Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

7 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत, दूसरा जख्मी

आरा : भोजपुर जिले के आरा बडहरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया था. जहां एक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक शहर के श्री टोला का रहने वाला धनजी है. जबकि दूसरे दोस्त का नाम राजा राइडर है।

बताया जा रहा है इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटना होती है कर्जा छलका के समीप यह घटना घटी थी शव को श्री टोला मोहल्ले में लाया गया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात दोनों अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस घर लौट रहे थे, तभी कर्जा छलका के समीप घटना घटी।

रोज-रोज एक्सीडेंट क्षेत्र में होने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट कर दिया. सोमवार की सुबह आरा बड़हरा मार्ग पर कर्जा गांव स्थित छलका के समीप सड़क जाम कई गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है. बीती रात भी आरा क्षेत्र के रहने वाले दो युवक बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे. दोनों युवकों की स्थिति काफी चिंताजनक थी .जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पहले तो दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया . कर्जा सहित आसपास के गांव के लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण ठीक नहीं हुआ है।

जहां छोटा छोटा पुल बना था वहां की जमीन धंस गई है. तेजी से बाइक सवार आ रहे हैं और खराब सड़क की वजह से एक्सीडेंट का शिकार हो जा रहे हैं.कई लोग मौत के मुंह में भी समा चुके हैं. लोगों का आरोप था कि अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई निदान नहीं निकाला गया.जिसके बाद बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा. इधर सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. आरा बडहरा मार्ग पर कर्जा गांव के समीप जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बडहरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर आन्दोलनकारियों को समझाने की कोशिश रहे है पर वे घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी।

भूमि विवाद को ले दो पक्षों में झड़प

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में रविवार को जमीन के विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट, रोडे़बाजी व गोलीबारी हुई। गोलीबारी में तो किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। लेकिन मारपीट और रोडे़बाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हैं।

गोलीबारी से बेहरा गांव में अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटनास्थल से एक कट्‌टा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस घटना में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

बेहरा गांव के एक पक्ष के अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से ही जमीन को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की जाने लगी। वे लोग हम लोगो द्वारा फायरिंग करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। जबकि बेहरा गांव के दूसरे पक्ष के त्रिभुवन सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष द्वारा हमलोगों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैंने जमीनी विवाद को लेकर एक माह पूर्व स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा डांट-फटकार लगाई थी। इसके बाद पंचायती कर मामला को सुलझा लेने का प्रस्ताव रखा था।

आज जब हमलोग घर पर नहीं थे। उसी दौरान प्रथम पक्ष द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जा रही थी। जब इसका विरोध किया। तो पूर्व के विवाद को लेकर उनलोगों द्वारा रोडेबाजी और फायरिंग की गई है। हालांकि इस मामले की अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है।

शराब के ठिकानों पर चला पुलिस का डंडा, पकड़े गये नौ धंधेबाज

आरा : भोजपुर में नये एसपी के निर्देश पर महुआ शराब के धंधे और भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के सामुदायिक शौचालय से लेकर गांव के नदी-नालों व झाड़ियों तक देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का डंडा चला। इस दौरान करीब दस हजार लीटर महुआ पास व 277 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। देशी शराब की दो दर्जन भट्ठियों को भी तोड़ दिया गया। साथ ही नौ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि देसी शराब के खिलाफ पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान दस हजार लीटर महुआ पास व 277 लीटर शराब बरामद किया गया। 24 भट्‌ठियां तोड़ी गयी और 9 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान कर धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर एक साथ सभी थानों की पुलिस द्वारा अपने इलाकों में शराब के ठिकानों पर धावा बोल दिया। इस दौरान नवादा, अगिआंव बाजार, सिकरहट्टा, पवना, चौरी, अजिमाबाद, गड़हनी, पीरो, बड़हरा, कृष्णागढ़, ईमादपुर, तीयर, शाहपुर, चौरी व बहोरनपुर सहित सभी थाना क्षेत्र में महुआ शराब बनाने के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। महुआ पास को नष्ट कर दिया गया। ड्राम व भट्ठियों को भी तोड़ दिया गया।

