुपये हैं।

5. ग्राम पंचायत नरपटनागर के अंतर्गत सीमा गांव में हासिम के घर से ईदगाह जानेवाली सड़क में PCC सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 4 लाख 60 हजार रुपये है।

6. ग्राम पंचायत नरपतनागर अंतर्गत डीह टोल भवनाथ पोखर में घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये है।

7. ग्राम पंचायत दहिवत माधोपुर अंतर्गत ग्राम चौड़ी में गंडाही पोखरके सड़क किनारे यात्री शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 10 लाख 30 हजार रुपये है।

8. ग्राम पंचायत सन्नौर अंतर्गत धनुषी ग्राम पोखर में घाट
का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 11 लाख 51 हजार रुपये है।

इस कार्यक्रम में राम कुमार यादव,मुखिया, अमरेंद्र चौरसिया, प्रधान महासचिव, युवा राजद, साबिर मुखिया, गुणानंद यादव, पप्पू यादव, फैजल मोहम्मद,चंद्रशेखर झा सुमन, जावेद आलम, मोहमद कामिल हुसैन,मोहम्मद फहीम,शकील अख़्तर, मोहम्मद असगर,रत्नेश्वर यादव, मोहमद चाँद, संतोष यादव सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

अधूरे जल-नल योजना का उद्घाटन करने पहुँचे पीएचडी मंत्री को आक्रोशित लोगों ने बैरंग लौटाया

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के चंपा गांव में हर घर नल जल योजना का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, बेनीपट्टी के पूर्व विधायक विनोद नारायण झा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने मुर्दाबाद और वापस जाओ के भी जमकर नारे लगाए।
दरअसल रविवार को बेनीपट्टी के ढंगा पंचायत के चम्पा गांव स्थित वार्ड नं-02 में हर घर जल नल योजना का मंत्री विनोद नारायण झा को उद्घाटन करना था, लेकिन उसका कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। जिसके कारण काम अधूरा रहते योजना के उद्घाटन की बात से लोग गुस्से में थे। सुबह से ही गांव में गहमागहमी का माहौल था, ऐसे में मौके पर माहौल को संभालने के लिए अरेर थाना की पुलिस भी पंहुची। लेकिन ग्रामीणों के जिद्द के आगे प्रशासन को भी झुकना पड़ा। लोगों के आक्रोश के बीच मंत्री झा को योजना का उद्घाटन किये बगैर ही लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप था कि वार्ड में करीब बीस पच्चीस घरों में नल नहीं लगाया गया है। लोगों के विरोध को देख अंत मे मंत्री श्री झा ने ग्रामीणों को पूर्ण कार्य होने पर ही उद्घाटन किये जाने की बात कह लौट गए।

पिछले 53 दिनों से लगातार भूखों को माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन करा रही भोजन

मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जिसका मकसद सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन पर व शहरी क्षेत्र में भूखे लोगों को खाना उपलब्ध कराना है। पिछले 53 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जिस दिन भूखों को खाना ना दिया गया हो।

यह संस्था पिछले 53 दिनों से हर शाम शहर में घूम-घूम कर रेलवे स्टेशन, पटना गद्दी रोड, भेलवा चौक, यू-टर्न रोड, कमला पुल सहित अन्य जगह भूखे लोगों को लिए खाना देने का कार्य करती है।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक सह आयोजनकर्ता समाजसेवी अमित राउत ने बताया कि हम पिछले 53 दिनों से लगातार पौष्टिक खाना पैक कर शहर के लगभग सभी जगहों पर जैसे कि रैलवे स्टेशन परिसर, शहीद चौक, पटना गद्दी चौक, भेलवा टोल, यू-टर्न सड़क, कमला पुल के दोनों छोड़ के तरफ निःस्वार्थ भावना से उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के 100 पैकेट का वितरण किया करते हैं, और अब जनसहयोग मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। आशा और उम्मीद के साथ शुरू किया हुआ ये नेक कार्य अब अनवरत जारी रहेगा। पिछले 53 दिनों में काफी सहयोग लोगों से मिला है, अब ओर भी मिल रहे हैं।

इस नेक कार्य मे प्रवीर महासेठ, विजय नायक, अमित अमन, प्रशांत झा, अमित महतो, मनीष कुमार रोहिता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, प्रिंस रोहिता, जितेंद्र मंडल, लखन महासेठ, मिथिलेश महतो, विशाल नायक, मुकेश राउत, किशन महतो एवं अन्य लोग भी इसमें इनका सहयोग कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट संस्था, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ॐ जय माता दी सेवा समिति, नगर मंडल भाजपा परिवार, युवा कांग्रेस कमिटी, जदयू जयनगर परिवार, राजद जयनगर, युवा राजद जयनगर, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, सूड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, फटर्निटी ग्रुप, युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड एवं अन्य कई संस्थाओं एवं कई स्थानीय व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भी भोजन वितरण के समय आकर इनका हौसला अफजाई भी किया है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here