छापेमारी के क्रम में अगिआंव बाजार व चौरी इलाके में नदी किनारे और बहोरनपुर इलाके में दियारे में बड़े पैमाने पर शराब बनाने के धंधे का खुलासा हुआ। वहीं अन्य जगहों पर धान के खेत के बगल व झाड़ियों में शराब बनाने का खेल चल रहा था। कुछ जगहों पर जमीन के नीचे ड्राम में महुआ पास रख शराब तैयार किया जा रहा था।

शहर के नवादा इलाके में स्थित एक सामुदायिक शौचालय के पास भी महुआ पास बरामद किया गया,जिसे बहा दिया गया। हालांकि इस दौरान कोई धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। अभियान देर रात तक जारी रहा। इधर, पुलिस के इस अभियान से शराब बनाने के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा रहा।

चाय दुकानदार को गोली मारने में नामजद प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

आरा : शहर के मौलाबाग निवासी चाय दुकानदार को गोली व चाकू मारने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जख्मी दुकानदार के फर्दबयान पर पांच लोगों के खिलाफ केस किया गया है। सभी आरोपित मौलाबाग के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपित पुष्पेंद्र उर्फ बडे को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि आरोपित फरार हो गये हैं। वहीं इस घटना को एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर आरा नवादा थाना के साथ डीआईयू टीम भी धरपकड़ में लगी है।

बता दें कि शहर के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित लॉज में शनिवार को चाय दुकानदार को गोली व चाकू मार दिया। जख्मी मौलाबाग निवासी भोला प्रसाद का पुत्र शशि उर्फ भुअर है। उसकी पकड़ी रोड स्थित डा.ईसा के बगल में चाय की दुकान है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली व एक बुलेट बरामद किया था।

प्रवासी श्रमिकों के लिए बेहतर साबित हो रहा कृषि विज्ञान केंद्र

  • सरैया में दिया गया समेकित कृषि प्रणाली का प्रशिक्षण

आरा : कृषि विज्ञान केंद्र आरा प्रवासी श्रमिकों के लिए सफलता की कुंजी साबित हो रहा है। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पी के द्विवेदी के साथ-साथ तमाम अधिकारी प्रवासी श्रमिकों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बडहरा प्रखंड के आदर्श ग्राम गुंडी सरैया में प्रवासी श्रमिकों के लिए 3 दिन का समेकित कृषि प्रणाली पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

केवीके के हेड डॉ पी के द्विवेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रवासी श्रमिकों में दक्षता विकसित हो इसके लिए कृषि से जुड़े विविध पहलुओं से संबंधित जानकारी केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जिसमें निलेश कुमार शशि भूषण कुमार शशि एवं डॉक्टर अनिल कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुर्गी पालन के द्वारा न्यूनतम 25 से 30 हजार मासिक कैसे आय प्राप्त होगी इसके बारे में पूरा प्रशिक्षण दिया गया| साथ ही अभी जो मछली पालन की नवीन तकनीक है बायो फ्लॉक और उससे जुडी सरकार की योजना और दूसरे कार्यक्रम को करने की जो विधियां हैं इन पर भी सविस्तार उनको जानकारियां दी गई पशुपालन क्षेत्र में भी अगर किसान चाहे तो अपना भविष्य बना सकते हैं इस लिहाज से उनको बकरी पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और गोपालन के लिए जो सरकार की महत्वाकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। उस के संदर्भ में भी बैंकों से कैसे जुड़ेंगे। उसकी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई अभी वर्तमान मौसम में कम अवधि में अनेक प्रकार की फसलें एवं फल तथा सब्जियां हैं।

जिनकी खेती करके बाजार से अच्छा मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। इसके बारे में भी प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया और उनसे यह कहा गया कि आप सामूहिक तौर पर खेती और विपणन के कार्य को करें जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की स्थिति में होंगे। प्रवासी श्रमिकों ने अपनी जिज्ञासा रखते हुए कहा कि बैंक से अगर हम किसी अन्य प्रकार के कार्यों के लिए अगर ऋण लेना चाहे तो क्या ऐसा प्रावधान है तो उन्हें मुद्रा लोन के बारे में भी जानकारी दी गई कि इसके आधार पर इस तरह के ऋण लेने में छोटे दिनों के लिए किसी प्रकार के सुरक्षा कोष की आवश्यकता नहीं है और आप 50000 रुपये तक आसानी से ऋण ले सकते हैं आवश्यकता है एक सही पर योजना बनाने की। कृषि विज्ञान केंद्र उनके इस कार्य में भी सहयोग करेगा।

बनास नदी में डूबे मृतक की पत्नी को मिला 4 लाख रुपए का मुआवजा

आरा : अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के गड़हनी ब्लॉक के इचरी पंचायत के इचरी गाँव निवासी आदित्य राम शौच करने के लिए बनास नदी किनारे गए थे पर पैर फिसलने के कारण वो नदी में डूब गए। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंज़िल एवं इस मामले में आरा सदर एस डी एम् और एस डी पी ओ के हस्तक्षेप करने से गड़हनी ब्लॉक के सी ओ और गड़हनी थानाध्यक्ष ने मृतक के पत्नी गीता देवी को मुआवजे के रूप 4 लाख रूपये का चेक दिया। मृतक आदित्य राम मजदूरी करते थे। भूमिहीन भी थे।

माले नेताओं ने कहा कि मृतक की पत्नी को जल्द ही विधवा पेंशन और इंदरा आवास भी मिल जाएगा। नेताओ में शामिल भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंज़िल,गड़हनी माले सचिव सह अगिआंव विधानसभा इंचार्ज नवीन कुमार, इचरी के माले नेता रामबाबू यादव, छात्र नेता माले गड़हनी सोसल मीडिया इंचार्ज उज्जवल भारती, इनौस अगिआंव प्रखंड सचिव जितेन्द्र पासवान, सचित पासवान, बिट्टू कुशवाहा शामिल थे।

राजनीतिक पार्टियों को संपूर्ण वैश्य परिसंघ ने चेताया

  • वैश्य नेताओं को नहीं मिला टिकट तो चुनाव में खड़े होंगे

आरा : बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर कई तरह के आंकड़ों को अपनाया जा रहा है। लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं टिकट की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है। संपूर्ण वैश्य परिषद के बैनर तले पुलिस लाईन स्थित सुनील मेडिकल परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। संपूर्ण वैश्य परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय महासेठ, प्रदेश महासचिव प्रेमचंद गुप्ता तथा मुख़्य अतिथि के रूप में पूर्व वी.सी वीर कुअर सिंह विश्वविद्यालय एन.के.साह ने बैठक में भाग लेते हुए अपने समाज के हितों पर प्रकाश डाला।

इस सभा में जिले भर से मुख्य वैश्य समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया था और इनके साथ,शोषित वैश्य परिवार के लोगों को हर तरह मदद करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा में किसी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा वैश्यों को अगर टिकट नहीं दिया गया तो मज़बूरन बाध्य होकर “संपूर्ण वैश्य परिसंघ”, बिहार के द्वारा अपना उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा।

दो पक्षों के बीच मारपीट, सगे भाई समेत तीन जख्मी

आरा : भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के सगे भाई समेत तीन जख्मी हो गये। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में गीधा गांव निवासी प्रताप कुमार सिंह, जयंत सिंह एवं उनका भतीजा अतुल सिंह हैं। जख्मी प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ही संपत्ति का बंटवारा हो चुका है।

आज जब वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान बना रहा था। उसी बीच दूसरे पक्ष लोग वहां आ धमके और मकान बनाने का विरोध करने लगे। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट गई।

बेकाबू डंपर ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा, मौत

आरा : सकड्ड़ी-नासरीगंज पथ पर संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप रविवार की रात डंपर ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। इसमें किशोर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मृत किशोर आरा शहर के मिल्की मोहल्ला जियारत गली निवासी महमूद खान का 16 वर्षीय पुत्र मो. यूसुफ है।

बताया जाता है कि मो. यूसुफ रविवार की देर शाम अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी क्रम में रेपुरा के समीप बेकाबू डंपर ने उसे रौंद दिया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मायके नहीं जाने देने से तंग विवाहिता ने की आत्मह्त्या

आरा : बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार की सुबह ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद को बाथरूम में बंद किया और केरोसिन डालकर आग लगा ली। परिजन उसे सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पिछले साल 1 मई 2019 को उसकी शादी हुई थी। मृतका शालू देवी(23) अभिमन्यु सिंह की पत्नी थी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला मायके जाने की जिद करती थी लेकिन ससुराल वाले उसकी बात नहीं सुनते थे। महिला का मायका धोबहां थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में है। मायके जाने की बात को लेकर महिला का अपने ससुराल वालों से अक्सर विवाद होता था। पति भी पत्नी की बात नहीं सुन रहा था। कई महीनों से ऐसा ही चल रहा था।

रविवार रात को सब खाना खाकर सो गए। सुबह अचानक बाथरूम से बहू के चिल्लाने की आवाज आई। लोग उठे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है और चीखने की आवाज आ रही है। इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बहू आग से झुलस गई है। लोगों ने पानी डालकर तुरंत आग बुझाई और महिला को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।

आरा सदर अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब तक मायके वालों का बयान दर्ज नहीं हुआ है। जगदीशपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आस पड़ोस वालों से भी पूछताछ कर रही है

दलालों का अड्डा बना डीटीओ ऑफिस

आरा : बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में ट्रक एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह पहुंचे| उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अपनी 20 सूत्री मांग को लेकर 14 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगे और चक्का जाम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि भोजपुर परिवहन पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर भोजपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन अड़ा हुआ है। इस मांग के साथ अन्य 20 सूत्री मांगों को ले ट्रक एसोसिएशन ने 14 सितंबर से पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसे ले भोजपुर ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डीएम, एसपी और डीटीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।

दिए गए मांग पत्र में भोजपुर डीटीओ चितरंजन प्रसाद पर अवैध वसूली करवाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने, 2019 मोटर वाहन अधिनियम वापस लेने, पुलिस द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली रोकने, बालू घाटों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा की राशि लेने और कोरोना महामारी को देखते हुए एक वर्ष का रोड टैक्स माफ करने समेत 20 सूत्री मांग शामिल है। इन मांगों पर जिला प्रशासन और बिहार सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन ट्रकों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि उक्त आंदोलन बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। मालूम हो अवैध वसूली मामले में परिवहन विभाग के प्रधान सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई होने के साथ उनका तबादला भी यहां से कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में डीटीओ पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ट्रक एसोसिएशन आंदोलन के मूड में है।

वहीं इस मामले को लेकर ट्रक एसोसिएशन के भोजपुर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ है क्योंकि गलती करने के बाद भी पदाधिकारी खुला घूम रहा है यह हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही अजय यादव ने कहा कि डीटीओ ऑफिस दलालों का अड्डा बन कर रह गया है क्योंकि लगातार यह सूचना मिल रहा है पर उसपर कोई पदाधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसे वाहन मालिकों में आक्रोश है। वही अजय यादव ने कहा कि बैंक फाइनेंसर अपनी मनमानी से वाहनों को पकड़कर रुपए की वसूली कर रहे हैं यह कतई वाहन मालिक बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए हम भोजपुर जिला पदाधिकारी और एसपी से मांग करते हैं कि इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

बाइक से ठोकर लगने के विवाद में पीटकर हत्या

आरा : भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के बिहिया गांव में बाइक से टक्कर होने को लेकर उपजे विवाद में पिता सहित तीन बेटों की पिटाई कर दी गई। इस दौरान पिटाई से घायल बुजुर्ग पिता की रविवार की देर रात पीएमसीएच, पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।जबकि, मृतक के तीन पुत्रों का इलाज सदर अस्पताल, आरा और बिहियां में चल रहा है। मृत बुजुर्ग का शव गांव लाए जाने के बाद कोहराम मच गया। मृतक 60 वर्षीय रामानंद शर्मा बिहिया गांव के निवासी के थे।शव का पोस्टमार्टम पटना में कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमले में मृतक के तीन पुत्रों मनोज शर्मा,संतोष शर्मा एवं फूलबदन शर्मा को चोट है।

बताया जाता है कि बिहिया गांव निवासी फुलबदन शर्मा बाइक लेकर बाजार गया हुआ था। बाद में जब वह बिहिया बाजार से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बाजार में जाम के दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो जाने के कारण वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें पहले फुलबदन शर्मा की पिटाई कर दी गई। बाद में बीच बचाव करने आए उसके पिता रामानंद शर्मा और दो भाइयों संतोष शर्मा व मनोज शर्मा को बैट, विकेट और डंडा से मारकर घायल कर दिया गया।जिसके बाद जख्मी पिता समेत तीनों पुत्रों को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया। जहां, से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल रामानंद शर्मा को पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पीएमसीएच ,पटना में बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी,एक पुत्री पूनम देवी व तीन पुत्र मनोज शर्मा,संतोष शर्मा एवं फुलबदन शर्मा है। वारदात में मौत के बाद घर में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे थे।

खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों ने एसडीओ समेत अफसरों को बनाया बंधक

आरा : शनिवार को बड़हरा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में कालाबाजारी का अनाज पकड़ने गए एसडीओ और उनकी टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान रात्रि पहर होने के कारण अफसरों को ग्रामीणों ने चोर- चोर कह कर धक्का-मुक्की भी की। रात्रि पहर अचानक प्रशिक्षु आईएएस सह एसडीओ के बंधक बनने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रात में ही एसडीपीओ के नेतृत्व में आरा से और स्थानीय तीन थाना की पुलिस को मौके पर भेज स्थिति को नियंत्रित किया गया।

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद मौके से 96.4 क्विंटल से ज्यादा कालाबाजारी के अनाज को जप्त किया गया। इस मामले में एमओ के बयान पर सिन्हा ओपी में 2 लोगों के खिलाफ रविवार की शाम नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ अफसरों की टीम ने बंधक बनाने से इनकार करते हुए केवल धक्का-मुक्की की बात स्वीकार की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव में कालाबाजारी का अवैध अनाज होने की सूचना मिली। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस सह सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव व एमओ मोहम्मद शकील शहजाद और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे।

आईवीएफ तकनीक से जुड़वां बच्चों का हुआ जन्म

आरा : इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) चिकित्सा पद्धति से भोजपुर-रोहतास जिला में पहले बच्चे का जन्म हुआ है। यह सफलता एक निसंतान दंपती को आरा के क्लब रोड में श्री वरदान फर्टिलिटी क्लीनिक से प्राप्त हुआ है।

लंबे समय तक वैवाहिक जीवन बीतने के बाद भी संतान सुख से वंचित लोगों के जीवन में बांझपन विशेषज्ञ डा वंदना सिंह के प्रयास से यह हुआ है। शाहपुर प्रखंड के दंपती को पिछले 20 साल से इलाज के बावजूद संतान नहीं हो रही थी। डॉ वंदना के प्रयास से अब जुड़वे पुत्र की प्राप्ति हुई है। इस सफलता के बाद दंपती व उनके परिवार में खुशी का माहौल है। बांझपन विशेषज्ञ डा वंदना सिंह ने बताया कि बांझपन अभिशाप नहीं है। पिछले तीन माह में दो उम्रदराज महिलाओं को आईसीएसई तकनीक से गर्भधारण में सफलता प्राप्त हुई है।

लॉकडाउन के बाद फिर से इस पद्धति से इलाज शुरू किया गया है। गर्भधारण संबंधित सभी समस्याओं का निदान संभव है। यह क्लीनिक एक साल पूर्व शुरू किया गया था। बेहतर कार्य करने के लिए ब्लड आईवीएफ-डे पर डा वंदना सिंह को सम्मान भी मिला है।

भोजपुर में ससुराल जा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत

आरा : भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के भैंसघाट कर्णटोला के समीप रविवार को ससुराल जा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव निवासी ललन राम का 31 वर्षीय पुत्र आदित्य राम है। मृतक के परिजन ने बताया कि वह चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। भैसाघाट कर्णटोला के समीप वह नदी पार कर रहा था। इसी बीच नदी में गहरा पानी होने के कारण वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी, पांच पुत्र टमाटर, मुन्ना, बच्चा, बड़क, लालजी एवं एक पुत्री सरिता कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था

ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निश्चय संवाद

आरा : बिहार में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में जनता दल यूनाइटेड की ओर से चुनावी प्रचार का आगाज किया. डिजिटल प्लेटफॉर्म से हुई इस वर्चुअल रैली के माध्यम से नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत बिहार की जनता को संबोधित किया. नीतीश ने अपने संबोधन में लालू-राबड़ी शासन काल से लेकर कोरोनावायरस और बिहार में आई बाढ़ की समस्या तक पर बिंदुवार चर्चा की, हालांकि इस दौरान निशाने पर नीतीश कुमार लगातार लालू और तेजस्वी समेत अपने विपक्षियों को लेते रहे.

इस कार्यक्रम की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी । इसके लिए सभी प्रकोष्ठों को भी लगाया गया था । जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया था । मीडिया सेल ने इसे सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत भी की । नीतीश कुमार के सम्बोधन से पूर्व ही मीडिया सेल के साथियों ने फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सएप्प पर नीतीश कुमार के पोस्ट को शेयर करने लगे । जिससे कई पेज और ग्रुप पर भी सिर्फ नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे थे । इसके लिए जदयू नेताओ ने सभी चट्टी बाजारों पर बैनर फ्लास्क और टीवी, एल ई डी भी लगा कर लोगो को नीतीश कुमार का सम्बोधन सुना रहे थे । जदयू आरा के द्वारा आज वर्चुअल सम्मेलन को लेकर लगभग अभी वार्डो में जगह जगह टीवी लगाकर लोगो को वर्चुअल सम्मेलन से जोड़ा गया ।जिनमे वार्ड अध्यक्षो की भूमिका सराहनीय रही ।

वर्चुअल रैली में कार्यकर्ताओं और जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने पिछले 15 सालों की तुलना को विकास का पैमाना दिया तो वहीं लालू राबड़ी  शासनकाल की खामियां भी लोगों को गिनाई. उन्होंने कहा कि बिहार में आज कोरोनावायरस की रफ्तार काफी कम है साथ गी अपराध समेत अन्य मसलों पर भी पहले से हालात काफी बेहतर हुए हैं. उन्होंने सड़कस, बिजली पानी समेत लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए अपनी बातों को जनता के समक्ष रखा.
नीतीश कुमार ने कहा कि कहा कि कुछ लोग आलोचना करते रहते हैं, बोलते रहते हैं लेकिन हमने शुरुआत से ही कोरोना जांच बढ़ाने के लिए कहा था, आज बिहार में हर दिन 1.50 लाख से ज्यादा जांच हो रही है.

नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में हालात इतने बुरे थे कि सामूहिक नरसंहार होता था. लोग शाम को चार बजे के बाद निकतले नहीं थे और माओवाद, उग्रवाद जैसे शब्द से बिहार जाना जाता था.

नीतीश कुमार ने कहा कि 1990 से 2005 के बीच नब्बे हज़ार के आसपास नौकरी दी गई थी. हमारे राज में छह लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है. इसमें कई विभाग के आँकड़े नही जोड़े गए हैं. लोग रोज़गार की बातें कहते हैं. हमें अगली बार मौका मिलेगा तो और कई काम करेंगे. हमने शराबबंदी और नशामुक्ति का काम किया है

नीतीश कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी को बता रहे हैं भूलिएगा मत. सड़क में गड्ढा..गड्ढे में सड़क की स्थिति थी..हमने बड़े पैमाने पर सड़क बनवाने का काम किया. पहले गड्ढे में सड़क है की सड़क में ग़ड्डा कुछ पता नही चलता था, आज राजधानी पहुंचने में महज पांच घंटा लगता है

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में बिहार में 3 मेडिकल कॉलेज बनाये गए, 8 नए बन रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की मदद से ये मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. कृषि के क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है. कृषि का सबसे ज्यादा विकास करना हमारा कर्तव्य है. हम कृषि रोड मैप के जरिये काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कहा कि उनके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा, इसका हमें भरोसा है

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में भीम पटेल, अभय विश्वास भट्ट, बल्लू चन्द्रवंसी, माया शंकर चन्द्रवंसी,मुन्ना गुप्ता , रामबाबू केशरी, बंटी कुमार, बासुकी केशरी, बबलू कुमार ,जय प्रकाश सिंह , टिंकू कुमार , सत्येंद्र कुमार समेत कई थे ।

राजीव एन अग्रवाल